Crime

युवती सहित 5 साथियों ने नशे के लिए युवक का गुप्तांग काट दिया, 80 लाख की देनदारी लिखवा ली, अब जीभ काटने की धमकी मिली…

नशे की लत एक सामाजिक बुराई को दूर करना हमारा सब का कर्तव्य बनता है :-नवीन समाचार, देहरादून, 16 मार्च 2023। नशे की गिरफ्त में आने पर व्यक्ति को कितनी कीमत चुकानी पड़ सकती है, यह समाचार इसका एक उदाहरण है। 25 वर्षीय युवक नशे के चंगुल में ऐसा फंसा कि आरोपितों ने उसका गुप्तांग काट दिया, उसके दांत तोड़ दिए। यही नहीं, उससे 80 लाख रुपए की देनदारी लिखवा ली, और किसी को यह बात बताने पर उसे उसकी जीभ भी काटने की धमकी भी मिली है। वसंत विहार थाना पुलिस ने एक युवती सहित पांचों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह भी पढ़ें : नशे में सैकड़ों फिट गहरे बलियानाले में गिरा युवक, फिर दिखा किस्मत और पुलिस का गुड वर्क…

वसंत विहार प्रभारी थाना निरीक्षक होशियार सिंह ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया बल्लूपुर क्षेत्र निवासी पीड़ित युवक नीलाभ रस्तोगी की मां अनीता रस्तोगी ने इस मामले में थाने में तहरीर दी है। महिला के अनुसार शोएब, राजू, अंकुश नेगी, पीयूष लोहनी उर्फ डुग्गू व नेहा पहले उनके किरायेदार थे। छह माह पहले सभी कमरा छोड़कर चले गए। किराये पर रहते हुए यह पांचों नीलाभ रस्तोगी को दोस्ती का हवाला देकर छह माह से नशा दे रहे हैं। यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार : धामी सरकार ने पेश किया बजट, जानें आपके जीवन पर क्या पड़ेगा प्रभाव…

उन्होंने कई बार उसे नशे के इंजेक्शन भी लगाये और स्मैक भी पिलायी। इस दौरान उन्होंने नीलाभ से एक कागज पर दस्तखत करा कर उसमें 80 लाख रुपए उधार लेने की बात लिख दी। इसके आधार पर पांचों आरोपित उनके बेटे का मानसिक उत्पीड़न करने लगे। इस दौरान उन्होंने उसके गुप्तांग का कुछ हिस्सा भी काट दिया। यही नहीं, इधर होली के बाद एक दिन उनकी गैर मौजूदगी में पांचों उनके घर में घुसे और उनके बेटे को बुरी तरह से पीटते हुए उसके चार दांत तोड़ दिए। इस दौरान नेहा ने उनके घर को खंगाला और बेटे से घर में रखे जेवरात के बारे में पूछा। जाते हुए धमकाया कि यदि यह बात वह अपनी मां को बताएगा तो उसकी जीभ भी काट देंगे। यह भी पढ़ें : फिर 5 वर्ष की मासूम बच्ची से दरिंदगी, बच्ची अस्पताल में भर्ती…

महिला का कहना है कि 14 मार्च को बेटे ने पूरी जानकारी उन्हें दी। महिला का आरोप है कि पांचों यह हरकतें उनका मकान हड़पने के लिए कर रहे हैं। इंस्पेक्टर वसंत विहार होशियार सिंह ने बताया कि पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवक का मेडिकल करवाने के लिए कहा गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पीड़ित युवक नशे का आदी है, इसलिए वह अभी सही ढंग से बयान नहीं दे पा रहा है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : दोस्तों ने साथ शराब पी, फिर मामूली विवाद में एक ने फोड़ दिया दूसरे का सिर, चार दिन से युवक वेंटीलेटर पर

नवीन समाचार, लालकुआं, 11 मार्च 2023। साथ में शराब पीने के बाद आपस में झगड़े में एक चालक ने दूसरे को सिर में लाठी मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल चालक युवक की हालत चार दिन बाद भी चिंताजनक बनी हुई है। उसे होश नहीं आया है और वह वेंटीलेटर पर है। पुलिस ने आरोपित चालक के खिलाफ जानलेवा हमला करने के आरोप में भारतीय दंड विधान संहिता की धारा 307 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। यह भी पढ़ें : चार बेटियों के पिता द्वारा की गई आत्महत्या मामले में नया मोड़, मौत के 20 मिनट बाद फेसबुक पर डाली गई पोस्ट में बताया गया जिम्मेदार का नाम…

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत आठ मार्च की शाम को इंदिरा नगर प्रथम बिंदुखत्ता निवासी अरविंद बिष्ट और उसके पड़ोस में रहने वाले लक्ष्मण राम ने साथ में शराब पी। दोनों वाहन चालक हैं। शराब पीने के बाद किसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया, इसी विवाद के चलते लक्ष्मण ने अरविंद के सिर में लाठी से प्रहार कर दिया। इससे अरविंद अचेत होकर सड़क के किनारे गिर पड़ा। उसकी हालत बिगड़ती देखकर लक्ष्मण वहां से फरार हो गया। यह भी पढ़ें : 4 माह पूर्व ब्याही गई पुत्री ने पिता पर लगाया दुष्कर्म करने का आरोप

बाद में आसपास रहने वाले कुछ लोग अरविंद को लेकर एसटीएच हल्द्वानी पहुंचे, जहां उसे भर्ती करा दिया। वहां अरविंद को चार दिन के बाद भी होश्वेंटिलेटर पर है, और उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। इधर रविवार को अरविंद की मां उषा देवी ने स्थानीय कोतवाली में लक्ष्मण राम निवासी इंदिरा नगर प्रथम तथा मूल निवासी ग्राम राथी थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़ के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई। इस पर पुलिस ने धारा 323, 504, 506 और 307 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित लक्ष्मण राम को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया। यह भी पढ़ें : सनसनीखेज खुलासा: 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और 150 से अधिक लोगों से पूछताछ के बाद पकड़ा गया 75 वर्षीय बूढ़ी महिला का हत्यारा, निकला अल्मोड़ा का मैनेजर

उधर जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे अरविंद के उपचार के लिए उसकी बूढ़ी मां अत्यधिक परेशान है। बताया कि वर्ष 2012 में रेलवे ने तिक्रमण हटाने के दौरान बंगाली कॉलोनी से उनका घर उजाड़ दिया था। तब से वह इंदिरा नगर प्रथम में किराए पर रहते हैं। अरविंद ड्राइवरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उसकी दो छोटी बेटियां हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : नशे में कलयुगी पुत्र ने अपरे पिता के सीने में घोंप दिया चाकू….

Murder In Pantnagar: पंतनगर निवासी दीवान गिरी। फाइल फोटोनवीन समाचार, पंतनगर, 3 मार्च 2023। नशे की हालत में एक कलयुगी पुत्र ने पिता के सीने में चाकू घोंप दिया। इससे पिता की हत्या हो गई। पिता सेना से सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। पुलिस ने बेटे को हिरासत में ले लिया है और उसके पिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी की युवती से पुलिस कर्मी ने नैनीताल के होटल में नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म..

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शांतिपुरी नंबर एक थाना पंतनगर निवासी 58 वर्षीय दीवान गिरी पुत्र जीत सिंह सेना में अपनी सेवाएं देने के बाद यहां अपने परिवार के साथ ही रह रहे थे। गुरुवार रात लगभग नौ बजे उनके पुत्र भजमन गिरी ने उनसे हुए विवाद के बाद नशे की हालत में उन पर चाकू से हमला कर दिया। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में भविष्य के लिहाज से सबसे बड़ा निर्णय, भवन निर्णय में करना होगा एक छोटा सा प्राविधान…

चाकू का वार सीधा दिवान गिरी के सीने पर पड़ा, इससे वह वहीं गिर गए। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के अन्य लोग भागे आये तो देखा दीवान गिरी खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे, और भजमन गिरी भी वहीं खड़ा था। दीवान गिरी को खून से लथपथ देख कर परिवार वालों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और दिवान गिरी को गंभीर हालत में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा पहुंचे तो चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह भी पढ़ें : सरे बाजार तेज रफ्तार कार से राह चलती लड़की का अपहरण ! हड़कंप… लड़की की इसी माह शादी होनी है…

सूचना पर पहुंची पंतनगर पुलिस ने भजमन को हिरासत में ले लिया। किच्छा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को मोर्चरी भिजवा दिया। शुक्रवार सुबह पुलिस ने पंचनामा किया। दीवान गिरी की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : नशे के दुष्चक्र ने ले ली 24 साल के जवान बेटे की जान, मां की साड़ी के फंदे से लटका मिला माता-पिता के दिल का टुकड़ा..

साड़ी का फंदा बनाकर लटका, 6 महीने पहले ही शादी हुई थी | Hanged by making a  noose of saree, got married only 6 months back - Dainik Bhaskarनवीन समाचार, हल्द्वानी, 2 मार्च 2023। नशे के दुष्चक्र में न जाने कितने लोगों को अपनी बेशकीमती जान गंवानी पड़ती है। हल्द्वानी में एक युवक की भी नशे के कारण जान चली गई है। युवक नशे के जाल में ऐसा फंसा कि नशे की हालत में ही घर पहंुच गया। इस पर माता-पिता ने उसे डांटा तो उसने फंदा लगाकर जान दे दी। उसका शव कमरे में लटका मिला। जवान बेटे की मौत से उसके माता-पिता पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है, तो इसका कारण सिर्फ और सिर्फ नशे की बुरी लत है। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी की युवती से पुलिस कर्मी ने नैनीताल के होटल में नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म..

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमाऊं कालोनी दमुवाढूंगा निवासी 24 वर्षीय अजय पुत्र गणेश राम नशे का अधिक मात्रा में सेवन करने लगा था। बुधवार की देर शाम वह नशे में धुत होकर घर पहुंचा और नशे में अपने परिजनों से भी गालीगलौज करने लगा। इस पर माता-पिता ने उसे डांट दिया। इससे क्षुब्ध होकर अजय अपने कमरे में चला गया। यह भी पढ़ें : सप्ताह भर का रिस्क लेकर करें रुपये दोगुने, अब बिना यूएसडीटी में बदले-सीधे मात्र 2000 रुपए से भी जुड़ सकते हैं डोकोडेमो में

काफी देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजन उसके कमरे में गए, तो उनके दिल का टुकड़ा मां की साड़ी के फंदे पर लटका हुआ मिला। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव फंदे से उतारकर अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : नैनीताल: पुलिस ने शराब पीकर दुर्घटना करने वाले चालक को किया गिरफ्तार, वाहन किया सीज, लाइसेंस निरस्त करने की भी कार्रवाई…

नवीन समाचार, नैनीताल, 22 फरवरी 2023। नैनीताल जनपद की खैरना पुलिस ने नशे में वाहन चलाकर दुर्घटना कर फरार होने वाले चालक को गिरफ्तार किया है। खैरना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को खैरना बाजार में 53 वर्षीय चालक राजेंद्र सिंह सिजवाली पुत्र दीवान सिंह सिजवाली निवासी ग्राम कपकोट डाबरी लंमगड़ा थाना लंमगड़ा जिला अल्मोड़ा ने अपनी पिकअप संख्या यूके04सीए-6522 को नशे में धुत होकर तेजी व लापरवाही से चलाकर बाजार में दो वाहनों में टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। यह भी पढ़ें : घर से बिन बताए भाग कर आई नाबालिग को अस्मत गंवाकर चुकानी पड़ी होटल में रात्रि बिताने की कीमत, होटल कर्मी ने किया दुष्कर्म

सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दिलीप कुमार ने वाहन चालक की तलाश कर उसे मोटर यान अधिनियम की धारा 184, 185 व 202 के तहत गिरफ्तार किया व चालक का लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई। पुलिस टीम में आरक्षी प्रयाग जोशी व जगदीश धामी भी शामिल रहे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : उफ ऐसा नशा, नशे की बेहोशी में हत्या कर डाली, होश में आया तो खुद ही पुलिस को किया फोन….

Bihar,a total of 18 people died due to drinking spurious liqनवीन समाचार, हरिद्वार, 13 फरवरी 2023। हरिद्वार के सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में एक दामाद ने नशे में अपनी सास की गला दबाकर हत्या कर दी। सुबह नशा उतरा तो अपने कृत्य पर खुद ही हतप्रभ रह गया और फिर खुद ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर दामाद को हिरासत में ले लिया है। यह भी पढ़ें : नैनीताल-भीमताल झीलों से  बरामद हुए शव….

पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि दामाद और सास के बीच किसी बात को लेकर अनबन हुई थी। जिसके बाद नशे में दामाद ने सास की हत्या कर डाली। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से बिजनौर निवासी सुरेंद्र सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता है, और सिडकुल क्षेत्र की ही महादेवपुरम कॉलोनी में रहता है। इसी कॉलोनी में कुछ दूरी पर उसकी सास बसंती भी किराए के मकान में रहती आ रही थी। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: उद्योगपति से 32 करोड़ की ठगी….

बीती रात सुरेंद्र ने शराब के नशे में धुत होकर अपनी सास बसंती की गला दबाकर हत्या कर दी। रात में किसी को भी घटना का पता नहीं चला, सुबह जब सुरेंद्र का नशा उतरा उसने खुद पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए हत्या कुबूल की। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित दामाद को हिरासत में ले लिया गया है, मामले की छानबीन की जा रही है। यह भी पढ़ें : नैनीताल: टैक्सी में चलती मिली निजी स्कूटी सीज

थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि महिला का गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया। सोनम पुत्र कलवा निवासी मयूरवाला मोर बढ़िया थाना नजीबाबाद बिजनौर के खिलाफ उसके सास नरोता उर्फ बसंती पत्नी बिट्टू निवासी रगढ़पुरा थाना नजीबाबाद की गला दबाकर हत्या करने के संबंध में हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : कुमाऊं मंडल में निकले़ बड़े पियक्कड़, नैनीताल वाले तो सबसे बड़े पियक्कड़..

नवीन समाचार, नैनीताल 10 फरवरी 2023। कुमाऊं मंडल के पियक्कड़ बड़े पियक्कड़ निकले हैं। वह मौजूदा वित्तीय वर्ष के 10 माह में ही सरकार की उम्मीदों से भी अधिक करीब 701 करोड़ की शराब पी गए हैं, और एक तरह से अपनी सेहत और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को खराब कर सरकार की आर्थिक स्थिति को बेहतर कर रहे हैं। यह भी पढ़ें : रंग में भंग: शादी में डीजे पर नाचते हुए युवक को लगी गोली….

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में बड़ा राजस्व देने वाले विभागों में शराब का कारोबार भी एक है। आंकड़े गवाह हैं कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में आबकारी विभाग को कुमाऊं मंडल से शराब से करीब 783 करोड़ रुपए का लक्ष्य मिला था। जिसमें से विभाग द्वारा जनवरी माह तक यानी दो माह पूर्व ही करीब ₹701 करोड़ रुपए का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। इस तरह अगले दो माह के लिए केवल 82 करोड़ का ही लक्ष्य बचा है, जो एक माह पहले ही यानी फरवरी माह में भी पूरा हो सकता है। ऐसे में लगता है कि जैसे पियक्कड़ इस लक्ष्य को आगामी वर्षों में और बढ़ाने पर तुले हुए हैं। यह भी पढ़ें : देवभूमि कलंकित: 69 व 80 वर्षीय दो बुजुर्ग महिलाओं के साथ आधी-तिहाई उम्र के युवाओं ने किया दुष्कर्म

संयुक्त आबकारी आयुक्त कुमाऊं मंडल केके कांडपाल ने बताया कि कुमाऊं मंडल में 138 अंग्रेजी व 142 देसी मिलाकर कुल 280 मदिरा की दुकानें हैं। मौजूदा वित्तीय वर्ष में बागेश्वर के लिए 48 करोड़ 51 लाख, पिथौरागढ़ के लिए 87 करोड़ 51 लाख, चंपावत के लिए 56 करोड़ 76 लाख, अल्मोड़ा के लिए 129 करोड़ 60 लाख, नैनीताल के लिए सर्वाधिक 273 करोड़ 24 लाख, ऊधमसिंह नगर के लिए 148 करोड़ का रखा गया था। उन्होंने बताया कि अभी वित्तीय वर्ष समाप्त होने में 2 माह का समय है और अब केवल ₹82 करोड़ 55 लाख की राजस्व बकाया है। इसी बीच होली का त्योहार भी है। इसमें यह लक्ष्य पूरा होने की उम्मीद है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नशेड़ी पति ने दोस्तों के साथ मिलकर बेटे और पत्नी पर किया चाकू से जानलेवा हमला, गिरफ्तार…

बेटे की चाह मे पति बन गया हैवान, पत्नी को दोस्तों के लिए करने लगा मजबूर… -  devbhumisamayनवीन समाचार, हल्द्वानी, 31 जनवरी 2023। हल्द्वानी में नशे में धुत एक पति ने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी पत्नी को सिर और चेहरे पर चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया। घायल पत्नी ने अस्पताल में उपचार कराया और कोतवाली में तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पति व उसके दो दोस्तों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी: मायके जाने को निकली दो बच्चों की मां, पति को होटल में प्रेमी के साथ मिली…

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनपानी निवासी महिला प्रकृति कश्यप पत्नी विष्णु कश्यप ने पुलिस को बताया कि उसका पति स्मैक और शराब का आदी है। इस वजह से वह पति से अलग अपने बेटे के साथ रहती है। आरोप लगाया कि शुक्रवार रात उसका पति अपने दो दोस्तों के साथ जबरन घर में घुस गया और बेटे के साथ मारपीट की। साथ ही जान से मारने की नीयत से बेटे पर चाकू से हमला किया। यह भी पढ़ें : 15 पुलिस अधिकारियों के तबादले…

उसने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो पति ने उसके सिर और चेहरे पर भी चाकू से वार कर दिए। उसने बमुश्किल पति के हमले से जान बचाकर बेस अस्पताल में उपचार कराया। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपितों पर हत्या के प्रयास की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : खुले में शराब पार्टी कर रहे 10 लोगों के नैनीताल पुलिस ने किए चालान…

नैनीताल : मिलकर शराब पी, फिर लगे पंजा लड़ाने.. और… पुलिस ने किया आधा दर्जन  को गिरफ्तार… — नवीन समाचार : समाचार नवीन दृष्टिकोण से….नवीन समाचार, नैनीताल, 29 जनवरी 2023। सरोवरनगरी में कुछ सैलानी मानो यह मानकर आते हैं कि यहां आएंगे और बिना किसी रोकटोक के मनमर्जी करेंगे। इस मनमर्जी में खुलेआत नशा करना और आगे अन्य वर्जनाओं को तोड़ना-हुड़दंग करना होता है। यह भी पढ़ें : मिठाई बनाने में प्रयोग हो रहे थे मुर्गी दाना, फिटकरी का घोल, नकली रिफाइंड, रंग और केवड़े की खुशबू ! रुद्रपुर, हल्द्वानी, सितारगंज, अल्मोड़ा की नामी दुकानों में हो रही थी आपूर्ति

पर्यटन स्थलों पर गंदगी फैलाने एवं शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु जनपद के एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशन में रविवार को सीओ विभा दीक्षित के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष तल्लीताल रोहताश सिंह सागर ने ’ऑपरेशन मर्यादा के तहत’ थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए नैनीताल-हल्द्वानी मुख्य मार्ग एवं पहाड़ की चोटियों में बैठकर शराब पार्टी कर रहे कुल 10 लोगों के विरुद्ध 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की। साथ ही उन्हें हिदायत दी कि भविष्य में इस प्रकार के कृत्य ना करें। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : शराब ने एक दोस्त के हाथों कुल्हाड़ी से ली दूसरे दोस्त की जान…

नवीन समाचार, लक्सर, 21 जनवरी 2023। शराब के नशे में एक युवक ने अपने दोस्त पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। या कहें कि शराब ने एक दोस्त के हाथों दूसरे दोस्त की जान ले ली। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्यारोपित की तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है। यह भी पढ़ें : उधार दिए पांच हजार रुपए वापस लेने के ऐवज में पत्नी से की छेड़छाड़, विरोध करने पर की मारपीट…

प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र के कबूलपुर रायघटी गांव निवासी नरेंद्र की गांव के ही धर्मपाल के साथ दोस्ती थी। बीती शाम दोनों दोस्त गांव के बाहर गंगा क्षेत्र में शराब पीने गये थे। इसी दौरान नशे की हालत में किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। मामला नशे में इतना बढ़ा कि धर्मपाल ने नरेंद्र पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इससे वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। यह भी पढ़ें : पूर्व विधायक के पूर्व नौकर की संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस हिरासत में मौत…

उसकी ऐसी हालत देख धर्मपाल भी घबरा गया और मौके से फरार हो गया। लहूलुहान हालत में नरेंद्र को वहां पड़ा देख किसी ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। सूचना मिलने पर परिजन व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल नरेंद्र को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, किंतु चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह भी पढ़ें : नैनीताल ब्रेकिंग: जनपद में मौसम का ऑरेंट अलर्ट, डीएम ने कसे अधिकारियों के पेंच…

सूचना मिलने पर सीओ विवेक कुमार व कोतवाल अमरजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी की। कोतवाल ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्यारोपित की तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है। उसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार: उत्तराखंड में नए वर्ष के स्वागत में 24 घंटे हो सकेगा ‘खाना-पीना’

नवीन समाचार, देहरादून, 30 दिसंबर 2022। उत्तराखंड में बीत रहे साल की विदाई और नए वर्ष के स्वागत के मौके पर लोग 24 घंटे ‘खा-पी’ सकेंगे। जी हां, राज्य सरकार ने नए वर्ष के आगमन का जश्न मनाने के लिए विभिन्न पर्यटक स्थलों पर लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए राज्य में सभी होटल-रेस्टोरेंटों व ढाबों आदि के साथ शराब की दुकानों को 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक 24 घंटे खोलने की अनुमति दे दी है। यह भी पढ़ें : नैनीताल: चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित महिला को वापस ला रहे थे परिजन, तभी उसने पकड़ लिया एक का हाथ, और….

पर्यटन विभाग के बाद आबकारी महकमे ने राज्य में पर्यटकों की सुविधा के लिए सभी अनुज्ञापन को निर्धारित अवधि से अधिक समय तक शराब की दुकानें खोली रखे जाने की आवश्यकता संबंधी प्रस्ताव पर हरी झंडी दी है, और शराब की दुकानें 30 दिसम्बर 2022 से 2 जनवरी 2023 तक पूरे 24 घंटे खुले रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। यह भी पढ़ें : नए साल के लिए आज से ही शुरू हो जाएंगे यात्रा प्रतिबंध, इस दौरान नैनीताल, हल्द्वानी, रामनगर आना हो तो जरूर जान लें यातायात के प्रतिबंध…

इससे पूर्व पर्यटन विभाग ने भी 30 दिसम्बर 2022 से 2 जनवरी 2023 तक सभी होटल, रेस्टोरेंट ढाबे, चाय व खान-पान की अन्य दुकानों को पूरे 24 घंटे खुले रखने के निर्देश जारी कर दिए थे। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल : शराब पिलाते हुए ढाबा स्वामी गिरफ्तार

शराब पिलाते हुए ढाबा स्वामी गिरफ्तार - हिन्दुस्थान समाचारनवीन नवीन समाचार, नैनीताल, 19 दिसंबर 2022। जनपद मुख्यालय के तल्लीताल थाने के अंतर्गत ज्योलीकोट चौकी पुलिस क्षेत्र में पुलिस ने तल्लीताल थाना प्रभारी रोहतास सिंह सागर के नेतृत्व में रात्रि गश्त पर चेकिग के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति 45 वर्षीय विजेंद्र फ्रेंक पुत्र फ्रैंक जोसफ निवासी ग्राम बाना पोस्ट ऑफिस बेल थाना तल्लीताल जिला नैनीताल सार्वजनिक रूप से अपने ढाबे में शराब पिलाते हुए पकड़ा गया। यह भी पढ़ें : युवक के साथ लिव-इन में रहने वाले किन्नर से सड़क पर पूर्ण नग्न होकर किया हंगामा…. लिंग परिवर्तन करा….

इस पर उसके विरुद्ध थाना तल्लीताल में उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 21/60 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी ज्योलीकोट उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार तथा आरक्षी दिनेश कार्की व मब्बू मियां भी शामिल रहे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : पति शराब के नशे में करना चाहता था पत्नी से ज्यादती, पत्नी ने गला घोंटकर मार डाला, असल हत्यारा कौन…?

-पत्नी शराब से नफरत करती थी और पति था शराब का आदी, शादी के पांच वर्ष होने से पहले ही पत्नी ने पति की बुरी लत के कारण ले लिया था तलाक, लेकिन फिर ले आया था वापस

प्रतीकात्मक चित्र

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 18 दिसंबर 2022। उत्तराखंड में ऊधमसिंह नगर जिले के रम्पुरा में एक मोटर मैकेनिक अपने घर में बिस्तर पर मृत मिला। इस मामले में खुलासा हुआ है कि वह अपनी पत्नी से नशे में संबंध बनाने का प्रयास कर रहा था। इसका विरोध करते हुए उसकी पत्नी ने अपने हाथों से उसका गला दबा दिया। अत्याधिक नशे में होने के कारण वह विरोध नहीं कर पाया, फलस्वरूप उसकी मौत हो गई। यह भी पढ़ें : नैनीताल : टैक्सी वालों ने पुलिस थाने के सामने लगाई पर्यटकों की पिटाई, वजह शर्मनाक, पुलिस की भूमि….

उसका गला दबाते हुए संघर्ष के दौरान उसकी हत्यारोपित पत्नी के हाथ में पहनी चूड़ियां भी टूट गई थीं। जांच के दौरान पुलिस को मौके से बरामद टूटी चूड़ियां और पत्नी के हाथ में पहनी चूड़ियां एक ही निकलीं। इससे ही पत्नी द्वारा हत्या किए जाने का खुलासा हुआ। पुलिस ने हत्यारोपित पत्नी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। दोनों का विवाह 17 फरवरी 2018 को यानी पांच वर्ष भी नहीं हुए थे। इस बीच पत्नी ने उससे शराब की बुरी लत के कारण तलाक भी ले लिया था, लेकिन वह पत्नी को समझौता कर तलाक के बाद भी घर ले आया था। यह भी पढ़ें : GST चोरी के मामले में व्यापारी को सजा, उत्तराखंड में सज़ा का पहला मामला…

एसएसआइ केसी आर्या ने बताया कि रम्पुरा निवासी किशन कोली पुत्र चिमन लाल शुक्रवार सुबह बिस्तर में मृत मिला था। इस पर उसके छोटे भाई भजन लाल ने अपनी भाभी कमलेश पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपकर कहा था कि 15 दिसंबर की रात दोनों अपने कमरे में साथ सो रहे थे। यह भी पढ़ें : नैनीताल में बड़ा मामला : पति-पत्नी की मदद से साथी ने ही कर डाली युवक की हत्या, करी

16 सितंबर की सुबह किशन की मां उसे उठाने गई तो वह बिस्तर पर मृत पड़ा हुआ मिला। उसके गले में चोट के निशान थे और बैड तथा फर्श में चूड़ियां टूटी हुई थीं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी कमलेश पर हत्या का अभियोग दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। यह भी पढ़ें : जालसाजी कर हिंदू रीति-रिवाज से की शादी, लेकिन शादी के बाद पवन निकला सलीम…

पूछताछ के दौरान कमलेश ने बताया कि किशन अत्याधिक शराब पीने का आदी था। इस कारण दोनों के बीच मनमुटाव होता रहता था। इस पर वह जनवरी 2019 में मायके चली गई और तलाक का आवेदन किया तो 24 फरवरी 2020 को दोनों का तलाक हो गया। इस बीच उसकी बड़ी बहन कौशल्या की मौत हो गई थी। इसके बाद परिजनों ने कौशल्या के पति यानी जीजा से शादी करने के लिए कहा, लेकिन वह भी नशे का आदी था, इसलिए उसने जीजा से शादी करने से इन्कार कर दिया। यह भी पढ़ें : नैनीताल : पत्रकार को भ्रातृशोक

इसी दौरान 25 नवंबर 2022 को उसका अपने तलाकशुदा पति किशन से समझौता हो गया। इसके बाद आठ दिसंबर को किशन उसे अपने घर ले आया। लेकिन इसके बाद भी किशन शराब पीकर आने लगा। घटना वाले दिन यानी शुक्रवार की रात पड़ोस में पार्टी थी, जहां से किशन शराब में धुत होकर घर आया। इस दौरान वह नशे में संबंध बनाने का प्रयास करने लगा। उसने विरोध किया तो किशन ने उसका गला दबा दिया। यह भी पढ़ें : नैनीताल : शराब के नशे में टुन्न पति-पत्नी ने सड़क पर किया हंगामा

यह देख उसे गुस्सा आया और उसने भी उसका गला दबाना शुरू कर दिया। नशे में होने के कारण किशन विरोध नहीं कर पाया और उसकी मौत हो गई। एसएसआइ केसी आर्या ने बताया कि घटना के दौरान कमलेश के हाथ की चूड़ियां टूट गई थी। जो घटनास्थल से पुलिस ने बरामद कर ली हैं। बताया कि कमलेश को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : अपनी बारात में नशेड़ी दूल्हे ने किया कुछ ऐसा कि पहुंच गया नशा मुक्ति केंद्र…

Golibaaz Dulha: groom did such shocking Thing in his marriage | शादी वाले  दिन घर में मचा कोहराम, गोलीबाज दूल्हे ने किया ऐसा खौफनाक काम! | Hindi Newsनवीन समाचार, हल्द्वानी, 27 नवंबर 2022। बारातों में शराब का अत्यधिक प्रचलन देखा जा रहा है। इस कारण बारातों में मार-पिटाई होना भी आम है। लेकिन अपनी शादी में एक शराबी-नशेड़ी दूल्हे ने कुछ ऐसा किया कि दुल्हन तो मिली नहीं, उल्टे उसे उसके ही परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र पहुंचा दिया। यह भी पढ़ें : फंदे पर लटका मिला 21 वर्षीय युवक…

प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के बिठोरिया नंबर एक निवासी एक युवक का विवाह कुछ समय पहले कुसुमखेड़ा निवासी युवती से तय हुआ था। इधर 25 नवंबर को दोनों की शादी गैस गोदाम रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में होनी थी। रात आठ बजे बारात बैंक्वेट हॉल में प्रवेश कर गई। दूल्हा भी अंदर पहुंचा। इस दौरान कुछ बारातियों ने प्रीतिभोज यानी भोजन करना भी शुरू कर दिया। यहां तक तो सब ठीक था। यह भी पढ़ें : पिता ने किये रिश्ते तार-तार, 27 वर्षीय पुत्र को कुल्हाड़ी से गला काटकर मार डाला…

लेकिन उधर, दूल्हा मंडप में आया तो वह नशे में ठीक से चल भी नहीं पा रहा था। यह भी आरोप है कि दूल्हा बारात के दौरान ही शराब पीने चला गया था, और पीकर लौटने के लिए दहेज में पांच लाख रुपए व कार तथा प्रीतिभोज में खाना अच्छा न होने की बात कहते हुए अपने जीजा व दोस्तों की पार्टी करने के लिए अलग से रुपए मांगने लगा। इस पर दुल्हन के साथ ही दुल्हन पक्ष के लोग भी आक्रोशित हो गए और हंगामा हो गया। यहां तक कि दुल्हन ने उससे शादी करने से साफ इनकार कर दिया। यह भी पढ़ें : रिश्तेदारी में आये 19 वर्षीय युवक की मौत…

इस पर दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास हुआ लेकिन दुल्हन पक्ष नहीं माना। बल्कि हंगामा और अधिक बढ़ गया। इस पर मुखानी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बारात बिन दुल्हन के वापस लौट गई। लेकिन बारात जब वापस दूल्हे के घर पहुंची तो उसने घर में भी हंगामा हो दिया। दूल्हे के परिजन दूल्हे से इतने नाराज हुए कि वह उसे उसे नशा मुक्ति केंद्र छोड़ कर आ गए। यह भी पढ़ें : अपडेट: बच्ची से दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार….

थानाध्यक्ष रमेश बोरा ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। लेकिन दूल्हे के शराब पीकर पहुंचने से नाराज दुल्हन ने शादी से मना कर दिया था। उन्होंने बताया तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : दोस्ती में युवती की अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल पर ड्रग्स की सप्लाई करने का दबाव बना रहा युवक

जींद: 12वीं के छात्र ने वीडियो कॉल पर बनाया गर्लफ्रेंड का अश्लील वीडियो,  सोशल मीडिया पर अपलोड किया - Cyber Crime AajTakनवीन समाचार, अल्मोड़ा, 16 सितंबर 2022। अल्मोड़ा जिला निवासी एक युवती से नैनीताल निवासी युवक ने दोस्ती के नाम पर पहले उसके अश्लील वीडियो बना लिए और उन वीडियो से युवती को ब्लैकमेल कर उस पर रुपए देने और नशीली ड्रग्स की सप्लाई करने को बाध्य करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर आरोपित पर भारतीय दंड संहिता की धारा 66 और 67 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता कुछ समय पहले हल्द्वानी के एक नशा मुक्ति केंद्र में उपचार के लिए भी भर्ती थी।

पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि नैनीताल निवासी नमन साह से उसकी दोस्ती थी। आरोप है कि इस दौरान युवक ने उसकी अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए और इसके बाद वह उसे लगातार ब्लैकमेल कर उससे रुपयों की मांग के साथ ही उसे ड्रग्स की सप्लाई करने को बाध्य कर रहा है। मना करने पर युवक ने युवती के पुराने वीडियो फेसबुक में डाल दिए हैं।

इसके चलते युवती मानसिक उत्पीड़न के दौर से गुजर रही है। मामले में कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ धारा 66 और 67 अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : नैनीताल: शराब में धुत हो तीन सवारियां लेकर खतरनाक तरीके से बाइक पर फर्राटा भरता मिला युवक, गिरफ्तार, डीएल भी होगा निरस्त

जानलेवा साबित हो रहे हैं बाइकर्स के स्टंट, यहां-यहां मचाते हैं धूमनवीन समाचार, नैनीताल, 26 अगस्त 2022। नगर की तल्लीताल थाना पुलिस ने नशे में खतरनाक तरीके से बाइक चला रहे एक वाहन चालक का वाहन चालक को गिरफ्तार करने के साथ ही लाइसेंस रिरस्त करने की संस्तुति कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना तल्लीताल पुलिस ने रूसी बाईपास पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति दो पहिया पल्सर वाहन संख्या यूके04टी-4943 को तीन सवारी बैठाकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए मिला। इस पर पुलिस ने वाहन चालक 34 वर्षीय मनीष आर्य पुत्र पूरनलाल आर्य निवासी राजपुरा हल्द्वानी का मोटर यान अधिनियम की धारा 39,192, 184, 185, 202 179,(1)128, 194ब व 207 के तहत हिरासत में लिया गया। इसके बाद उसका बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में मेडिकल परीक्षण कराया। मेडिकल में अत्यधिक शराब पीने की पुष्टि हुई इस पर वाहन चालक का वाहन चालक निरस्त करने की कार्यवाही की गई। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : शराबी अपना घर खाली कर सरकार की तिजोरी को कर रहे मालामाल….

नवीन समाचार, नैनीताल, 13 अगस्त 2022। जी हां, यह सच्चाई है। शराबी कई बार अपनी जान देकर भी और अपने बच्चों के मुंह से निवाला छीनकर भी सरकार को मालामाल कर रहे हैं। अकेले राज्य कर विभाग ने ही व्यापार कर-वैैट के रूप में शराबियों-शराब खरीदने वालों से २२ वर्षों में २२९७.६३ करोड़ रुपये का टैक्स वसूला है। इसमें २००१-०२ की तुलना में 2021-22 तक १८ गुना से अधिक वृद्धि हुई है। यहां तक कि कोविड के दौरान भी वर्ष २०२०-२१ में भी शराब पर टैक्स में भारी बढ़ोत्तरी हुुई। इस वर्ष पिछले वर्ष २०१९-२० में वसूले गये २१९.५ करोड़ से बढ़कर २४७.६ करोड़ टैक्स वसूली की गयी।

काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने आयुक्त कर कार्यालय-वाणिज्य कर मुख्यालय से प्रदेश में शराब पर वसूले गए कर राजस्व की जानकारी मांगी तो आंकड़े चौंकाने वाले मिले। राज्य कर मुख्यालय की लोक सूूचना अधिकारी-उपायुक्त नीलम ध्यानी ने डिप्टी कमिश्नर (संख्या अनुभाग) दीपक बृजवाल द्वारा उपलब्ध कराये गये राजस्व आंकड़ों के अनुसार वर्ष २००१-०२ में केवल १५.९ करोड़, २००२-०३ में १८.०१ करोड़, २००३-०४ में २१.०८ करोड़, २००४०५ में २१.५७ करोड़, २००५-०६ में २८.४९ करोड़, २००६-०७ में दोगुना होकर ३१.७९ करोड़ रुपये टैक्स वसूला गया। वर्ष २००७-०८ में ३७.६२ करोड़, २००८-०९ में ५०.५८ करोड़, २००९-१० में ५६.८२ करोड़, २०१०११ में ८३.९८ करोड़, २०११-१२ में ५.७९ गुना होकर ९२.१२ करोड़ टैक्स, वर्ष २०१२-१३ में १०८.०९ करोड़, २०१३-१४ में कुछ कम होेकर ८९.७७ करोड़, २०१४-१५ में पुनः बढ़कर १००.५५ करोड़, २०१५-१६ में २००१-०२ की तुलना में ९.१३ गुना होकर १४५.१७ करोड़ का टैक्स वसूला गया। वर्ष २०१६-१७ में १४६.७६ करोड़, २०१७-१८ में १८५.७२ करोड़, २०१८-१९ में २१९.७६ करोड़, २०१९-२० में थोड़ी कमी होकर २१९.५ करोड़ और २०२०-२१ में कोविड महामारी वर्ष में भी २४७.६ करोड़ रुपए करों के रूप में वसूले।

नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार शराब पर वित्तीय वर्ष २००१-०२ में राज्य कर विभाग ने १५.९ करोेड़ रुपये टैक्स वसूला जो २०२१-२२ में १८.३४ गुना बढ़कर ३०७.४९ करोड़ रुपये हो गया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष २०२२-२३ में मई तक केवल दो माह में भी वर्ष 2001-02 के 4.36 करोड़ के मुकाबले 69.26 करोड़ यानी करीब 15 गुना अधिक कर वसूला गया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : छलका रहे थे जाम, बोतल की तरह लुड़ककर कई सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरे, 3 घंटे चला बचाव अभियान…

लड़के ने यूट्यूब वीडियो देखकर बनाई शराब, पीकर अस्पताल में भर्ती दोस्तनवीन समाचार, हल्द्वानी, 11 अगस्त 2022। हल्द्वानी-नैनीताल राजमार्ग पर शराब पीने से दो युवकों की जान पर बन आई। बताया जा रहा है कि गुरुवार रात्रि करीब डेढ़ बजे युवक काठगोदाम से आगे गुलाबघाटी के पास सड़क किनारे पैरापिट पर बैठकर शराब पी रहे थे। तभी एक युवक नशे में असंतुलित होकर कई सौ मीटर नीचे गौला नदी में जा गिरा। इस पर उसका साथी युवक भी बचाने के लिए नशे की हालत में ही खाई में कूद गया। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

संयोग से किसी को इसकी जानकारी लग गई। इस पर काठगोदाम थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक के नेतृत्व में पुलिस और अग्निशमन बलों की टीम ने करीब डेढ़ घंटे खोज एवं बचाव अभियान चलाकर सुबह करीब तीन बजे दोनों युवकों को गौला से सड़क पर पहंुचाया। इनमें से एक युवक के सर में काफी चोटें आई हैं, और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक हल्द्वानी के महिला डिग्री कॉलेज के पास रहते हैं। दोनों घायल युवकों को पुलिस ने 108 आपातकालीन सेवा से बेस अस्पताल भेजा जहां उनका उपचार चल रहा है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : यह भी पढ़ें : नशे में धुत पुलिस कर्मी ने कार से 6 लोगों को ठोका, इसी पखवाड़े की ऐसी तीसरी घटना…

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 29 जुलाई 2022। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में जनपद मुख्यालय में एक नशे में धुत निलंबित व दूसरे जनपद को स्थानांतरित पुलिस कर्मी द्वारा ‘हिट एंड रन’ का एक मामला सामने आया है। बताया गया है कि सिपाही ने कार से टक्कर मारकर छह लोगों को घायल कर दिया। घटना के बाद सिपाही ने भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने पीछा कर उसको पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपी सिपाही का मेडिकल कराया है। फिलहाल किसी घायल की तरफ से पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है, इसलिए मामला दर्ज नहीं हुआ है। यह भी बताया जा रहा है कि पुलिस के वाहन से इसी पखवाड़े दो और हादसे हो चुके हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार 27 जुलाई की शाम एक सिपाही अपनी कार से भूरारानी रोड पर कार से आ रहा था। इस दौरान उसने एक के बाद एक 6 लोगों को टक्कर मार दी। घटना के बाद सिपाही ने कार दौड़ाकर भागने की कोशिश भी की, लेकिन लोगों ने उसका पीछा किया और आगे रेलवे फाटक लगा होने की वजह से उसको पकड़ लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिपाही ने शराब पी रखी थी और उसने लोगों पर अपना पुलिस का आईडी कार्ड दिखाकर रौब भी दिखाया।

इससे नाराज लोगों ने उसकी थोड़ी पिटाई भी की और डायल 112 पर कॉल कर उसको पुलिस के हवाले कर दिया। दूसरी ओर घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। दो घायलों के परिजन कोतवाली भी पहुंच गए और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपित सिपाही का मेडिकल कराया। सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि इस मामले में किसी पीड़ित की शिकायती तहरीर नहीं मिली, अगर मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि सिपाही विनोद कन्याल कुछ दिन पहले ही अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित किया गया है। उसका प्रशासनिक आधार पर पिथौरागढ़ स्थानांतरण भी हो चुका है और उसे ऊधमसिंह नगर जिले से रिलीव भी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि घटना किन परिस्थितियों में हुई है, इसकी पड़ताल के बाद सिपाही पर कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी 13 जुलाई को हल्द्वानी रोड पर एक पुलिस कर्मी की कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई थी, और उसका साथी घायल हो गया था। वहीं 16 जुलाई को एलआईयू इंस्पेक्टर की कार की चपेट में आकर जूता व्यवसायी की मौत हो गई थी। यानी यह अपनी तरह की तीसरी घटना है, जिसमें दूसरों को संयमित होने का पाठ पढ़ाने वाली पुलिस कर्मी ऐसी दूसरों की जानलेवा घटनाओं के कारण बने हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : नैनीताल: इंटर कॉलेज के बाहर बिक रही अवैध शराब व तंबाकू, दो दिन से एक शिक्षक आ रहा नशे में

teacher was sleeping in a class room after drinking alcohol | शराब पीकर  क्लास रूम में सो रहा था शिक्षक, अचानक पहुंचे अधिकारी ने किया ये हाल |  Patrika Newsनवीन समाचार, नैनीताल, 12 जुलाई 2022। नैनीताल जनपद के दूरस्थ विकासखंड बेतालघाट में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज गरजोली में विद्यालय के पास अवैध शराब व तंबाकू का नशा बिकने और यही नहीं एक शिक्षक के दो दिनों से नशे में विद्यालय आने का मामला प्रकाश में आया है। बताया गया है कि शिक्षक को दोनों दिन प्रधानाचार्य ने विद्यालय में प्रवेश से रोक दिया और उसकी अनुपस्थिति भी लगा दी।

मंगलवार को अभिभावक संघ की गीता पंत की अध्यक्षता में आयोजित हुई अभिभावक संघ की बैठक में यह मुद्दे प्रमुखता से उठे। अभिभावकों ने इस पर विरोध दर्ज किया। प्रधानचार्य प्रतिभा ग्वाल ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है। नशे की हालत में पाए जाने पर शिक्षक को विद्यालय के बाहर से ही घर भेज दिया गया और विद्यालय में अनुपस्थित भी अंकित किया गया है। यदि आगे ऐसी पुनरावृत्ति होती है तो उच्चाधिकारियों को सूचना देकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : देखें किस तरह समाज की नशों में घुस चुका है नशा, एक मां ने अपनी बेटी की हत्या का प्रयास किया, पति व सास से लाखों रुपयों की मांग की

नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 7 जुलाई 2022। नशा समाज की नशों में कहां तक घुस गया है, यह समाचार इसकी बानगी है। शहर की एक नशे की लती मां ने अपनी कोख से जायी तीन माह की मासूम की हत्या का प्रयास किया है। इस कलयुगी मां ने नशे के लिए अपने कलेजे के टुकड़े जैसी मासूम को बेरहमी से मारा, और पति और सास से रुपयों की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची की जान बचाई, ओर आरोपित मां को पकड़ लिया। वहीं, बच्ची को इधर, चाइल्ड हेल्पलाइन के माध्यम से बाल कल्याण समिति के संरक्षण में सौंप दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बेस अस्पताल की नर्स स्नेह लता अपने बेटे, बहू और तीन माह की पोती के साथ अस्पताल परिसर में रहती है। बुधवार की देर शाम उसकी बहू पार्वती दीक्षित उर्फ कशिश ने अपने तीन माह की पुत्री श्रद्धा दीक्षित को बुरी तरह से पीटा उसके बाद उसका गला दबाकर मारने की कोशिश की। हालत बिगड़ते देख पति शिवम और सास स्नेहलता ने आपातकालीन 112 नंबर में काल कर सूचना दी। बेस चौकी प्रभारी नेहा राणा के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची, और बमुश्किल बच्ची को बचाया। साथ ही आरोपित मां को दबोच लिया। इसके बाद गुरुवार को पुलिस ने जिला अस्पताल में बच्ची का मेडिकल करवाया।

सास का आरोप है कि बहू पारुल नशे का सेवन करती है। वह सास और अपने पति से ढाई लाख रुपये की मांग कर रही थी। जल्द पैसे नहीं देने पर वह अपनी पुत्री के साथ सास और पति को भी मारने की धमकी दे रही थी। शाम करीब छह बजे से रात तक उसने पुत्री को मारा। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल परीक्षण करवाया। बच्चे को बाल कल्याण समिति के संरक्षण में भेजा। चाइल्ड हेल्पलाइन के केंद्र समन्वयक संतोष जोशी, ईश्वर सिंह मेहरा, कृति बिष्ट आदि ने बच्ची की काउंसिलिंग की। पुलिस आरोपित को पकड़ने के बाद कार्रवाई कर रही है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : बच्चों को किया नशे के प्रति जागरूक, कल मंडलायुक्त से मिलेंगे

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 17 जून 2022। ऑल इंडिया वीमन कॉन्फ्रेंस की ओर से बढ़ते हुए नशे के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है। इस कड़ी में संस्था की अध्यक्ष मुन्नी तिवारी ने नगर के भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में बच्चों को नशे के प्रति जागरूक किया। इसी तरह संस्था से जुड़ी महिलाओं ने जूनियर स्कूल मल्लीताल में भी बच्चों को नशे के बारे में समझाया।

बताया गया कि आगे भी यह कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा। साथ ही शनिवार को कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत से संस्था के शिष्टमंडल द्वारा मुलाकात कर ज्ञापन दिया जाएगा। ज्ञापन की प्रति एसएसपी, डीएम, सीओ सिटी तथा थाना तल्लीताल और थाना मल्लीताल को भी दिया जाएगा। इस मौके पर मीनू बुधलाकोटी व ममता पांडे सहित संस्था के कई सदस्य उपस्थित रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल पुलिस ने नशे के इंजेक्शनों की बड़ी खेप के साथ एक तस्कर पकड़ा, दूसरा भी रडार पर

सावधान! दुनियाभर में बिकने वाले ये ड्रग्स हैं बेहद जानलेवा -  drugs-which-are-dangerous-for-life
प्रतीकात्मक चित्र

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 16 जून 2022। नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी में नशे के इंजेक्शनों की बड़ी खेप पकड़ी है। बताया गया है कि एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशों पर मंगल पड़ाव चौकी प्रभारी कश्मीर सिंह ने एक व्यक्ति से 120 अवैध नशे के इंजैक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि उसकी निशानदेही पर एक अन्य तस्कर भी पुलिस के रडार पर आ गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलपड़ाव रामलीला ग्राउंड पुराने मंच के पास से पकड़ा गया 26 वर्षीय आसिफ अली पुत्र बाबू अली मूलतः मोहम्मद इंदिरा नगर कस्बा रिठोरा थाना हाफिजगंज बरेली उत्तर प्रदेश का और वर्तमान में पप्पू का बगीचा इंदिरा नगर में रहता है। उसके विरुऋ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22/29 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।

पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि यह नशे के इंजेक्शन वह शकील पुत्र हाफिज खान निवासी लाल स्कूल के पास गली नंबर 18 बनभूलपुरा नैनीताल से खरीद कर लाया था। कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने उसे भी तत्काल गिरफ्तार करने हेतु टीम गठित कर दी है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी हरेंद्र चौधरी, आरक्षी हितेंद्र वर्मा, कमलेश नौला व उमेश पंत भी शामिल रहे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल : खुलेआम सड़क पर शराब पी रहे लोगों को कोतवाली पुलिस ने दबोचा

शख्‍स ने सड़क पर लगे पुतले के साथ की 'गंदी बात', लगी इतने लाख की चपत | Man  did 'gandi baat' with the charitable statue ashason the road, fined 4 lakh  rupees -डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 27 मई 2022। कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को सड़क किनारे खुलेआम शराब पी रहे दो लोगों को पकड़ा, और उनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई की।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में अयारपाटा मल्लीताल में रहने वाले मूलतः नौघर सेसुआ अल्मोड़ा निवासी गोधन सिंह बिष्ट पुत्र प्रेम सिंह बिष्ट तथा जितेंद्र सिंह चौहान पुत्र महेंद्र सिंह पर्दा धारा रोड पर सड़क किनारे रास्ते में बैठकर शराब पी रहे थे। कोतवाली पुलिस दोनों को थाने लेकर आई तथा दोनों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम की धारा 81 के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गई। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : तीन गाइडों व एक सैलानी को भारी पड़ा मॉल रोड पर खुलेआम शराब पीना, हुआ चालान, कार हुई सीज

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 6 मई 2022। नगर में गाइड का काम करने वाले तीन लोगों को मॉल रोड पर खुलेआम शराब पीना भारी पड़ गया। सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचे चीता मोबाइल प्रभारी शिवाराज राणा तीनों को उनकी कार के साथ थाने ले गये। यहा उनके माफी मांगने पर उन्हें चालान कर छोड़ दिया गया अलबत्ता भविष्य में ऐसी हरकत न करने की शपथ भी दिलाई गई। साथ ही कार्रवाई की जद में आए गाइडों में से आशीष रौतेला पुत्र अमर सिंह रौतेला निवासी नई बस्ती आलूखेत की अल्टो कार संख्या यूपी14-7722 को सीज कर दिया गया।

शराब पीकर कार से डीएम आवास तक पहुंच गया सैलानी
नैनीताल। शुक्रवार सुबह संभल यूपी निवासी मोहम्मद आलम शराब पीकर अपनी कार संख्या यूपी38डब्लू-7713 से नशे की हालत में फांसी गधेरा से मार्ग प्रतिबंधित होने के बावजूद डीएम आवास के पास तक पहुंच गया। सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुचे चीता मोबाइल प्रभारी ने उसे थाने ले जाकर संबंधित धाराओं में चालान किया गया। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

‘नवीन समाचार’ पर पूर्व में प्रकाशित नशे से संबंधित समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply