December 24, 2025

दो दिन से लापता 13 वर्षीय नाबालिग किशोरी का शव मिला, प्रधानपति पर सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप

0
(16 Year Boy Died Under Suspicious Circumstances) A Cloth Wrapped around the Neck of a Child, Unfortunate, Woman Suicide Dehradun, Hotel men, Maut, Disaster, Youth committed suicide, Youth, Suicide, Aatmhatya, Atmhatya, Yuva ne ki Aatmhatya, Yuvak ne ki Aatmhatya, Yuvti ne ki Aatmhatya, Drowned their Friend in Water,
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हरिद्वार, 25 जून, 2024 (Body of missing Minor found-Gangraped-Murdered)। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में दो दिन से लापता एक 13 वर्षीय नाबालिग किशोरी का शव आज पतंजलि शोध संस्थान के समीप से बरामद हो गया। मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने महिला ग्राम प्रधान के पति और उसके नौकर पर अपनी बेटी से सामूहिक दुष्कर्म करने और हत्या और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

23 जून की शाम अचानक लापता हो गई थी नाबालिग (Body of missing Minor found-Gangraped-Murdered)

(Body of missing Minor found-Gangraped-Murdered)प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी को अमित सैनी नाम के युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसा रखा था। 23 जून की शाम उनकी बेटी अचानक लापता हो गई। उन्होंने फोन किया तो फोन को अमित सैनी ने उठाया और लडकी अपने साथ होने की बात कही। बताया कि थोड़ी देर बाद लड़की का फोन बंद हो गया।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल में शीतल पेय में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म के आरोपित की जमानत याचिका खारिज

लडकी की मां के अनुसार जब सुबह तक लड़की वापस नहीं आई तो वह महिला ग्राम प्रधान के पति आदित्य राज सैनी के पास पहुंचे, क्योंकि अमित सैनी आदित्य राज सैनी के पास ही रहता है।

पीड़ित मां के अनुसार आदित्य ने मामले को पुलिस के पास न ले जाने को कहा और मामला खुद निपटाने की बात कही। वहीं आज उसकी बेटी का शव पतंजलि शोध संस्थान के समीप पड़ा मिला। युवती की मां ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी के साथ आदित्यराज सैनी और अमित सैनी ने सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी। साथ ही दोनों पर अपने परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया हैं।

इस संबंध में बहादराबाद के थाना प्रभारी नरेश राठौर का कहना है कि पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया गया है। (Body of missing Minor found-Gangraped-Murdered)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Body of missing Minor found-Gangraped-Murdered, Missing, Gumshuda, Gangrape, Murder, Lapta, Minor Girl, Nabalig. Haridwar, Body of missing Minor Girl found, Pradhanpati, Accuse of gang rape and murder)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :