नवीन समाचार, देहरादून, 5 फरवरी 2024 (Only broken glass was found on the spot)। देहरादून पुलिस ने एक मोटर साइकिल सवार को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में बाइक सवार की मृत्यु हो गयी थी। इस मामले में पुलिस ने बड़ी-उल्लेखनीय मेहनत करते हुये दुर्घटनास्थल पर मात्र कार के टूटे शीशे (Only broken glass was found on the spot) की मदद से दुर्घटना करने वाले वाहन चालक को खोज निकाला और गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 31 जनवरी को राजेश कुमार पुत्र कुंवर पाल निवासी सुद्धोवाला प्रेमनगर देहरादून ने थाना प्रेमनगर में प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि अज्ञात सिलवर ग्रे रंग की कार के चालक ने अपनी कार को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसके छोटे भाई वतन सिंह पुत्र कुंवर पाल निवासी गुरुनानक एन्कलेव सुद्धोवाला प्रेमनगर देहरादून को, जो जोमेटो में डिलिवरी का कार्य करता था की मोटर साइकिल संख्या यूके07एफके-4229 पर टक्कर मारी, जिससे वतन सिंह की मृत्यु हो गयी। (Only broken glass was found on the spot)
इस शिकायत पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 279 व 304ए के तहत अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया और मामले की विवेचना उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह के सुपुर्द की। घटनास्थल के निरीक्षण में पुलिस को केवल दुर्घटना करने वाले वाहन के साइड मिरर का कवर तथा टूटे हुए काँच के टुकड़े प्राप्त हुए। इसके संबंध में कार शोरूम व स्थानीय मैकेनिकों से जानकारी करने पर पता चला कि साइड मिरर का टूटा शीशा व कवर बलैनो कार का हो सकता है। (Only broken glass was found on the spot)
ऐसे पहुंचे कार तक (Only broken glass was found on the spot)
इस पर पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरो की मदद से अज्ञात बलैनो कार के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तो घटनास्थल के पास एक सीसीटीवी फुटेज में एक नई बलेनो कार बिना नंबर प्लेट के जाती हुई दिखाई दी, परंतु आगे के सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर उस कार के संबंध में कोई खास जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई। जिस पर पुलिस टीम ने देहरादून व आस-पास के क्षेत्रों के सभी कार शोरूमों में जाकर पिछले दो माह के दौरान खरीदी गई बलेनो कारों के संबंध में जानकारी एकत्रित की और सभी कारों का भौतिक रूप से सत्यापन किया। (Only broken glass was found on the spot)
सत्यापन के दौरान पुलिस टीम को कोटरा संतूर क्षेत्र में किराये पर रहने वाले 37 वर्षीय अरुण कुमार पुत्र रविंदर कुमार निवासी ग्राम युसुफखेड़ी तलबपुर, थाना बेहट जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश की नई बोलेनो कार का साइड मिरर बदला हुआ मिला। इसके बारे में कार स्वामी स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया। सर्विलांस के माध्यम से कार स्वामी के घटना के दिन की लोकेशन घटनास्थल के आसपास होने की पुष्टि हुई। इस पर पुलिस टीम ने प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपित अरुण कुमार को मौके से गिरफ्तार किया गया। (Only broken glass was found on the spot)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।