December 23, 2025

नैनीताल: 12 वर्षीय बच्ची के साथ दूसरे समुदाय के व्यक्ति पर दुष्कर्म का आरोप, पुलिस कोतवाली में हिंदूवादियों का हंगामा

Virodh aandolan
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 30 अप्रैल 2025 (Accused of Another Community Raped 12-year-Girl) नैनीताल नगर में एक 12 वर्षीय बच्ची से बहला फुसलाकर छेड़छाड़-दुष्कर्म की घटना बताई जा रही है। आरोप समुदाय विशेष के उस्मान नाम के एक व्यक्ति पर है, जो कि ठेकेदार बताया जा रहा है। इस मामले को लेकर आक्रोशित हिंदूवादी संगठनों के लोग पुलिस कोतवाली में नारेबाजी कर रहे हैं। पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। देखें संबंधित वीडिओ :

इस मामले को लेकर कुछ लोगों ने मुस्लिम समुदाय की दुकानों में भी तोडफोड़ की है। पुलिस कोतवाली के साथ ही जामा मस्जिद के पास भी नारेबाजी की गयी है। थाने में भी तोड़फोड़ के समाचार है। पुलिस ने भारी तनाव के बाद आरोपित उस्मान नाम के युवक के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। वहीं, बच्ची को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। देखें संबंधित वीडिओ :

नारेबाजी जारी (Accusedof Another Community Raped 12-year-Girl)

Nainital News: Ruckus Over molestation of minor girl By Muslim Youth many shops were vandalisedप्राप्त जानकारी के अनुसार बच्ची से दुष्कर्म की घटना और उसमें दूसरे समुदाय के व्यक्ति की संलिप्तता सामने आने पर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी। मामले को लेकर हिंदूवादी संगठनों के लोग मल्लीताल पुलिस कोतवाली पहुंच गये और नारेबाजी शुरू कर दी। समाचार लिखे जाने तक नारेबाजी जारी है। आक्रोशित लोग आरोपित को कोतवाली से बाहर निकालकर उन्हें सौंपने की मांग करते भी सुने जा रहे हैं। 

पुलिस मौके पर अतिरिक्त बल तैनात कर स्थिति को शांत करने का प्रयास कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं और आक्रोशित लोगों को जाँच एवं कार्रवाई का आश्वासन देकर समझाने का प्रयास कर रहे हैं। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की जा रही है। 

हम इस समाचार पर अपडेट करने के लिये बने हुए हैं। इस संबंध में कोई भी अपडेट इसी लिंक पर दी जाएगी। इसलिये अपडेटेड समाचार देखने के लिये इस समाचार के लिंक को रिफ्रेश करते रहें। धन्यवाद।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Rape of a Minor Girl, Police Protest, Religious Tension Nainital, Hindu Organizations Protest, Communal Tension Accused of Another Community Raped 12-year-Girl, Nainital News, Rape of a Minor Girl, Communal, Rape by Muslim, Hinduwadi Akroshit, Uttarakhand, Nainital Latest News,

Child Sexual Assault Case, Contractor Rape Allegation, Mallital Police Station, Nainital Law And Order, Uttarakhand Crime News, Minor Rape Accused, Public Outrage Nainital, Police Investigation Nainital, Hindu Muslim Conflict News, Protest Against Rape, Police Station Protest India, Justice For Minor Girl, A person from another community is accused of raping a 12-year-old girl, Hindus create ruckus in police station,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :