December 23, 2025

सनसनीखेज (Illicit Reelations) : अवैध संबंधों के शक में 60 वर्षीय पति ने सोते हुये 52 वर्षीय पत्नी के मुंह में डाल दिया बिजली का तार और कर दिया स्विच ऑन…

0

Illicit Reelations

(Man took Lift in Car-Shot Armyman from Bank Seat) (18-year-Youth Shot dead after Lured in a Park) (Blood-Soaked Body of 14Year-Old Girl Found-Raped) (Suspecting Illicit Relations-Husband Kill FriendRoorkee-Father of BSF Jawan Brutally Murdered (Haldwani-Youth Brutally Killed by Crushing With) Pita ne ki betiyon ki hatya
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हरिद्वार, 10 फरवरी 2024 (Illicit Reelations)। हरिद्वार जनपद में अवैध संबंधों (Illicit Reelations)के शक में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग द्वारा अपनी 52 वर्षीय पत्नी की बिजली का करंट लगाकर हत्या करने का अनूठा एवं सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इसके लिये आरोपित ने बिजली के तार का एक सिरा प्लग में लगाकर, दूसरा सिरा पत्नी के मुंह में लगा दिया। पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी। इसके बाद आरोपित ने पुलिस चौकी में स्वयं आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपित के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का अभियोग दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

Illicit Reelations, हरिद्वार पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना हरिद्वार जनपद के के रुड़की में लंढौरा की है। पड़ोसी राज्य के उत्तर प्रदेश के बुढ़ाना निवासी 60 वर्षीय हामिद पुत्र तालिफ अपने परिवार के साथ लंढौरा में बस अड्डे के पास रहता है। गुरुवार रात हामिद की 52 वर्षीय पत्नी खातून व छह साल बच्ची शबनम के साथ एक कमरे में सोयी थी, जबकि परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में सोये थे।

यह भी पढ़ें :  प्रेमिका के साथ स्कूटी पर बैठे हल्द्वानी के व्यवसायी नाजिम की गोली मारकर की गयी थी हत्या, 5 वर्ष बाद न्यायालय ने प्रेमिका व उसके दोस्त को सुनाई उम्रकैद की सजा, आदेश में कुरान एवं मनु स्मृति का भी जिक्र

आरोप है कि रात करीब एक बजे हामिद ने बिजली के तार का एक सिरा प्लग में लगाकर, दूसरा सिरा पत्नी के मुंह में लगा दिया। करंट लगने से खातून की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद हामिद ने रात में ही स्वयं पुलिस चौकी पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया। हामिद से उसकी करतूत की जानकारी पाकर पुलिस भी हैरान रह गई।

हामिद ने बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। इसलिए उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हामिद को हिरासत में लेकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हामिद के पुत्र नदीम की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का अभियोग दर्ज कर लिया है। चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने बताया कि हामिद को पत्नी के गलत आचरण का शक था। इसके कारण उसने पत्नी की हत्या कर दी।

छह साल की बेटी को धमकी देकर करा दिया चुप (Illicit Reelations)

परिवार के लोगों का कहना है कि जब हामिद बिजली का करंट लगा कर पत्नी की हत्या कर रहा था, उसी दौरान मां के पास सोई छह साल की बच्ची शबनम की आंख खुल गई थी। हामिद ने बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर डरा दिया था। धमकी के डर से बच्ची कुछ नहीं बोली। इस वजह से परिवार के अन्य सदस्यों को हत्या की जानकारी तब हुई जब हामिद ने पुलिस के पास पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। (Illicit Reelations)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :