ऐसी जालिम मां, 8 साल के बेटे पर मुक्के बरसाये, दांतों से काटा, गला भी दबाया और सिर जमीन पर पटका…

नवीन समाचार, हरिद्वार, 17 जुलाई 2024 (Cruel mother punched 8-year son also strangled)। सोशल मीडिया पर एक ऐसी औरत का वीडियो वायरल हो रहा है जो एक बच्चे को अपने पैरों से दबाकर, उसके ऊपर बैठकर उसे मुक्कों-थप्पड़ों से लगातार पीट रही है। यही नहीं उसे दांतों से भी काटती है, और उसका गला भी काफी देर तक दबाती है। साथ ही उसका सिर भी जमीन पर पटकती है। देखें वीडियो:
ऐसी कलयुगी मां पर कठोर कार्रवाई हो.. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो हरिद्वार जिले के झबरेड़ा का है। जहां एक महिला अपने बेटे के ऊपर बैठकर उसे मुक्कों से पीट रही और मासूम चीखने पर तो दांतों से काटती रही। उसका गला दबाते भी उसकी आत्मा नहीं कांपी..#Uttarakhand#ViralVideos pic.twitter.com/P64t62HhvC
— Navin Samachar @ deepskyblue-swallow-958027.hostingersite.com (@navinsamachar) July 17, 2024
1 मिनट 43 सेकेंड के इस वीडियो को पूरा देखने की कोई कमजोर दिल का व्यक्ति देखने की हिम्मत भी नहीं कर सकता, लेकिन इससे भी खौफनाक बात यह है कि यह महिला बच्चे की मां बताई जा रही है और बच्चे की उम्र मात्र 8 वर्ष बतायी जा रही है। एक बच्चा भी वीडियो में देखा जा रहा है, जबकि सवाल यह भी उठ रहा है कि जो व्यक्ति इस वीडियो को बना रहा है, वह भी उस बच्चे को क्यों नहीं बचा रहा है।
इससे भी बड़ी बात यह भी है कि यह वीडियो देवभूमि के साथ देवीभूमि भी कहे जा रहे उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के झबरेड़ा कस्बे का बताया जा रहा है। अलबत्ता यह अच्छी बात है कि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपित महिला को हिरासत में ले लिया है और बच्चे को बाल कल्याण समिति को सौंपने की तैयारी की जा रही है।
तीन बच्चों को लेकर किराए के मकान में रहती है महिला (Cruel mother punched 8-year son also strangled)
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपित महिला झबरेड़ा में पारिवारिक विवाद के बाद अपने पति से अलग कुछ महीनों से अपने तीन बच्चों को लेकर एक किराये के मकान में रह रही है। पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद छापा मारकर महिला को हिरासत में ले लिया है। झबरेड़ा थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो झबरेड़ा का ही है। महिला के रिश्तेदारों को भी बुलाया गया है।
पूछताछ करने के बाद महिला के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। महिला से पूछताछ की जा रही है लेकिन वह कोई सही जानकारी नहीं दे रही है। आठ साल के बच्चे को अब बाल विकास समिति हरिद्वार को सौंपने की तैयारी की जा रही है। (Cruel mother punched 8-year son also strangled)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।(Cruel mother punched 8-year son also strangled, Jhabreda, Haridwar, Cruel Mother, Kalyugi Ma, Kalyugi, Mother punched her 8-year-old son, bit him with her teeth, strangled her Son, banged his head on the ground)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।