

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 21 मई 2022। नैनीताल नगर पालिका में कार्यरत पर्यावरण मित्रों को पालिका सफाई कार्य हेतु दस्ताने, रैक आदि आवश्यक उपकरण उपलब्ध नहीं करा रही है। इस कारण नगर पालिका के पर्यावरण मित्र नंगे हाथों से मरे एवं सड़े हुए पशुओं सहित अन्य गंदगी को उठाने को मजबूर हैं।
देवभूमि उत्तराखंड सफाई मजदूर संघ के महासचिव सोनू सहदेव ने कहा कि काफी समय से यह स्थिति बनी हुई है। कई बार पालिका के उच्चाधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराते हुए ग्लब्स, रैक, मास्क, सेनिटाइजर, बेलचे व गमबूट आदि उपकरण उपलब्ध कराने की मांग की गई है। ऐसे में कर्मचारियों को नैनी झील में मरने वाली मछलियों, नगर में मरने वाले आवारा कुत्तों सहित हर तरह की गंदगी नंगे हाथों से उठानी पड़ रही है।
इस बारे में नगर पालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक कुलदीप कुमार ने माना कि एक वर्ष से सफाई उपकरणों की कमी बनी हुई है। इस बीच कई बार वह खुद के खर्च से उपकरण उपलब्ध कराते रहे हैं। इधर उन्होंने आवश्यकताओं का नया प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे सोमवार तक उच्चाधिकारियों को उपलब्ध करा दिया जाएगा।
उम्रदराज हो कर मर रहीं नैनी झील की मछलियां !
नैनीताल। नैनी झील की मछलियों को मारने पर प्रतिबंध तो है ही, वैसे भी कुछेक लोगों द्वारा इन्हें मारने की घटनाओ को छोड़ दिया जाये तो इन्हें झील से बाहर निकालने की कोई व्यवस्था नहीं है। जबकि कई बार मछलियों के नए बीज झील में डाले जाते हैं। इससे न केवल मछलियों की संख्या अत्यधिक बढ़ गई है, बल्कि इनमें से अधिकांछ मछलियां उम्रदराज भी हो गई हैं। पूर्व में बिग हेड प्रजाति की मछलियों को झील से पकड़ा भी गया, लेकिन इधर एक दशक से भी अधिक समय से ऐसा नहीं किया गया है। उन्हें सैलानियों के साथ ही नगर वासियों के द्वारा शौकिया और धार्मिक मान्यता के तहत ब्रेड, बन व चने आदि खिलाना भी अनवरत जारी है। ऐसे में मछलियां मर कर झील को दूषित भी कर रही हैं।
नैनी झील में मरी हुई एक मछली कोइस पर पूछे जाने पर पूर्व में झील के संरक्षण का कार्य करने वाले झील संरक्षण परियोजना के परियोजना प्रबंधक सीएम साह ने बताया कि पूर्व में परियोजना के बायोमैन्युपुलेशन कार्यक्रम के तहत मछलियां निकाली जाती थीं। वहीं अब झील का प्रबंधन देखने वाले सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता केएस चौहान ने कहा कि मत्स्यिकी विभाग से नैनी झील की मछलियों पर अध्ययन करने को पत्र लिखा जाएगा। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : जहां पालिका नही कर पाती वहां सभासद की संस्था चलाती है सफाई अभियान
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 8 मई 2022। नगर के बाहरी क्षेत्रों में जहां नगर पालिका की ओर से सफाई की व्यवस्था नहीं है, पर्यटक जाकर गंदगी करते हैं। जबकि नगर पालिका के सभासद मनोज साह जगाती की संस्था ‘जय जननी-जय भारत’ के सदस्य इन क्षेत्रों में अक्सर सफाई अभियान चलाते हैं।
रविवार को पंगोट रोड क्षेत्र में चलाए गए ऐसे ही एक सफाई अभियान के इस दौरान बड़ी मात्रा में प्लास्टिक, कांच, लैमिनेटेड पन्नी, सिल्वर व टिन के केन तथा गत्ता आदि को अलग-अलग एकत्र कर निस्तारित कराया गया। अभियान में जगाती के साथ ही परवेज आलम, वैभव आर्या, गौरव, प्रिंस, गौतम रावत व नगर की डोर-टु-डोर कूड़ा उठाने वाली टीम के सदस्य शामिल रहे। बताया गया है कि यहां और भी बड़ी मात्रा में कूड़ा मौजूद है। अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिये यहाँ क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : सरोवरनगरी में सीवर की गंदगी के बीच गुजरने को मजबूर हैं चिकित्सक…
-नगर के पॉपुलर कंपाउंड क्षेत्र में स्थायी समस्या बना सीवर लाइन का उफनना
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 6 मार्च 2022। सरोवरनगरी के पॉपुलर कंपाउंड क्षेत्र में सीवर लाइन का उफनना स्थायी समस्या बन गया है। यहां पिछले करीब एक वर्ष से कमोबेश हर सुबह सीवर लाइन उफनती है। इसे जल संस्थान के कर्मचारी कमोबेश हर दूसरे-तीसरे दिन साफ करते हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। देखें सम्बंधित विडियो :
समस्या इस बात की भी है कि पूरे शहर को स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी जिन चिकित्सकों पर है, वह इस समस्या से सर्वाधिक जूझ रहे हैं, क्योंकि उनके आवासों के पास ही यह सीवर लाइन उफनती है, और दिलचस्प बात देखिए कि यहां से निकलकर सड़क से होते हुए जल संस्थान के कार्यालय तक पहुंच जाती है, फिर भी जल संस्थान के अधिकारी इस समस्या को कोई स्थायी समाधान निकालने का प्रयास नहीं कर रहे। लाइन को डाइवर्ट कर इसका बोझ कम करने या लाइन को मोटा करने का कोई प्रस्ताव भी उनके स्तर से तैयार नहीं किया गया है।
यह समस्या इसलिए है कि पूरे सात नंबर क्षेत्र की सीवर की गंदगी सीवर लाइनों से तीक्ष्ण ढाल पर होती हुई यहां आती है। इस पर पूरे क्षेत्र का भार भी है। इसके बाद यहां लाइन समतल होने के कारण उफनती है, और कभी नाला नंबर 20-21 के माध्यम से और कभी भारतीय स्टेट बैंक के पास चार्टन लॉज से उतरने वाले मार्ग से बहती हुई जल संस्थान-नगर पालिका कार्यालय के पास तक आती है और नैनी झील में समा जाती है। नगर के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. एमएस दुग्ताल ने भी इस समस्या पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते कई उच्चाधिकारियों से भी इस बारे में बात की है। मंडलायुक्त दीपक रावत ने भी अब इस समस्या को संज्ञान में लेने की बात कही है। जबकि जल संस्थान के अधिकारी अस्थायी तौर पर चोक सीवर लाइन को खुलवाने की बात कर रहे हैं।
तल्लीताल रोडवेज बस स्टेशन में शौचालय बंद होने से खुले में जा रहे लोग
नैनीताल। नगर के तल्लीताल स्थित नये बस स्टेंड में जिला विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित शौचालय पिछले लंबे समय से बंद पड़ा है। शौचालय का शटर ही बंद कर दिया गया है। इस कारण यहां लोग खुले में शौच एवं पेशाब कर रहे हैं। इससे क्षेत्र में जबर्दस्त दुर्गंध उठ रही है, और गंदगी बलियानाले में जा रही है। स्थानीय टीस्टॉल स्वामी पवन ने बताया कि इस कारण उनकी दुकान पर भी कोई नहीं आ रहा है। अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिये यहाँ क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : निर्माण के लिए हटवा दिया कूड़ेदान
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 18 जनवरी 2022। नगर के चार्टन लॉज क्षेत्र में बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों के आवास के पास एक निर्माण कार्य के लिए उसके सामने बरसों से रखा जाने वाला नगर पालिका का कूड़ेदान हटवा दिया गया है। इससे स्थानीय लोगों को अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्रीय लोगों को इस कारण जहां काफी दूर कूड़ा डालने के लिए जाना पड़ रहा है, वहीं कई लोग पुरानी आदत से इसी स्थान पर कूड़ेदान के बिना भी सड़क पर कूड़ा डाल रहे हैं। इससे सड़क पर कूड़ा फेंक रहे हैं। पूछे जाने पर नगर पालिका के सफाई निरीक्षक कुलदीप कुमार ने कहा कि क्षेत्रीय सभासद के लिखित पत्र पर 2 कूड़ेदानों को हटाया गया है। वहीं झील विकास प्राधिकरण के परियोजना प्रबंधक सीएम साह ने कहा कि मामले का संज्ञान लिया जाएगा। अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिये यहाँ क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : छावनी परिषद नैनीताल और हिलदारी अभियान को मिला प्रतिष्ठित रक्षामंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 17 दिसंबर 2021। छावनी क्षेत्र नैनीताल में जनहित से जुड़ी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए नवीन प्रक्रियाओं को अपनाने पर केंद्र सरकार ने छावनी परिषद नैनीताल और नेस्ले समर्थित हिलदारी को 2021 वर्ष के रक्षा मंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से नवाजा है।
बृहस्पतिवार को रक्षा संपदा दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली में आयोजित चाणक्य ऑडिटोरियम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और रक्षा सचिव अजय कुमार ने नैनीताल छावनी के मुख्य अधिशासी अधिकारी कोली आकाश संतोष को ’सार्वजनिक सेवाओं में नवीन प्रक्रिया’ वर्ग में ’रक्षामंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार’ प्रदान किया। इस कार्यक्रम में हिलदारी अभियान द्वारा स्वच्छता और कूड़ा प्रबंधन के क्षेत्र में कूड़े की डिजिटल मॉनिटरिंग, सफाई मित्रों के लिए रेगुलर प्रशिक्षण शिविर, डोर-टु-डोर जन जागरूकता अभियान, मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी का तकनीकी संचालन जैसे कार्यों को सराहा गया है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : नैनीताल स्वच्छता दिवस पर अनेक संगठनों ने मिलकर चलाया सफाई अभियान
डॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 18 सितंबर 2021। सरोवरनगरी में 18 सितंबर को मनाये जाने वाले ‘नैनीताल स्वच्छता दिवस’ के उपलक्ष पर विभिन्न संस्थाओं ने एकजुट होकर महा सफाई अभियान चलाया। इस दौरान कुमाऊं विश्वविद्यालय, जिला प्रशासन, एस-3 फाउंडेशन, बुरांश, तिब्बती समुदाय, एनसीसी, एनएसएस कैडेट, नर्सिंग कॉलेज, त्रिवेणी जागृति, नैनीताल नागरिक संगठन व कैंट बोर्ड तल्लीताल आदि समूहों ने मिलकर नगर के सरिता ताल, नारायण नगर, बारा पत्थर, स्नो व्यू, शेरवुड, कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर, आवागढ, नैनी झील, ठंडी सड़क, तिब्बती माला बाजार, कैनेडी पार्क, फांसी गधेरा, हनुमानगढ़ व टूटा पहाड़ आदि स्थानों पर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान लगभग 600 कट्टे कूड़ा साफ किया गया।
उल्लेखनीय है कि 1880 में 18 सितंबर के दिन नैनीताल नगर में अब तक का सबसे बड़ा महाविनाशकारी भूस्खलन आया था, जिसमें तब 2500 की जनसंख्या वाले नगर में 153 लोग जिंदा दफन हो गए थे और नगर का भूगोल भी परिवर्तित हो गया था। इस घटना की याद में पिछले करीब डेढ़ दशक से 18 सितंबर को नगर स्वच्छता दिवस मनाया जाता है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : स्वच्छता सप्ताह के तहत अनेक संस्थाओं ने चलाया वृहद सफाई अभियान

डॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 13 सितंबर 2021। नगर में 12 से 18 सितंबर तक नैनीताल नगर व आस पास के क्षेत्रों में अमृत महोत्सव के साथ मनाये जा रहे स्वच्छता सप्ताह के तहत सोमवार को अनेक संगठनों ने हल्द्वानी रोड पर हेयर पिन बैंड, ज्योलीकोट व बल्दियाखान में सफाई अभियान चलाया।
अभियान में कुमाऊं विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग, नेस्ले समर्थित हिलदारी, एस-3 फाउंडेशन व उत्तराखंड पंजाबी महासभा आदि के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। पंजाबी महासभा की ओर से प्रशासन से हेयर पिन बैंड पर्यटन स्थल की नियमित सफाई की जिम्मेदारी लेने और जागरूकता के लिए विभिन्न उपाय करने की बात कही गई।
कार्यक्रम में उपस्थित संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने कहा कि इस साप्ताहिक स्वच्छता कार्यक्रम से नगर की सभी संस्थाओं की स्वच्छता के प्रति जागरूकता सुनिश्चित होती दिख रही है। उन्होंने नगर के सभी लोगो से अपील की कि इस महा अभियान के साथ जुड़कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। इस दौरान करीब 1250 किलो सूखे कूड़े का निस्तारण किया गया।
अभियान में कुमाऊं विश्वविद्यालय के शोधार्थी भास्कर बोरा, संदीप, गौरव, हिलदारी के बृज तिवारी, शक्ति मिश्रा,एस थ्री फाउंडेशन के जय जोशी, अजय, गोविंद तथा पंजाबी महासभा के अध्यक्ष जीत सिंह, उपाध्यक्ष विक्रम स्याल, प्रीतपाल, प्रेम शर्मा आदि सदस्य मौजूद रहे। आगे इसी कड़ी में 14 सितंबर को डीएसबी परिसर में विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ हुआ ‘नैनीताल स्वच्छता दिवस’ के कार्यक्रमों का आगाज
डॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 12 सितंबर 2021। नगर में प्रति वर्ष 18 सितंबर को मनाए जाने वाले नैनीताल स्वच्छता दिवस के के कार्यक्रमों की शुरुआत हो गयी है। इस वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव के तौर पर पूरे सप्ताह इस दौरान नेशनल मिशन ऑन हिमालयन स्टडीज के अमृतम प्रोजेक्ट, नगर पालिका परिषद नैनीताल, कुमाऊं विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग, एस-3 फाउंडेशन और नेस्ले समर्थित हिलदारी के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम होंगे।
इस कड़ी में रविवार को ‘क्लीन अप नैनीताल’ विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता नगर के छावनी परिषद विद्यालय के प्रांगण में चार वर्गों में आयोजित हुई। कुमाऊं विश्वविद्यालय के नैनो साइंस सेंटर के प्रभारी प्रो. एनजी साहू ने इस मौके पर बच्चो के जरिए शहर वासियों से स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल होने और अपने आस पड़ोस को स्वच्छ रखने तथा कूड़े का सुचारू प्रबंधन करने की अपील की। छावनी परिषद नैनीताल के मुख्य अधिशासी अधिकारी कोली आकाश संतोष ने पूरे अभियान की सराहना करते हुए प्रतिभागी बच्चों और शहर के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रतियोगिता में नगर के करीब 400 बच्चों ने प्रतिभाग किया। आयोजन में संदीप पांडे, गौरव, भास्कर बोहरा, जय जोशी, अजय कुमार, कंचन जोशी, गोविंद, ज्योति, सुनील, राजेंद्र, बृज तिवारी, शक्ति मिश्रा व प्रीतिका तिवारी आदि ने योगदान दिया। आगे 13 और 18 सितंबर को रानीबाग से नैनीताल तक वृहद सफाई अभियान, 14 को भाषण प्रतियोगिता और विमर्श गोष्ठी आयोजित होगी। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग: वेतन बढ़ाने के आश्वासन पर पर्यावरण मित्रों की हड़ताल भी स्थगित
नवीन समाचार, देहरादून, 27 जुलाई 2021। नियमित करने सहित 11 सूत्रीय मांगों पर बीते मंगलवार से चल रही संविदा व दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मचारियों की बेमियादी हड़ताल मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हुई वार्ता के बाद स्थगित हो गई है। इससे सफाई कर्मियों में हर्ष भी देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर कर्मचारी आपस में मांगें माने जाने पर बधाई दे रहे हैं।
इधर प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को सफाई कर्मचारियों के दो गुटों की मुख्यमंत्री से वार्ता हुई। जिसमें मुख्यमंत्री ने रिक्त चल रहे पदों पर भर्ती, प्रतिमाह मानदेय बढ़ाकर दस हजार रुपये करने और अन्य मांगों पर गंभीरता से विचार करने का भरोसा दिया। इससे पहले मंगलवार सुबह सफाई कर्मचारी संगठन मोर्चा के बैनर तले सफाई कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई। दूसरी ओर, देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शाम को शहरी विकास निदेशक विनोद कुमार सुमन और उसके बाद मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात की।
इस दौरान संगठन के लोग मानदेय को आठ हजार से बढ़ाकर 24 हजार रुपये करने की मांग कर रहे थे। हालांकि, मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार मानदेय दस हजार करने पर विचार कर रही है। जिसके बाद कर्मचारियों ने हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया। इस दौरान शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत, सचिव शैलेश बगोली, सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष अमीलाल, उपाध्यक्ष अजय राजौर, देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राहत मसीह, नगर निगम दून शाखा के अध्यक्ष राकेश कुमार मौजूद रहे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : पर्यावरण मित्रों की हड़ताल के समर्थन में आये भाजपा-कांग्रेस नेता
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 26 जुलाई 2021। प्रदेश भर के साथ मुख्यालय में चल रही उत्तराखंड देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ की 11 मांगों पर हड़ताल, धरना-प्रदर्शन को कांग्रेस पार्टी ने समर्थन जताया है। प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सरिता आर्य सोमवार को कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम कबडवाल व अन्य कर्मियों के साथ धरनास्थल पर पहुंची और आंदोलित कर्मियों की मांगों के प्रति समर्थन जताया। साथ ही उन्होंने सरकार से उनकी मांगों को मान कर उनकी हड़ताल को समाप्त कराने की अपील की। इस मौके पर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद, महासचिव सोनू सहदेव, कमल कुमार, मंजीत सहदेव, ओम प्रकाश भैया, राजेंद्र कुमार, अमन टांक सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे। गौरतलब है कि नगर में जगह-जगह खासकर कूड़े के डिब्बों के पास कूड़े के ढेर लगे हुए हैं।
इधर भाजपा से जुड़े भगवत रावत, कैलाश रौतेला, सागर आर्य, दया सुयाल, सपना बिष्ट व नामित सभासद राहुल पुजारी व तारा राणा ने कुमाऊं मंडलायुक्त सुशील कुमार को ज्ञापन सोंपकर शासन से वार्ता कर पर्यावरण मित्रों की हड़ताल समाप्त कराने की मांग की। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : पर्यावरण मित्रों की हड़ताल को लेकर उच्च न्यायालय में दायर हुई याचिका
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 26 जुलाई 2021। उत्तराखंड में पर्यावरण मित्रों की हड़ताल को लेकर उत्तराखंड उच्च न्यायालय में यायिका दायर हो गई है। याचिका पर मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ बुधवार 28 जुलाई को सुनवाई कर सकती है।
हल्द्वानी निवासी अधिवक्ता नीरज तिवारी ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर पर्यावरण मित्रों की हड़ताल से नगर निकायों में कूड़े के बड़े-बड़े ढेर लगने और इस कारण मानसून के मौसम में महामारी होने की आशंका जताई है। यह भी कहा है कि स्वच्छ पर्यावरण नागरिकों का मौलिक अधिकार है और सरकार की अनदेखी और हड़ताली कर्मियों की हठधर्मिता के कारण नागरिक कूड़े के ढेर के बीच रहने को मजबूर हैं। याचिका में नगर निकायों में स्वच्छता के वैकल्पिक इंतजाम करने, जरूरत पड़ने पर एस्मा लागू करने या वार्ता कर हड़ताल समाप्त करवाने के निर्देश देने तथा सफाई कर रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की गई है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : पर्यावरण मित्रों की हड़ताल पर शासन गंभीर, ‘काम नहीं तो दाम नहीं’, आउटसोर्स वालों को नौकरी से हटाने का फरमान
नवीन समाचार, देहरादून, 25 जुलाई 2021। राज्य के नगर निकायों में जारी देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ की हड़ताल पर शहरी विकास निदेशालय ने सख्त रुख अपनाया है। शहरी विकास निदेशक विनोद कुमार सुमन ने रविवार को को अवकाश के बावजूद सभी नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायतों को आदेश जारी किए हैं कि काम पर न लौटने वाले कर्मचारियों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया जाए। वहीं, आउटसोर्स से तैनात कर्मचारियों की सेवा संबंधित एजेंसी के माध्यम से समाप्त कर दी जाए, ताकि उनकी जगह नए सफाई कर्मचारियों को तैनात किया जा सके। साथ ही जो कर्मचारी वैकल्पिक इंतजाम में दखल देने की कोशिश करता है, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए। देखें शासनादेश :
हड़ताली पर्यावरण मित्रों के लिए 'No work-No Pay' का फरमान जारी pic.twitter.com/8Pj3scOfKT
— डॉ. नवीन जोशी @ navinsamachar.com (@navinsamachar) July 25, 2021
सुमन के अनुसार, देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के साथ उनकी मांगों पर तीन बार वार्ता की जा चुकी है। सभी न्यायोचित मांगों पर कार्रवाई चल रही है। इसके बाद भी हड़ताल-कार्यबहिष्कार को समाप्त न किया जाना उचित नहीं है। काम पर न लौटने वाले नियमित, संविदा, मोहल्ला स्वच्छता समिति, आउटसोर्स कर्मचारियों पर ‘नो वर्क नो पे’ का नियम लागू करना जरूरी हो गया है। इसलिए नियमित व निकाय की व्यवस्था पर कार्यरत कर्मचारियों का वेतन जारी न किया जाए। निदेशक ने कहा कि कोरोना संक्रमण व वर्षाकाल को देखते हुए सफाई व्यवस्था सुचारू रखना जरूरी है। लिहाजा, सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए सभी निकाय हरसंभव वैकल्पिक इंतजाम करें। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : कर्मचारियों की हड़ताल में लोग खुद जुटे सड़कों की सफाई कार्य में
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 23 जुलाई 2021। प्रदेश भर में चल रही नगर निकायों के पर्यावरण मित्रों की गत 19 जुलाई से चल रही हड़ताल के कारण प्रदेश भर के नगर निकाय पिछले 6 दिनों से न उठ पाई गंदगी से बजबजा रहे हैं। खासकर कूड़े के डिब्बों के पास जबर्दस्त मात्रा में कूड़ा जमा हुआ है। ऐसे में अपनी सफाई के लिए विख्यात नगर के वासियों के कुछ समूह कूड़े को खुद साफ करने को आगे आए हैं। शनिवार को नगर के तल्लीताल क्षेत्र में व्यापार मंडल तल्लीताल के महासचिव अमनदीप सिंह ‘सनी’ सहित कई व्यापारियों के साथ ही कई अन्य लोग खुद लंबे झाड़ू हाथों में लिए और कूड़े की हाथ गाड़ियों से कूड़े को उठाते, किनारे करते नजर आए।
उन्होंने बताया कि इस दौरान तल्लीताल मुख्य बाजार, पिछाड़ी बाजार, रैमजे रोड आदि क्षेत्रों में सफाई की और चूना छिड़कवाया। नगर में ऐसे लोगों की प्रशंसा हो रही है। अभियान में व्यापार मंडल तल्लीताल के अध्यक्ष मारुति नंदन साह, महासचिव अमनदीप सिंह ‘सनी’, उपाध्यक्ष नासिर खान व ममता जोशी, कोषाध्यक्ष हरीश लाल, उप सचिव जयंत उप्रेती के साथ हरीश सिजवाली, संजय चौधरी, धीरज पंत, मयंक साह, शादाब, अनुराग बिष्ट, पूर्व सभासद प्रकाश बिष्ट, वीरेंद्र राठौर, कनक साह, दिनेश भट्ट व आयुष भंडारी आदि ने भी सहयोग दिया। उम्मीद की जानी चाहिए कि आगे और भी लोग अपने शहर को इस आपात स्थिति में साफ करने के लिए आगे आएंगे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : खुशखबरी: नैनीताल की बड़ी समस्या के समाधान को 108 करोड़ रुपए की बड़ी परियोजना स्वीकृत
-रूसी गांव में सीवर ट्रीटमेंट के लिए बनेगा एसटीपी, जैविक उर्वरक के साथ साफ पानी नदी में छोड़ा जाएगा
नवीन समाचार, नैनीताल, 14 फरवरी 2021। नैनीताल नगर की बड़ी समस्या का समाधान हो गया है। नगर के लिए उत्तराखंड एकीकृत शहरी विकास परियोजना के अंतर्गत सीवर ट्रीटमेंट योजना के निर्माण के लिए 108 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत हो गयी है। साथ ही योजना के तहत एवं सीवर ट्रीटमेंट प्लांट-एसटीपी के निर्माण के लिए निविदा भी प्रकाशित हो गयी है। स्थानीय विधायक संजीव आर्य ने यह जानकारी देने के साथ ही बताया कि इसके बाद जल्द ही प्लांट के निर्माण के लिए तकनीकी और वित्तीय निविदा की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। नगर के निकट रूसी गांव में 6 महीने की अवधि में प्लांट का निर्माण पूर्ण किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय हरित प्राधिकरण के मानकों के तहत हर होटल के लिए अपना एसटीपी होना अनिवार्य है। किंतु नगर में जगह के नितांत अभाव के कारण स्थानीय नागरिक, होटल, व्यापारिक प्रतिष्ठान, शौचालयों, स्नानघरों, बौछारों, रसोईघरों व हौजों इत्यादि से निकलने वाले घरेलू अपशिष्ट द्रव का निस्तारण प्रत्येक वार्ड की ज्वलंत समस्या रही है। हर वर्ष बरसात के दिनों में मॉल रोड मल्लीताल स्थित ग्रांड होटल के सामने अक्सर सारा सीवर लाइनों से उफनकर नैनी झील में समा जाता है। विधायक आर्य ने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए विगत 2 वर्षों से लगातार प्रयास के प्रतिफल में यह योजना स्वीकृत हुई है। इस योजना के अंतर्गत सम्पूर्ण नगर के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तैयार किया जा रहा है। इस प्लांट के माध्यम से सीवर के अपशिष्ट से जैविक उर्वरक का निर्माण भी किया जाएगा तथा सीवर को साफ कर नदी में छोड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें : 8 माह की गर्भवती महिला लगा रही शौचालय बनाने देने की गुहार, कहा जा रहा-जंगल जाओ…
नवीन समाचार, भवाली (नैनीताल), 23 नवम्बर 2020। नगर में एक 8 माह की गर्भवती महिला शौचालय न होने से परेशान है। बकौल महिला, उससे कहा जा रहा है कि जंगल जाओ, लेकिन शौचालय मत बनाओ। उसने इस संबंध में एक वीडियो भी बनाया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह शौचालय नहीं बनाने देने पर रोष जता रही है। महिला का कहना है कि वह भवाली के जामा मस्जिद क्षेत्र में रहती है। वह आठ माह की गर्भवती है। उसने अपने घर के पास शौचालय बनाने का कार्य शुरू किया। इस पर उसे धमकी मिल रही है। महिला ने प्रशासन से प्रकरण में कार्रवाई की मांग की तो उसका संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। महिला के पति का कहना है कि वह कई पीढ़ियों से क्षेत्र में रह रहे हैं। उनकी पत्नी गर्भवती है। शौचालय नहीं होने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर जामा मस्जिद कमेटी के सचिव परवेज खान का कहना है कि महिला के परिवार ने
कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा किया हुआ है। वहीं वह शौचालय बनाने पर अड़े है। ऐसे में कब्रिस्तान की भूमि में शौचालय नहीं बनाया जा सकता। उधर, नगर पालिका के ईओ ईश्वर सिंह रावत का कहना है कि महिला जामा मस्जिद की भूमि पर शौचालय बनाने की मांग कर रही है, जो कि पालिका की संपत्ति नहीं है। इसलिए इस मामले में नगर पालिका हस्तक्षेप नहीं कर सकती है।
यह भी पढ़ें : दीपावली पर लक्ष्मी को निमंत्रित किया, फिर कूड़े में विसर्जित कर दिया….
-दीपावली के बाद लक्ष्मी विसर्जन का कूड़ा एकत्र किया
नवीन समाचार, देहरादून, 22 नवम्बर 2020। कहते है कि माता लक्ष्मी झाड़ू सफाई में बसती हैं। इसीलिए दीपावली पर घरों एवं आसपास के परिवेश की साफ-सफाई की जाती है, और दीपावली के दिन नया झाड़ू लाकर उसकी भी पूजा की जाती है। लोग दीपावली की इस मान्यता को मानते हैं और दीपावली पर लक्ष्मी के घर आने की अपेक्षा भी करते हैं, पर दीपावली के बाद दीपावली पर तैयार की गई माता लक्ष्मी की मूर्ति और इसे बनाने के लिए प्रयुक्त गन्नों को जल स्रोत के पास फेंककर गंदगी कर देते हैं। ऐसे में वे खुद ही सोच लें कि उनके घर दीपावली पर माता लक्ष्मी आई होंगी या नहीं, और आई होंगी तो उनके द्वारा इस तरह लक्ष्मी विसर्जन के साथ कूड़ा करने से लौट तो नहंी गई होंगी।
रविवार को ग्रीन आर्मी और हिलदारी द्वारा सत्यनारायण मंदिर रोड पानी की टंकी के पास तथा तल्लीताल सूर्या होटल के पास सफाई अभियान चलाया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने करीब 18 कट्टे कूड़ा एकत्र कर निस्तारित किया। उल्लेखनीय बात रही कि इस दौरान जल स्रोतों के पास काफी मात्रा में दीपावली के बाद विसर्जित की गई माता लक्ष्मी की मूर्तियां, गन्ने आदि मिले। टीम के सदस्यों का कहना था कि जल स्रोतों के पास से इनका विसर्जन आवश्यक था। क्योंकि इससे पानी के दूषित होने का खतरा बना हुआ था।
अभियान में दोनों संस्थाओं के जय जोशी, अजय कुमार, गोविंद प्रसाद, भाष्कर आर्या, कृष्णा, राजेंद्र प्रसाद, सुनील, कंचन जोशी, अवर्णिका, पुरोधा, प्रदीप, मोहित, अभिनव भट्ट, लता, नेहा व सुरेंद्र आदि लोग शामिल रहे।
यह भी पढ़ें : जनपद में मास्टर प्लान के अंतर्गत 4.05 करोड़ से 12 हाइटेक शौचालयों का निर्माण प्रारंभ
-पर्यटन विभाग के लिए सुलभ इंटरनेशनल संस्था करेगी शौचालयों का निर्माण एवं संचालन
नवीन समाचार, नैनीताल, 05 अक्टूबर 2020। नैनीताल जनपद में मास्टर प्लान के अन्तर्गत पर्यटन विभाग द्वारा सुलभ इंटरनेशनल संस्था के माध्यम से 12 हाईटेक शौचालय बनाये जायेगे। इनके लिए शासन से 405.33 लाख की धनराशि जारी कर दी गई है। डीएम सविन बंसल ने बताया कि यह हाईटैक शौचालय हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर, तहसील परिसर, निकट महिला व बेस चिकित्सालय, पर्यटक आवास गृह के निकट मुक्तेश्वर, जिला मुख्यालय में जिला कलक्ट्रेट परिसर, रूसी बाईपास, माल रोड, मेट्रोपोल कम्पाउंड मल्लीताल, नारायण नगर (सरिताताल) तथा अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुयालबाड़ी, क्वारब व खैरना में बनाये जायेगें। सुलभ इंटरनेशनल के द्वारा ही इन शौचालयों का संचालन भी किया जायेगा।
श्री बंसल ने कहा कि आम जनमानस एंव पर्यटको की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में मास्टर प्लान के अन्तर्गत भारत सरकार को 12 शौचालयों का प्रस्ताव भेजा गया था। शासन ने इसमें 4 करोड़ 5 लाख 33 हजार रुपए की धनराशि स्वीकृति कर अवमुक्त कर दी है। उन्होंने बताया कि नैनीताल पहला जनपद है जिसे मास्टर प्लान के तहत शौचालयों हेतु धनराशि उपलब्ध हुई है। इस पर जिला मुख्यालय में माल रोड, मेट्रोपोट कम्पाउंड, रूसी बाईपास, खैरना व मुक्तेश्वर में शौचालयों का निर्माण कार्य प्रारम्भ भी हो गया है। सभी शौचालय दीपावली तक बनकर तैयार हो जायेंगे।
यह भी पढ़ें : ‘नैनीताल स्वच्छता दिवस’ पर चला जन स्वच्छता अभियान, प्रतियोगिताएं के विजेताओं की भी हुई घोषणा
-नगर पालिका की अगुवाई में मनाया गया नगर स्वच्छता दिवस
नवीन समाचार, नैनीताल, 18 सितंबर 1880। 18 सितंबर 1880 को तब मात्र 2500 की जनसंख्या वाले नैनीताल नगर में हुए एक महाविनाशकारी भूस्खलन में 41 यूरोपियन व यूरेशियन लोगों सहित 151 लोग जिंदा दफ्न हो गए थे, और नगर का भूगोल ही बदल गया था। इस घटना में नगर की आराध्य देवी-नयना देवी का प्राचीन मंदिर व तब एशिया का सबसे बड़ा बताया जाने वाला होटल विक्टोरिया होटल सहित काफी कुछ पलों में ही विस्फोट के साथ जमींदोज हो गए थे। इस घटना से सबक लेने के उद्देश्य से इस वर्ष 6 वर्ष बाद नगर पालिका के तत्वावधान में फिर से ‘नैनीताल स्वच्छता दिवस’ मनाया गया।
इस घटना से सबक लेने के उद्देश्य से एक दशक पूर्व आष्ट्रेलियाई नागरिक रैम्को वॉन सान्टेन की पहल एवं वरिष्ठ पत्रकार राजीव लोचन साह के प्रयासों से नगर पालिका की अगुवाई में नगर में ‘क्लीन अप नैनीताल डे-कुंड’ यानी नैनीताल स्वच्छता दिवस मनाने के शुरुआत हुई थी। किंतु कुछ वर्ष चलने के बाद यह आयोजन बंद हो गया था। इधर इस वर्ष 6 वर्ष बाद नगर पालिका के तत्वावधान में फिर से ‘नैनीताल स्वच्छता दिवस’ मनाया गया।
इधर प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल स्वच्छता दिवस के अंतर्गत आज नैनीताल नगर के 35 स्थानों पर नगर के जागरूक नागरिकों ने सफाई अभियान के तहत सफाई में योगदान दिया। अभियान के तहत नैनीताल की बाजार, माल रोड, फ्लैट्स, झील, ठंडी सड़क, स्नो व्यू, बिड़ला, टिफिन टॉप, चाइना पीक, हिमालय दर्शन, हनुमानगढ़ी आदि स्थानों पर 500 से अधिक स्वयं सेवकों द्वारा कोविड के सामाजिक नियमों का पालन करते हुए सफाई के बाद कूड़े को बड़े-बड़े बैगों में एकत्र कर नगर पालिका की गाड़ियों में बाहर भेजा। इस दौरान सफाई करने के लिए तिब्बती व्यापारियों ने स्वेच्छा से आधे दिन बाजार बंद रखा।
अभियान नगर पालिका के बैनर तले राजीव लोचन साह, ग्रीन आर्मी संस्था, जागृति आदि संस्थाओं के द्वारा आयोजित किया गया। अभियान में उमेश तिवारी विश्वास, विजय अधिकारी, यशपाल रावत और दिनेश ढंढरियाल के साथ ही पदमश्री अनूप साह, रुचिर साह, डा. सरस्वती खेतवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सरिता आर्या व मुकेश जोशी के साथ ही हिमालय जन सेवा समिति, पवार फाउंडेशन, टैक्सी एसोसिएशन, फड़-खोखा समिति, शिप्रा कल्याण समिति, तिब्बती समाज, प्रेरणा स्वयं सहायता समूह, त्रिवेणी, मंदिर ट्रस्ट, नासा, गुरुद्वारा, घोड़ा समिति, नैनीताल नागरिक एसोसिएशन, मेरा पहाड़ समिति के साथ-साथ पुलिस विभाग और जल संस्थान के लोग भी शामिल रहे।
प्रतियोगिताओं के विजेताओं की हुई घोषणा
नैनीताल। नैनीताल स्वच्छता दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों के लिए आयोजित चित्रकला और विचार प्रतियोगिता के विजयी प्रतियोगियों के नामों की घोषणा की गई। चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता सीनियर वर्ग में श्रुति जोशी, इशिता बिष्ट, प्रियांशु आर्या, अनुप्रिया व सोनिया राज, जूनियर-सब जूनियर वर्ग में आरुषि, अर्जुन बिष्ट, पूनम, अफिफा, भव्या बिष्ट, आरुषि, सोनिया अहमद, तनिषा, हर्षित कुमार व हर्षिता रावत शामिल रहे।
विस्तृत परिणाम यहां देखें : https://m.facebook.com/Wake-Up-Nainital-107045361134477/
इस दौरान नगर के अलग-अलग क्षेत्रों में आम लोगों ने भी जुटकर सफाई के अभियान चलाए। अभियान में शामिल होने वालों में पद्मश्री अनूप शाह, सभासद मनोज साह जगाती और उनकी ‘जय जननी जय भारत’ संस्था के पवन आर्या, मनोज कुंवर, सुकीर्ति कुंवर, हिमांगी बिष्ट, रत्ना तितियाल, मेनाज, अरविंदो आश्रम एजुकेशन सोसायटी के जयंतु, पूरन डंगवाल, ओम प्रकाश, अरविंदा आश्रम फिटनेस गु्रप के अनुपमा तितियाल, कृतिका, श्रद्धा, हृदयांश, यशस्वी घुघुतियाल व प्रिया आर्या, जय जोशी की अगुवाई वाली ग्रीन आर्मी, एक कदम अच्छाई की ओर रक्तदान संस्था के अभिषेक मुल्तानिया, शीरी, अंकित कुमार टम्टा, महिला स्वावलंबन समूह अयारपाटा की प्रीति शर्मा, रेखा गैड़ा, खष्टी मिरोला, आशा बिष्ट, दीपिका सुयाल, कविता रावत, भानु मिरोला व सोनी पांडे, भाजपा की पूर्व दायित्वधारी शांति मेहरा, पूर्व नगर अध्यक्ष दया बिष्ट, मीनू बुधलाकोटी, तारा बोरा सहित अनेक लोगों में सफाई के प्रति काफी उत्साह देखा गया। अलबत्ता नगर के आम जन अभियान से अपेक्षित तौर पर नहीं जुट पाए तथा अभियान कुछ क्षेत्रों में ही सीमित रहा। 6 वर्ष पूर्व जिस तरह गली-मोहल्लों में भी आम लोग अभियान में जुटते थे, वैसे लोग जुटे हुए नजर नहीं आए। नगर पालिका की टीम तो अभियान में जुटी परंतु अध्यक्ष एवं सभासद धरने पर डटे रहे। फिर भी आयोजन के तौर पर अभियान सफल बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : युवाओं ने शुरू किया 4 दिवसीय नैनीताल स्वच्छता दिवस अभियान
नवीन समाचार, नैनीताल, 17 सितंबर 2020। नैनीताल नगर पालिका के द्वारा आगामी 18 सितंबर को ‘नैनीताल स्वच्छता दिवस मनाने की तैयारियों के बीच नगर के पूर्व से सफाई अभियान में अनवरत लगे कुछ युवाओं ने बृहस्पतिवार से चार दिन का स्वच्छता अभियान शुरू किया है। इन युवाओं ने बृहस्पतिवार को इस अभियान के तहत पहले दिन सुबह 8 बजे से नगर के अयारपाटा वार्ड स्थित शिवमंदिर के पास लेक व्यू पॉइंट के आस पास सफाई अभियान चलाया और भारी मात्रा में शराब व पानी की बोतलें तथा चिप्स आदि के पैकेटों का कूड़ा एकत्र किया। अभियान में एक कदम अच्छाई की ओर रक्तदान सस्था के अध्यक्ष अभिषेक मुल्तानिया, शीरी, अंकित कुमार टम्टा व उस्मान हनी, महिला स्वांलबन समूह अयार पाटा की प्रीति शर्मा, रेखा गैड़ा, खष्टी मिरोला, आशा बिष्ट, दीपिका सुयाल, कविता रावत, भानु मिरोला व सोनी पांडे, जय जननी जय भारत के अध्यक्ष सभासद मनोज साह जगाती, पवन आर्या, मनोज कुँवर, वैभव चंद्र, पांच वर्ष की सुकीर्ति कुंवर व 7 वर्ष की हिमांगी बिष्ट, सभासद मोहन नेगी व छात्र नेता और हिंदू जागरण मंच के दीपक दास शामिल हुए।
यह भी पढ़ें : 6 वर्ष बाद 18 सितंबर को मनाया जाएगा नैनीताल स्वच्छता दिवस
नवीन समाचार, नैनीताल, 02 सितंबर 2020। लगभग 6 वर्ष के अंतराल के बाद इस बार फिर नगर पालिका नैनीताल 18 सितंबर को नैनीताल स्वच्छता दिवस मनायेगी। नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी द्वारा नैनीताल स्वच्छता दिवस के प्रणेता राजीव लोचन साह, पूर्व पालिका अध्यक्ष मुकेश जोशी ‘मंटू’, बासु राय व लतिका जलाल आदि के साथ बातचीत के बाद यह घोषणा की गई।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2007 में ऑस्ट्रेलियाई नागरिक रैमको वान सानटेन की प्रेरणा से नैनीताल के नागरिकों द्वारा नगरपालिका की अगुवाई में जनभागीदारी से इस आयोजन की शुरूआत की गयी थी। इस कार्यक्रम से नगर निवासियों एवं नगर पालिका में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा हुई थी। 2014 के बाद यह सालाना आयोजन धीरे-धीरे समाप्त हो गया।
यह भी पढ़ें : स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में नैनीताल, मुनि की रेती, देहरादून अपनी श्रेणियों में अव्वल
नवीन समाचार, नैनीताल, 20 अगस्त 2020। बुधवार को देश के स्वच्छ भारत सर्वेक्षण के परिणाम घोषित कर दिये गये। घोषित परिणामों में 25 हजार से 50 हजार की जनसंख्या वाले शहरों में नॉर्थ जोन में नैनीताल ने 2400.35 अंकों के साथ 68वां व उत्तराखंड में इस श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं सितारगंज जोन में 106वें स्थान के साथ दूसरे, पौड़ी 154वें स्थान के साथ तीसरे, किच्छा 158वें स्थान के साथ चौथे, बाजपुर 163वें स्थान के साथ पांचवे, मसूरी 178वें स्थान के साथ छठे, अल्मोड़ा 181वें स्थान के साथ सातवें व कोटद्वार 182वें स्थान के साथ आठवें स्थान पर है। उल्लेखनीय है कि नॉर्थ जोन में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमांचल प्रदेश, पंजाब, लद्दाख एवं जम्मू-कश्मीर राज्य शामिल हैं।
पूरी जानकारी इस लिंक पर – https://swachhsurvekshan2020.org/Rankings/Lessthan1Lakh?category=25K-50K
वहीं 25 हजार से कम जनसंख्या वाले शहरों की बात करें तो मुनि की रेती 3080 अंकों के साथ राज्य में पहले, उखीमठ दूसरे, भीमताल तीसरे, नरेंद्रनगर चौथे, अगस्त्यमुति पांचवे, चंबा छठे, गदरपुर सातवें, टिहरी आठवें, गौचर नवें और नंदप्रयाग 10वें स्थान पर है। वहीं 50 हजार से एक लाख की जनसंख्या के शहरों में रामनगर पहले, जसपुर दूसरे, पिथौरागढ़ तीसरे, ऋषिकेश चौथे, नौगांव पांचवे व मंगलौर छठे स्थान पर है। जबकि एक से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में देहरादून 3059.31 अंकों के साथ पहले, रुड़की दूसरे, काशीपुर तीसरे, हल्द्वानी चौथे, हरिद्वार पांचवे व रुद्रपुर छठे व आखिरी स्थान पर है। इसके अलावा कैंट क्षेत्रों में लैंसडाउन कैंट पहले, रानीखेत कैंट दूसरे, रुड़की कैंट तीसरे, नैनीताल कैंट चौथे, लंढौर कैंट पांचवे, क्लेमेंटाउन कैंट छठे, अल्मोड़ा कैंट सातवें, देहरादून कैंट आठवें व चकराता कैंट नौवें स्थान पर है।
सोशल मीडिया की करामात: नाले में मलबा डालने वाले ने वापस निकाला मलबा, पांच हजार का चालान भी हुआ
नवीन समाचार, नैनीताल, 20 जुलाई 2020। रविवार को नगर के आवागढ़ कंपाउंड क्षेत्र में कुछ लोग नाले में मलबा डाल रहे थे। किसी ने उन्हें ऐसा करते देखा तो इसका वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसका प्रभाव यह हुआ है कि मलबा नाले में डालने वाले व्यक्ति को मलबा नाले से वापस बाहर निकालना पड़ा और नगर पालिका ने उसका पांच हजार रुपये का चालान भी कर दिया। इस प्रकार इस घटना को सोशल मीडिया के सही प्रयोग के उदाहरण के रूप में देखा जा रहा है। नगर पालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक कुलदीप कुमार ने बताया कि इस मामले में चमन अली पुत्र मो. सद्दीक निवासी आवागढ़ कंपाउंड का पांच हजार रुपए का चालान किया गया है। साथ ही आरोपित ने शपथ पत्र भी दिया है कि उसने नाले से मलबा वापस निकाल दिया है, और वह आगे से कभी भी नाले में मलबा नहीं डालेगा।
गौरतलब है कि नगर में लोगों द्वारा मलबे को नालों में डाला जाना आम बात है। इस कारण नैनी झील के मलबे से पटने की बात भी कही जाती है। अक्सर लोग इस बारे में बात करते हैं, लेकिन सामाजिकता को देखते हुए कोई किसी की सीधी शिकायत नहीं करता है। लेकिन इस घटना में जब आवागढ़ कंपाउंड में पूर्व विधायक खड़क सिंह बोहरा के घर के पास नाले में मलबा डालने का वीडियो सोशल मीडिया पर डाले जाने के बाद हुई कार्रवाई आगे भी लोगों को मलबा डालने से रोकने में प्रभावी हो सकती है।
यह भी पढ़ें : अब पर्यावरण मित्र घर पर ‘क्यूआर कोड’ स्कैन कर सुनिश्चित करेंगे हर घर से कूड़ा निस्तारण
नवीन समाचार, नैनीताल, 16 जुलाई 2020। नगर के वार्ड संख्या-7 सूखाताल में हिलदारी संस्था के द्वारा घर-घर जाकर सफाई कार्य किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी के द्वारा इस कार्य में लोगो के घरो में लगाये गए क्यूआर कोड का उद्घाटन किया गया और इस कार्य में लगाये गये पर्यावरण मित्रों को इन क्यूआर कोड को पढ़ने एवं संपर्क करने के लिए मोबाइल वार्ड भेंट किये। बतया गया कि पर्यावरण मित्र हर घर पर जाकर वहां लगे क्यूआर कोड युक्त स्टीकर को अपने मोबाइल से पढ़ेंगे। इससे पुष्टि होगी कि वह कितने घरों पर जाकर कूड़ा एकत्र कर रहे हैं। इस अवसर पर वार्ड की सभासद गजाला कमाल के साथ ही हिलदारी के बासू, औनिंदरा, सुरेन्दर आदि लोग भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : पर्यावरण मित्रों पर की पुष्प वर्षा, आरती भी उतारी
नवीन समाचार, नैनीताल, 10 अप्रैल 2020।कोरोना की महामारी के दौरान स्वयं की जान को खतरों में डालकर नगर में सफाई के कार्य में योगदान दे रहे भवाली नगर पालिका के पर्यावरण मित्रों का शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा की अगुवाई में नगर वासियों ने अभिनंदन किया। इस दौरान स्वयं पालिकाध्यक्ष वर्मा ने अधिशासी अधिकारी ईश्वर सिह रावत तथा पालिका सभासद विनोद तिवाडी, सुनील मेहता, मुकेश कुमार, ममता बिष्ट, पूर्व प्रधान नवीन क्वीरा नगर के साथ 40 से अधिक पर्यावरण मित्रों पर पुष्प वर्षा की, उनकी आरती उतारी और उनको खिचडी भोज भी करा कर उनका अभिनंदन व उनका उत्साह वर्धन किया। वर्मा ने कहा कि पर्यावरण मित्र वास्तव में देश की सेवा कर रहे हैं। वे इंसानियत के सच्चे सेवक हैं। पालिका के अधिशासी अधिकारी ईश्वर सिह रावत ने भी उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की।
यह भी पढ़ें : सत्तारूढ़ विधायक ने खुद शौचालय की सफाई कर अपनी ही व्यवस्था को दिखाया आईना..
नवीन समाचार, किच्छा, 14 दिसंबर 2019। सत्तारूढ़ भाजपा के क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने बार-बार आग्रह करने के बाद भी और यहां तक कि डीएम के निर्देश को भी कर्मचारियों द्वारा ताक पर रखने पर नाराज होकर खुद ही किच्छा मंडी के कुछ कमरों में चल रहे अस्थाई डिग्री कॉलेज के शौचालय की सफाई की और प्लंबर के साथ शौचालय की टंकियों की मरम्मत कराई। विधायक का यह कृत्य सरकारी व्यवस्था को आइना दिखा रहा है।
बताया गया है कि किच्छा मॉडल डिग्री कॉलेज अस्थाई तौर पर किच्छा मंडी परिसर के निष्प्रयोजय कमरों में चल रहा है। विधायक राजेश शुक्ला ने अपनी विधायक निधि से छात्र छात्राओं के बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था कराई है। कॉलेज में अभी सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं हुई है। इस पर कॉलेज के प्राचार्य एवं अन्य अधिकारियों ने डीएम से नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों से शौचालय की सफाई कराने का आग्रह किया था। डीएम ने नगर पालिका को निर्देशित भी किया परंतु एक माह से अधिक समय बीत जाने पर भी सफाई नहीं हुई और ना ही शौचालय के टोटियों व अन्य मरम्मत कार्य ही हुए। इस पर गत सप्ताह उच्च शिक्षा निदेशक एवं विधायक राजेश शुक्ला के कॉलेज के कार्यक्रम में पहुंचने पर शिक्षकों व छात्र छात्राओं ने फिर शौचालय की सफाई न होने का अपना दुखड़ा रोया। विधायक शुक्ला ने स्वच्छता के मामले में सचिव मंडी व ईओ नगर पालिका से टेलीफोन पर आग्रह किया, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने पर सफाई नहीं हुई, इससे नाराज विधायक ने आज समर्थकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं सहित खुद झाड़ू उठा ली, और ग्लैब्स पहन कर शौचालय की साफ सफाई खुद की। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि डीएम के निर्देशों की अवहेलना से प्रशासन कैसे चलेगा? उन्होंने कहा कि फर्नीचर व किताबें उपलब्ध न करा पाने वाला जिला प्रशासन क्या सफाई भी नहीं करा सकता ? कहा कि सरकार को बदनाम करने की कोशिशें बर्दाश्त नहीं होंगी। इस दौरान कॉलेज की प्रधानाचार्य उषा डोगरा, पुष्पा खुराना, दीक्षा त्रिपाठी अन्य लोग भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : अस्पताल के पास कूड़े दान और कूड़े में लगी आग, फैला दिल्ली जैसा प्रदूषण, पालिका करेगी चालान
नवीन समाचार, नैनीताल, 4 नवंबर 2019। रविवार की देर रात्रि अज्ञात लोगों ने नगर पालिका कार्यालय से कुछ ही दूरी पर बीडी पांडे जिला चिकित्सालय की मोर्चरी के पास रखे नगर पालिका के कूड़ेदान संख्या 34 के भीतर और बाहर बुरी तरह से आग लगा दी। इससे क्षेत्र में जबर्दस्त धुंवे के साथ दुर्गंध और प्रदूषण फैल गया। स्थानीय लोगों ने इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। सुबह तक कूड़ेदान में कूड़ा जलता रहा। सुबह नगर पालिका कर्मियों ने कूड़ेदान को यहां से हटाकर आग बुझवाई। इस पर नगर पालिका के सफाई निरीक्षक कुलदीप कुमार ने कहा कि अज्ञात असामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगाई गई है। नगर पालिका आग लगाने वाले की पड़ताल की जा रही है। अक्सर कूड़ेदान के पास कारें भी खड़ी की जाती हैं। इससे कूड़ेदान को हटाने में भी दिक्कत आती है। उन्होंने कहा कि पालिका इस पर नगर पालिका कार्रवाई करने जा रही है। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के नये प्राविधानों के तहत कूड़ा जलाने पर न्यूनतम 6 माह से लेकर अधिकतम तीन वर्ष तक की सजा तथा 500 से लेकर 25 हजार तक जुर्माने का प्राविधान है।
यह भी पढ़ें : खुशखबरी: इस स्वतंत्रता दिवस से नैनीताल नगर के घर-घर को मिलेगी कूड़े से आजादी
-नगर पालिका द्वारा अधिकृत जागृति संस्था के माध्यम से घर-घर से उठाया जाएगा कूड़ा
-लोगों को मिलेंगे गीले व सूखे कूड़े के लिए अलग बैग एवं डिब्बे, जिनमें कूड़े को अलग-अलग रखना होगा
नैनीताल, 12 अगस्त 2018। जिला एवं मंडल मुख्यालय एवं पर्यटन नगरी नैनीताल को इस 15 अगस्त के दिन से घर से ही कूड़े से आजादी मिलने जा रही है। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के 6 माह में ऐसी व्यवस्था बनाने के आदेशों के क्रम में नगर पालिका ने नगर के युवा अधिवक्ता एवं पूर्व मनोनीत सभासद व छात्र संघ अध्यक्ष रहे दीपक रुबाली की जागृति संस्था को घरों से कूड़ा उठाने की जिम्मेदारी सोंप दी है। जागृति संस्था को इस कार्य के लिए निविदा के माध्यम से तय 22.42 लाख रुपए नगर पालिका से हर माह मिलने हैं, अलबत्ता शुरू में कुछ कार्य न हो पाने के कारण फिलहाल संस्था को करीब 12 लाख रुपए ही प्रतिमाह मिलेंगे। इस धनराशि से संस्था घर-घर से गीले एवं सूखे कूड़े को अलग-अलग एकत्र करके नारायण नगर में पूर्व से बने कंपोस्ट बनाने के पिटों तक पहुंचाएगी, जहां गीले कूड़े से कंपोस्ट खाद बनाई जाएगी, तथा प्लास्टिक व अन्य कूड़े का संबंधित फैक्टरियों आदि को भेजकर निस्तारण किया जाएगा।
नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी कुलदीप कुमार ने बताया कि 15 अगस्त से पहले चरण में नगर के तल्लीताल व मल्लीताल बाजारों से इस अभियान की शुरुआत हो जाएगी, और आगे करीब 2 माह के भीतर शहर के सभी वार्डों में यह व्यवस्थाा लागू हो जाएगी। वहीं जागृति संस्था के श्री रुबाली ने कहा कि पूर्व में मिशन बटरफ्लाई एवं एटुजेड कंपनी द्वारा किये गये ऐसे ही कार्यों की विफलता से सबक लेते हुए उस दौर में आई समस्याओं को ध्यान में रखकर कार्य शुरू कर रहे हैं। योजना के तहत सबसे पहले संस्था नगर के युवाओं की टीमों के माध्यम से घर-घर जाकर घरों में रहने वाले परिवारों का सर्वे कर रहे हैं। करीब एक माह में संस्था के पास पूरे शहर की सर्वेक्षण रिपोर्ट होगी। आगे संस्था का सर्वाधिक फोकस लोगों को अपने घरों के कूड़े को जैविक, अजैविक एवं सैनिटरी नैपकिन आदि को अलग डिब्बों में डालने के लिए जागरूक करने पर होगा। बताया कि कार्य में संस्था घरों से पूर्व की तरह कोई धनराशि नहीं लेगी, तथा अपनी ओर से कोई उपकरण आदि की खरीद नहीं करेगी। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा ने बताया कि नगर पालिका के द्वारा पूर्व के नोटिफिकेशन के अनुरूप इस सुविधा के लिए हर घर से 25 रुपये यूजर चार्ज लिये जाएंगे।
सम्बंधित समाचार : स्वच्छता में इंदौर की तर्ज पर नैनीताल, हल्द्वानी, टनकपुर, रुद्रपुर तथा काशीपुर को नंबर-1 बनाने की तैयारी
- इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने वाली संस्था नैनीताल को भी बनाएगी स्वच्छ
- मंडलायुक्त ने ली बैठक, इंदौर की संस्था ने सर्वेक्षण कर प्रस्तुत की नैनीताल के लिए कार्ययोजना
- देश की छावनियों में शीर्ष पर रही नैनीताल छावनी परिषद के सीईओ ने भी की सहयोग करने की पेशकश

नैनीताल 25 जुलाई 2018। इंदौर शहर को भारत सरकार के द्वारा ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत देश के सबसे स्वच्छ और सुंदर शहर का दर्जा दिया है। इंदौर को यह दर्जा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली संस्था ‘बेसिक्स म्यूनिसिपल वेस्ट वेंचर’ के सदस्य कुमाऊं मंडल के आयुक्त राजीव रौतेला की पहल पर पिछले एक सप्ताह से सरोवरनगरी को इंदौर की तर्ज पर स्वच्छ बनाने के लिए अध्ययन कर रहे हैं। संस्था के मेनेजर संचालन दीपक कुमार साहू ने डाटा प्रजेंटेशन के माध्यम से मंडलायुक्त श्री रौतेला के समक्ष सरोवरनगरी को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए कार्य योजना प्रस्तुत की। वहीं देश की छावनियों में शीर्ष पर रही नैनीताल छावनी परिषद के सीईओ अभिषेक राठौर ने भी नैनीताल को स्वच्छ बनाने में जन सहयोग व प्रशासनिक सहयोग प्राप्त करने में सहयोग करने की पेशकश की है।
इस अवसर पर आयुक्त श्री रौतेला ने कहा कि मंडल मुख्यालय के साथ ही कुमाऊं मंडल के कई शहरों को स्वच्छ व सुन्दर बनाये जाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। प्रथम चरण में सरोवरनगरी को इंदौर की तर्ज पर शत-प्रतिशत स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने का कार्य किया जायेगा। इसके बाद हल्द्वानी, टनकपुर, रुद्रपुर तथा काशीपुर को भी शत-प्रतिशत स्वच्छ किया जायेगा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ एवं सुन्दर बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक रूप से धनी कुमाऊं मंडल के शहरों को निजी स्वार्थों के लिऐ कूड़े से पाट दिया गया है। आगे जन सहयोग, जन आंदोलन एवं प्रशासनिक प्रयासों के जरिये इन शहरों को स्वच्छ बनाने की कोशिश की जा रही है, ताकि स्वच्छ वातावरण में पर्यटक कुमाऊं की वादियों और पर्यटक स्थलों का दीदार कर सकें। बैठक में डीएम विनोद कुमार सुमन, संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिषेक रूहेला, नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, जय भारत सिंह, ईओ रोहिताश शर्मा के अलावा प्रगति, अर्पण, लतिका तथा पूनम आदि मौजूद रहे।
नैनीताल के घरों का केवल 40 फीसद कूड़ा ही किया जा रहा है साफ
नैनीताल। इंदौर की संस्था के प्रबंधक साहू ने नैनीताल शहर में अध्ययन के बाद बताया कि 40 प्रतिशत कूड़ा ही घरों से नगर पालिका द्वारा संकलित किया जा रहा है, जबकि कूड़े का शत-प्रतिशत उठान होना चाहिए। उन्होंने शहर को साफ रखने के लिए जनसहभागिता तथा विद्यालयों, अस्पतालों, होटलों का सहयोग लिये जाने की आवश्यकता जताई। साथ ही प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग छोड़ने, नगर पालिका के अधिकारियों एवं पर्यावरण मित्रों को पूरी मेहनत के साथ काम करने की आवश्यकता जताई।
यह भी पढ़ें: इंटरनेट की दुनिया की ताजा खबरें
यह भी पढ़ें : नैनीताल स्वच्छता सर्वेक्षण में नॉर्थ जोन मे छठे स्थान पर, पर सोशल मीडिया में उड़ रहा मजाक

अलबत्ता नैनीताल के नॉर्थ जोन में छठे स्थान पर आने की उपलब्धि पर नगर पालिका में तो हर्ष का माहौल है, किंतु नगर वासियों के एक वर्ग में इस उपलब्धि को लेकर खासकर सोशल मीडिया में मजाक उड़ाया जा रहा है। लोग नगर के विभिन्न क्षेत्रों में व्याप्त गंदगी के ढेरों के फोटो शेयर कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि यहां नगर पालिका केवल माल रोड और वीआईपी क्षेत्रों की ही सफाई पर सीमित रहती है। अन्य क्षेत्रों की सफाई तो सफाई भगवान भरोसे हैं। नगर के ये क्षेत्र केवल बारिश से ही साफ होते हैं, और इनकी गंदगी नैनी झील में समाती है। नगर पालिका ने केवल आंकड़ों की खाना-पूरी और सर्वेक्षण के दौरान सफाई कर और सर्वेक्षकों के समक्ष अपने प्रशिक्षित लोगों को प्रस्तुत करके यह उपलब्धि हासिल की है।
उत्तराखंड देश में 12वें और प्रदेश के नगर निगमों में रुड़की शीर्ष पर
डिजिटल भी हो रहा है नैनीताल
स्वच्छता एप को यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व नैनीताल बीती 14 दिसंबर 2017 को 763वें, नौ जनवरी 2018 को 534वें, 31 जनवरी को 229वें, 1 फरवरी को 194वें स्थान पर था। उल्लेखनीय है कि इस सर्वेक्षण में देश के 4041 शहर प्रतिभाग कर रहे हैं। बीती चार जनवरी से केंद्रीय टीम भी नगर की व्यवस्थाओं का सर्वेक्षण कर गयी है। जिसके आधार पर आगे रैंकिंग की जाएगी। विदित हो कि इससे पूर्व 2017 के स्वच्छता सर्वेक्षण में नैनीताल देश के 434 शहरों में 330वें पायदान पर रहा था।
नैनीताल जिले में तेजी से इंटरनेट सेवाओं को बेहतर करने की ओर बढ़ रही हैं कंपनियां
नैनीताल जनपद तेजी से बेहतर इंटरनेट सेवाओं की ओर बढ़ रहा है। जनपद में रिलाइंस जिओ, आइडिया व एयरटेल तीनों कंपनियों में अपनी 4जी सेवाओं को बेहतर करने की होड़ दिखाई दे रही है। इसी कड़ी में आइडिया सेल्युलर प्राइवेट लिमिटेड ने नैनीताल कालाढूंगी मोटरमार्ग पर किमी संख्या 21 से 34 तक, हल्द्वानी उप मार्ग से कुंवरपुर, कुंवरपुर से दानीबंगर तथा चोरगलिया थाने से दूरभाष केन्द्र तक ओएफसी केबिल बिछाने के लिए नैनीताल जिला प्रशासन से अनुमति मांगी है। वहीं हल्द्वानी विकास खंड के अंतर्गत दुम्काबंगर, बच्चीधर्मा एवं रामपुर लामाचौड ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया परियोजना के तहत ऑप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी हेतु फाइबर संयंत्र की स्थापना का प्रस्ताव भी जिला प्रशासन को प्राप्त हुआ है। इसके अलावा रिलायंस जिओ द्वारा लोनिवि रामनगर के अंतर्गत नैनीताल-कालाढूगी-बाजपुर राज्य मार्ग संख्या 13 के किमी संख्या 37 से 49 यानी नयांगांव से बरहैनी के मध्य तथा नौकुचियाताल-जंगलियांगावं मार्ग में रोड कटिंग की अनुमति दिये जाने के प्रस्ताव प्राप्त हुए है, और इन्हें अनुमति दी जा रही है। उल्लेखनीय है कि नैनीताल जिला प्रशासन ने पिछले दिनों समाचार पत्रों में विज्ञापनों के माध्यम से विभागों एवं केेबिल डालने वाली कम्पनियो से रोड कटिंग सम्बन्धित प्रस्ताव मांगे थे। जिसके क्रम में कुल 12 प्रस्ताव प्राप्त हुये हैं। उल्लेखनीय है कि इसके अलावा एयरटेल ने लोनिवि हल्द्वानी के लालडांठ मोटर मार्ग को अपनी ओएफसी केबल डालने के लिए बिना अनुमति ही काट डाला। उसके विरुद्ध 30 जनवरी 2018 को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिये गये हैं।