December 23, 2025

बच्चे को बेरहमी से पीटे जाने की घटना में कई सनसनीखेज खुलासे, सगी मां ने खुद बनवाया था वीडियो, पर क्यों ?

0
(Wife Beat Husband with Slippers-Consumed Poison)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हरिद्वार, 18 जुलाई 2024 (Revelation in Child brutally beaten by Mother)। हरिद्वार के झबरेड़ा में एक नाबालिग बच्चे को एक महिला द्वारा निर्दयता पूर्वक पीटे जाने के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बारे में हम इतना तो पहले ही बता चुके हैं कि बच्चे को पीटने वाली महिला बच्चे की मां थी। जबकि अब इस मामले में यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि न केवल महिला बच्चे की सगी मां थी, बल्कि उसने ही अपने दूसरे बेटे से यह वीडियो बनवाया था और अपने पति को भेजा था। पढ़ें पूर्व समाचार : ऐसी जालिम मां, 8 साल के बेटे पर मुक्के बरसाये, दांतों से काटा, गला भी दबाया और सिर जमीन पर पटका…

Revelation in Child brutally beaten by Mother बेरहम मां! बेटे के ऊपर बैठकर क्रूरता से करती रही पिटाई, जमीन पर पटका… दबाया गला; देखें VIDEOपुलिस द्वार की गयी जांच में वीडियो में महिला के प्रियंका पत्नी मनोज कुमार निवासी झबरेडा जिला हरिद्वार होने की पुष्टि हुई है। महिला वर्तमान में झबरेडा में किराये के मकान में रह रही है। महिला प्रियंका द्वारा अपने 11 वर्ष के पुत्र को पीटने का वीडियो अपने 12 वर्षीय दूसरे पुत्र से बनवाया था और इसे अपने पति मनोज निवासी देवबंद सहारनपुर उप्र को भेजा था। गौरतलब है कि महिला का अपने पति मनोज से पिछले 10 वर्षों से विवाद चल रहा है। इस वीडियो के जरिये महिला अपने पति को भी परेशान करना चाहती थी।

लेकिन महिला के पति मनोज ने ही इस वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित कर दिया था। (Revelation in Child brutally beaten by Mother)

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के वाचक विपिन पाठक ने बताया कि इस सम्बन्ध में चाइल्ड केयर हेल्पलाइन रोशनाबाद में सूचना दी गई थी। अब समिति के द्वारा भी इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। (Revelation in Child brutally beaten by Mother)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Revelation in Child brutally beaten by Mother, Haridwar, Jhabreda, Sensational, Revelation, Incident, Child brutally beaten, Mother beaten her Child)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :