December 23, 2025

सोशल मीडिया पर नैनीताल की एक युवती को दुष्कर्म की धमकी के मामले में आया नैनीताल पुलिस का बड़ा बयान

(Transfers of 31 Police Inspectors-Sub Inspectors) (Nainital-Action on Many Police Officers-Employee (Nainital-Annual Foundation Day of Kainchi Dham) (Nainital-Transfer of 15 Inspectors, SI and ASIs)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 5 मई 2025 (Nainital Police Statement on Rape threat to Girl) सोशल मीडिया पर गत दिनों 12 वर्षीय बालिका के साथ लगभग 75 वर्षीय मो. उस्मान नाम के व्यक्ति के द्वारा की गयी हैवानियत के बाद लोग आक्रोशित हो गये थे और नगर में इस दौरान आक्रोशित लोगों के द्वारा मारपीट, तोड़फोड़ एवं नारेबाजी की कुछ घटनाएं भी हुई। बाजार भी बंद कराया गया। इस दौरान मल्लीताल बाजार में निकली रैली के द्वारा रैली में शामिल एवं बाजार बंद के बावजूद दुकान खोलने की हिमायत कर रही एक महिला के बीच तीखी नोंक-झोंक हो गयी।

इस घटना का वीडियो सामने के बाद दोनों ओर से लामबंदी होने लगी। कुछ लोग रैली में शामिल तो अन्य लोग उसका विरोध करने वाली महिला के पक्ष में खड़े हो गये। यह ही हुआ कि विरोध करने वाली महिला राष्ट्रीय मीडिया के एक वर्ग की सुर्खियों में तक आ गयी और उसके द्वारा कहा गया कि पिछले वीडियो को लेकर कुछ लोग उसे दुष्कर्म करने तक की धमकी दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल में शीतल पेय में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म के आरोपित की जमानत याचिका खारिज

नैनीताल पुलिस का बयान-युवती ने धमकी-खतरे को नकारा (Nainital Police Statement on Rape threat to Girl)

May be an image of text that says "नेनीताल पुलिस, उत्तराखवंड आवश्यक सूचना सोशल मीडिया पर एक युवती को धमकी दिए जाने के वायरल वीडियो का नैनीताल पुलिस द्वारा तुरंत संज्ञान लिया है। युवती द्वारा बताया कि उन्हें किसी के द्वारा कोई भी प्रत्यक्ष धमकी या खतरा नहीं है और सुरक्षा लेने से इनकार किया है| पुलिस उनके संपर्क यदि भविष्य में युवती द्वारा धमकी दिए जाने की शिकायत की जाती है तो मामले में त्वरित एवं सख्त कार्यवाही की जाएगी। नैनीताल पुलिस @nainitalpolice"इस मामले में अब नैनीताल पुलिस का बयान सामने आया है। बयान में कहा गया है, ‘सोशल मीडिया पर एक युवती को धमकी दिए जाने के वायरल वीडियो का नैनीताल पुलिस द्वारा तुरंत संज्ञान लिया है। युवती द्वारा बताया कि उन्हें किसी के द्वारा कोई भी प्रत्यक्ष धमकी या खतरा नहीं है और सुरक्षा लेने से इनकार किया है। पुलिस उनके संपर्क में है। यदि भविष्य में युवती द्वारा धमकी दिए जाने की शिकायत की जाती है तो मामले में त्वरित एवं सख्त कार्यवाही की जाएगी।’

सोशल मीडिया पर नैनीताल पुलिस के इस बयान पर भी दोनों ओर से दिलचस्प प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, और यह मामला सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। (Nainital Police Statement on Rape threat to Girl)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Nainital Police Statement on Rape threat to Girl, Nainital News, Nainital Police, Rape Threat, Nainital Police Statement, Social Media, Nainital Girl Threatened, Social Media Viral Video, Nainital Protest, Nainital Violence, Mallital Market, Girl Threat Case, Nainital Communal Tension, Nainital Girl Video, Nainital Police Statement, Nainital Girl Safety, Nainital Law And Order, Nainital Latest News, Uttarakhand News, Nainital Girl Rape Threat, Communal Harmony Nainital, Viral Video Controversy, Girl Threat Allegations, Police Response Nainital,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :