
नवीन समाचार, काशीपुर, 11 नवंबर 2021। शहर के आईटीआई चौकी क्षेत्र में बुधवार को एक व्यक्ति ने पुलिस को अपनी पत्नी व ससुरालियों द्वारा मारपीट करने की शिकायत की। लेकिन पुलिस के मौके पर पहुँचने पर शिकायतकर्ता भी तमंचे के साथ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़ा गया व्यक्ति सिंचाई खंड अल्मोड़ा में अधिशासी अभियंता के दफ्तर में प्रशासनिक अधिकारी बताया जा रहा है। पुलिस की ओर से उसके पास से 315 बोर का तमंचा 10 जिंदा कारतूस मिलने की बात कही जा रही है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के द्रोण विहार कॉलोनी में रहने वाले आनंद पंत पुत्र धर्मानंद पंत अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड अल्मोड़ा के कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात है। बुधवार को पंत ने पुलिस को सूचना दी है कि उनकी पत्नी दीप्ति पंत और उसके बहन, भाई और पिता उसके साथ मारपीट कर रहे है।
सूचना के आधार पर आईटीआई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहां पुलिस को आनंद पंत के पास 315 बोर का तमंचा और 10 जिंदा कारतूस मिले। इस पर पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उसे धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि सितंबर 2018 में मूलरूप से रानीखेत के रैली गांव निवासी आनंद पंत के द्रोण विहार स्थित घर में करीब 20 लाख रुपए के जेवरात चोरी होने का मामला भी चर्चा में रहा था।