भारतीय क्रिकेटर (Cricket) मोहम्मद शमी ने पेश की मानवता की मिसाल, घायल को पहुंचायी प्राथमिक चिकित्सा
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार November 26, 2023 0Cricket
Other languages
- Abron
- Acoli
- адыгэбзэ
- Afrikaans
- अहिराणी
- ajagbe
- Batak Angkola
- አማርኛ
- Obolo
- العربية
- অসমীয়া
- авар
- تۆرکجه
- ᬩᬮᬶ
- ɓasaá
- Batak Toba
- wawle
- беларуская
- беларуская (тарашкевіца)
- Bari
- روچ کپتین بلوچی
- भोजपुरी
- भोजपुरी
- Ẹdo
- Itaŋikom
- Bamanankan
- বাংলা
- བོད་ཡིག།
- bòo pìkkà
- bèrom
- बोड़ो
- Batak Dairi
- Batak Mandailing
- Sahap Simalungun
- cakap Karo
- Batak Alas-Kluet
- bulu
- bura
- ብሊን
- Mə̀dʉ̂mbɑ̀
- нохчийн
- chinook wawa
- ᏣᎳᎩ
- کوردی
- Anufɔ
- Чăвашла
- Dansk
- Dagbani
- дарган
- dendi
- Deutsch
- Dagaare
- Thuɔŋjäŋ
- Kirdkî
- डोगरी
- Duálá
- Èʋegbe
- efịk
- ẹkpeye
- Ελληνικά
- English
- Esperanto
- فارسی
- mfantse
- Fulfulde
- Suomi
- Føroyskt
- Fon
- poor’íŋ belé’ŋ
- International Phonetic Alphabet
- Ga
- गोंयची कोंकणी / Gõychi Konknni
- 𐌲𐌿𐍄𐌹𐍃𐌺𐌰 𐍂𐌰𐌶𐌳𐌰
- ગુજરાતી
- farefare
- Hausa
- עברית
- हिन्दी
- छत्तीसगढ़ी
- 𑢹𑣉𑣉
- Ho
- Hrvatski
- հայերեն
- ibibio
- Bahasa Indonesia
- Igbo
- Igala
- гӀалгӀай
- Íslenska
- awain
- Abꞌxubꞌal Poptiꞌ
- Jawa
- ꦗꦮ
- ქართული ენა
- Taqbaylit / ⵜⴰⵇⴱⴰⵢⵍⵉⵜ
- Jju
- адыгэбзэ (къэбэрдеибзэ)
- Kabɩyɛ
- Tyap
- kɛ́nyáŋ
- Gĩkũyũ
- Қазақша
- ភាសាខ្មែរ
- ಕನ್ನಡ
- 한국어
- kanuri
- Krio
- कॉशुर / کٲشُر
- Кыргыз
- Kurdî
- Kʋsaal
- Lëblaŋo
- лакку
- лезги
- Luganda
- Lingála
- ລາວ
- لۊری شومالی
- lüüdi
- dxʷləšucid
- madhurâ
- मैथिली
- Ŋmampulli
- Malagasy
- Kajin M̧ajeļ
- മലയാളം
- Монгол
- ᠮᠠᠨᠵᡠ
- Manipuri
- ма̄ньси
- ဘာသာမန်
- moore
- मराठी
- မြန်မာ
- 閩南語 / Bân-lâm-gú
- 閩南語(漢字)
- 閩南語(傳統漢字)
- Bân-lâm-gú (Pe̍h-ōe-jī)
- Bân-lâm-gú (Tâi-lô)
- Khoekhoegowab
- Norsk (bokmål)
- नेपाली
- नेपाल भाषा
- li niha
- nawdm
- Norsk (nynorsk)
- ngiembɔɔn
- ߒߞߏ
- Sesotho sa Leboa
- Thok Naath
- Chichewa
- Nzema
- ଓଡ଼ିଆ
- ਪੰਜਾਬੀ
- Piemontèis
- Ποντιακά
- ⵜⴰⵔⵉⴼⵉⵜ
- Tarandine
- русский
- संस्कृत
- саха тыла
- ᱥᱟᱱᱛᱟᱞᱤ (संताली)
- सिंधी
- کوردی خوارگ
- Davvisámegiella
- Koyraboro Senni
- Sängö
- ⵜⴰⵛⵍⵃⵉⵜ
- တႆး
- සිංහල
- ᠰᡞᠪᡝ
- Slovenčina
- Српски / srpski
- Sesotho
- SENĆOŦEN
- Sunda
- Svenska
- Ślůnski
- தமிழ்
- ತುಳು
- తెలుగు
- ไทย
- ትግርኛ
- ትግሬ
- цӀаӀхна миз
- Setswana
- ChiTumbuka
- Twi
- ⵜⴰⵎⴰⵣⵉⵖⵜ
- удмурт
- Українська
- اردو
- Oʻzbekcha
- ꕙꔤ
- TshiVenḓa
- Vèneto
- Waale
- Wolof
- Likpakpaanl
- Yorùbá
- 中文
- 中文(中国大陆)
- 中文(简体)
- 中文(繁體)
- 中文(香港)
- 中文(澳門)
- 中文(马来西亚)
- 中文(新加坡)
- 中文(臺灣)
नवीन समाचार, नैनीताल, 26 नवंबर 2023। भारतीय क्रिकेटर, विश्व कप क्रिकेट (Cricket) में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दुनिया के श्रेष्ठतम गैंदबाजों में गिने जाने वाले मोहम्मद शमी ने नैनीताल के पास मानवता की मिसाल पेश की। देखें वीडिओ:
नैनीताल में अपनी भतीजी को उसके विद्यालय से लौटने के दौरान उनके कार के आगे चल रही एक कार कालाढुंगी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस पर शमी अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ दुर्घटनाग्रस्त कार तक पहुंचे और कार में घायल हुये व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई। देखें नैनीताल पहुंचे शमी का वीडिओ:
इस संबंध में शमी ने स्वयं सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुये बताया कि उनकी कार के आगे चल रही कार दुर्घटनाग्रस्त हुई। कार सवार को दूसरी जिंदगी मिली है। उनके द्वारा डाली गयी वीडियो में दिख रहा है कि शमी घायल को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करा रहे हैं।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें
Toggleयह भी पढ़ें : (Cricket) क्रिकेटर मोहम्मद शमी पहुंचे नैनीताल…
नवीन समाचार, नैनीताल, 25 नवंबर 2023। विश्व कप क्रिकेट (Cricket) मुकाबलों में भारत की ओर से खेलते हुये दुनिया के किसी भी खिलाड़ी से अधिक विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी शनिवार को अचानक नैनीताल पहुंचे।
वह यहां नगर के सेंट मेरीज कॉन्वेंट कॉलेज में बोर्डिंग में रहने वाली अपने बड़े भाई की बेटियों यमुना फातिमा व चचेरी बहन अमीरा को घर ले जाने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान किसी ने उन्हें पहचान लिया, जिसके बाद विद्यालय में उनके पहुंचने की खबर हर ओर फैल गयी और विद्यालय कर्मियों के साथ बच्चे उनके साथ फोटो खिंचवाने की होड़ में लग गये।

बताया गया है कि इस दौरान विद्यालय के सभागार में एक कार्यक्रम चल रहा था। उन्हें भी वहां ले जाया गया। यहां विद्यालय प्रबंधन से जुड़े सिस्टर एल्सी, सिस्टर शीबा, प्रधानाचार्या सिस्टर मंजूषा, सिस्टर इलाइन, सिस्टर कैनोला, सिस्टर अनीमा, सिस्टर श्रेयल व सिस्टर मारिया तथा संदीप सिंह, बीना रावल, आरती सिंह, आस्था शर्मा, नमिता अधिकारी, अर्जुन बोरा आदि शिक्षक आदि ने उनका स्वागत किया। सभी ने उनके साथ फोटो खिंचवाये।
बाद में उन्हें विद्यालय के कार्यालय में भी ले जाया गया, जहां उन्होंने नैनीताल के अपने आगमन को सुखद बताया। बताया गया है कि उनकी भतीजी 7वीं कक्षा की छात्रा है। वह करीब 2 बजे विद्यालय पहुंचे और करीब पौने तीन बजे भतीजी को शीतकालीन अवकाश के लिये साथ लेकर वापस लौट गये। बाद में मोहम्मद शमी ने नैनी झील में नौकायन किया साथ ही नैनीताल की हसीन वादियों का लुत्फ़ भी उठाया।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : (Cricket) धौनी पत्नी का जन्म दिन मनाने के साथ ले रहे विश्व कप फाइनल का आनंद
नवीन समाचार, नैनीताल, 19 नवंबर 2023। भारतीय क्रिकेट (Cricket) टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी गत 17 नवंबर से नैनीताल में हैं। वह यहां केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के मल्लीताल ओक लॉज स्थित प्रसाद भवन में पत्नी साक्षी व बेटी जीवा के साथ रह रहे हैं। आज 19 नवंबर को भारत के क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले के साथ ही धौनी की पत्नी साक्षी का जन्म दिन भी है। ऐसे में माना जा रहा है कि धौनी यहीं पत्नी का जन्मदिन मनाने के साथ फाइनल मुकाबले का आनंद भी ले रहे हैं।
गौरतलब है कि धौनी ने यहां मीडिया से पूरी तरह से दूरी बनायी हुई है। मीडिया कर्मियों के प्रसाद भवन पहुंचने पर वह घर के अंदर चले जाते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर नैनीताल के साथ ही अपने पैतृक गांव ल्वाली जाने से संबंधित एक भी पोस्ट नहीं की है, जबकि उनकी पत्नी साक्षी ने धौनी के साथ पैतृक घर की दहलीज पर खींची गयी एक तस्वीर और प्रसाद भवन में पुत्री जीवा के साथ की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली हैं। साक्षी ने इस दौरान नैनी झील में नौकायन भी किया है।
कैंची धाम में की गयी भारत के विश्व कप जीतने के लिये प्रार्थना
नैनीताल। गत दिनों भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के आने के बाद नये सिरे से चर्चा में आये नैनीताल जनपद स्थित बाबा नीब करौरी के कैंची धाम में रविवार को श्रद्धालुओं ने भारत की विश्व कप में जीत के लिये प्रार्थना की। सुबह मंदिर के कपाट खुलने से पहले से ही यहां क्रिकेट प्रशंसक तिरंगे झंडे के साथ पहुंच गये थे और भारतीय टीम की जीत के लिये प्रार्थना के साथ नारेबाजी कर रहे थे। देखें वीडिओ :
केएमवीएन ने किया विश्व कप दिखाने का ‘बड़ा’ इंतजाम
नैनीताल। भारतीय क्रिकेट टीम के सेमीफाइनल सहित 10 में से 10 मैच जीतने के बाद रविवार को आयोजित हुये फाइनल मुकाबले के लिये उत्साह हर कहीं चरम पर रहा। देशवासियों के ऐसे बड़े उत्साह को देखते हुये केएमवीएन यानी कुमाऊं मंडल विकास निगम ने ‘बड़ा’ प्रबंध किया है।
निगम ने अपने सूखाताल स्थित टीआरएच यानी पर्यटक आवास गृह में 12 गुणा 10 वर्ग फिट की बड़ी स्क्रीन पर यहां आने वाले सैलानियों के लिये विश्व कप का फाइनल मैच दिखाने का प्रबंध किया है। निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप तिवारी के हवाले से निगम के महाप्रबंधक एपी बाजपेयी ने यह जानकारी देते हुये बताया कि टीआरएच में रुकने वाले व रेस्टोरेंट में भोजन करने वाले सैलानियों के साथ ही निगम कर्मी एवं आम लोग भी यहां विश्व कप क्रिकेट का मुकाबला देख रहे हैं।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Cricket : न पिच बनी न स्टेडियम-50 करोड़ कर दिये हजम, सीएयू में धांधलियों को लेकर हाईकोर्ट के तेवर तल्ख
-खेल सचिव से मांगा जवाब, 17 अगस्त को होगी सुनवाई
नवीन समाचार, नैनीताल, 3 अगस्त 2023 (Cricket)। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघवी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल ने सीएयू यानी क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड में अनियमितताओं को लेकर राज्य सरकार के खेल सचिव से जवाब तलब किया है। हाईकोर्ट ने कहा कि सीएयू में कई राजनीतिज्ञों और नौकरशाहों का दखल है। मामले की अगली सुनवाई 17 अगस्त होगी।
उल्लेखनीय है कि सूचना अधिकार कार्यकर्ता व अधिवक्ता विकेश नेगी ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल कर कहा था कि सीएयू में बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद से ही भुगतान के साथ ही खिलाड़ियों के चयन तक में बहुत सी वित्तीय और अन्य अनियमिताएं हुई हैं। सीएयू के पदाधिकारियों पर पैसे लेकर टीम में स्थान देने के आरोप और मामले चल रहे हैं। लिहाजा देश के किन्हीं तीन पूर्व न्यायाधीशों की समिति से सीएयू में चल रही अनियमितताओं की पूरी जांच करवाई जाए।
‘हितों के टकराव’ वाले पदाधिकारियों को हटाया जाए और उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जाए। साथ ही इस मामले में सोसायटी रजिस्ट्रार की भी संदिग्ध भूमिका बताते हुए रजिस्ट्रार के ऊपर प्रशासक की नियुक्ति करने की मांग की है। मामले की पैरवी करने वाले अधिवक्ता ललित सौड ने बताया कि उन्होंने कहा कि अदालत ने भी माना कि सीएयू में कई राजनीतिज्ञों और नौकरशाहों का दखल है।
वहीं याचिकाकर्ता विकेश नेगी ने कहा है कि पिछले चार साल में पूरे प्रदेश में एक भी पिच और स्टेडियम नहीं बना है तो सीयूए ने बीसीसीआई से मिले लगभग 50 करोड़ रुपये कहां खर्च किये? सीएयू के पदाधिकारी भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट से प्रदेश के खिलाड़ियों को इंसाफ मिलेगा।
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें Cricket : आईपीएल में चमका उत्तराखंड की 2 बेटियों का सितारा, 75 और 30 लाख रुपये में खरीदा…
नवीन समाचार, देहरादून 13 फरवरी 2023। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पहले सीजन में उत्तराखंड की बेटियों ने भी अपनी जगह बनाई है। उत्तराखंड की दो खिलाड़ियों पर गुजरात ने धनवर्षा करते हुए अपने खेमे में शामिल किया है। दून निवासी स्नेह राणा और उत्तरकाशी निवासी मानसी जोशी को गुजरात जाइंट्स ने अपने खेमे में शामिल किया है। गुजरात ने ऑल राउंडर स्नेह राणा पर 75 लाख और मध्यम तेज गेंदबाज, बल्लेबाज मानसी जोशी को 30 लाख रुपये में खरीदा है। स्नेह राणा का बेस प्राइस 50 लाख रुपए था।। जैसे ही उनका ऑक्सन हुआ, स्नेह के देहरादून स्थित घर पर उनके परिवार के लोग नाचने लगे। यह भी पढ़ें : नैनीताल-भीमताल झीलों से बरामद हुए शव….
उल्लेखनीय है कि स्नेह राणा आईसीसी महिला टी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ छठी रैंकिंग पर है। हाल ही में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में 21 रन देकर दो विकेट लिए थे। महिला विश्वकप में भी उन्होंने भारतीय टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था। यह भी पढ़ें : नैनीताल: टैक्सी में चलती मिली निजी स्कूटी सीज
मूल रूप से उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली स्नेह का जन्म देहरादून में ही हुआ था। राणा एक ऑलराउंडर है। वह अपने हरफनमौला क्रिकेट के लिए विश्व भर में जानी जाती हैं। वह दाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज हैं और साथ ही दाएं हाथ से बल्लेबाजी भी करती हैं। यह भी पढ़ें : उफ ऐसा नशा, नशे की बेहोशी में हत्या कर डाली, होश में आया तो खुद ही पुलिस को किया फोन….
स्नेह राणा आज भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं लेकिन उत्तराखंड की इस बेटी का करियर और जिंदगी उतार-चढाव से भरी रही है। स्नेह ने वर्ष 2014 में भारत की तरफ से वनडे में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था, लेकिन केवल 7 मैच खेलने के बाद ही वर्ष 2016 के बाद उन्हे चोटिल होने के कारण टीम से बाहर कर दिया गया था। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और टीम इंडिया में मेहनत और प्रदर्शन के दम पर जोरदार वापसी की। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: उद्योगपति से 32 करोड़ की ठगी….
टेस्ट टीम में चयन के दो महीने पहले हुआ था पिता का देहांत
स्नेह को जून 2021 में इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट और वनडे टीम में चुना गया। इसके बाद उन्होंने 16 जून 2021 को ब्रिस्टल में खेले जाने वाले टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर टीम की राष्ट्रीय जर्सी के साथ अपने पिता को याद करते हुए लिखा था कि काश! आप यह देखने और इस पल को जीने के लिए यहां होते। गौरतलब है कि इंग्लैंड दौरे के लिए टीम घोषित होने से दो महीने पहले उनके पिता का देहांत हो गया था। स्नेह ने कहा था कि भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करना उनके लिए भावनात्मक क्षण था, क्योंकि उनके पिता उन्हें भारत के लिए फिर से खेलते हुए देखना चाहते थे। यह भी पढ़ें : कार के अंदर अश्लील हरकत कर रहे तीन पुरुष और दो महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इंग्लैंड में रचा था इतिहास
राणा ने राष्ट्रीय टीम में वापसी के बाद टेस्ट डेब्यू में अपने ऑलराउंड खेल से सभी को चौंकाया था और हारे हुए मैच में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 80 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम की वापसी कराते हुए उसे ड्रॉ कराया था। उन्होंने तब नौवें विकेट के लिए तानिया भाटिया के साथ मिलकर 144 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की थी। इसके अलावा उन्होंने मैच की पहली पारी में चार विकेट भी झटके थे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : विधायक के स्वर्गीय पति की स्मृति में शुरू हुई क्रिकेट प्रतियोगिता…
नवीन समाचार, नैनीताल, 3 फरवरी 2023। नगर के ऐतिहासिक फ्लैट्स मैदान में शुक्रवार से नैनीताल जिमखाना एवं जिला क्रीड़ा संघ एवं एवं गैलेक्सी स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विधायक सरिता आर्य के दिवंगत पति स्वर्गीय एनके आर्या की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुचे रानीखेत के विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने विधायक सरिता आर्य एवं एसडीएम राहुल शाह व केनरा बैंक की शाखा प्रबंधक प्राची आर्या के साथ संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 25 हजार रुपए एवं द्वितीय 15 हजार रुपए रखा गया है। यह भी पढ़ें : कॉलेज में चल रहा है हाई वोल्टेज ड्रामा, कॉलेज की छत पर चढ़ी छात्र संघ अध्यक्ष…
इस अवसर पर विधायक आर्या ने उम्मीद जताई कि यह प्रतियोगिता नैनीताल की युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर डीएसए के महासचिव अनिल गड़िया, हरीश भट्ट, मोहित आर्या, कमलेश ढौंढियाल, विक्की राठौर, मोहित साह, मनोज जोशी, भूपेन्द्र बिष्ट, मंजू रौतेला, गजाला कमाल, तारा राणा, मीनू बुधलाकोटी, तारा बोरा, रोहित भाटिया, सलमान अली, भगवत रावत, कैलाश रौतेला, अरुण कुमार, संजय कुमार व आयुष भंडारी तथा आयोजक मंडल के सचिव दीवान रौतेला, दीपक मटियाली, प्रहलाद रावत, सतीश उपाध्याय, प्रमोद कुमार, अभिषेक कुमार एवं हरीश राणा आदि लोग मौजूद रहे। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में खिली धूप के बीच चार जिलों में मौसम का अलर्ट
इसके उपरांत खेले गऐ प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए शेरवानी इलेवन ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यू जनरेशन नैनीताल की पारी 142 रनों पर सिमट गई। इस प्रकार शेरवानी इलेवन ने 16 रनों से जीत दर्ज की। शेरवानी के विवेक कुमार को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। मुकाबले में गोपाल गैड़ा व मनीष बिष्ट ने अंपायर, धीरज पांडे ने स्कोरर तथा नवीन पांडे और अनिल नेगी ने उद्घोषक के रूप में योगदान दिया। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : वी-विहान क्लब ने जीती पीआरएस बिष्ट स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता
नवीन समाचार, नैनीताल, 12 जनवरी 2023। सरोवरनगरी के ऐतिहासिक फ्लैट्स मैदान में खेली जा रही कुंवर पृथ्वीराज सिंह बिष्ट स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता नगर के वी-विहान क्लब ने जीत ली है। गुरुवार को खेले गए प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में वी-विहान क्लब ने एनवाईएस को 7 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया। यह भी पढ़ें : युवती से शादी का झांसा देकर नैनीताल व रामनगर के रिजॉर्ट में दुष्कर्म
प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में एनवाईएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मनीष के 48 व सचिन के 47 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 164 रन बनाए। वी-विहान के लिए दीपक ने 2 व सौरभ ने 1 विकेट लिए और जवाब में वी-विहान ने सौरभ रावत के नाबाद 79 व आशुतोष के 44 रनों की मदद से 18.2 ओवरों में 3 विकेट खोकर ही मैच जीत लिया। यह भी पढ़ें : मंदिर में प्रवेश करने पर अनुसूचित जाति के युवक की बंधक बनाकर जलती लकड़ियों से पिटाई !
मुख्य अतिथि एसडीएम नैनीताल राहुल शाह ने फाइनल मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर सौरभ रावत को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज एवं प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, प्रतियोगिता में हैटट्रिक के लिए रोहित, सूरज, नितिन व बसंत, शतकों के लिए पंकज गुरुरानी व आदित्य को, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में एनवाईएस के हिमांशु बिष्ट, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज वी-विहान के प्रदीप उप्रेती, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक के रूप में वंडर्स इलेवन के लिए लोकेश पुजारी, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर के रूप में वी-विहान के आशुतोष पाठक, सर्वश्रेष्ठ उदीयमान टीम के रूप में न्यू चेलेंजर नैनीताल को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर नैनीताल जिमखाना एवं जिला क्रीड़ा संघ के महासचिव अनिल गढ़िया, संयुक्त सचिव भुवन बिष्ट, क्रिकेट सचिव मनोज कुमार, सैयद मून, मो. बिलाल के साथ अंपायर विनय चौधरी व मो. आसिफ तथा स्कोरर धीरज पांडे आदि लोग मौजूद रहे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड ने रणजी ट्रॉफी में कर दिया कमाल का प्रदर्शन….
नवीन समाचार, नैनीताल, 17 दिसंबर 2022। रणजी ट्रॉफी के 2022-23 सीजन में उत्तराखंड के स्पिन गेंदबाजों ने क्रिकेट की भाषा में खर ब्रपाते हुए उत्तराखंड को शानदार जीत दिलाई। उत्तराखंड ने नागालैंड की क्रिकेट टीम को केवल 25 रनों पर ऑल आउट कर दिया और मुकाबले को 174 रनों से जीत लिया। नागालैंड दूसरी पारी में 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 25 रनों पर ढेर हो गई। स्पिनर मयंक मिश्रा ने पांच और स्वप्निल सिंह चार विकेट लेकर नागालैंड को बुरी हार के लिए मजबूर कर डाला। रणजी ट्रॉफी के इतिहास में एक पारी का ये सातवां सबसे कम स्कोर है।
नागालैंड क्रिकेट स्टेडियम में उत्तराखंड और नागालैंड के बीच खेले गये मुकाबले में उत्तराखंड के लिए पहली पारी में कुणाल चंदेला ने 16 चौकों की मदद से सबसे अधिक 92 रन बनाए। जबकि दीक्षांशु नेगी ने भी 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 83 रनों की पारी खेली। इस तरह उत्तराखंड ने पहली पारी में 282 रन बनाए। इसके बाद नागालैंड ने दूसरी पारी में बल्ले से धमाल मचाते हुए 389 रनों का स्कोर खड़ा कर डाला। नागालैंड की ओर से पहली पारी में श्रीकांत मुंढे ने 368 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 161 रनों की बेमिसाल पारी खेली।इस तरह नागालैंड ने पहली पारी के आधार पर उत्तराखंड के सामने 107 रनों की बढ़त बना ली थी।
मगर यहां से उत्तराखंड के बल्लेबाजों ने पहले मैच को पलटा और दूसरी पारी 7 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाकर घोषित की। स्वप्निल सिंह ने 106 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्के लगाते हुए 88 रनों की नाबाद पारी खेली। इस तरह उत्तराखंड ने नागालैंड को 200 रनों का लक्ष्य दिया।दूसरी पारी में नागालैंड जब बल्लेबाजी करने उतरी तो बल्लेबाजी में 88 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले स्वप्निल ने गेंदबाजी में धार दिखाई और चार विकेट चटकाए। जबकि उनके साथी मयंक ने भी पांच विकेट लेकर नागालैंड के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने ही नहीं दिया। इसका असर यह हुआ कि नागालैंड के 7 रन पर पांच विकेट गिर चुके थे। इसके बाद पूरी टीम 25 रनों पर ही सिमट गई। इस दौरान नागालैंड के 7 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके जबकि सिर्फ एक बल्लेबाज ही 10 रन बना सका। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा की जगह भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में चुने गए उत्तराखंड के धाकड़ बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन
नवीन समाचार, देहरादून, 12 दिसंबर 2022। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जन्मे व पले-बढ़े धाकड़ बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है। इससे देश के साथ खास तौर पर उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है। उन्हें वह देश के क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। यह पहला मौका है जब अभिमन्यु देश के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की शुरुआत यानी डेब्यू करेंगे। यह भी पढ़ें : फौजी को भारी पड़ा अपनी पत्नी से उसकी इच्छा के विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाना, मिली बड़ी सजा…
उल्लेखनीय है कि अभिमन्यु ने अभी हाल में बांग्लादेश दौरे पर इंडिया-ए के लिए पहले ही मुकाबले में 141 और दूसरे मुकाबले में 157 रनों की शानदार पारियां खेली थीं। इससे पहले उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में 122 रन जड़े थे। माना जा रहा है कि कप्तान रहते हुए इन लगातार तीन शतकों की वजह से उन्होंने रोहित की जगह टीम इंडिया में शामिल किया गया है। रविवार को उनके भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने की सूचना मिलते ही घर पर बधाइयों का तांता लगा रहा। यह भी पढ़ें : नर्सिंग की छात्रा से रिश्तेदार युवक ने किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो भी किया वायरल…
गौरतलब है कि 27 वर्षीय अभिमन्यु ने मात्र सात वर्ष की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। प्रथम श्रेणी में उनका औसत 46 व स्ट्राइक रेट 82 से अधिक है। अभिमन्यु ने प्रथम श्रेणी में 78 मैच खेले हैं और 3376 रन बनाए हैं। उनका औसत 46.2 और स्ट्राइक रेट 82.2 है। जबकि 28 टी-20 मैचों में 38.3 की औसत एवं 121.5 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 728 रन बनाए हैं। वर्तमान में वह इंडिया-ए के कप्तान हैं। उन्हें पिछले साल हुए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए स्टैंडबाय में रखा गया था, लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था। यह भी पढ़ें : नशे के लिए कर दी कुमाऊं कमिश्नर के भाई सहित अन्य की कारों के शीशे तोड़ कर चोरी, 2 गिरफ्तार…
गौरतलब है कि अभिमन्यु ईश्वरन का जन्म उत्तराखंड में हुआ था, लेकिन वह घरेलू क्रिकेट में बंगाल टीम के लिए खेलते हैं। उन्होंने साल 2013 में बंगाल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। इसके अलावा अभिमन्यु इंडिया अंडर-19, इंडिया ब्लू, इंडिया-ए, इंडिया-बी, रेस्ट ऑफ इंडिया बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के लिए खेल चुके हैं। अभिमन्यु ईश्वरन टीम में अच्छे ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं, क्योंकि वह शानदार बल्लेबाज के साथ लेगब्रेक स्पिनर भी हैं। यह भी पढ़ें : नाबालिग की नासमझी का फायदा उठाकर, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, मामला दर्ज
अभिमन्यु के पिता आरपी ईश्वरन ने इस उपलब्धि पर कहा है कि इस पल का उन्हें बेसब्री से इंतजार था। बेटे से ढेर सारी उम्मीदें हैं। टीम इंडिया में शामिल होकर वह अपने बेहतर प्रदर्शन से इनको पूरा करेगा। कहा कि अभिमन्यु ने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : नैनीताल के युवा क्रिकेटर देवराज चौधरी का उत्तराखंड की अंडर-19 टीम में हुआ चयन
नवीन समाचार, नैनीताल, 1 दिसंबर 2022। वर्ष भर डीएसए मैदान में खेलों के लिए प्रसिद्ध नैनीताल के खेल प्रेमियों के लिए गुरुवार का दिन गर्व का दिन रहा। नगर के युवा उदीयमान क्रिकेट खिलाड़ी देवराज चौधरी का चयन बीसीसीआई यानी बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया के तत्वावधान में आयोजित होने वाली कूच विहार ट्रॉफी के लिए
उत्तराखंड की अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए हुआ है। वह इसी रविवार को होने वाले मैच में उत्तराखंड की ओर से खेलेंगे। यह भी पढ़ें : सुबह का सुखद समाचार: उत्तराखंड में 71 विभागों में निकलीं बंपर नियुक्तियां, यहां देखें कैसे करें आवेदन…
उल्लेखनीय है कि देवराज नैनीताल के प्रमुख व्यवसाई एवं राष्ट्रीय साइकिलिंग फेडरेशन के उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड फेडरेशन के अध्यक्ष विमल चौधरी के पुत्र हैं। लंबे समय से क्रिकेट का पहले प्रसिद्ध क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की देहरादून स्थित सहवाग एकेडमी, उसके बाद अभिमन्यु एकेडमी और वर्तमान में हल्द्वानी की जीएनजी एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे देवराज में बचपन से ही क्रिकेट के प्रति जुनून रहा है। वह नैनीताल में वी-विहान क्लब की ओर से भी क्रिकेट खेलते रहे हैं। दांये हाथ के बल्लेबाज के रूप में वन-डाउन यानी टीम का पहला विकेट आउट होने के बाद खेलते हुए टीम को संभालने में उन्हें महारत है। यह भी पढ़ें : कल मां-बेटे पर हमला हुआ था, आज वहीं एक वृद्ध का आधा खाया हुआ शव बरामद…
उनके चयन की सूचना मिलने के बाद से नगर के सभी खेल प्रेमियों सहित नगरवासियों ने इस उपलब्धि पर गर्व की अनुभूति व्यक्त की है। साथ ही उन्हें उम्मीद है कि अपनी लगन से इस उपलब्धि को हासिल करने वाले देवराज कूच विहार ट्रॉफी सहित उत्तराखंड की टीम में खेलते हुए नगर का नाम रोशन करेंगे और आगे उनका खेल सफर भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने तक जारी रहेगा। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : पहली बार उत्तराखंड के तीन खिलाड़ियों का प्रतिष्ठित दिलीप ट्राफी के लिए हुआ चयन

नवीन समाचार, बागेश्वर, 25 अगस्त 2022। उत्तराखंड के लिए 8 एकदिवसीय मैच खेल चुके बागेश्वर के क्रिकेटर, तेज गेंदबाज दीपक धपोला का चयन दिलीप ट्राफी के लिए हुआ है। यह पहला मौका है जब उत्तराखंड की टीम के किसी खिलाड़ी का चयन दिलीप ट्राफी के लिए हुआ है। बागेश्वर के मंडलसेरा निवासी नीमा धपोला के पुत्र दीपक धपोला आगामी आठ से 25 सितंबर तक उत्तर, दक्षिण, मध्य, पश्चिम, पूर्व और पूर्वोत्तर के बीच नाकआउट आधार पर खेली जाने वाली दिलीप ट्राफी हेतु 2022-2023 सीजन के लिए सेंट्रल जोन की टीम में शामिल किए गए हैं।
दीपक के अलावा हल्द्वानी के स्पिनर मयंक मिश्रा व देहरादून के बल्लेबाज कुणाल चंदेला को टीम में स्टेंड बाइ खिलाड़ी के रूप में जगह दी गई है। साथ ही क्रिकेट ऐसोसिएशन आफ उत्तराखंड के जूनियर सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन आशीष जैदी को हेड कोच और पीयूष रघुवंशी को बतौर वीडियो एनेलिस्ट टीम के साथ जोड़ा गया है। उनकी इस उपलब्धि से राज्य के क्रिकेट खिलाड़ियों में नई उम्मीदों व उमंगों का संचार हुआ है।उल्लेखनीय है कि दीपक ने 2018 में रणजी ट्राफी में तीन मैच में 12 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था और वह सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाजों की सूची में शामिल थे। उत्तराखंड के लिए आठ वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 14 विकेट झटके हैं। उनके चयन पर क्रिकेट एसोसिएशन बागेश्वर के अध्यक्ष सुरेश सोनियाल, सचिव रमेश दानू, हरीश रावल, राम चंद्र पांडे, डा.. राजेंद्र परिहार, रमेश लोहनी, मनोज ओली, सुंदर दानू, शुभम बिष्ट, कमल बिष्ट, नवीन रावल आदि ने खुशी जताई है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव व प्रवक्ता की गिरफ्तारी पर रोक, क्रिकेटर से पिटाई, जान से मारने की धमकी और 10 लाख रुपए मांगने का है आरोप
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 27 जून 2022। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने एक खिलाड़ी से मारपीट के मामले में सरकार को दो सप्ताह में जवाब दाखिल करने के निर्देश देते हुए सीएयू यानी क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा व प्रवक्ता संजय गुंसाई की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड की सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम के सदस्य आर्य सेठी की पिटाई करने, जान से मारने की धमकी देने और 10 लाख रुपये मांगने के आरोप में सीएयू के प्रवक्ता, वीडियो एनालिसिस्ट और सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम के मैनेजर व कोच सहित सात लोगों के विरुद्ध राजधानी के वसंत विहार थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग करते हुए महिम वर्मा व संजय गुसाई ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है।
इस याचिका पर सोमवार को वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ ने सुनवाई करते हुए सचिव महिम वर्मा व प्रवक्ता संजय गुंसाई की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी।सुनवाई के दौरान अभियोजन की ओर से इंदिरा नगर कालोनी वसंत विहार निवासी वीरेंद्र सेठी की ओर से बताया गया कि उनका बेटा आर्य सेठी उत्तराखंड की सीनियर क्रिकेट टीम का सदस्य है। दिसंबर 2021 को अभ्यास के दौरान सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम के कोच मनीष झा ने आर्य की पिटाई की। इसकी शिकायत सीएयू के सचिव महिम वर्मा से की गई तो उन्होंने इस संबंध में टीम के मैनेजर नवनीत मिश्रा, कोच मनीष झा और वीडियो एनालिसिस्ट पीयूष रघुवंशी से बात की।वीरेंद्र का आरोप है कि इसके बाद तीनों ने आर्य को एक कमरे में बुलाया और धमकी दी कि उसे गोली मरवा देंगे। शिकायतकर्ता ने यह आरोप भी लगाया है कि जब उन्होंने इस घटना के संबंध में सीएयू के सचिव से बात की तो उन्होंने कहा कि मामला सुलझाने के लिए 10 लाख रुपये देने पड़ेंगे, वरना आर्य का कॅरियर बर्बाद कर देंगे। यही बात सीएयू के प्रवक्ता संजय गुसाईं, टीम के मैनेजर नवनीत मिश्रा, वीडियो एनालिसिस्ट पीयूष रघुवंशी और सत्यम वर्मा व पारुल ने भी कही। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार: शर्मनाक-रिकॉर्ड 725 रनों से हारने वाली उत्तराखंड की क्रिकेट टीम के खाने, केले और पानी की बोतलों पर करोड़ों का खर्च सुन दंग रह जाएंगे आप
नवीन समाचार, नई दिल्ली, 11 जून 2022। उत्तराखंड क्रिकेट का विवादों से चोली-दामन का साथ कहा जाता है। अब ताजा विवाद उत्तराखंड की रणजी ट्रॉफी खेलने वाली क्रिकेट टीम से सामने आया है। देश में इन दिनों खेले जा रहे घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2021-22 में आए ताजा विवाद में एक खिलाड़ी नहीं बल्कि उत्तराखंड की पूरी टीम फंस गई है।यह मामला रणजी ट्रॉफी के मुंबई और उत्तराखंड के बीच खेले गये दूसरे क्वार्टरफाइनल मैच के बाद सामने आया। इस मैच में मुंबई की टीम ने उत्तराखंड पर 725 रनों से रिकॉर्ड जीत हासिल की। लेकिन इसके कुछ देर बाद ही मीडिया में एक ऐसी सनसनीखेज खबर सामने आई, जिसके बाद उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन को सामने आकर सफाई देनी पड़ी।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड की रणजी टीम के खिलाड़ियों को केवल 100 रुपये दैनिक भत्ता दिये जाने की बात प्रकाश में आई। लेकिन उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए खिलाड़ियों के खाने-पीने के खर्च के जो आंकड़े सामने रखे, उन्हें देख हर कोई हैरान रह गया।उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अनुसार, खिलाड़ियों के भोजन पर 1.74 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। जबकि खिलाड़ियों के दिए दैनिक भत्ते पर कुल 49 लाख 58 हजार रुपये खर्च किए गए हैं। खिलाड़ियों के लिए केले खरीदने पर 35 लाख और पानी की बोतलों पर कुल 22 लाख का खर्चा बताया गया। इसके साथ ही कहा गया कि खिलाड़ियों के लिए 2021-22 में 1250 रुपये और सपोर्टिंग स्टाफ के लिए 1500 रुपये दैनिक भत्ता निर्धारित है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : लखनऊ व दिल्ली की टीमों ने किया अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 9 मई 2022। नैनीताल जिमखाना और जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित 97वीं अखिल भारतीय जिमखाना क्रिकेट कप टूर्नामेंट-2022 में सोमवार को दो क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। इन्हें जीतकर ने लाइफ केयर लखनऊ व केबीसीसी दिल्ली ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।सोमवार को दिन के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लाइफ केयर लखनऊ ने भरत के 48 और ध्र्रुव के 35 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 190 रन बनाए। प्रतिपक्षी नॉकआउट मुरादाबाद की ओर से विकास ने तीन तथा विपिन, चेतन, अमित और उज्जवल ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया। पर जवाब में मुरादाबाद की टीम चेतन के सर्वाधिक 49 व कासिम के 34 रनों के बाबवजूद निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 185 रन ही बना पाई। लखनऊ के लिए रोहित ने तीन, अजय ने दो व राजेश ने एक खिलाड़ी को आउट किया। मैन ऑफ द मैच रहे रोहित को वरिष्ठ खिलाड़ी विनय चौधरी ने पुरस्कृत किया।आगे दूसरे मैच में केबीसीसी दिल्ली ने अजय के सर्वाधिक नाबाद 59 और श्याम के 53 रनों की मदद से पहले खेलते हुए में 7 विकेट पर 193 रन बनाए। यंग फ्रेंड दिल्ली की ओर से रविकांत, मयंक और विकास ने दो-दो व राहुल ने एक विकेट लिये। जवाब में यंग फ्रेंड दिल्ली विकास के 73 व मयंक के 34 रनों के साथ 17.4 ओवर में 135 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इमरान ने चार तथा जुबेर व देव ने दो-दो तथा आकाश ने एक खिलाड़ियों को आउट किया।मैन ऑफ द मैच चुने गए इमरान को वरिष्ठ खिलाड़ी मोहम्मद ने सम्मानित किया। गोपाल खेड़ा विनय चौधरी और मोहम्मद जावेद ने निर्णायक व धीरज पांडे ने स्कोरर के रूप में योगदान दिया। आगे मंगलसार को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच कलेक्ट्रेट मुरादाबाद और एबीसीसी दिल्ली तथा शाइन स्टार सोनीपत और लाइफ केयर लखनऊ के मध्य खेले जाएंगे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : निखिल के नाबाद शतक से डीडीए दिल्ली की बड़ी जीत, शीला माउंट नैनीताल भी जीती
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 22 अप्रैल 2022। नैनीताल जिमखाना और जिला क्रीड़ा संघ नैनीताल के तत्वधान में खेली जा रही 97वीं अखिल भारतीय जिमखाना क्रिकेट कप टूर्नामेंट मंे डीडीए दिल्ली व शीला माउंट ने अपने मैच जीत लिए।प्रतियोगिता में शनिवार को खेले गए पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए डीडीए दिल्ली की टीम ने निखिल के नाबाद शानदार 121 और कपिल ने 29 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 233 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में एडवोकेट बार आगरा की टीम देवा चलने के सर्वाधिक 12 रनों के साथ 18.4 ओवर में मात्र 46 रन बनाकर ढेर हो गई। दिल्ली की ओर से आशीष ने 3, कपिल और योगेश ने दो-दो नितिन और प्रतीक ने एक खिलाड़ी को आउट किया।वहीं दूसरे मैच में यूपीएसआरटीसी लखनऊ पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपीएसआरटीसी ने अर्जुन के 20 और अमर के 17 रनों के साथ निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर मात्र 85 रन ही बना पाई। शीला माउंट नैनीताल के लिए सुधीर और समीर ने 3-3 तथा विनीत और ललित ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया और जवाब में टीम ने 9.4 ओवर में भास्कर बिष्ट के नाबाद 32 और गोपाल के 24 रनों की मदद से मात्र 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। एकमात्र विकेट नितेश ने लिया।मोहम्मद जावेद, गोपाल खेड़ा, मोहित बिष्ट व धीरज पांडे ने अंपायर व स्कोरर के रूप में योगदान दिया। बताया गया कि रविवार को आर्यन क्रिकेट क्लब अमरोहा और सेवा क्लब रामपुर तथा मुरादाबाद और एसपीजे कार्गो दिल्ली के मध्य मैच खेले जाएंगे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : अमरोहा व मुरादाबाद ने जीते अपने मैच
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 22 अप्रैल 2022। नैनीताल जिमखाना और जिला क्रीड़ा संघ नैनीताल के तत्वधान में खेली जा रही 97वीं अखिल भारतीय जिमखाना क्रिकेट कप टूर्नामेंट में आर्यन क्रिकेट क्लब व नॉकआउट मुरादाबाद ने अपने मैच जीत लिए।प्रतियोगिता में शुक्रवार को खेले गए पहले मैच में डीटीएल दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के मैच में 14.4 ओवर में आलोक के सर्वाधिक 29 और विजय के 13 रनों की मदद से मात्र 80 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। प्रतिपक्षी आर्यन क्रिकेट क्लब अमरोहा की ओर से प्रशांत ने 4, नवीन ने 3, चमन ने 2 और यश ने 1 खिलाड़ी को आउट किया। जवाब में आर्यन क्रिकेट क्लब अमरोहा ने दीपक के नाबाद 42 और सचिन के नाबाद 22 रनों के योगदान से मात्र 7 ओवर में बिना किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल कर लिया।वहीं दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपीएसआरटीसी नोएडा की टीम मनीष के 27 और आशीष के 13 रनों के साथ 18.1 ओवर में 81 रन ही बना सकी। प्रतिपक्षी नॉकआउट मुरादाबाद की ओर से अरबाज ने 5, विकास व विपिन ने 2-2 तथा नीतू ने 1 खिलाड़ी को आउट किया, और जवाब में चेतन के 22 और कासिम के 21 रनों की मदद से 9.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। लखनऊ की ओर से वीरेंद्र, अंकित, चंद्रपाल और विकास ने 1-1 खिलाड़ी को आउट किया।मैचों में शेखर साह, मोहित बिष्ट, गोपाल खेड़ा व मोहम्मद जावेद ने अंपायर व धीरज पांडे ने स्कोरर के रूप में योगदान दिया। बताया गया कि शनिवार को एडवोकेट बॉस स्पोर्ट्स क्लब आगरा और डीडीए दिल्ली व शीला माउंट नैनीताल और यूपीएसआरटीसी लखनऊ के मध्य मैच खेले जाएंगे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड की महिला क्रिकेट टीम घोषित, 6 खिलाड़ी नैनीताल की
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 5 अप्रैल 2022। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने हल्द्वानी के कमलुवागांजा में जीएनजी क्रिकेट एरिना में आयोजित 10 दिवसीय शिविर के बाद प्रदेश की 20 सदस्यीय सीनियर महिला टीम घोषित कर दी है। टीम में अंजू तोमर को कप्तान बनाया गया है।टीम में नैनीताल जनपद की सर्वाधिक 5 खिलाड़ी-कंचन परिहार, दिव्या बोहरा, ज्योति गिरी, नीलम भारद्वाज और मीनाक्षी जोशी शामिल हैं। इनके अदावा सोनिया खत्री, रीना जिंदल, अंकिता धामी, अंजलि कठैत, राघवी बिष्ट, नंदिनी कश्यप, पूजा राज, सारिका कोली, प्रेमा रावत, प्रीति भंडारी, राधा चंद, रुचि चौहान, अमीषा बहुखंडी व नजमा खां भी शामिल हैं।जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया कि टीम मोहाली (चंडीगढ़) में महिला सीनियर टी-20 ट्रॉफी में हिस्सा लेगी ओर 18 अप्रैल को बड़ौदा के साथ पहला मुकाबला खेलेगी। टीम के मुख्य कोच संजय पांडे व सहायक कोच रवि नेगी, फिजियो मीनाक्षी नेगी, ट्रेनर नीता कुंबंग, श्रद्धा बर्वे मसाज ट्रेनर व प्राची भाटिया टीम मैनजर होंगी।नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया कि उत्तराखंड की टीम को बड़ौदा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, विदर्भ व गोवा के साथ एक ग्रुप में रखा गया है। टीम पहले देहरादून में दिल्ली के साथ दोस्ताना मुकाबला खेलेगी। उसके बाद 15 अप्रैल को मोहाली के लिये प्रस्थान करेगी। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : सीके नायडू ट्राफी में गौलापार के कमल कन्याल ने जड़ा शतक, 191 गेंदों पर बनाए 123 रन
नवीन समाचार, नैनीताल, 23 मार्च 2022। जयपुर के केएल सैनी स्टेडियम में चल रही अंडर-25 सीके नायडू ट्राफी में हरियाणा के खिलाफ उत्तराखंड ने दमदार प्रदर्शन किया। गौलापार के कमल कन्याल के शतक से टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक 90 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 285 रन बना लिए हैं।हरियाणा के कप्तान ने टास जीतकर उत्तराखंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। हल्द्वानी के गौलापार निवासी कमल कन्याल ने 191 गेंदों में 22 चौके व एक छक्के की मदद से 125 रन की शतकीय पारी खेली। तीसरे विकेट के लिए कमल और कप्तान अजित सिंह रावत के बीच 150 रन की मजबूत साझेदारी हुई। अजित सिंह रावत ने 168 गेंदों में छह चौके की मदद से 65 रन की पारी खेली। इसके अलावा आर्यन शर्मा ने 20 रन व सौरव चौहान ने 34 रन बनाए।कमल कन्याल की शतकीय पारी से सीएयू के सचिव महिम वर्मा, कार्यवाहक कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा, टीम के कोच यशपाल सिंह, मैनेजर लीला कांडपाल, नैनीताल जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै, किशन अनेरिया, जिला क्रिकेट एसोसिएशन अल्मोड़ा के सचिव हर्ष गोयल, कमल कन्याल के कोच निशांत मेहता, मनोज भट्ट ने शुभकामनाएं दी हैं। (डॉ. नवीन जोशी)आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : प्रशासन पर भारी पड़े नैनीताल के पत्रकार, जीता क्रिकेट मैच
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 6 मार्च 2022। आपस में बेहतर समन्वय के उद्देश्य नगर के पत्रकारों एवं प्रशासन के बीच 20-20 क्रिकेट मैच खेला गया। मैच को पत्रकारों ने जीत लिया। नैनीताल जिमखाना एवं जिला क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में ऐतिहासिक फ्लैट्स मैदान में खेले गए मैच में पत्रकार इलेवन की जीत में समीर साह के 4 छक्कों के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुवे बनाए गए 51 रनों की बड़ी भूमिका रही।मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिला प्रशासन की टीम ने दीवान के सर्वाधिक 28 व हिमांशु के 21 रनों की मदद से 14 ओवरों में सभी विकेट खोकर 111 रन बनाए। पत्रकार इलेवन की ओर से संदीप कुमार ने 3, वीरेंद्र बिष्ट, नरेश कुमार व दीपक कुमार ने 2-2 विकेट झटके। जवाब में पत्रकारों की टीम ने समीर साह व रमेश चंद्रा की 10 ओवरों तक अटूट रही ओपनर जोड़ी की 70 रनों की साझेदारी मदद से 18 ओवरों में जीत दर्ज की। दीवान बिष्ट ने 2 विकेट लिए।मैच में पत्रकार राजू पांडे, गौरव जोशी, संतोष बोरा, सुनील बोरा, नवीन पालीवाल, सुरेश कांडपाल, मुनीब रहमान का प्रदर्शन भी उल्लेखनीय रहा। रवि बिष्ट व धीरज पांडे ने अंपायर तथा मनोज कुमार व अर्जुन बिष्ट ने स्कोरर के रूप में योगदान दिया। इस दौरान अफजल हुसैन ‘फौजी’, रवींद्र पांडे, दामोदर लोहनी, कांता पाल, कमल बिष्ट, गुंजन मेहरा, दीप्ति बोरा व सीमा नाथ आदि पत्रकार भी मौजूद रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : कुंवर पृथ्वीराज सिंह बिष्ट स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता : विजेता, उप विजेता तथा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हुए पुरस्कृत
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 19 जनवरी 2022। नैनीताल जिमखाना व जिला क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में आयोजित स्व. कुंवर पृथ्वीराज सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता गैलेक्सी ब्लू डायमंड ने जीत ली। बुधवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में उसने माउंट क्रिकेर्ट्स को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।तल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष मारुति नंदन साह ने डीएसए महासचिव अनिल गड़िया, विनय चौधरी, दीपक मटियाली, त्रिभुवन फर्त्याल, धीरज बिष्ट व मनोज कुमार आदि के साथ विजेता व उपविजेता टीमों के साथ ही विशाल बिष्ट को मैन ऑफ द सिरीज, सतीश उपाध्याय को सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर, हर्षित किराला को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, आदिल को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, विवेक को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक, सागर बिष्ट व अमित को को हैटट्रिक एवं भारत व सलमान को शतक के लिए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।इससे पूर्व डीएसए मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में गैलेक्सी ब्लू डायमंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सतीश के 54 व हर्षित के 52 रनों की मदद से निर्धारित 30 ओवर में 192 रन बनाए। शिब्बन व शोएब ने 3-3 तथा मोहन व हिमांशु ने 1-1 विकेट लिए। जवाब में माउंट क्रिकेटर्स तनवीर के मुकाबले के सर्वाधिक 81 व विवेक के 11 रनों के साथ 21.4 ओवर में 131 रन ही बना सकी। शंकर व आदिल ने 3-3, विशाल ने 2 तथा अवनीश व अरुण ने 1-1 खिलाड़ी को आउट किया। मैच के निर्णायक विनय चौधरी व बिलाल, स्कोरर धीरज पांडे रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : कुंवर पृथ्वीराज सिंह बिष्ट स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता: वी-वॉइस व वंडर-11 ने जीते मुकाबले
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 13 दिसंबर 2021। नैनीताल जिमखाना और जिला क्रीड़ा संघ नैनीताल के तत्वधान में खेली जा रही कुंवर पृथ्वीराज सिंह बिष्ट स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में वी-वॉइस व वंडर-11 ने अपने मुकाबदले जीत लिए।सोमवार को खेले गए प्रतियोगिता के दिन के पहले मुकाबले में वी-वॉइस नैनीताल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक के 57 और विमल के 35 रनों की मदद से निधारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। निशांत की ओर से ललित और मनोज ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में निशांत की टीम नितिन के 24 और राजू के 20 रनों के साथ 17 ओवर में 98 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। धीरज ने तीन तथा अंसारी और दर्शन ने दो-दो विकेट लिए। दूसरे मैच में वंडर-11 ने यूसुफ के सर्वाधिक 58 व लोकेश के 27 रनों की मदद से 20 ओवर में 9 विकेट पर 176 रन बनाए। एफएफसी की ओर से निजाम ने तीन व आशीष ने दो विकेट लिए। जवाब में एफएफसी निजाम के 46 व चंद्र प्रकाश ने 34 रनों के बावजूद 18.2 ओवर में 152 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वंडर्स इलेवन की ओर से आकाश ने चार और अंकुर ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया।डीएसए के क्रिकेट सचिव मनोज कुमार ने बताया कि विजय बहुगुणा, गोपाल खेड़ा, विनीत पाठक व सतीश उपाध्याय ने अंपायर तथा रितिक ने स्कोरर के रूप में योगदान दिया। आगे मंगलवार को न्यू चैलेंज और मॉर्निंग क्लब तथा ब्लैक मांबा और असोल्टर के मध्य मैच खेले जाएंगे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : भारत-पाक मैच के दौरान उत्तराखंड में दुबई से चल रहा था लाखों का सट्टा, हुआ भंडाफोड़…
नवीन समाचार, देहरादून, 24 अक्टूबर 2021। भद्रजनों के खेल कहे जाने वाले क्रिकेट के मैच में जहां करोड़ों लोग की देशभक्ति की भावना भी जुड़ी होती है, वहीं अनेक लोग चंद रुपयों की खातिर इसमें कुछ और ही खेल रहे होते हैं। नतीजा अक्सर अनपेक्षित भी निकलता है, जैसा भारत आज पहली बार पाकिस्तान से टी-20 के विश्व कप में पूरे 10 विकेट से, शर्मसार करने वाले तरीके से मैच हार गया, और निस्संदेह इस हार से अनेक सट्टेबाजों ने कितना कमा लिया होगा इसकी कल्पना करना भी मुश्किल होगा।इससे खेल की सच्चाई पर भी संदेह होता है। उत्तराखंड जैसे राज्य भी अब सट्टेबाजी से अछूते नहीं रहे। रविवार को भारत पाकिस्तान के मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में पुलिस ने दुबई से संचालित हो रहा सट्टा पकड़ा है। सट्टा खिलवाने के आरोप में दो बुकी भी गिरफ्तार किये गये हैं। इनके विभिन्न खातों में जमा 15 लाख रुपये से ज्यादा रकम फ्रीज की गई है। मामले में 10 बुकी पुलिस की पकड़ से बाहर भी बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पटेलनगर के कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा को सूचना मिली थी कि काली मंदिर देहराखास के निकट स्थित एकेडमी ऑफ क्रिएटिव ट्रेनिंग एंड स्किल नाम कीएक्टिंग एकेडमी के दफ्तर में टी-20 विश्व कप के मैचों पर सट्टा लगाया जा रहा है। इस सूचना पर एकेडमी में छापा मारा गया। यहां पर दो युवक-मनीष (22) पुत्र जगदम्बा प्रसाद निवासी फेस 2 विद्या विहार और प्रकाश सिंह (23) पुत्र दौलत राम निवासी जैन प्लाट वाणी विहार रायपुर लैपटॉप व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ सट्टा लगाते हुए पकड़े गए।दोनों युवक अलग-अलग लैपटॉप से ऑनलाइन स्काई एक्सचेंज247 डॉट कॉम व क्रिकेटबेट9.कॉम नाम की वेबसाइटों के माध्यम से सट्टा खिलवा रहे थे। बताया गया कि दुबई से महादेव नाम का बुकी इन ऑनलाइन वेबसाइटों के माध्यम से सट्टा चला रहा था। उसने पूरे भारत में 150 सेंटर बनाए हुए हैं। जिनकी जानकारी पुलिस को मिली है। कुछ संदिग्ध और कोड भाषा का भी प्रयोग किया जा रहा था। इसमे 102 विड्रॉल और 102 रीफिल आदि लिखा हुआ था। पुलिस ने इनके मोबाइल चेक किए तो इनमें एक खाता आईसीआईसीआई बैंक में एवरग्रीन एंड फूड वेजिटेबल और दूसरा एयू बैंक ग्लोबल ट्रेडिंग के नाम से मुंबई के थे।पुलिस ने इन खातों में जमा 15 लाख रुपये फ्रीज करवा दिए और उन्हें पकड़ लिया। जबकि उनके 10 साथी अनिल उपाध्याय, रवि, महादेव रतूड़ी, अंकुश, अमन, अनमोल, मुकुल, सौरभ, अमित और प्रमोद चंद उपाध्याय अभी पकड़ से बाहर बताए गए हैं। इनमें से दो लोगों की यह एकेडमी है। इन सभी के खिलाफ पटेलनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश में विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। आरोपितों ने बताया कि इस दफ्तर में सट्टा 24 घंटे चलता था। यहां पर एक रजिस्टर भी रखा था, जिसमें सट्टा लगाने वालों के नाम लिखे हुए थे। यहां कुल आठ लोग छह-छह घंटे की शिफ्टों में काम करते थे। (डॉ. नवीन जोशी)आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : गैंदबाज जीशान के ‘छक्के’ से नैनीताल ने 9 विकेट से जीता मैच, अल्मोड़ा भी जीती
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 3 अक्टूबर 2021। देश की प्रतिष्ठित सीके नायडू ट्राफी में चयन के लिए कुमाऊं के जिलों के बीच चल रही 50-50 ओवरों की क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को नैनीताल ने ऊधमसिंह नगर व अल्मोड़ा ने चंपावत को हरा दिया। हल्द्वानी के कमलुवागांजा के गट्स एंड ग्लोरी स्टेडियम में उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित हो रही प्रतियोगिता में नैनीताल ए के लिए तेज गेंदबाज जीशान ने घातक गेंदबाजी करते हुए छह ओवर में तीन मेडन डालते हुए 13 रन देकर छह विकेट लिए। इससे ऊधमसिंह नगर की टीम शुरुआत में ही बिखर गई। जीशान की गेंदबाजी का जादू इस तरह चला कि एक रन पर ही पांच विकेट पैवलियन लौट गए और पूरी टीम 50 रनों पर ही सिमट गई। नैनीताल के लिये कार्तिक तिवाड़ी ने भी दो तथा गोकुल और कुलदीप ने एक-एक विकेट लिया।जवाब में नैनीताल की टीम ने निर्धारित लक्ष्य को रोहित केे चार चौकों की मदद से सबसे ज्यादा नाबाद 18 रन की पारी की मदद से आसानी से केवल एक विकेट के नुकसान पर 14वें ओवर में पार कर नौ विकेट से मैच जीत लिया। विजय आर्या, निश्चल मेहरा ने अंपायर तथा स्कोरर पवन राणा व रोहित भट्ट रहे।वहीं, दूसरा मैच चकलुवा के मेलकानी क्रिकेट मैदान में अल्मोड़ा और चंपावत के मध्य खेला गया। चंपावत के कप्तान ने टास जीतकर अल्मोड़ा को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया। अल्मोड़ा की पूरी टीम 40.2 ओवर में 225 रन बनाकर आउट हो गई। सलामी बल्लेबाज सागर रावत ने 100 गेंदों में 11 चौके की मदद से शानदार शतकीय पारी खेली। इसके अलावा विजय बोरा ने 29, अभिषेक मेर ने 25 रन की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।चंपावत के लिये पवन कन्याल और सत्यम यादव ने 3–3 विकेट लिए। जबाब में उतरी चंपावत की पूरी टीम 197 बनाकर पवेलियन लौट गई। अल्मोड़ा ने 28 रन से मैच में जीत दर्ज की। चंपावत की टीम के लिये 57 रन साहिल बोरा और 48 रन दीप कुमार ने बनाए। अल्मोड़ा के लिये विनय सिंह ने पांच विकेट झटके। मैच के अंपायर मो. इकरार, किशोर भंडारी, स्कोरर मनोज कुमार व मनोज भट्ट रहे।इस मौके पर सीएयू के कार्यवाहक कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा, उपाध्यक्ष विनय साह-राजू नेगी, उपसचिव विकास पांडे, जगदीश बोरा, कोषाध्यक्ष कमल पपनै, उधमसिंह नगर सचिव नूर आलम, उमेश पांडे, अमित कांडपाल, सोनू, आनंद बिष्ट, जगमोहन बगडवाल, जितेंद्र अटवाल, त्रिलोक जीना, सुनील साह, दान सिंह कन्याल, भूपेश सडाना, संजय चौधरी, डी एस बिष्ट, निशांत मेहता, अभिषेक कुमार, अनूप जखमोला, लीला कांडपाल, मनोज पंत, विजय कुकसाल, निश्चल जोशी आदि मौजूद रहे। (डॉ. नवीन जोशी)आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : एनवाईएस ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता, व्यापार मंडल अध्यक्ष टंडन ने भेंट किए पुरस्कार
नवीन समाचार, नैनीताल, 09 फरवरी 2021। नगर के ऐतिहासिक डीएसए मैदान में खेली जा रही तीसरी एमएम व एसके अहमद मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता एनवाईएस ने माउंट को फाइनल मुकाबले में हराकर जीत ली। इस मौके पर मुख्य अतिथि मां नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के संस्थापक पुनीत टंडन विशिष्ट अतिथि डीएसए के महासचिव अनिल गढ़िया द्वारा विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इससे पूर्व डीएसए मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में एनवाईएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 144 रन बनाए। जवाब में माउंट क्रिकेटर्स 11 ओवरों में सभी विकेट खोकर मात्र 58 रन ही बना पाई। बेस्ट बॉलर राहुल दानू, बेस्ट बल्लेबाज सोहेल, मैन ऑफ द मैच सचिन कनौजिया, मैन ऑफ द सीरीज सैयद रियान व बेस्ट ऑफ द डैकेड का पुरस्कार अजय साह और बेस्ट कॉमेंटेटर के लिए हेमंत बिष्ट को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अधिवक्ता सैयद नदीम मून, नगमा परवेज, सैयद अतरूश व अजय साह आदि भी मौजूद रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : व्यापार मंडल मल्लीताल ने जीती 25वीं अंतरकार्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता..
नवीन समाचार, नैनीताल, 03 दिसम्बर 2020। नगर के ऐतिहासिक डीएसए-फ्लैट्स मैदान में खेली जा रही 20-20 ओवरों की 25वीं अंतरकार्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता बृहस्पतिवार को व्यापार मंडल मल्लीताल ने जीत ली। बृहस्पतिवार को खेले गए प्रतियोगिता के फाइनल मैच में होटल, रेस्टोरेंट्स एवं ट्रेवल्स की टीम रोहित के शानदार 52 व जय के नाबाद 38 रनों के बावजूद निधारित समय में 8 विकेट पर 143 रन बना पाई। बंटू व समीर ने 2-2 तथा अनिल, बिलाल व हयात ने 1-1 विकेट लिए। जवाब में व्यापार मंडल मल्लीताल की टीम ने दीप के शानदार 57 व विक्रम के 41 रनों की मदद से 18 ओवरों में 5 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर मैच जीत लिया। दीपक को 2 तथा रोहित व वसीम को 1-1 सफलता मिलीं। विनीत व सतीश ने अंपायर एवं गोपाल गैड़ा ने स्कोरर के रूप में योगदान दिया। मुख्य अतिथि हेम चंद्र आर्या व अजय साह ने बतौर मुख्य अतिथि विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डा. रमेश पांडे, जय साह, कमलेश ढोंढियाल, धीरज बिष्ट, डा. मनोज बिष्ट, अनिल नेगी, डीएसए महासचिव अनिल गड़िया, भुवन बिष्ट, मनोज कुमार आदि भी मोजूद रहे। संचालन नवीन पांडे ने किया। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : 25वीं अंतरकार्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला तय उधर बेतालघाट में रानीखेत ने फाइनल के साथ जीता 50 हजार का पुरस्कार..
-व्यापार मंडल मल्लीताल व होटल, रेस्टोरेंट्स एवं ट्रेवल्स का फाइनल में प्रवेश
नवीन समाचार, नैनीताल, 02 दिसम्बर 2020। नगर के ऐतिहासिक डीएसए-फ्लैट्स मैदान में खेली जा रही 20-20 ओवरों की 25वीं अंतरकार्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर व्यापार मंडल मल्लीताल व होटल, रेस्टोरेंट्स एवं ट्रेवल्स ने फाइनल में प्रवेश कर लिया। दिन के पहले मैच में बोट एंड फोटाग्राफर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जगदीश के 34 व शादाब के 28 रनों की मदद से 7 विकेट पर 128 रन बनाए। हयात ने 2 विकेट लिए। जवाब में व्यापार मंडल मल्लीताल ने बिलाल के 27 व विक्रम के 25 रनों की मदद से 17.3 ओवरों में 8 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर लिया। राजू को 2 विकेट मिले। वहीं दूसरे मैच में कंबाइंड एजुकेशन संजय के 18 व तरुण के 13 रनों के साथ 17 ओवर में सभी विकेट खोकर 78 रना बना सकी। अमर ने 4 तथा समीर व जय ने 2-2 विकेट मिले। जवाब में होटल, रेस्टोरेंट्स एवं ट्रेवल्स की टीम ने भाष्कर के 32 व प्रेम के 11 रनों की मदद से 10 ओवरों में मात्र 2 विकेट खोकर लक्ष्य अर्जित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। विनीत व सतीश ने अंपायर एवं गोपाल गैड़ा ने स्कोरर के रूप में योगदान दिया। आगे बृहस्पतिवार को व्यापार मंडल मल्लीताल व होटल, रेस्टोरेंट्स एवं ट्रेवल्स की टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हिंद क्लब रानीखेत ने जीता खेमचंद डौर्वी क्रिकेट टूर्नामेंट
-25वीं अंतरकार्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता
नैनीताल। पांच वर्ष से लगातार जनपद के बेतालघाट आयोजित हो रहा शहीद खेमचंद डौर्वी क्रिकेट टूर्नामेंट 2020-21 बुधवार को हिंद क्लब रानीखेत ने जीत लिया। दूसरे स्थान पर जय भूमिया क्लब रतौडा रही। विजेता टीम हिंद क्लब रानीखेत को आयोजक कमेटी द्वारा एक चमचमाती ट्राफी के साथ ही 50 हजार रुपए तथा दूसरे स्थान पर रही जय भूमिया क्लब रतौडा को 22 हजार की नगद धनराशि प्रदान की गयी। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में क्षेत्र की पचास से भी अधिक टीमों ने हिस्सा लिया था। फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने युवाओं से खेल के साथ ही भारतीय सेना मंे भर्ती होने की तैयारी करने का आह्वान किया और पुरस्कार वितरित किये। उन्होंने हर नौजवान में देश भक्ति का जज्बा होने की भी वकालत की।
इससे पहले बुधवार को खेले गए प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में हिंद क्लब रानीखेत ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में जय भूमिया क्लब रतौडा के लिए 138 रनों का लक्ष्य रखा, जबकि रतौडा की पूरी टीम 13 ओवर में ही ऑल आउट होकर मैच हार गयी। इस अवसर पर आयोजक संस्था के अध्यक्ष मनोज दरमाल, विधायक प्रतिनिधि खुशाल हाल्सी, सुनील दरमाल, योगेश महरा, बॉबी दरमाल, अंकित दरमाल, प्रेमा डौर्वी, रंजन डौर्वी, हरीश मेहरा, आनंद बल्लभ, पूरन सिह चंदन सिह व दयाल दरमाल आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : ‘मक्कार्स’ ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता सहित कई पुरस्कार…
-स्वर्गीय कुंवर पृथ्वी राज सिंह बिष्ट स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता
नवीन समाचार, नैनीताल, 9 नवम्बर 2020। मक्कार स्पोर्ट्स क्लब ने नगर के ऐतिहासिक डीएसए-फ्लैट्स मैदान में डीएसए एवं एनटीजी यानी नैनीताल जीमखाना एवं जिला क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में खेली जा रही 20-20 ओवरों की स्वर्गीय कुंवर पृथ्वी राज सिंह बिष्ट स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता जीत ली। सोमवार को खेले गए प्रतियोगिता के बेहद रोमांचक रहे फाइनल मुकाबले में उसने माउंट क्रिकेसर्ट को पांच रनों से हरा दिया। मुख्य अतिथि कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व क्रीड़ा अधिकारी घनश्याम लाल साह के हाथों मक्कार्स के विजय भाकुनी को मैन ऑफ द मैच, माउंट के गगनदीप राजपूत को मैन ऑफ द सिरीज व जुनैद को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज तथा मक्कार्स के विजय भाकुनी को सर्वश्रेष्ठ गैंदबाज, सुमित भारती को सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर व ललित रैकुनी को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक एवं सूरज, नरेश पहाड़ी, सौरभ रावत को शतकों एवं वरुण को प्रतियोगिता की एकमात्र हैट-ट्रिक के साथ ही विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफियां प्रदान कीं। इससे पूर्व फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मक्कार्स ने कौशल के 29 व पंकज के 22 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 128 रनों का सामान्य स्कोर ही खड़ा किया। माउंट की ओर से हिमांशु ने 3 व सिल्वेस्टर ने 2 विकेट लिए। जवाब में माउंट मक्कार्स की कसी हुई गैंदबाजी के आगे चंदन के 32 व गुड्डू के 31 रनों के योगदान के बावजूद आखिरी समय में 8 विकेट पर 123 रनों पर सिमट गए। विजय व राहुल ने 2-2 विकेट लिए। फाइनल मुकाबले में डीएसए के महासचिव अनिल गड़िया, फुटबॉल सचिव सिकंदर अली, गजाला कमाल, सभासद राजू टांक, सुरेश चंद्रा, भगवत रावत, गिरीश वर्मा, धीरज बिष्ट, राजू हार्पर व रवि प्रकाश जोशी आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे। संचालन में नवीन पांडे, धीरज पांडे व क्रिकेट सचिव मनोज कुमार आदि ने योगदान दिया।
यह भी पढ़ें : माउंड क्रिकेटर्स व मक्कार स्पोर्ट्स के बीच फाइनल की जंग तय
-स्वर्गीय कुंवर पृथ्वी राज सिंह बिष्ट स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता
नवीन समाचार, नैनीताल, 8 नवम्बर 2020। माउंट क्रिकेसर्ट व मक्कार स्पोर्ट्स क्लब ने नगर के ऐतिहासिक डीएसए-फ्लैट्स मैदान में डीएसए एवं एनटीजी यानी नैनीताल जीमखाना एवं जिला क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में खेली जा रही 20-20 ओवरों की स्वर्गीय कुंवर पृथ्वी राज सिंह बिष्ट स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को अपने सेमी फाइनल मुकाबले जीतकर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया। डीएसए के क्रिकेट सचिव मनोज कुमार ने बताया कि इस प्रकार दोनों टीमों के बीच सोमवार को होने वाले फाइनल मैच का मुकाबला तय हो गया। प्रतियोगिता के आज खेले गए प्रतियोगिता के पहले सेमी फाइनल मुकाबले में माउंट क्रिकेटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेतन के 35 व जॉनी के 27 रनों की मदद से 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए। वीसीसी के लिए राकेश 3 तथा दीपक व कमलेश ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में वीसीसी अमर के 28 व सचिन के 20 रनों के साथ 4 गैंदें शेष रहते 112 रनों पर सिमट गई। मैन ऑफ द मैच रहे शोएब ने 4 तथा चंदन व सिल्वेस्टर ने 2-2 खिलाड़ियों को चलता किया। वहीं दूसरे मैच में एलीगेटर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए ईबाद के 35 व सुनील के 31 रनों के साथ एक गैंद पहले सभी विकेट खोकर 129 रन ही बना पाए। ललित, विजय व गोपाल को 2-2 सफलता मिलीं। जवाब में मक्कार स्पोर्ट्स क्लब ने मैन ऑफ द मैच रहे सुरेंद्र के 52 व पंकज के 26 रनों की मदद से 5 ओवर शेष रहते मात्र 3 विकेट खोकर बेहद आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर लिया। मैचों में विनय चौधरी, दीपक भंडारी, सतीष उपाध्याय व विनीत पाठक ने अंपायर एवं अर्जुन बिष्ट ने स्कोरर के रूप में योगदान दिया।
यह भी पढ़ें : मक्कार स्पोर्ट्स व एलीगेटर्स का सेमी फाइनल में प्रवेश..
-स्वर्गीय कुंवर पृथ्वी राज सिंह बिष्ट स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता
नवीन समाचार, नैनीताल, 7 नवंबर 2020। मक्कार स्पोर्ट्स क्लब व एलीगेटर्स ने नगर के ऐतिहासिक डीएसए-फ्लैट्स मैदान में डीएसए एवं एनटीजी यानी नैनीताल जीमखाना एवं जिला क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में खेली जा रही 20-20 ओवरों की स्वर्गीय कुंवर पृथ्वी राज सिंह बिष्ट स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को अपने मुकाबले जीतकर प्रतियोगिता के सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया। प्रतियोगिता के आज खेले गए प्रतियोगिता के तीसर क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्निपर्स दहाई में पहुंचे एकमात्र बल्लेबाज दीपांशु के 16 रनों के साथ 14वें ओवर में मात्र 70 रनों पर ढेर हो गए। मैन ऑफ द मैच राहुल व विजय ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में मक्कार्स ने निशांत के 25 व पंकज के 18 रनों के साथ 11वें ओवर में केवल 3 विकेट खोकर लक्ष्य अर्जित कर लिया। तीनों विकेट ललित ने लिए। वहीं अंतिम क्वार्टर फाइनल में एलीगेटर्स ने मैन ऑफ द मैच दीपक जलाल के 41 व ओसाब के 20 रनों की मदद से 19.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 112 रन बनाए। वरुण ने 4 विकेट लिए। जवाब में रॉयल स्ट्राइकर्स वरुण के 23 व पंकज के 18 रनों के साथ 7 विकेट खोकर 100 रन ही बना पाए। मैचों में विनय चौधरी, दीपक भंडारी, सुमित भारती व विनीत पाठक ने अंपायर एवं धीरज पांडे व गोपाल गैड़ा ने स्कोरर के रूप में योगदान दिया। डीएसए के क्रिकेट सचिव मनोज कुमार ने बताया कि रविवार को माउंड क्रिकेटर्स व वीसीसी तथा मक्कार व एलीगेटर्स के बीच सेमी फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ें : सौरभ के शतक से विन्सम व वीसीसी ने किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश
-स्वर्गीय कुंवर पृथ्वी राज सिंह बिष्ट स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता
नवीन समाचार, नैनीताल, 2 नवम्बर 2020। विन्सम व वीसीसी ने नगर के ऐतिहासिक डीएसए-फ्लैट्स मैदान में डीएसए एवं एनटीजी यानी नैनीताल जीमखाना एवं जिला क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में खेली जा रही 20-20 ओवरों की स्वर्गीय कुंवर पृथ्वी राज सिंह बिष्ट स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को अपने मुकाबले जीतकर प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।दिन व प्रतियोगिता के पहले प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विन्सम ने सौरभ के शानदार शतक-114 रन व पारस के 34 रनों की मदद से निर्धारित ओवरों में 7 विकेट पर 191 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। मोहित को 3 व रितिक को 2 विकेट मिले। जवाब में देवभूमि-बी अमित के 65 व विमल के 32 रनों के साथ सभी विकेट खोकर 156 रन ही बना पाई। अभिषेक ने 4 व सौरभ ने 2 विकेट चटकाए। वहीं दूसरे मैच में वीसीसी ने दीपक के नाबाद 56 व कमलेश के नाबाद 20 रनों की मदद से 9 विकेट पर 144 रन बनाए। सुंदर को 5 व पारस को 3 विकेट मिले। जवाब में सिटी इलेवन संदीप के 40 रनों के साथ 6 विकेट पर 131 रन ही बना पाई। मनोज व आनंद ने 2-2 विकेट लिए। मैचों में सुमित भारती, विनय चौधरी, सतीश उपाध्याय व विनीत पाठक ने अंपायर एवं धीरज पांडे ने स्कोरर के रूप में योगदान दिया। डीएसए के क्रिकेट सचिव मनोज कुमार ने बताया कि मंगलवार को नैनी माउंड अचीवर्स व आरबीएस तथा स्निपर्स व एनवाईएस के बीच प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ें : नरेश के शानदार शतक से जीते एलीगेटर्स, स्निपर्स भी जीते…
-स्वर्गीय कुंवर पृथ्वी राज सिंह बिष्ट स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता
नवीन समाचार, नैनीताल, 1 नवम्बर 2020। नगर के ऐतिहासिक डीएसए-फ्लैट्स मैदान में डीएसए एवं एनटीजी यानी नैनीताल जीमखाना एवं जिला क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में खेली जा रही 20-20 ओवरों की स्वर्गीय कुंवर पृथ्वी राज सिंह बिष्ट स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को स्निपर्स एवं एलीगेटर्स ने अपने मैच जीत लिये।दिन के पहले मुकाबले में स्निपर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दीपांशु के 42 व राकेश के 29 रनों की मदद से निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए। सूरज ने 4 व पंकज ने 2 विकेट लिए। जवाब में शेरवानी इलेवन पीयूष के 39 व गौरव के 17 रनों के साथ 7 विकेट खोकर 133 रन ही बना पाई। ललित व राकेश ने 1-1 विकेट लिए। कई खिलाड़ी रन आउट हुए। वहीं दूसरे मैच में एलीगेटर्स ने नरेश के शानदार शतक-108 रन व इबाद के 27 रनों की मददद से 7 विकेट पर 189 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। सनी ने 3 व नरेंद्र ने 2 विकेट लिए। जवाब में आरवाईसी नूर के 38 व नरेंद्र के 32 रनों के साथ 18 ओवरों में 109 रनों पर सिमट गई। नरेश ने 3 व इबाद ने 2 विकेट चटकाए। मैचों में दीपक भंडारी, विनय चौधरी, रियान सैयद व बिलाल अहमद ने अंपायर एवं धीरज पांडे व गोपाल गैड़ा ने स्कोरर के रूप में योगदान दिया। डीएसए के क्रिकेट सचिव मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार को देवभूमि-बी व विनसम के बीच पहला एवं वीसीसी व सिटी इलेवन के बीच दूसरा प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें : टाइ मैच में रनों के साथ ओवर व विकेट भी रहे बराबर…
-सुपर ओवर में आरबीसी व सूखाताल वॉरियर्स जीते
नवीन समाचार, नैनीताल, 27 अक्टूबर 2020। नगर के ऐतिहासिक डीएसए-फ्लैट्स मैदान में डीएसए एवं एनटीजी यानी नैनीताल जीमखाना एवं जिला क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में खेली जा रही 20-20 ओवरों की स्वर्गीय कुंवर पृथ्वी राज सिंह बिष्ट स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को स्नो वॉरियर्स व आरबीसी के बीच मैच टाइ रहा। खास बात यह भी रही कि इस मैच में दोनों टीमों के रनों के साथ ही ओवर व विकेट भी बराबर रहे। अलबत्ता सुपर ओवर में आरबीसी ने तथा अन्य मैच में सूखाताल वॉरियर्स ने मैच जीत लिये।दिन के पहले मुकाबले में स्नो वॉरियर्स ने दिनेश के 59 व हरीश के 58 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 161 रन बनाए। नीरज ने तीन व सूरज ने दो विकेट लिए। जवाब में आरबीएस की टीम भी नितिन के 58 व दीपक के 33 रनों की मदद से 20 ओवरों में 7 विकेट पर 161 रन बना पाई। तरुण ने 3 व केली ने 2 विकेट लिए। वहीं दूसरे मैच में लंका शायर ने कुलदीप के 26 व कृपाल के 23 रनों की मदद से 7 विकेट पर 108 रन बनाए। अनिल व सूरज ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में सूखाताल वॉरियर्स ने दानिश के 27 व कमल के 26 रनों की मदद से 8 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। शंकर ने 3 व रमेश ने 2 विकेट लिए। मैचों में विनय चौधरी, सुमित भारती, विनीत पाठक व सतीष उपाध्याय ने अंपायर एवं धीरज पांडे व गोपाल गैड़ा ने स्कोरर के रूप में योगदान दिया। डीएसए के क्रिकेट सचिव मनोज कुमार ने बताया कि बुधवार को डॉमिनेटर व एसीसी एवं क्रिकेटर्स इलेवन व स्निपर्स के बीच मुकाबले खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ें : सूरज के ‘सत्ते’ से जीते एलीगेटर
नवीन समाचार, नैनीताल, 23 अक्टूबर 2020। नगर के ऐतिहासिक डीएसए-फ्लैट्स मैदान में डीएसए एवं एनटीजी यानी नैनीताल जीमखाना एवं जिला क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में खेली जा रही 20-20 ओवरों की स्वर्गीय कुंवर पृथ्वी राज सिंह बिष्ट स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को एलीगेटर व एसीसी ने अपने मैच जीत लिए।दिन के पहले मुकाबले में ऑगेटर की टीम ने ओसाब के 33 व अशोक के 18 रनों की मदद से निर्धारित ओवरों में 9 विकेट पर 130 रन बनाए। गिरीश व कमल ने 3-3 विकेट बांटे। जवाब में बाला-बाला की टीम कमल के 32 व अजय के 27 रनों के साथ 15 ओवरों में 129 रनों पर सिमट गई। ऑगेटर की टीम में सूरज ने 7 विकेट लेकर सबसे बड़ा योगदान दिया। वहीं दूसरे मैच में एसीसी ने कौशल ने 44 व नैमत ने 22 रनों के साथ टीम का स्कोर 151 रनों तक पहुंचाया। करन व सुनील ने 2 विकेट लिए। जवाब में किलर्स सूरज के शानदार 52 व सनी के 18 रनों के बावजूद 18 ओवरों में 129 रनों पर सिमट गई। अभिषेक व हैरी ने 2-2 विकेट चटकाए। मैचों में विनय चौधरी, सुमित भारती, विनीत पाठक व सतीष उपाध्याय ने अंपायर एवं गोपाल गैड़ा ने स्कोरर के रूप में योगदान दिया। डीएसए के क्रिकेट सचिव मनोज कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सिग्नेचर व सिटी इलेवन व सूखाताल वॉरियर एवं न्यू जनरेशन के बीच मुकाबले खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ें : सूखाताल व न्यू जनरेशन ने जीते क्रिकेट मुकाबले
नवीन समाचार, नैनीताल, 19 अक्टूबर 2020। नगर के ऐतिहासिक डीएसए-फ्लैट्स मैदान में डीएसए एवं एनटीजी यानी नैनीताल जीमखाना एवं जिला क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में खेली जा रही 20-20 ओवरों की स्वर्गीय कुंवर पृथ्वी राज सिंह बिष्ट स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को सूखाताल वॉरिसर्य व न्यू जनरेशन ने अपने मुकाबले जीत लिए।दिन के पहले मुकाबले में नैनीताल जू की टीम मनोज के शानदार 71 व नरेंद्र के 10 रनों के साथ निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 119 रन ही बना पाई। दीपक ने 3 व अजय ने 2 विकेट चटकाए। जवाब में सूखाताल वॉरिसर्य से अजय के नाबाद 50 व दीपक के 27 रनों की मदद से 17 ओवरों में 4 विकेट खोकर ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया। विवेक व मनोज को 1-1 विकेट मिले, जबकि दो खिलाड़ी रन आउट हुए। वहीं दूसरे मैच में क्रेजी इलेवन पहले खेलते हुए लोकेश के 19 व पंकज के 18 रनों के साथ 19 ओवरों में 94 रनों पर सिमट गई। हनी ने 4 व वंश ने 3 विकेट लिए। जवाब में न्यू जनरेशन ने अंकित के नाबाद 52 व वंश के नाबाद 31 रनों की मदद से 12 ओवरों में ही मात्र 2 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। दोनों विकेट पंकज को मिले। मैचों में सुमित भारती, दीपक भंडारी, सतीश उपाध्याय व विनीत पाठक ने अंपायर एवं धीरज पांडे ने स्कोरर के रूप में योगदान दिया। बताया गया है कि मंगलवार को देवभूमि-ए व स्कॉर्पियन सूखाताल व इलेवन बॉइज व स्नैपर्स के बीच मुकाबले खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ें : आईपीएल में सट्टा लगाते ज्येष्ठ प्रमुख सहित नौ लोग 26 लाख से अधिक की नगदी के साथ गिरफ्तार
नवीन समाचार, देहरादून/रुद्रपुर/अल्मोड़ा, 11 अक्टूबर 2020। प्रदेश के आईपीएल को लेकर लाखों रुपए की सट्टेबाजी की जा रही है। बीते 24 घंटों में देहरादून पुलिस ने सट्टा खिलाते हुए सट्टा किंग बताए जा रहे अजय जायसवाल सहित तीन सटोरियों को 25 लाख रुपए से अधिक की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि वह राजधानी के बैंड बाजार खुड़बुड़ा के एक घर में टीवी पर राजस्थान रायल्स तथा दिल्ली कैपिटल्स के मध्य चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर आनलाइन सट्टा लगा रहे थे। पुलिस की छापेमारी में उनमें से एक व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहा, जबकि तीन लोगों के कब्जे से 25,59,985 रुपए नगद, टीवी, मोबाइल, रजिस्टर आदि बरामद हुए। उनके विरूद्ध थाना कोतवाली नगर में जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वहीं इधर ऊधमसिंह नगर जनपद की पंतनगर पुलिस ने नैनीताल रोड पर स्थित पांच सितारा होटल रेडिसन होटल के कमरा नंबर 203 से आईपीएल में सट्टा लगाते गदरपुर के ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख टिप्सन नरूला, कमल कालरा व अमनदीप नाम के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनसे करीब 40 हजार रुपए और कुछ फोन बरामद हुए हैं।
इसके अलावा अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस की टीम ने नगर के मां स्नूकर सेंटर के बाहर आइपीएल मैच में हार-जीत को लेकर सट्टा लगा रहे नगर के तीन लोगों-अजय पाल पुत्र जिंदरपाल निवासी मल्ला राजपुरा, मो. सलमान पुत्र मो. शहजाद निवासी मल्ला राजपुरा व ललित रौतेला पुत्र डूंगर सिंह रौतेला निवासी रानीधारा को 31,450 रुपये की नगदी, तीन मोबाईल व एक डायरी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों में अल्मोड़ा शामिल हैं। इन तीनों के खिलाफ भी अल्मोड़ा कोतवाली में जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
नियमित रूप से नैनीताल, कुमाऊं, उत्तराखंड के समाचार अपने फोन पर प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप में इस लिंक https://t.me/joinchat/NgtSoxbnPOLCH8bVufyiGQ से एवं ह्वाट्सएप ग्रुप से इस लिंक https://chat.whatsapp.com/ECouFBsgQEl5z5oH7FVYCO पर क्लिक करके जुड़ें।
यह भी पढ़ें : गौलापार हल्द्वानी के खिलाड़ी ने उत्तराखंड के लिए मारा दूसरा शतक, जीत के लिए आधे रन खुद ही बना डाले..
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 14 फरवरी 2020। उत्तराखंड की रणजी टीम से खेल रहे गौलापार हल्द्वानी निवासी कमल कन्याल ने महाराष्ट्र के खिलाफ शतक जड़कर शानदार प्रदर्शन किया है। कमल ने इस सीजन में अब तक एक दोहरे व दो शतक सहित 809 रन बनाए हैं। उन्हें महाराष्ट्र के खिलाफ उत्तराखंड की टीम में फेरबदल करने के बाद शामिल किया गया था।
महाराष्ट्र के भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में महाराष्ट्र की टीम ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन उत्तराखंड के गेंदबाजों ने उन्हें 207 रन पर समेट दिया। उत्तराखंड के लिए अग्रिम तिवारी और प्रदीप चमोली ने 3-3 और मयंक मिश्रा ने 2 विकेट लिए। वहीं जवाब में कमल कन्याल ने 160 गेंदों में 101 रन बनाकर शतक पूरा किया, यानी जीत के लिए जरूरी आधे रन खुद ही बना डाले। कमल वर्तमान में दोनहरिया स्थित कोल्ट्स क्रिकेट एकेडमी से प्रशिक्षण ले रहे हैं। कमल की उपलब्धि पर उनके कोच मनोज भट्ट, निश्चल जोशी, नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव दीपक मेहरा, उपाध्यक्ष विनय शाह, जगदीश बोरा, कोषाध्यक्ष कमल पपनै, लीला कांडपाल आदि ने बधाई दी है।
यह भी पढ़ें : जरूरी समाचार : क्रिकेट खेलते हैं तो जरूर पढ़ें यह मौके की खबर, बस 5 अक्तूबर तक है मौका..
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 1 अक्टूबर 2019। बीसीसीआइ ने घरेलू सत्र के लिए उत्तराखंड की महिला, पुरुष अंडर-23, व अंडर- 19 क्रिकेट टीम के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कुमाऊं के खिलाड़ी पांच अक्टूबर तक जिला कार्यालयों से फॉर्म लेकर छह अक्टूबर से शुरू होने जा रहे जिलास्तरीय ट्रायल में भाग ले सकते हैं। उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा व काउंसलर दीपक मेहरा ने बताया कि कुमाऊं जोन के पुरुष टीम के लिए जिलास्तरीय ट्रायल छह व सात अक्टूबर को होंगे। जिले से चयनित खिलाडिय़ों के कुमाऊं मंडल के ट्रायल नौ व दस अक्टूबर को हल्द्वानी में होंगे, जबकि फाइनल ट्रायल भी 12 से 14 अक्टूबर को हल्द्वानी में ही होंगे। महिला अंडर-23 टीम के लिये सीधे ट्रायल हल्द्वानी के मेलकानी क्रिकेट मैदान में होंगे। इच्छुक खिलाड़ी नौ और दस अक्टूबर को पंजीकरण फार्म प्राप्त कर सकते हैं। दस व 11 को अक्टूबर को फाइनल ट्रायल लिए जाएंगे। वहीं, अंडर-19 महिला टीम का ट्रायल भी मेलकानी क्रिकेट मैदान में ही होगा। इसके लिए पंजीकरण फार्म 11 व 12 अक्टूबर को प्राप्त किए जा सकेंगे। फाइनल ट्रायल 12 और 13 अक्टूबर को होगा।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड की धरती का कमाल ! यहां खेलकर एक खिलाड़ी विश्व रैंकिंग में ‘सातवें आसमान’ पर पहुंचा
नवीन समाचार, देहरादून, 1 मार्च 2019। यह शायद उत्तराखंड की धरती का ही कमाल है कि केवल 62 गेंदों में 162 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले अफगानिस्तान के बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई को करियर की सर्वश्रेष्ठ ‘सातवें आसमान’ सरीखी सातवीं रैंकिंग पर पहुंच गये है। जजई को टी-20 की विश्व रैंकिंग में 718 अंकों के साथ सातवां स्थान मिला है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी है। उल्लेखनीय है कि देहरादून के क्रिकेट मैदान को अफगानिस्तान के ‘होम ग्राउंड’ का दर्जा हासिल है।उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले दून में खेले गए आयरलैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के दूसरे मैच में अफगानिस्तान के बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई ने एक पारी में सर्वाधिक 16 छक्कों के रिकार्ड के साथ सबसे ज्यादा (162) रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया था। साथ ही एक पारी में 278 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अफगानिस्तान की टीम के दर्ज कराया था। जजई की इस पारी की बदौलत उन्हें अपने करियर का सबसे सुनहरा तोहफा मिला है।
टी-20 विश्व रैंकिंग में खिलाड़ी
खिलाड़ी देश अंक
बाबर आजम पाक 885
कोलिन मुनरो न्यूजीलैंड 825
ग्लेंन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 815
आरोन फिंस ऑस्ट्रेलिया 782
एविन लुइंस वेस्टइंडीज 751
लोकेश राहुल भारत 726
हजरतुल्लाह जजई अफगान 718
यह भी पढ़ें : देश को मिला क्रिकेट का नया ‘वंडरबॉय’, 14 की उम्र में खेली 556 की नाबाद पारी
नई दिल्ली, 31 अक्तूबर 2018। सिर्फ 14 साल की उम्र में 556 रनों की नाबाद मैराथन पारी, इसके अलावा मैच में 6 विकेट। प्रियांशु मोलिया के रूप में भारत को क्रिकेट का एक नया वंडरकिड मिल चुका है। 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के हीरो मोहिंदर अमरनाथ की शागिर्दगी में खेल की बारीकियां सीख रहे मोलिया ने दो दिवसीय अंडर-14 टूर्नमेंट में यह कारनामा किया। वडोदरा क्रिकेट अकैडमी के ग्राउंड में श्री डी. के. गायकवाड़ अंडर-14 टूर्नमेंट के मैच में मोहिंदर लाला अमरनाथ क्रिकेट अकैडमी की तरफ से खेलते हुए मोलिया ने योगी क्रिकेट अकैडमी के खिलाफ यह शानदार पारी खेली।ऑफ स्पिनर प्रियांशु मोलिया ने पहले तो गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके। सोमवार को योगी अकैडमी सिर्फ 52 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद प्रियांशु की बल्लेबाजी की बारी आई। पहले दिन का खेल खत्म होने तक प्रियांशु 408 रनों पर नॉट आउट रहे। मंगलवार को खेल के आखिरी दिन उन्होंने अपने स्कोर में 148 रन और जोड़े। प्रियांशु ने 319 गेंदों में 556 रनों की जबरदस्त पारी खेली जिसमें 98 चौके और एक छक्का शामिल रहा। मोहिंदर लाला अमरनाथ क्रिकेट अकैडमी ने अपनी पहली पारी 826/4 पर घोषित की। इसके बाद टीम ने योगी अकैडमी की दूसरी पारी को 84 रनों पर समेटकर पारी और 689 रनों के विशाल अंतर से मैच जीत लिया। प्रियांशु का इस टूर्नमेंट में पिछला हाइएस्ट स्कोर 254 रन था, जिसे उन्होंने पिछले साल में ही बनाया था।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के आर्यन की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका से जीती वनडे क्रिकेट सीरीज

भारत की अंडर-19 टीम ने अंतिम मैच में श्रीलंका को हराकर पांच वन-डे मैचों की सीरीज में तीन-दो से कब्जा कर लिया है। खास बात यह है कि भारत टीम ने यह कारनामा उत्तराखंड के हल्द्वानी के आर्यन जुयाल की कप्तानी में किया। भारत के सीरीज जीतने पर हल्द्वानी में जश्न का माहौल है। सीरीज दो-दो से बराबर होने के बाद अंतिम और निर्णायक मैच भारत ने 8 विकेट से जीत लिया। फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने ताइरोने फर्नाडो स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 212 रन का स्कोर बनाया, जिसे भारत ने 42.4 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। मेजबान टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला शतक बनाने से चूक गए। उन्होंने 137 गेंदों पर सात चौकों की बदौलत 95 रन बनाए। नोवानिदु फर्नाडो ने 68 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया तथा 50 रन की पारी खेली। टीम के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
English
Other languages
- Abron
- Acoli
- адыгэбзэ
- Afrikaans
- अहिराणी
- ajagbe
- Batak Angkola
- አማርኛ
- Obolo
- العربية
- অসমীয়া
- авар
- تۆرکجه
- ᬩᬮᬶ
- ɓasaá
- Batak Toba
- wawle
- беларуская
- беларуская (тарашкевіца)
- Bari
- روچ کپتین بلوچی
- भोजपुरी
- भोजपुरी
- Ẹdo
- Itaŋikom
- Bamanankan
- বাংলা
- བོད་ཡིག།
- bòo pìkkà
- bèrom
- बोड़ो
- Batak Dairi
- Batak Mandailing
- Sahap Simalungun
- cakap Karo
- Batak Alas-Kluet
- bulu
- bura
- ብሊን
- Mə̀dʉ̂mbɑ̀
- нохчийн
- chinook wawa
- ᏣᎳᎩ
- کوردی
- Anufɔ
- Чăвашла
- Dansk
- Dagbani
- дарган
- dendi
- Deutsch
- Dagaare
- Thuɔŋjäŋ
- Kirdkî
- डोगरी
- Duálá
- Èʋegbe
- efịk
- ẹkpeye
- Ελληνικά
- English
- Esperanto
- فارسی
- mfantse
- Fulfulde
- Suomi
- Føroyskt
- Fon
- poor’íŋ belé’ŋ
- International Phonetic Alphabet
- Ga
- गोंयची कोंकणी / Gõychi Konknni
- 𐌲𐌿𐍄𐌹𐍃𐌺𐌰 𐍂𐌰𐌶𐌳𐌰
- ગુજરાતી
- farefare
- Hausa
- עברית
- हिन्दी
- छत्तीसगढ़ी
- 𑢹𑣉𑣉
- Ho
- Hrvatski
- հայերեն
- ibibio
- Bahasa Indonesia
- Igbo
- Igala
- гӀалгӀай
- Íslenska
- awain
- Abꞌxubꞌal Poptiꞌ
- Jawa
- ꦗꦮ
- ქართული ენა
- Taqbaylit / ⵜⴰⵇⴱⴰⵢⵍⵉⵜ
- Jju
- адыгэбзэ (къэбэрдеибзэ)
- Kabɩyɛ
- Tyap
- kɛ́nyáŋ
- Gĩkũyũ
- Қазақша
- ភាសាខ្មែរ
- ಕನ್ನಡ
- 한국어
- kanuri
- Krio
- कॉशुर / کٲشُر
- Кыргыз
- Kurdî
- Kʋsaal
- Lëblaŋo
- лакку
- лезги
- Luganda
- Lingála
- ລາວ
- لۊری شومالی
- lüüdi
- dxʷləšucid
- madhurâ
- मैथिली
- Ŋmampulli
- Malagasy
- Kajin M̧ajeļ
- മലയാളം
- Монгол
- ᠮᠠᠨᠵᡠ
- Manipuri
- ма̄ньси
- ဘာသာမန်
- moore
- मराठी
- မြန်မာ
- 閩南語 / Bân-lâm-gú
- 閩南語(漢字)
- 閩南語(傳統漢字)
- Bân-lâm-gú (Pe̍h-ōe-jī)
- Bân-lâm-gú (Tâi-lô)
- Khoekhoegowab
- Norsk (bokmål)
- नेपाली
- नेपाल भाषा
- li niha
- nawdm
- Norsk (nynorsk)
- ngiembɔɔn
- ߒߞߏ
- Sesotho sa Leboa
- Thok Naath
- Chichewa
- Nzema
- ଓଡ଼ିଆ
- ਪੰਜਾਬੀ
- Piemontèis
- Ποντιακά
- ⵜⴰⵔⵉⴼⵉⵜ
- Tarandine
- русский
- संस्कृत
- саха тыла
- ᱥᱟᱱᱛᱟᱞᱤ (संताली)
- सिंधी
- کوردی خوارگ
- Davvisámegiella
- Koyraboro Senni
- Sängö
- ⵜⴰⵛⵍⵃⵉⵜ
- တႆး
- සිංහල
- ᠰᡞᠪᡝ
- Slovenčina
- Српски / srpski
- Sesotho
- SENĆOŦEN
- Sunda
- Svenska
- Ślůnski
- தமிழ்
- ತುಳು
- తెలుగు
- ไทย
- ትግርኛ
- ትግሬ
- цӀаӀхна миз
- Setswana
- ChiTumbuka
- Twi
- ⵜⴰⵎⴰⵣⵉⵖⵜ
- удмурт
- Українська
- اردو
- Oʻzbekcha
- ꕙꔤ
- TshiVenḓa
- Vèneto
- Waale
- Wolof
- Likpakpaanl
- Yorùbá
- 中文
- 中文(中国大陆)
- 中文(简体)
- 中文(繁體)
- 中文(香港)
- 中文(澳門)
- 中文(马来西亚)
- 中文(新加坡)
- 中文(臺灣)

Other languages
- Abron
- Acoli
- адыгэбзэ
- Afrikaans
- अहिराणी
- ajagbe
- Batak Angkola
- አማርኛ
- Obolo
- العربية
- অসমীয়া
- авар
- تۆرکجه
- ᬩᬮᬶ
- ɓasaá
- Batak Toba
- wawle
- беларуская
- беларуская (тарашкевіца)
- Bari
- روچ کپتین بلوچی
- भोजपुरी
- भोजपुरी
- Ẹdo
- Itaŋikom
- Bamanankan
- বাংলা
- བོད་ཡིག།
- bòo pìkkà
- bèrom
- बोड़ो
- Batak Dairi
- Batak Mandailing
- Sahap Simalungun
- cakap Karo
- Batak Alas-Kluet
- bulu
- bura
- ብሊን
- Mə̀dʉ̂mbɑ̀
- нохчийн
- chinook wawa
- ᏣᎳᎩ
- کوردی
- Anufɔ
- Чăвашла
- Dansk
- Dagbani
- дарган
- dendi
- Deutsch
- Dagaare
- Thuɔŋjäŋ
- Kirdkî
- डोगरी
- Duálá
- Èʋegbe
- efịk
- ẹkpeye
- Ελληνικά
- English
- Esperanto
- فارسی
- mfantse
- Fulfulde
- Suomi
- Føroyskt
- Fon
- poor’íŋ belé’ŋ
- International Phonetic Alphabet
- Ga
- गोंयची कोंकणी / Gõychi Konknni
- 𐌲𐌿𐍄𐌹𐍃𐌺𐌰 𐍂𐌰𐌶𐌳𐌰
- ગુજરાતી
- farefare
- Hausa
- עברית
- हिन्दी
- छत्तीसगढ़ी
- 𑢹𑣉𑣉
- Ho
- Hrvatski
- հայերեն
- ibibio
- Bahasa Indonesia
- Igbo
- Igala
- гӀалгӀай
- Íslenska
- awain
- Abꞌxubꞌal Poptiꞌ
- Jawa
- ꦗꦮ
- ქართული ენა
- Taqbaylit / ⵜⴰⵇⴱⴰⵢⵍⵉⵜ
- Jju
- адыгэбзэ (къэбэрдеибзэ)
- Kabɩyɛ
- Tyap
- kɛ́nyáŋ
- Gĩkũyũ
- Қазақша
- ភាសាខ្មែរ
- ಕನ್ನಡ
- 한국어
- kanuri
- Krio
- कॉशुर / کٲشُر
- Кыргыз
- Kurdî
- Kʋsaal
- Lëblaŋo
- лакку
- лезги
- Luganda
- Lingála
- ລາວ
- لۊری شومالی
- lüüdi
- dxʷləšucid
- madhurâ
- मैथिली
- Ŋmampulli
- Malagasy
- Kajin M̧ajeļ
- മലയാളം
- Монгол
- ᠮᠠᠨᠵᡠ
- Manipuri
- ма̄ньси
- ဘာသာမန်
- moore
- मराठी
- မြန်မာ
- 閩南語 / Bân-lâm-gú
- 閩南語(漢字)
- 閩南語(傳統漢字)
- Bân-lâm-gú (Pe̍h-ōe-jī)
- Bân-lâm-gú (Tâi-lô)
- Khoekhoegowab
- Norsk (bokmål)
- नेपाली
- नेपाल भाषा
- li niha
- nawdm
- Norsk (nynorsk)
- ngiembɔɔn
- ߒߞߏ
- Sesotho sa Leboa
- Thok Naath
- Chichewa
- Nzema
- ଓଡ଼ିଆ
- ਪੰਜਾਬੀ
- Piemontèis
- Ποντιακά
- ⵜⴰⵔⵉⴼⵉⵜ
- Tarandine
- русский
- संस्कृत
- саха тыла
- ᱥᱟᱱᱛᱟᱞᱤ (संताली)
- सिंधी
- کوردی خوارگ
- Davvisámegiella
- Koyraboro Senni
- Sängö
- ⵜⴰⵛⵍⵃⵉⵜ
- တႆး
- සිංහල
- ᠰᡞᠪᡝ
- Slovenčina
- Српски / srpski
- Sesotho
- SENĆOŦEN
- Sunda
- Svenska
- Ślůnski
- தமிழ்
- ತುಳು
- తెలుగు
- ไทย
- ትግርኛ
- ትግሬ
- цӀаӀхна миз
- Setswana
- ChiTumbuka
- Twi
- ⵜⴰⵎⴰⵣⵉⵖⵜ
- удмурт
- Українська
- اردو
- Oʻzbekcha
- ꕙꔤ
- TshiVenḓa
- Vèneto
- Waale
- Wolof
- Likpakpaanl
- Yorùbá
- 中文
- 中文(中国大陆)
- 中文(简体)
- 中文(繁體)
- 中文(香港)
- 中文(澳門)
- 中文(马来西亚)
- 中文(新加坡)
- 中文(臺灣)
Other languages
- Abron
- Acoli
- адыгэбзэ
- Afrikaans
- अहिराणी
- ajagbe
- Batak Angkola
- አማርኛ
- Obolo
- العربية
- অসমীয়া
- авар
- تۆرکجه
- ᬩᬮᬶ
- ɓasaá
- Batak Toba
- wawle
- беларуская
- беларуская (тарашкевіца)
- Bari
- روچ کپتین بلوچی
- भोजपुरी
- भोजपुरी
- Ẹdo
- Itaŋikom
- Bamanankan
- বাংলা
- བོད་ཡིག།
- bòo pìkkà
- bèrom
- बोड़ो
- Batak Dairi
- Batak Mandailing
- Sahap Simalungun
- cakap Karo
- Batak Alas-Kluet
- bulu
- bura
- ብሊን
- Mə̀dʉ̂mbɑ̀
- нохчийн
- chinook wawa
- ᏣᎳᎩ
- کوردی
- Anufɔ
- Чăвашла
- Dansk
- Dagbani
- дарган
- dendi
- Deutsch
- Dagaare
- Thuɔŋjäŋ
- Kirdkî
- डोगरी
- Duálá
- Èʋegbe
- efịk
- ẹkpeye
- Ελληνικά
- English
- Esperanto
- فارسی
- mfantse
- Fulfulde
- Suomi
- Føroyskt
- Fon
- poor’íŋ belé’ŋ
- International Phonetic Alphabet
- Ga
- गोंयची कोंकणी / Gõychi Konknni
- 𐌲𐌿𐍄𐌹𐍃𐌺𐌰 𐍂𐌰𐌶𐌳𐌰
- ગુજરાતી
- farefare
- Hausa
- עברית
- हिन्दी
- छत्तीसगढ़ी
- 𑢹𑣉𑣉
- Ho
- Hrvatski
- հայերեն
- ibibio
- Bahasa Indonesia
- Igbo
- Igala
- гӀалгӀай
- Íslenska
- awain
- Abꞌxubꞌal Poptiꞌ
- Jawa
- ꦗꦮ
- ქართული ენა
- Taqbaylit / ⵜⴰⵇⴱⴰⵢⵍⵉⵜ
- Jju
- адыгэбзэ (къэбэрдеибзэ)
- Kabɩyɛ
- Tyap
- kɛ́nyáŋ
- Gĩkũyũ
- Қазақша
- ភាសាខ្មែរ
- ಕನ್ನಡ
- 한국어
- kanuri
- Krio
- कॉशुर / کٲشُر
- Кыргыз
- Kurdî
- Kʋsaal
- Lëblaŋo
- лакку
- лезги
- Luganda
- Lingála
- ລາວ
- لۊری شومالی
- lüüdi
- dxʷləšucid
- madhurâ
- मैथिली
- Ŋmampulli
- Malagasy
- Kajin M̧ajeļ
- മലയാളം
- Монгол
- ᠮᠠᠨᠵᡠ
- Manipuri
- ма̄ньси
- ဘာသာမန်
- moore
- मराठी
- မြန်မာ
- 閩南語 / Bân-lâm-gú
- 閩南語(漢字)
- 閩南語(傳統漢字)
- Bân-lâm-gú (Pe̍h-ōe-jī)
- Bân-lâm-gú (Tâi-lô)
- Khoekhoegowab
- Norsk (bokmål)
- नेपाली
- नेपाल भाषा
- li niha
- nawdm
- Norsk (nynorsk)
- ngiembɔɔn
- ߒߞߏ
- Sesotho sa Leboa
- Thok Naath
- Chichewa
- Nzema
- ଓଡ଼ିଆ
- ਪੰਜਾਬੀ
- Piemontèis
- Ποντιακά
- ⵜⴰⵔⵉⴼⵉⵜ
- Tarandine
- русский
- संस्कृत
- саха тыла
- ᱥᱟᱱᱛᱟᱞᱤ (संताली)
- सिंधी
- کوردی خوارگ
- Davvisámegiella
- Koyraboro Senni
- Sängö
- ⵜⴰⵛⵍⵃⵉⵜ
- တႆး
- සිංහල
- ᠰᡞᠪᡝ
- Slovenčina
- Српски / srpski
- Sesotho
- SENĆOŦEN
- Sunda
- Svenska
- Ślůnski
- தமிழ்
- ತುಳು
- తెలుగు
- ไทย
- ትግርኛ
- ትግሬ
- цӀаӀхна миз
- Setswana
- ChiTumbuka
- Twi
- ⵜⴰⵎⴰⵣⵉⵖⵜ
- удмурт
- Українська
- اردو
- Oʻzbekcha
- ꕙꔤ
- TshiVenḓa
- Vèneto
- Waale
- Wolof
- Likpakpaanl
- Yorùbá
- 中文
- 中文(中国大陆)
- 中文(简体)
- 中文(繁體)
- 中文(香港)
- 中文(澳門)
- 中文(马来西亚)
- 中文(新加坡)
- 中文(臺灣)
भारत की ओर से मोहित जांगड़ा ने 30 रन देकर सर्वाधिक दो विकेट लिए। इसके अलावा अजय देव गौड़, सिद्वार्थ देसाई, हर्ष त्यागी, आयुष बदौनी और समीर चौधरी को एक-एक विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (नाबाद 114) के शानदार शतक जमाया। जायसवाल ने 128 गेंदों पर आठ चौके और तीन छक्के लगाए।
इसके अलावा देवदत्त पडिकल ने 48 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 38 और पवन शाह ने 45 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के सहारे 36 रन का योगदान दिया। कप्तान आर्यन जुयाल ने नाबाद 22 रन बनाए। श्रीलंका के लिए लक्षिता मानसिंगे और अविस्का लक्षण को एक-एक विकेट मिला।
सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर। |
भारतीय अंडर-19 टीम दो टेस्ट और पांच वन-डे मैचों की सीरीज खेलने जुलाई में श्रीलंका दौरे पर गई थी। भारतीय टीम के युवा लड़ाकों ने टेस्ट के बाद वन-डे सीरीज में मात देकर श्रीलंका में अपना डंका बजा दिया। इनमें सबसे खास यह रहा कि टेस्ट और वन-डे फॉर्मेट में टीम की कमान रामनगर के अनुज रावत और हल्द्वानी के आर्यन जुयाल के हाथ में थी। दोनों ने टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाई। पहली दफा दोनों को टीम की कमान सौंपी गई थी। इसे देखते हुए दोनों ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और भारत को दोहरी खुशी मनाने का मौका दे दिया।
कप्तानी के चलते आर्यन जुयाल पर श्रीलंका में बड़ी जिम्मेदारी थी। आर्यन ने पांच मैच में 119 रनों का योगदान भारतीय टीम को दिया। इसमें आर्यन ने एक शानदार अर्द्धशतक भी मारा। 67 गेंदों पर उन्होंने शानदार 60 रन ठोके। इस मैच में भारत ने 143 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। पांचवें और अंतिम मैच में आर्यन जुयाल ने नाबाद 22 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। पांच मैचों में आर्यन का औसत 23.8 रहा। वहीं उन्होंने विकेटकीपिंग में भी कमाल दिखाते हुए 11 श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। विकेट के पीछे आर्यन ने नौ कैच लपकने के साथ एक रनआउट और एक स्टंपिंग भी की। रामनगर के अनुज रावत को श्रीलंका में खेले गए पांच वन-डे में तीन मैच खेलने का मौका मिला। अनुज ने तीन मैच में 26 के औसत से 79 रन बनाए। इसमें पहले वन-डे में अनुज ने 85 गेंदों पर शानदार एक पचासा भी बनाया। शेष दो मैचों में अनुज ने 29 रन टीम के लिए बनाए।
हल्द्वानी में घर पर जश्न का माहौल
पिता डॉ. संजय जुयाल ने बताया कि बेटे की कप्तानी में भारत का सीरीज जीतना बेहद खुशी का मौका है। पहली दफा विदेश में कप्तानी मिलने के मौके को बेटे ने बखूबी निभाया। डॉ. जुयाल ने बताया कि इससे आर्यन के लिए आगे नये मौके बनेंगे। बताया कि बेटे के सीरीज जीतने के बाद फोन और घर पर बधाई देने वालों का तांता रहा।
यह भी पढ़ें : पिछला नव वर्ष नैनीताल में मनाया, अब क्रिसमस भी नैनीताल में ही मनाएंगे यह भारतीय क्रिकेटर
-क्रिकेटर मोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीकी दौर में भी भारत की जीत का भरोसा
-टीम में आने से अधिक देश के जीतने से मिलती है खुशी: मोहित शर्मा

नवीन जोशी, नैनीताल। 2015 के खेलों के महाकुंभ विश्वकप में भारतीय टीम में तेज गैंदबाद के रूप में अहम सदस्य रहे मोहित शर्मा इस वर्ष पत्नी श्वेता शर्मा के साथ क्रिसमस नैनीताल में मनाएंगे। उल्लेखनीय है कि मोहित ने पिछले वर्ष श्वेता के साथ शादी के बाद पहला नया वर्ष भी यहीं मनाया था। मोहित ने कहा, ऐसा इसलिए, क्योंकि उन्हें नैनीताल बहुत पसंद है। वे वर्ष 2000 के आसपास से कमोबेश हर साल नैनीताल आते रहते हैं। वह यहां फ्लैट्स मैदान में कई वर्ष अखिल भारतीय क्रिकेट खेलते रहे हैं।
वहीं भारतीय क्रिकेट पर बात करते हुए उन्होंने विश्वास जताया है कि जीत के रथ पर सवार भारतीय टीम देश में बेहतरीन प्रदर्शन का सिलसिला विदेशी धरती पर भी जारी रखेगी, और आगामी दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर भी इसी तरह जीत दर्ज करेगी। चोट की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे शर्मा ने कहा कि टीम अच्छा कर रही है, यह उनके लिए स्वयं के टीम में शामिल होने से अधिक बड़ी बात है। उन्होंने अगले हफ्ते-10 दिन में चोट से उबरने का विश्वास जताते हुए कहा कि इसके बाद कड़ा अभ्यास कर टीम में वापसी का प्रयास करेंगे।
यह भी पढ़ें :
- भारतीय टीम में ओपनर की भूमिका तलाश रहे उन्मुक्त ने नैनीताल में गोल्फ स्टिक से उड़ाये छक्के
- उत्तराखंड को बीसीसीआई की मान्यता दिलाने के लिए चलेगी मुहिम
शुक्रवार (22 दिसंबर 2017) को नगर के ऐतिहासिक फ्लैट्स मैदान में ‘राष्ट्रीय सहारा’ से बात करते हुए मोहित शर्मा ने स्वीकारा कि लगातार जीत रही भारतीय टीम में स्थान बनाना आज की स्थिति में आसान नहीं है। क्योंकि सभी खिलाड़ी बेहतरीन फार्म में हैं। बावजूद खिलाड़ियों में टीम में शामिल होने के लिए किसी तरह की प्रतिस्पर्धा नहीं है। खासकर इस तरह के विचार नहीं आते हैं कि टीम में कोई खिलाड़ी कमजोर प्रदर्शन करेगा तो दूसरे को खेलने का मौका मिलेगा। इसके बजाय खिलाड़ी स्वयं में बेहद कड़ी मेहनत करते हैं। वे केवल इतना सोचते हैं कि जब भी उन्हें खेलने का मौका मिले, वे देश के लिए उम्मीदों पर खरे उतरते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।
कहा कोहली, धौनी, मैकुलम व स्मिथ को आउट करना यादगार
नैनीताल। तेज गैंदबाज मोहित शर्मा ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कप्तान, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, दक्षिण अफ्रीकी पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ व न्यूजीलेंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम के खिलाफ गैंदबाजी करना उनके लिए सर्वाधिक चुनौती रहा। खास बात यह भी रही कि इन सभी को उन्होंने अपनी गैंदों पर आउट भी किया, जो उनके लिए यादगार हैं।
क्रिकेटर मोहित शर्मा।
यह भी पढ़ें : विराट, रोहित, डिविलियर्स, गेल…सब इस महिला क्रिकेटर के आगे फेल
फटाफट क्रिकेट में जब भी चौकों-छक्कों की बात होती है तो क्रिस गेल, विराट कोहली, रोहित शर्मा और एबी डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों के नाम सबसे पहले जेहन में आते हैं। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर बेथ मूनी ने एक ऐसा रेकॉर्ड बनाया है, जिसके आगे ये तमाम दिग्गज बल्लेबाज फेल नज़र आते हैं। मून ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में अपनी बिनाआउट हुए खेली गयी117 रन की पारी में 70 गेंदों में 19 चौके और 1 छक्का जड़ा। इसी के साथ ही मूनी ने एक टी-20 इंटरनैशनल मैच में सबसे ज्यादा चौके जड़ने का वर्ल्ड रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उनके अलावा भी ओवर ऑल और महिलाओं के टी-20 इंटरनैशनल मैच में सबसे ज्यादा चौके जड़ने का रेकॉर्ड मूनी की ही हमवतन मैग लैनिंग के नाम है। लैनिंग ने 2014 को आयरलैंड के खिलाफ बांग्लादेश के सिल्हट में खेले गए वर्ल्ड टी-20 मैच में 126 रन की पारी के दौरान 18 चौके और 4 छक्के जड़े थे।
मालूम हो कि अब तक किसी भी पुरुष क्रिकेटर ने किसी एक टी-20 इंटरनैशनल मैच में 19 चौके जड़ने का कारनामा नहीं किया है। सबसे ज्यादा 14 चौके जड़ने का वर्ल्ड रेकॉर्ड संयुक्त रूप से ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और ऐरोन फिंच के अलावा साउथ अफ्रीका के हर्शल गिब्स के नाम है। जबकि भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 अक्टूबर, 2015 को 66 गेंदों में 106 रन की पारी के दौरान 12 चौके और 5 छक्के लगा कर ओवरऑल 13वें नंबर पर हैं। वहीं विराट कोहली श्री लंका के खिलाफ पल्लेकेल में 7 अगस्त, 2012 को खेली गई 68 रनों की पारी में 11 चौके लगाकर 23वें नंबर पर हैं। जबकि क्रिस गेल टॉप-30 में भी शामिल नहीं हैं।







सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर। 