
नवीन समाचार, देहरादून, 21 अक्टूबर 2023 (Mahila Apradhi)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नये दौर की नयी समस्याओं का एक अलग मामला सामना आया है। यहां एक व्यक्ति ने प्लेसमेंट एजेंसी से दो महिलाओं को अपने घर पर काम के लिये रखा।
लेकिन दोनों महिलायें इतनी शातिर थीं कि उन्होंने कुछ ही दिन काम करने के बाद मालिक पर दुष्कर्म करने का झूठा आरोप लगाते हुये पुलिस में अभियोग पंजीकृत करवा दिया और बाद में कार्रवाई से बचाने के लिये ब्लेकमेल कर 30 लाख रुपये मांगकर 16 लाख हड़प लिये। बहरहाल पानी सिर से ऊपर जाने पर पीड़ित व्यक्ति ने उनकी शिकायत की। मामला सुनकर पुलिस भी दंग रह गयी। अब पुलिस ने एक आरोपित महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जनपद के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अमरजीत सेठी निवासी डालनवाला ने बीते साल मई में पुलिस को तहरीर देकर कहा था कि उन्होंने एक प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से दो महिलाओं को अपने घर काम पर रखा था। इन महिलाओं ने कुछ दिन उनके घर पर काम किया और इसके कुछ ही दिनों बाद दिल्ली में उनके विरुद्ध दुष्कर्म का अभियोग दर्ज करवा दिया।
बाद में इस मुकदमे का डर दिखाते हुए उन्होंने 30 लाख रुपये मांगे। इसमें से 12 लाख रुपये सेठी ने आरोपित महिलाओं को दे भी दिए थे। पुलिस इस गिरोह की तीन महिलाओं को पकड़ चुकी है, जबकि अब प्रोमिला मुंडा उर्फ रीना उर्फ निर्मला को पकड़ा गया है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Mahila Apradhi : घर से स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा से युवती ने कमरे में ले जाकर किया दुराचरण, फिर युवकों को सोंप दिया, मिली सजा…
नवीन समाचार, बागेश्वर, 20 सितंबर 2023 (Mahila Apradhi)। उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद में घर से विद्यालय जा रही एक नाबालिग छात्रा से एक युवती द्वारा कमरे में ले जाकर दुराचरण करने, इसके बाद उसे एक युवक को सोंपने की घटना हुई थी। इस मामले में जिला एवं विशेष सत्र न्यायाधीश राजीव खुल्वे के न्यायालय ने युवती सहित दो लोगों को अपहरण और पॉक्सो अधिनियम की धाराओं में 20 वर्ष की व एक अन्य अभियुक्त को पांच वर्ष की सश्रम कारावास की सजा सुनायी है। मामले में दो नाबालिगों पर भी किशोर न्याय बोर्ड में अभियोग चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 नवंबर 2022 को नाबालिग पीड़िता अपने घर से स्कूल जा रही थी। इसी बीच रवीना आर्या नाम की एक युवती उसे जबरन अपने घर ले गई। वहां उसने पीड़िता के साथ दुराचरण किया। बाद में रवीना ने पीड़िता को सुमित उर्फ साजन नाम के युवक को सौंप दिया। साजन उसे एक अन्य अभियुक्त सलमान अहमद के साथ गाड़ी से बैजनाथ ले गया। वहां उन्होंने एक होटल में शराब पी और खाना खाया। लेकिन होटल स्वामी द्वारा पहचान पत्र मांगने पर वहां वह रुक नहीं पाये।
दूसरे दिन यानी 12 नवंबर 2022 को पीड़िता को लेकर सुमित और सलमान गाड़ी से अल्मोड़ा के लिये निकले, लेकिन ताकुला के पास पुलिस को देख सलमान ने पीड़िता को गाड़ी से उतार दिया। यहां पुलिस ने पीड़िता को बरामद कर उसके पिता को सौंप दिया। घर जाने पर पीड़िता की तबीयत बिगड़ गई। 17 नवंबर को पिता ने पुलिस को तहरीर सौंप कर रवीना, सुमित, सलमान अहमद और दो नाबालिगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। दोनों नाबालिगों पर किशोर न्याय बोर्ड में ट्रायल चल रहा है।
सुनवाई करते हुए न्यायालय ने सुमित उर्फ साजन को धारा 366ए में पांच वर्ष के कारावास व पांच हजार रुपये का जुर्माना, पॉक्सो अधिनियम की धारा 6 में 20 वर्ष के कारावास व 25 हजार रुपये के अर्थदंड, 376(3) में दो वर्ष के कारावास और 506 में एक वर्ष के सश्रम कारावास, वहीं रवीना आर्या को पॉक्सो अधिनियम की धारा 3/4 में 20 वर्ष की सजा और 25 हजार का जुर्माना व धारा 16/17 में पांच वर्ष की सजा तथा सलमान अहमद को 366ए में पांच वर्ष के कारावास और पांच हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनायी है। सजा सुनाने के बाद तीनों आरोपितों को अल्मोड़ा जिला कारागार भेज दिया गया है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Mahila Apradhi : मजबूरी में उतरी गंदे धंधे में, 12 बार हो चुकी गिरफ्तार, गुंडा एक्ट भी लगा, हिस्ट्रीशीट भी खुली, फिर भी बाज नहीं आ रही काले कारोबार से…
नवीन समाचार, हरिद्वार, 9 सितंबर 2023 (Mahila Apradhi)। हरिद्वार पुलिस ने कनखल थाना क्षेत्र में एक महिला को 2 पेटी शराब के साथ शराब तस्करी करते हुए पकडा है। पुलिस के हत्थे चढ़ी महिला शराब तस्कर पिछले करीब सात साल से शराब तस्करी कर रही है। उसके बारे में यह भी खुलासा हुआ है कि वह 12 से अधिक बार गिरफ्तारी हो चुकी है। उस पर तीन बार गुंडा एक्ट भी लग चुका है। बीते दिसंबर माह में उसकी हिस्ट्रीशीट भी खोली जा चुकी है। लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़ी गई महिला शराब तस्कर ज्योति का पति राजू टैंपू ट्रैवलर गाड़ी चलाता था। उसने आर्थिक तंगी के चलते अवैध शराब का धंधा शुरू किया था। वह 2013 में दुर्घटना में सिर में चोट आने के बाद काम करने में असमर्थ हो गया। इसके बाद ज्योति शराब के धंधे में पति का साथ देने लगी। उसने खुद भी शराब की तस्करी शुरू कर दी। दोनों को पुलिस ने कई बार पकड़ा, लेकिन इसके बाद भी धंधे को बंद नहीं किया। पिछले करीब सात साल से लगातार शराब तस्करी कर रही है।
वर्ष 2017 में पहली बार पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और आबकारी अधिनियम में अभियोग दर्ज किया। इसके बाद उस पर अब तक 12 से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। तीन बार गुंडा एक्ट और दो बार गुंडा एक्ट की धारा 110 के तहत कार्रवाई की गई, लेकिन नशे का कारोबार नहीं छोड़ा। एसएसपी अजय सिंह के कार्यभार संभालने के बाद नशा तस्करों पर शिकंजा कसा गया। तब 16 दिसंबर 2022 को ज्योति की हिस्ट्रीशीट खोली गई। उसका पति राजू आजकल बीमार चल रहा है। चार बच्चे हैं।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : पकड़ी गई ऐसी महिला (Mahila Apradhi) नटवरलाल, 7 जिलों में दर्जं हैं 36.25 करोड़ की ठगी के 15 मामले, 4 जिलों ने घोषित किए हैं 61.5 हजार के ईनाम
नवीन समाचार, देहरादून, 23 अगस्त 2023। अपराध की दुनिया में कोई धर्म, लिंग, जाति भेद नहीं होता। उत्तराखंड एसटीएफ ने एक ऐसी महिला (Mahila Apradhi) को गिरफ्तार किया है जिस पर निवेश के नाम पर 36.25 करोड़ की ठगी का आरोप है। महिला एक चिटफंड कंपनी की निदेशक रही है। वह दो साल से फरार चल रही थी। उस पर सात जिलों में 15 मुकदमे दर्ज हैं और चार जिलों की पुलिस ने 61 हजार 500 रुपये का इनाम घोषित किया है।
उत्तराखंड एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि मोनिका कपूर पत्नी संदीप कपूर निवासी पंजाबी बाग, प्रगति अपार्टमेंट दिल्ली ‘जनशक्ति मल्टी स्टेट मल्टी परपज को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड’ नाम कंपनी की निदेशक थी। महिला ने कुछ साथियों के साथ 2015 में उत्तराखंड के देहरादून, चमोली, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी और बागेश्वर जिलों में अपनी शाखाएं खोलीं और महिलाओं व बेरोजगारों को सरकारी और प्राइवेट बैंकों से ज्यादा ब्याज दरों के लालच देने वाली कई आकर्षक योजनाएं बताकर निवेश के लिए प्रेरित किया।
ऐसे में सैकड़ों लोगों ने लालच में आकर कंपनी में दैनिक बचत खाते, आरडी व एफडी आदि खुलवाए और कई सालों तक धनराशि जमा करते गए। लोगों को विश्वास में लेने के लिए कंपनी की पासबुकों में ब्याज के साथ लोगों की रकम समय-समय पर बढ़ती भी रही। जब लोगों के करोड़ों रुपये कंपनी में जमा हो गए, तो उसे बंद कर कंपनी के लोग फरार हो गए।
एसएसपी ने बताया कि इस मामले में कंपनी के पदाधिकारी कपिल देव राठी, पंकज गंभीर और अनिल रावत को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। लेकिन मोनिका तब से फरार चल रही थी। उसे काफी खोजबीन के बाद दिल्ली से पकड़ा गया है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Mahila Apradhi : उफ ऐसी महिलाएं, स्कूल जाती बच्ची को बहलाया और अपने दोस्त को सोंप दिया…
नवीन समाचार, ऋषिकेश, 14 अगस्त 2023 (Mahila Apradhi)। बदले वक्त के साथ बदली कोमल हृदय की मानी जाने वाली कुछ महिलाएं ऐसे कुकृत्य कर रही है, जिनकी कोई उम्मीद नहीं कर सकता। धर्मनगरी ऋषिकेष में एक महिला द्वारा स्कूल जा रही नाबालिग किशोरी को बहलाकर उसे अपने पुरुष दोस्त को सौंपकर दुष्कर्म कराने का महिलाओं की ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। बहरहाल, किशोरी की शिकायत पर पुलिस ने उसके अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में आरोपित महिला व उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 8 अगस्त को एक महिला ने शिकायत दी थी कि उनकी 16 साल की भतीजी घर से स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। पुलिस ने पड़ताल कर उसे भट्टोवाला ग्रामसभा से बरामद किया। किशोरी ने बताया कि स्कूल जाते समय एक महिला उसे बहला-फुसलाकर मुनिकीरेती ले गई थी। वहां महिला के दोस्त ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
ऋषिकेश कोतवाल खुशी राम पांडे ने बताया कि किशोरी के खुलासे व शिकायत के बाद पुलिस ने मूलतः टिहरी निवासी व मुनिकीरेती स्थित चौदहबीघा में रहने वाली आरोपित महिला और भट्टोवाला में रहने वाले मूलतः ग्राम मंथन डालनवाला देहरादून निवासी वीरेंद्र उर्फ मकान सिंह पुत्र सुंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Mahila Apradhi : हद है, अपनी साड़ी के सहारे जेल की 14 फिट ऊंची दीवार फांदकर भाग गई 25 वर्षीय महिला बंदी
नवीन समाचार, पिथौरागढ़, 7 अगस्त 2023 (Mahila Apradhi)। उत्तराखंड की पिथौरागढ़ पुलिस की गिरफ्त से एक महिला कैदी अपनी साढ़ी को रस्सी बनाकर 14 फिट ऊंची दीवार फांदकर भाग गई हैं। पिथौरागढ़ जेल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलने वाली इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। फरार महिला नेपाल की रहने वाली है। वह नशे की तस्करी के आरोप में जेल में बंद थी। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। पुलिस ने सभी रास्ते सील कर दिए हैं और वाहनों की सघन चेकिंग व जगह-जगह छापेमारी कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेपाल की रहने वाली 25 साल की अनुष्का को वर्ष 2021 में एनडीपीएस एक्ट के तहत नशे की तस्करी करने के मामले में पकड़ा गया था। इसके बाद उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया था। यानी वह पिछले ढाई साल से जेल में बंद थी।
इधर बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह लगभग 4 बजे उसने अपनी साड़ी से रस्सी बनाई और जेल की करीब 14 फिट ऊंची दीवार फांद कर फरार हो गई। इस बारे में जानकारी देते हुए पिथौरागढ़ के एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि महिला विचाराधीन बंदी थी। इस मामले में जल्द ही फैसला भी आने वाला था, लेकिन उससे पहले ही वह फरार हो गई।
उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं और उसे गिरफ्तार करने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। महिला मूल रूप से नेपाल के धार जिला की रहने वाली बताई जा रही है। पुलिस इस मामले में ज्यादा कुछ बोलने को तैयार नहीं है लेकिन उनका दावा है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Mahila Apradhi : परिचित युवती ने नाबालिग किशोरी को किया 3 युवकों के हवाले, उन्होंने 3 दिन तक किया सामूहिक दुष्कर्म..
नवीन समाचार, हरिद्वार, 31 जुलाई 2023। (Mahila Apradhi) हरिद्वार जनपद के बहादराबाद क्षेत्र से एक किशोरी को उसकी ही परिचित युवती ने तीन युवकों को हवाले कर दिया। रुड़की क्षेत्र में तीन दिन तक आरोपितों ने किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म किया। शिकायत मिलने पर श्यामपुर पुलिस ने किशोरी को रुड़की क्षेत्र से बरामद किया है। इधर, आरोपित युवती एवं उसके परिचित तीनों आरोपित युवकों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामपुर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक किशोरी पिछले दो माह से बहादराबाद क्षेत्र में एक ठेकेदार के पास दिहाड़ी मजदूरी कर रही थी। चार दिन पूर्व किशोरी का मोबाइल फोन स्विच ऑफ आने के बाद परिजन उससे मिलने बहादराबाद पहुंच गए। लेकिन किशोरी उन्हें वहां नहीं मिली। परेशान परिजन बहादराबाद पुलिस पहुंचे।
वहां से पुलिस ने मामला श्यामपुर का बताकर उन्हें वापस भेज दिया। परिजन श्यामपुर पुलिस थाने पहुंचे। यहां उन्होंने बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई। जिसके कुछ देर बाद ही चंडीघाट चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल ने किशोरी को रुड़की क्षेत्र से बरामद कर परिजन को सौंप दिया। किशोरी ने उसके बाद परिजन से आपबीती बयां की।
उसने बताया कि उसकी एक परिचित युवती उसे रुड़की ले गई थी। जहां उसने उसे तीन युवकों के सुपुर्द कर दिया था। युवकों ने कई दिन तक उसके साथ दुष्कर्म किया। यह बात सामने आने पर अवाक रह गए परिजन बेटी को लेकर देवभूमि भैरव सेना संगठन के अध्यक्ष चरणजीत सिंह पाहवा के पास पहुंच गए। जिलाध्यक्ष चरणजीत सिंह ने पूरे परिवार को चंडीघाट चौकी ले जाकर पुलिस को घटनाक्रम से अवगत कराया।
उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला आने पर शहर कोतवाली में तैनात महिला एसआई प्रिंयका भारद्वाज को मामले की जांच सौंपी गई। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद मामले में बंधक बनाकर दुष्कर्म करने, पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपी युवती एवं युवकों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है।
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Mahila Apradhi : नौकरानी की झोपड़ी में जाकर शराब पीती थी हल्द्वानी की ‘नागिन’, और भी कई सनसनीखेज खुलासे
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 26 जुलाई 2023। हल्द्वानी के बहुचर्चित व्यवसायी अंकित चौहान हत्याकांड की मुख्य आरोपित, (Mahila Apradhi) डॉली आर्या उर्फ माही सिंह के इस हत्याकांड में सहआरोपित रहे नौकर-नौकरानी को नैनीताल पुलिस ने मालदा पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनो फरार आरोपितों पर एसएसपी नैनीताल ने 50-50 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था।
इस मामले में यह भी खुलासा हुआ है। मुख्य आरोपित डॉली शराब की इतनी शौकीन थी कि अपने घर में पीने में परेशानी होने पर आज पकड़ी गई अपनी नौकरानी के साथ उसकी झोपड़ी में शराब पीने जाती थी।
आज पकड़े गए पति-पत्नी राम अवतार उर्फ राम औतार पुत्र लाला राम निवासी हैदरगंज निजाम दांडी पीलीभीत उत्तर प्रदेश व उसकी पत्नी उषा देवी वर्तमान निवासी आदर्श नर्सरी अर्जुनपुर बरेली रोड हल्द्वानी जनपद नैनीताल ने पूछताछ में बताया कि उनका लगभग 2 वर्ष पूर्व से माही उर्फ डॉली आर्या से परिचय है। उषा माही के घर में झाड़ू-पोछा व खाना बनाने का काम करती थी। उषा और माही दोनों को शराब पीने की आदत थी इस कारण दोनों साथ में बैठकर शराब भी पीती थीं।
कभी-कभी माही उषा की ग्राम हरिपुर शिवदत्त के पास देशी कालोनी में आदर्श नर्सरी के पास बचखेती के खेत में बनी झोपडी में चली जाती थी जिस बात से अंकित बहुत चिढ़ता था। लगभग 6-7 माह पूर्व उषा के खेत के मालिक को अंकित ने यह कहकर बरगलाया कि यह बंगालन है तथा जादू टोना कर सकती है। इस कारण मालिक ने उषा से जमीन खाली करवा दी थी। इस बात से राम अवतार और उषा अकिंत से रंजिश रखने लगे थे। लिहाजा वह माही के प्लान में आसानी से शामिल हो गये।
घटना को अंजाम देने के बाद दोनों पीलीभीत होते हुए ग्राम हरिपुर गोपी थाना रतुवा जिला मालदा पश्चिम बंगाल चले गये और वहाँ छुपकर रह रहे थे। 24 जुलाई को नैनीताल पुलिस ने उन्हें मालदा में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया और वहां से ट्रांजिट रिमाण्ड पर उन्हें हल्द्वानी लाया गया।
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें :बिग ब्रेकिंग Mahila Apradhi : हल्द्वानी के बहुचर्चित व्यवसायी हत्याकांड में ‘नागिन’ व उसके साथी गिरफ्तार
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 23 जुलाई 2023। (Mahila Apradhi) नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी के बहुचर्चित व्यवसायी अंकित चौहान हत्याकांड के मामले में मुख्य आरोपित डॉली आर्या उर्फ माही सिंह व उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में कुमाऊं परिक्षेत्र के आईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे पत्रकार वार्ता कर पूरी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि माही उर्फ डौली व अन्य साथियों को रुद्रपुर से गिरफ्तार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि इस अपनी तरह के अनूठे व जघन्य हत्याकांड की जांच में प्रकाश में आया है कि अंकित की हत्या उसकी कथित प्रेमिका गोरापड़ाव निवासी डॉली आर्या उर्फ माही सिंह ने अपने दूसरे प्रेमी दीप कांडपाल तथा नौकर व नौकरानी राम अवतार व उषा तथा सपेरे रमेश नाथ की मदद से खुद ‘नागिन’ जैसी भूमिका निभाते हुए सांप से कटवाकर की थी। इस बात का खुलासा पूर्व में पकड़ा जा चुका सपरा रमेश नाथ कर चुका है। हत्या के बाद डॉली सहित अन्य सभी चार आरोपितों के पीलीभीत की ओर से नेपाल भागने की संभावना जताई गई थी।
घटना का संक्षिप्त विवरण
डॉ. भरणे ने बताया कि 15 जुलाई को तीनपानी गोलापास गौला बाइपास रोड पर एक कार के अन्दर संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति के होने की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच प्रारंभ की गयी तो वहां नीले रंग की पोलो कार संख्या यूके04क्यू-1574 की पिछली सीट पर एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा था जिसकी शिनाख्त अंकित चौहान पुत्र धर्मपाल चौहान के रुप में हुई। उसे अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में मृतक की बहन ईशा चौहान की तहरीर के आधार पर भादंसं की धारा 302 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। मृतक अंकित की पोस्टमार्टम पंचायतनामा के पश्चात पुसिल कार्यवाही में बारीकी से निरीक्षण करने पर पाया गया कि उसके दोनों पैरों के पिछले हिस्से में दो बार सांप के काटने के सर्पदंश के निशान थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सर्पदंश की पुष्टि हुई। इस मामले में 18 जुलाई को रमेश नाथ नाम के सपेरे को गिरफ्तार किया गया, जबकि शेष अभियुक्त तब से लगातार फरार चल रहे थे।
17 जुलाई, 2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट ने चारों आरोपितों माही उर्फ डॉली, दीपू कांडपाल, राम अवतार व उषा देवी पर 25-25 हजार रुपये व आईजी डॉ नीलेश आनन्द भरणे ने 50,000 रुपये के नगद ईनाम की घोषणा की थी।
इधर 23 जुलाई को पुलिस टीमों के ताबड़तोड़ दबिश व कार्याही से दबाब में आये हत्याकांड के मुख्य आरोपित डॉली आर्या को उसके प्रेमी दीपू कांडपाल सहित वकील से सम्पर्क करने की कोशिश के दौरान एएन झा इंटर कॉलेज के समीप रुद्रपुर से गिरफ्तार किया गया। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपितों ने अपने जुर्म का इकबाल कर लिया।
इसलिए की अंकित की हत्या
प्रेमपुर लोस्ज्ञानी में परिवार के साथ रहने वाली माही उर्फ डॉली आर्या ने बताया कि वह वर्ष 2008 में बचपन के प्रेमी द्वारा धोखे दिये जाने से आहत होकर घर छोड़कर अलग रहने लगी थी। इस दौरान वह हल्द्वानी में गलत धंधा करने वाली महिलाओं के सम्पर्क में आ गयी थी और उनके साथ उसने भी गलत काम करना शुरू कर दिया था।
इस दौरान 2016 में दीप कांडपाल निवासी मोटाहल्दू से उसकी मुलाकात हुई। तब से दीप काण्डपाल उसका दोस्त बन गया और उसके घरेलू आदि कामों में मदद करने लगा। इस दौराने माही और दीप काण्डपाल के शारीरिक संबंध भी बन गये तथा वर्ष 2017 में माही द्वारा अर्जुनपुर में प्लॉट खरीदकर अपना मकान बनाया।
वर्ष 2020 में हल्द्वानी के किसी जानने वाले की मदद से उसकी मुलाकात गाड़ी खरीदने को लेकर अंकित से हुई। इस बीच अंकित व माही की भी दोस्ती हो गयी। अंकित माही के घर आने-जाने लगा। वह हर शनिवार माही के घर में ही रहता था और दोनो आपस में पार्टी करते थे और दोनों साथ में शराब भी पीते थे।
अंकित से दोस्ती होने के उपरान्त कुछ समय बाद अंकित माही को लेकर ज्यादा गंभीर होने लगा और वह छोटी-छोटी बात पर माही को टोकने लगा और माही के अन्य लोगों से बात करने व बाहर जाने पर रोक-टोक लगाने लगा। इस कारण माही अपने अन्य ग्राहकों के पास नहीं जा पा रही थी और उसके आय के स्रोत बंद होने लगे। इस बात को लेकर अंकित आये दिन माही के साथ शराब पीकर गाली-गलौच और मार पीट करने लगा। दोनों के बीच कई बार झगड़े हुए एवं कई बार अंकित द्वारा उसके घर में तोड़फोड़ भी की गयी।
अंकित की एक अन्य लड़की से दोस्ती की बात को लेकर भी माही उससे नाराज रहने लगी और अंकित के व्यवहार से उसे पता चल गया था कि वह उससे शादी नहीं करेगा वह सिर्फ उसका उपयोग कर रहा है। इस कारण धीरे-धीरे माही के अंदर अंकित के प्रति द्वेश भवाना पनपने लगी तथा अंकित के व्यवहार को लेकर दीप काण्डपाल भी आपत्ति करने लगा था क्योंकि दीप काण्डपाल ज्यादातर माही के घर में ही रहता था और उसके संबंध माही से स्वच्छन्द नहीं बन पा रहे थे इस कारण उसने भी अंकित को रास्ते से हटाने के लिए माही से कहा।
इस दौरान माही अपने पारिवारिक समस्याओं के चलते पूजा पाठ आदि विधि-विधानों में विश्वास करने लगी और अपने परिचित के माध्यम से रमेश नाथ सपेरे से उसकी मुलाकात हुई। वर्ष 2022 में माही ने सपेरे के माध्यम से अपने घर में कालसर्प दोष की पूजा की। इस दौरान सपेरा पूजा के लिए जंगल से साँप पकड़कर लाया था और पूजा का विधान पूरा कर साँप को जंगल में छोड़ दिया था। माही ने सपेरे रमेश नाथ से 6 महीने पहले दीक्षा ग्रहण की तब से सपेरे का उसके घर आना-जाना शुरू हो गया और माही के सपेरे से भी शारीरिक संबंध बन गये।
एक साल पहले आदर्श नर्सरी के पास रहने वाली उषा देवी को माही ने अपने घर पर काम करने के लिए रखा था जिस कारण उषा देवी व उसके पति राम अवतार का भी माही के घर आना-जाना शुरू हो गया। अंकित द्वारा मारपीट किये जाने के कारण कभी-कभी माही रामअवतार की झोपड़ी में चली जाती थी और वही रुकती थी और कभी-कभी खाना खाने भी वहीं जाती थी। इस तरह माही की दीपू काण्डपाल, रमेश नाथ सपेरा, राम अवतार व उसकी पत्नी उषा देवी से गहरी घनिष्ठता हो गयी और ये लोग ही अंकित की हरकतों की वजह से उसको कई बार समझा चुके थे परन्तु अंकित का बदस्तूर आना-जाना रहा।
इधर 24 जून को माही दीपू कांडपाल के साथ अपनी स्कूटी से अंकित के घर के पास पहुँच गयी और उसके परिजनों से उसकी शिकायत करने की बात कहने लगी। इस दौरान अंकित उन दोनों को लेकर माही के घर पर आ गया जहाँ उन लोगों के बीच बातें हुई परन्तु कुछ दिन बाद अंकित फिर से माही के घर में घुसकर गाली-गलौच मारपीट करने लगा। इस बीच माही व दीपू कांडपाल ने अंकित को रास्ते से हटाने की सहमति बनायी। उस दौराने सपेरा रमेश नाथ व रामअवतार व उसकी बीबी उषा भी घर पर थी। सपेरे ने उनको सुझाव दिया कि अंकित को साँप से कटवा दो जिससे कोई उन पर कोई शक नहीं करेगा।
चूंकि घटना में सम्मिलित सभी अभियुक्तो का किसी न किसी प्रकार स्वार्थ सिद्ध हो रहा था। इस कारण सभी योजना में शामिल हो गये। इस पर माही ने सपेरे से साँप की व्यवस्था करने को कहा और इन सब लोगों ने अंकित को रास्ते से हटाने की बात सोच ली। 6 जुलाई को रमेश नाथ को पंचायतघर के पास एक ब्यूटी पार्लर की दुकान में एक साँप घुसने की बात पता चली और उसने मौके पर जाकर कोबरा प्रजाति के साँप को पकड़ कर अपने पास रख लिया और साँप वाली बात माही व अन्य लोगों को भी बता दी। फिर माही और उसके साथियों ने 8 जुलाई को अंकित के जन्मदिन वाले दिन उसके रास्ते से हटाने की योजना बनायी परंतु योजना के तहत काम न हो पाने के कारण उस दिन वह लोग कुछ नहीं कर पाये।
इसके बाद फिर माही, दीपू काण्डपाल ने रमेश नाथ सपेरा, राम अवतार व उसकी पत्नी उषा देवी के साथ मिलकर योजना बनायी कि अंकित को घर बुलाकर साँप से कटवाने के बाद उसी की गाड़ी में डालकर कही ठिकाने लगा देंगे। योजना के तहत 14 जुलाई को माही ने अंकित को कहीं चलकर पार्टी करने और बीयर पिलाने के लिये कहा तो अंकित राजी हो गया। फिर माही ने सभी लोगों को अपने घर पर बुलाया। सपेरा भी साँप लेकर माही के घर पर आ गया। योजना के तहत रमेश नाथ सपेरा, राम अवतार व उसकी पत्नी उषा देवी घर के मंदिर वाले कमरे मे छुप गये।
शाम के 6 बजे के लगभग अंकित घर पर पहुँचा। उस दौरान बारिश हो रही थी। उसके पीछे-पीछे दीपू कांडपाल भी माही की स्कूटी से आ गया। अंकित माही के बेड पर बैठा था माही ने उसे पानी में नीद की गोलियाँ मिलाकर पिला दीं। इसी बीच दीपू काण्डपाल ने अपने आप को सुखाने के लिये जो कम्बल पकड़ रखी थी उसकी आड़ में इन सब ने अंकित के ऊपर कम्बल डाल दिया और उसे पूरी तरह से दबा दिया। जब अंकित के ऊपर नीद की गोली का असर होने लगा और वो काबू में आ गया तो माही ने सपेरे से साँप लाने के लिये कहा। वह साँप लाया माही ने अंकित की जीन्स ऊपर की और साँप से कटवाया। थोड़ी देर में उन्होंने जल्दीबाजी में पैर में देखा तो जिस पैर में साँप से कटवाया था उस पैर की बजाय दूसरे पैर को देखा तो वहाँ साँप के काटने का निशान नहीं दिख रहा था। जिस कारण दुबारा दूसरे पैर पर साँप से कटवाया।
थोड़ी देर में अंकित ठंडा पड़ गया। जिस पर दीपू ने कहा की बॉडी को कुर्सी में बैठा दो जिससे गाड़ी में डालने में आसानी हो। बॉडी अकड़ सकती है इस बीच माही ने दिल्ली जाने के लिए टैक्सी बुक कर ली और टैक्सी चालक दिल्ली निवासी को अपनी लोकेशन भेजी। इसके बाद इन लोगों ने अंकित के शरीर को उसकी गाड़ी की पिछली सीट में बैठाया और गाडी से दीपू काण्डपाल व राम अवतार निकले। सपेरा माही को उसकी स्कूटी में बैठाकर राम अवतार की झोपड़ी में छोड़ने गया। इसके बाद वह भी स्कूटी से अंकित की गाड़ी के पीछे पीछे भुजियाघाट की और चला। वहां पहुँच कर उनका प्लान बदल गया।
उन्होंने अंकित की गाड़ी को तीनपानी गोला बाईपास रोड पर गाड़ी को स्टार्ट कर एसी ऑन कर छोड़ दिया और चले गये। फिर राम अवतार के घर के पास से ही टैक्सी से दिल्ली को निकल गये। गाजियाबाद पहुँच कर सभी लोग वापस बरेली आये। फिर माही और दीपू कांडपाल, राम अवतार के पीलीभीत स्थित गाँव चले गये और सपेरा बहेड़ी अपने घर चला गया। अगले दिन माही और दीपू कांडपाल वापस दिल्ली गये और माही ने अपनी बहन के घर अपनी दोनों पालतू बिल्लियां छोड दीं। इधर माही और दीपू अपने किसी परिचित के माध्यम से न्यायालय में आत्मसमर्पण करने के लिये वकील से मिलने आ रहे थे। इस दौरान ही पुलिस ने रुद्रपुर से माही उर्फ डौली आर्या पुत्री स्वर्गीय इंद्र लाल निवासी शान्ति विहार कालौनी गोरापड़ाव हल्द्वानी व दीप कांडपाल निवासी हल्दूचौड़ थाना लालकुँआ को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम में श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, विजय मेहता कोतवाली हल्द्वानी, महेन्द्र प्रसाद कोतवाली हल्द्वानी, जगदीप नेगी चौकी प्रभारी मंगलपडाव, कुमकुम धानिक कोतवाली हल्द्वानी, गुलाब सिहं कम्बोज – चौकी मण्डी प्रभारी, इसरार नबी सीसीटीवी कैमरा अवलोकन सैल, घनश्याम रौतेला कोतवाली हल्द्वानी, चन्दन नेगी – थाना मुखानी, अरुण राठौर चौकी मंडी, वंशीधर जोशी कोतवाली हल्द्वानी छाया कोतवाली हल्द्वानी व एसओजी के प्रभारी राजवीर सिंह नेगी, कुन्दन कठायत, त्रिलोक रौतेला, दिनेश नगरकोटी, अनिल गिरी (सर्विलांस सैल), भानुप्रताप व अशोक रावत शामिल रहे।
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Mahila Apradhi-हल्द्वानी की ‘नागिन’ और उसके 3 साथियों पर ईनाम घोषित
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 20 जुलाई 2023। (Mahila Apradhi) हल्द्वानी के गत 14-15 जुलाई की रात्रि हुए बहुचर्चित व्यापारी अंकित चौहान हत्याकांड में ‘नागिन’ सी भूमिका निभाते हुए सांप से डसवाकर मारने वाली मुख्य आरोपित डॉली आर्या उर्फ माही सिंह सहित चारों फरार आरोपितों पर नैनीताल के एसएसपी ने 25-25 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर दिया है।
इसके अलावा एसएसपी ने मामले में कहा है कि पुलिस की टीमें चारों आरोपितों की तलाश में जुटी हुई हैं। डॉली की आखिरी लोकेशन पीलीभीत नेपाल बॉर्डर के आसपास मिली है। हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि वह नेपाल चले गए हैं या भारत में ही हैं। ऐसे में पुलिस की टीमें इसी क्षेत्र में सक्रिय हैं। यह भी बताया कि डॉली के घर की तलाशी में सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग वाली डीवीआर गायब मिली है। माना जा रहा है कि भागने से पहले डॉली डीवीआर को साथ ले गई है, या उसे नष्ट कर दिया गया है।
यह भी बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद अंकित के पांचों हत्यारोपित पहले से बुक कराई गई टैक्सी से बरेली की ओर भाग गए थे। बरेली में उन्होंने सपेरे रमेश नाथ को उसके मेहनताने के 10 हजार रुपए देकर उतार दिया और खुद पीलीभीत की ओर चले गए थे। गड़बड़ यह हुई कि उनके जाने के बाद सपेरा रमेश न केवल वापस हल्द्वानी आ गया, बल्कि उसने अपना मोबाइल भी ऑन कर दिया, जबकि दूसरी ओर घटना की तफ्तीश में लगी नैनीताल पुलिस के रडार पर भी उसका नंबर आ चुका था। इस कारण वह पुलिस की पकड़ में आ गया।
एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि अंकित हत्याकांड के मुख्य आरोपित अंकित की प्रेमिका डॉली आर्य उर्फ माही, उसका दोस्त दीप कांडपाल और नौकरानी उषा और नौकरानी का पति राम अवतार फरार हैं। फरार आरोपितों की तलाश के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं, जो जगह-जगह दबिश देकर आरोपितों की तलाश में जुटी हुई हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं, जल्द ही चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने माही के घर की भी तलाशी ली है। घर के सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर गायब है, जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि माही सीसीटीवी डीबीआर को अपने साथ ले गई है।
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Mahila Apradhi-हल्द्वानी की 1 ‘नागिन’: कई लोगों से संबंधों के साथ गुजरा मुफलिसी से फॉर्च्यूनर-कोठी और ‘डॉली’ से ‘माही’ तक का सफर
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 19 जुलाई 2023। (Mahila Apradhi) हल्द्वानी में अंकित चौहान नाम के होटल व्यवसायी को ‘डस’ कर मरवाने वाली ‘नागिन’ से किरदार वाली ‘डॉली आर्या’ का ‘माही सिंह’ बनने और ‘झोपड़ी’ की मुफलिसी से कोठी और फॉर्च्यूनर गाड़ी तक का सफर कई लोगों से संबंधों के बीच गुजरा है। गोरापड़ाव में उसकी कोठी के आसपास रहने वाले लोग बताते हैं कि डॉली का बचपन हल्द्वानी में नये गैस गोदाम के पास झोपड़ी में बीता है। 2005-06 के दौर में महिला मंगल दल से जुड़ने के साथ वह अपनी खूबसूरती के साथ लगातार खुलती और आगे बढ़ती गई। यह भी पढ़ें : Khulasa : हल्द्वानी में दिल को झकझोरने वाली घटना, प्रेमिका ने दूसरे के चक्कर में प्रेमी को सांप से कटवाकर मार डाला..

लोग बताते हैं कि वह कुछ समय रुद्रपुर में किसी प्रॉपर्टी कारोबारी के भी करीब रही। बाद में वह एक महिला पार्षद के सट्टा कारोबारी के पुत्र की तीसरी पत्नी के रूप में भी क्षेत्र में चर्चित रही। बताते हैं कि बाद में सट्टा कारोबारी उसका उत्पीड़न करने लगा। इधर किसी प्रॉपर्टी डीलर ने ही उसे गोरापड़ाव में घर दिया है। वह फॉर्च्यूनर कार में भी घूमती दिखती रही है। घर में नौकर-चाकर भी रखे थे। वह शराब भी पीती थी। उसे कई लोगों के साथ ही देखा जाता रहा है।
इन दिनों भी वह मृतक अंकित चौहान के साथ अंकित हत्याकांड में उसके सह आरोपित दीप कांडपाल के साथ भी संबंधों में थी। अंकित से पीछा छुड़ाने के लिए उसने दीप तथा अपने नौकर व उसकी पत्नी तथा सपेरे को 10-10 हजार रुपए दिए। यह बात भी प्रकाश में आई है कि वह सपेरे को अपना गुरु मानती थी और उसके साथ ही संबंध बनाए थे। इधर उसकी और उसके साथियों की अंतिम लोकेशन पुलिस को पीलीभीत के पास मिलने की बात प्रकाश में आ रही है।
इससे उसके नेपाल भागने की पुलिस संभावना जता रही है, और उसकी धरपकड़ के लिए इंटरपोल की मदद लेने की बात भी सामने आ रही है। देर-सबेर उसका पुलिस की गिरफ्त में आना तय है। कुल मिलाकर डॉली के माही बनने की यह कहानी एक गरीब लड़की की आधुनिकता के मकड़जाल में घुसने, फंसने, बरबाद होने और ऐसी हरकतों के अपने तय अंजाम तक पहुंचने की कहानी है।
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Mahila Apradhi : हल्द्वानी में नशेड़ी युवतियों ने लाठी-डंडों के साथ गाली-गलौज करते हुए सड़क पर दिखाई दबंगई
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 18 जुलाई 2023। (Mahila Apradhi) नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में बनभूलपुरा क्षेत्र में युवतियों के द्वारा बीच सड़क पर लाठी-डंडों के साथ दबंगई और एक ऑटो पर लाठियां बरसाने का हैरान मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह मामला लाइन नंबर 17 का है। यहां मुख्य सड़क पर कुछ युवतियों ने जमकर उत्पात मचाया। यह भी आरोप है कि युवतियां नशे में थी।
वह एक ऑल्टो कर में एक युवक के साथ जा रही थीं। तभी किसी बात को लेकर उनकी वहाँ से गुजर रहे एक ऑटो वाले से कहासुनी हो गई थी। तब स्थानीय लोगो ने किसी तरह उन्हें शांत करा दिया था, लेकिन कुछ देर बाद वह कुछ लड़कों व महिलाओं के साथ रिक्शे में लाठी-डंडो के साथ लौटीं और वहां खड़े वाहनों व ऑटो पर लाठियां बरसाने लगीं। इस दौरान वह जमकर तोड़-फोड़ करते हुए गाली-गलौज भी करती दिखीं और फिर मौके से फरार हो गईं।
इस मामले में स्थानीय लोगों ने थाना बनभूलपुरा में संयुक्त तहरीर देकर बताया कि यह युवतियां उजाला नगर की रहने वाली हैं। इनके खिलाफ पहले भी कई मामले हैं, जिससे वहां के लोग इनसे व इनके परिवार से आतंकित रहते हैं। तहरीर में यह भी उल्लेख है कि जबरन झगड़ा करना व अवैध वसूली करना भी इनका रोज का काम है।
(डॉ. नवीन जोशी)आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Mahila Apradhi : हल्द्वानी में महिला ने युवती को देह व्यापार में धकेलते हुए अन्जान व्यक्ति से जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए किया गया विवश !
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 7 जुलाई 2023। हल्द्वानी में खटीमा की एक युवती को एक महिला द्वारा देह व्यापार में धकेलते हुए जबरन अन्जान व्यक्ति से शारीरिक संबंध बनाने के लिए विवश करने का मामला प्रकाश में आया है। युवती के तहरीर पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार संबंधित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर डहरिया हल्द्वानी निवासी एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार खटीमा निवासी एक युवती बरेली रोड के धान मिल के पास रहती है और एक मॉल में काम करती है। पीड़िता ने पुलिस में तहरीर देकर कहा है कि जिस मॉल में वह काम करती है, उसके साथ हल्द्वानी के डहरिया निवासी एक महिला भी काम करती है। युवती का आरोप है कि महिला उसको देह व्यापार में धकेलना चाहती थी। वह कई दिन से उसे बड़े-बड़े लालच दे रही थी।
इधर, गुरुवार को महिला ने उसे एक व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध बनाने के एवज में 10 हजार रुपये देने का ऑफर दिया। जब वह नहीं मानी तो उसे महंगा मोबाइल देने की पेशकश की। इसके बाद भी नहीं मानने पर उसकी पिटाई की गई। उसे जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के लिए विवश किया गया। जिसके बाद युवती ने कोतवाली पहुंचकर इसकी शिकायत की।
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि युवती की तहरीर पर आरोपी महिला तुलसी राय के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 504, 323, 506 और अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ उप निरीक्षक विजय मेहता ने बताया कि पकड़ी गई महिला से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। अभी दुष्कर्म की धारा नहीं लगाई गई है। मामले की जांच की जा रही है।
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से जुड़ें और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें।
यह भी पढ़ें : Mahila Apradhi : युवती ने कंपनी मालिक से बनाए शारीरिक संबंध, और अश्लील वीडियो से ब्लेकमेल कर वसूल लिए 6 लाख, आई आत्महत्या की नौबत तो…
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 11 फरवरी 2023। (Mahila Apradhi) महिलाओं सहित कई लोग उन्हें मिली विशेष हैसियतों का नाजायज इस्तेमाल करते हैं। इससे कई बार उनके पूरे समुदाय को शंका की दृष्टि से देखा जाता है और ऐसे में कई बार उनके पीड़ित होने पर ‘भेड़िया आया’ की तर्ज पर उन पर विश्वास नहीं किया जाता है। यह भी पढ़ें : 7 मिनट में ही टूटा 7 फेरे लेकर 7 जन्म निभाने का वादा, दूल्हे की फेरे लेने के बाद हृदयाघात से मौत….
हल्द्वानी में एक युवती को नौकरी पर रखना कंपनी के मालिक को भारी पड़ गया। युवती ने कंपनी मालिक का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और करीब 6 लाख रुपए वसूल लिए। अब कंपनी मालिक की पत्नी की शिकायत पर महिला कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह भी पढ़ें : दो दिन पहले राजधानी की सड़कों पर तीव्र विरोध जताने वाले बेरोजगार संघ के युवा सीएम से मिले, क्या दूर हो गए सभी गिले-शिकवे ?
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कहा है कि उनकी कंपनी में कुछ समय पूर्व से काम करने वाली एक युवती से उनके पति के साथ शारीरिक संबंध बनाकर इसके अश्लील वीडियो भी बना लिए और पति को ब्लैकमेल कर छह लाख रुपए वसूल लिए हैं। इसके बाद भी उसका उत्पीड़न जारी है। इससे परेशान होकर उनके पति ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। हल्द्वानी पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से जुड़ें और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें।
यह भी पढ़ें : (Mahila Apradhi) सोशल मीडिया पर दोस्ती कर दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर लूटती थी, पकड़ी गई…
नवीन समाचार, नोएडा, 22 जनवरी 2023। पुलिस ने इंस्टाग्राम पर पर लोगों से दोस्ती कर उन्हें ब्लैकमेल कर उगाही करने के आरोप में देहरादून निवासी एक युवती को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि वह युवकों को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे ऐंठती थी। वह पहले से शादीशुदा है। उसका पति से तलाक हो चुका है, फिर भी वह अपने उसी पति के साथ रहती है। यह भी पढ़ें : 8वीं कक्षा की छात्रा पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंची अस्पताल, निकली 12वीं के छात्र की हरकत से 9 माह की गर्भवती…
साकिब नाम के युवक ने फेस-3 थाने में शिकायत देकर बताया था कि एक युवती ने देहरादून के मोथावला निवासी रुचिका वर्मा उर्फ अंजली के रूप में उससे सोशल मीडिया पर दोस्ती की। कुछ मुलाकातों के बाद वह उससे रुपए लेती रही। अब उसे दुष्कर्म में फंसाने की धमकी देकर लगातार रुपए ऐंठ रही है। यह भी पढ़ें : डोली उत्तराखंड में धरती….
पता चला है उसने कुछ समय पहले रोहित यादव नाम के युवक से शादी की थी। आठ महीने बाद दोनों का तलाक हो गया, लेकिन इसके बाद दोनों साथ ही रह रहे हैं। पुलिस ने युवक की शिकायत पर शनिवार को युवती को सेक्टर-22 से गिरफ्तार कर लिया है।
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से जुड़ें और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें।
यह भी पढ़ें : (Mahila Apradhi) महिला को भारी पड़ा छेड़छाड़ की शिकायत पर पलटना, कोर्ट ने कहा-महिला होने का गलत फायदा उठाना ठीक नहीं….
नवीन समाचार, नैनीताल, 24 दिसंबर 2022। उत्तराखंड उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा की एकलपीठ ने छेड़छाड़ के एक झूठे मामले में कड़ा रुख दिखाते हुए शिकायकतकर्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में एकलपीठ ने सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी भी की कि ‘औरत होने का गलत फायदा उठाना गलत है।’ एकलपीठ ने सीजेएम ऊधमसिंह नगर को इस मामले की रिपोर्ट दो सप्ताह में कोर्ट में पेश करने को भी कहा है। यह भी पढ़ें : नैनीताल : डीएसबी परिसर में एबीवीपी की लड़ाई में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जीते
मामले के अनुसार नानकमत्ता निवासी महिला ने अपने देवर के खिलाफ 16 जुलाई 2020 को शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि देवर ने नशे में घर में घुस कर उसकी इज्जत लूटने एवं जान से मारने की कोशिश की। जबरदस्ती कर उसके कपड़े भी फाड़ दिए। यह भी पढ़ें : दूल्हा देखने रुद्रपुर गई हल्द्वानी की युवती फटे कपड़ों में घर लौटी, 85 हजार लगाई जा रही थी कीमत, मित्र पुलिस ने नहीं की मदद..
बाद में दर्ज प्राथमिकी को समझौते के आधार पर निरस्त करने के मामले में दायर कंपाउंडिंग प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता की ओर से कहा गया कि उसने ऐसे ही यह लिखा दिया था। केवल लड़ाई-झगड़ा हुआ था। इस पर न्यायालय ने सख्त रुख अपनाते हुए आज यह निर्देश दिए। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : महिला ने व्यवसायी पर लगाए थे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, अब व्यवसायी के एसएसपी को शिकायती पत्र देने के बाद आया मामले में सनसनीखेज नया मोड़
नवीन समाचार, हरिद्वार, 7 दिसंबर 2022। गत दिवस एक महिला ने एक कारोबारी पर शादी का झांसा देेकर और नशीला पदार्थ मिली काफी पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। आरोपित ने जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कहा है कि महिला ने खुद के तलाकशुदा और पहले पति से तीन बच्चे होने की बात छिपाकर उससे मंदिर और कोर्ट में शादी की थी। इसके बाद दोनों ढाई साल साथ रहे। ऐसे में महिला के शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप निराधार है। लिहाजा उसने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। यह भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग खुशखबरी: 1564 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना अभी-अभी जारी
उल्लेखनीय है कि गत दिवस ज्वालापुर शास्त्रीनगर क्षेत्र की एक महिला की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने रेडिमेड कपड़ों के व्यवसायी शुभम सैनी निवासी डाडा पट्टी भगवानपुर सहित तीन आरोपितों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया था। महिला का आरोप था कि नशीली काफी पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए शादी का झांसा देकर बार-बार शारीरिक संबंध बनाए गए। यह भी पढ़ें : तो नैनीताल की सबसे बड़ी समस्या का स्थान पर्यटन स्थल बनेगा ! उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने दिए निर्देश, नैनीताल के लिए आज हुए सवा 200 करोड़ से अधिक रुपए स्वीकृत
इस मामले में आरोपित शुभम सैनी ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि महिला ने खुद के तलाकशुदा और पहले पति से तीन बच्चे होने की बात छिपाकर उससे मंदिर और कोर्ट में शादी की थी। बाद में सच पता चलने पर उनके बीच अलगाव हो गया और महिला ने इसकी एवज में करीब 45 लाख रुपये भी उससे हड़प लिए थे। अब ब्लैकमेल कर पैसे हड़पने के लिए शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह भी पढ़ें : महिला मित्रों के साथ घूमने वालों की वीडियो बनाकर उनसे ब्लेकमेल कर रुपए ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफाश, टीम को 5000 का ईनाम
एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में शुभम सैनी ने शादी के दस्तावेज दिखाते हुए आरोप लगाया कि दोनों लगभग ढाई-तीन साल साथ में रहे हैं। फिर शादी का झांसा देने का क्या मतलब है। आरोप लगाया कि महिला ने रेडिमेड कपड़ों के कारोबार में बिजनेस पार्टनर बनकर उससे हड़प लिए हैं। अब और पैसे की डिमांड कर रही है। मांग पूरी न होने पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि महिला का मेडिकल कराया गया है। मामले की जांच चल रही है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Mahila Apradhi : शादी के चार साल बाद बच्चों और नगदी लेकर फरार हुई ‘लुटेरी दुल्हन’
नवीन समाचार, रुद्रपुर 25 नवंबर 2022। पत्नी दो दिन के लिए कहीं चली जाए, तो भी पति के लिए कई समस्याएं आ खड़ी होती हैं। लेकिन यदि पत्नी पूूरी तरह से घर छोड़ कर चली जाए। साथ में बच्चों को भी ले जाए, और पता चले कि घर से दो लाख रुपए भी ले गई है, और यह पहली बार नहीं, बल्कि ऐसा वह एक और व्यक्ति के साथ कर चुकी है तो पति ऐसी लुटेरी दुल्हन के लिए क्या करेगा ? यह भी पढ़ें : रात्रि में नाले में गिरा व्यक्ति, पता न चलता तो…
ऐसा एक मामला शहर के प्रीत विहार फाजलपुर महरौला क्षेत्र से आया है। यहां रहने वाले व बिजली का काम करके गुजारा करने वाले एक युवक ने चार वर्ष पूर्व एक ऐसी महिला से शादी की थी, जिसका पहले से एक बेटा था। शादी के बाद महिला का एक और बेटा पैदा हुआ। इधर गत 25 अक्टूबर को उसकी पत्नी सुबह लगभग 10 बजे दोनों पुत्रों व घर में रखे दो लाख रुपये लेकर चली गई। यह भी पढ़ें : नैनीताल: बिड़ला रोड पर रात्रि से आवागमन ठप
युवक ने इस बारे में पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उसके साथ विवाह से पहले उसकी पत्नी का पहले भी एक विवाह हो चुका था। वहां भी शादी के बाद वह नकदी व अन्य सामान लेकर फरार हो गई थी। उसने तब खुद को बेसहारा बताया था। इस कारण वह उसके झांसे में आ गया था। यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने प्रदेश के सभी डीएफओ पर लगाया 10-10 हजार का जुर्माना, कमिश्नरों सहित उच्चाधिकारियों को व्यक्तिगत तलब किया…
आरोप लगाया कि उसके परिवार के सारे लोग उसके साथ इस हरकत में मिले हैं। बताया कि जब उसने महिला के परिजनों से मुलाकात कर शिकायत की तो उन्होंने उल्टे उसे जेल भिजवाने की धमकी दी। म्हिला द्वारा पूर्व भी ऐसी ही हरकत करने की बात सामने आने पर पुलिस इसकी गंभीरता से मामले की जांच में जुट गई है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Mahila Apradhi : सनसनीखेज मामला: कोतवाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली युवती अन्य पुरुष के साथ होटल से गिरफ्तार
नवीन समाचार, रुद्रपुर, 23 नवंबर 2022। ऊधमसिंह नगर पुलिस ने जसपुर के तत्कालीन कोतवाल अशोक कुमार पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली युवती को अन्य युवक के साथ उसकी पत्नी बनकर रुद्रपुर के आवास विकास स्थित एक होटल में रहते हुए गिरफ्तार करने का दावा किया है। बताया गया है कि पकड़ा गया युवक अपनी पत्नी का सामान व आइडी चोरी कर वहां रुका था। मामले का पता तब चला, जब युवक की पत्नी होटल पहुंच गई। पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर दोनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में दोनों को गिरफ्तार कर दिया है। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड ब्रेकिंग: कल की छुट्टी पर आया बड़ा अपडेट
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवास विकास चौकी पुलिस ने जसपुर के कोतवाल रहे इंस्पेक्टर अशोक कुमार पर यौन शौषण का आरोप लगाने वाली युवती को आवास विकास स्थित होटल के कमरे से खतौली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश निवासी गुरविंदर सिंह के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपित महिला युवक की पत्नी बन कर उसी की आईडी से होटल में 19 नवंबर से रह रही थी। पुलिस ने युवक सहित महिला को गिरफ्तार कर भारतीय दंड संहिता की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह भी पढ़ें : चलते वाहन पर गिरा विशाल बोल्डर, चालक-परिचालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत
बताया गया है कि पति की करतूत की भनक जब उसकी पत्नी को लगी तो वह बुधवार सुबह अपने स्वजनों के साथ होटल पहुंच गई। जब उसने कमरा खुलवाया तो दोनों को साथ देख उनकी झड़प हो गई। देखते ही देखते दोनों में मारपीट हो गई। हंगामे की सूचना पर आवास विकास चौकी प्रभारी एसआई नीमा बोहरा भी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गईं। पुलिस ने दोनों से चोरी किया गया पर्स सहित अन्य सामान बरामद कर लिया। युवक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने धोखाधड़ी, मारपीट, गालीगलौज, चोट पहुंचाने, जान से मारने की धमकी, आपराधिक षड़यंत्र व चोरी की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Mahila Apradhi : पहले लड़की ने फौजी पर लगाया था यौन शोषण, 16 लाख ठगने का आरोप, अब फौजी की शिकायत पर लड़की के खिलाफ 44 लाख रुपए ठगने व यौन उत्पीड़न में फंसाने का मुकदमा दर्ज
नवीन समाचार, बागेश्वर, 13 नवंबर 2022। बीते सितंबर माह में लालकुआं कोतवाली क्षेत्र निवासी एक बैंक कर्मी युवती ने बागेश्वर के कांडा निवासी अपने सहपाठी सैन्यकर्मी पर यौन उत्पीड़न करने, 16 लाख रुपए एंठने व बदनाम करने तथा जिंदा जलाने की धमकी देने का आरोप लगाया था, और इस मामले में पुलिस में आरोपित सैन्य कर्मी के खिलाफ लालकुआं कोतवाली में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। देखें पूर्व में प्रकाशित संबंधित समाचार: फौजी पर शादी का झांसा देकर बैंक कर्मी का यौन शोषण करने, 16 लाख रुपए ठगने और अब जिंदा जलाने की धमकी देने का भी आरोप..
अब इस मामले के आरोपित सैन्य कर्मी ने कहानी का दूसरा पक्ष प्रस्तुत करते हुए आरोप लगाया है कि बैंक कर्मी लड़की ने उसके 44 लाख रुपए ठग लिए, और उसे यौन उत्पीड़न में फंसाने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने उसकी न सुनी तो उसने अदालत में गुहार लगाई। अब अदालत के आदेश के बाद कांडा पुलिस ने युवती, उसके पिता, उसके भाई, बैंक के प्रबंधक आदि के खिलाफ अभियोग दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यह भी पढ़ें : नैनीताल: मंदिरो में लगे होर्डिंग चर्चा में….
भारतीय सेना में तैनात कांडा तहसील के सनगाड़ गांव निवासी जवान मनीष मेहरा ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि अब नैनीताल के मोटाहल्दू क्षेत्र में रहने वाली और हल्द्वानी के बंधन बैंक में नौकरी करने वाली लड़की उसके साथ 11वीं कक्षा में पढ़ती थी। मनीष के अनुसार वह ऑनलाइन गेमिंग का शौकीन था, और इसी गेम में उसने मोटी रकम ईनाम के तौर पर जीती थी। वह इतनी बड़ी धनराशि को अपने वेतन वाले बैक खाते में जमा करने से डर गया। यह भी पढ़ें : यूपी में उत्तराखंड के लाखों रुपये में भ्रष्टाचार का आरोप, CM धामी से की गई शिकायत…
इस पर उसने अपनी बचपन की दोस्त की मदद ली जो बैंक में काम करने लगी थी। लड़की ने उसे रुपए अपने खाते में मंगाकर उससे हल्द्वानी में प्लॉट खरीदने का सुझाव दिया। इस पर मनीष ने लड़की पर विश्वास कर उसके भारतीय स्टेट बैंक के बैक खाते में 30 दिसंबर 2021 से लेकर 3 जनवरी 2022 तक हर दिन 5-5 बार में 99-99 हजार रुपये करके कुल 37 लाख 62 रुपये और 7 लाख रुपये उसके एक्सिस बैंक के खाते में यानी कुल लगभग 44 लाख रुपये डाले। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी : महिला 10 दिनों से गायब, पति के निधन के बाद से थी परेशान
आरोप है कि जब मनीष ने युवती से जमीन के बारे में पूछताछ की तो उसने गोलमोल जवाब देना शुरू कर दिया। ज्यादा जोर देने पर युवती ने मनीष को 15 लाख रुपये वापस कर दिये, और संभवतया इन्हीं 15 की जगह 16 लाख रुपए एंठने का आरोप लगाते हुए मनीष पर सितंबर माह में बलात्कार जैसे संगीन आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मुकदमा लालकुआं कोतवाली में दर्ज करा दिया। यह भी पढ़ें : प्रमुख होटल व्यवसायी की कार दुर्घटना में मौत, सीएम ने भी जताया शोक
मनीष ने अदालत को बताया कि 19 अक्टूबर को उसने कांडा थाने में युवती के खिलाफ तहरीर दी तो पुलिस ने अभियोग दर्ज करने से इंकार कर दिया। इस पर उसने 20 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक बागेश्वर को मामले की शिकायत की लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अंत में उसने अधिवक्ता मनोज जोशी के माध्यम से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बागेश्वर मंजू सिंह मुंडे की अदालत में याचिका दायर की। यह भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग: अभी-अभी फिर डोली धरती, नैनीताल में भी किया गया महसूस
इस पर न्यायालय ने उसकी याचिका पर सुनवाई के बाद कल ही पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच रिपोर्ट अदालत में पेश करने के आदेश जारी किए। अदालत के इन्हीं आदेशों पर कार्रवाई करते हुए कांडा पुलिस ने मनीष की तहरीर पर युवती, उसके पिता, भाई व बंधन बैंक के प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : स्मैक तस्करी में महिला गिरफ्तार, पहले भी जा चुकी है जेल
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 21 अक्तूबर 2022। हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने स्मैक तस्करी में लिप्त एक महिला तस्कर 12.40 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। महिला के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस की तहकीकात में ज्ञात हुआ है कि पकड़ी गई महिला पूर्व में भी जेल जा चुकी है। ‘नवीन समाचार’ के माध्यम से दीपावली पर अपने प्रियजनों को शुभकामना संदेश दें मात्र 500 रुपए में… संपर्क करें 8077566792, 9412037779 पर, अपना संदेश भेजें saharanavinjoshi@gmail.com पर… यह भी पढ़ें : अब नैनीताल में पिटबुल ने किशोर को बुरी तरह से नोंचा….
कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व मे चौकी राजपुरा की पुलिस टीम ने गुरुवार को शाम की गश्त व वाहन चेकिग के दौरान राजपुरा हल्द्वानी की मुन्नी कश्यप वाली गली के पास से एक 56 वर्षीया महिला स्मैक तस्कर भूरी पत्नी गुड्डू निवासी वार्ड नंबर 13 राजपुरा को स्मैक की तस्करी करते हुए 12.40 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। यह भी पढ़ें : गेस्ट हाउस में युवती से अनैतिक देह व्यापार कराता संचालक गिरफ्तार…
अब उसे शुक्रवार को न्यायालय के पेश किया जायेगा। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी राजपुरा उप निरीक्षक दिनेश जोशी व नीतू सिंह, आरक्षी राजवती, दिनेश सिंह, सुरेश सिंह, कुंदन सिंह व अनिल गिरी शामिल रहे। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : हनीमून की अगली सुबह ही ससुराल से जेवर, रुपए लेकर चंपत हुई लुटेरी दुल्हन !
नवीन समाचार, देहरादून, 12 अक्तूबर 2022। राजधानी में नवविवाहिता हनीमून की अगली सुबह ही ससुराल से जेवर, पैसा और सामान लेकर लापता हो गई। आरोप है कि व्यक्ति ने हिन्दू रीति-रिवाज से युवती से शिव मंदिर में शादी रचाई थी। अगले दिन कोर्ट में शादी रजिस्टर्ड करवानी थी। इससे पहले ही युवती बिना बताए घर से गहने, मोबाइल, रुपए आदि लेकर गायब हो गई। पुलिस ने इस मामले में पहले पूनम देवी निवासी हेडवाली झाझरा की शिकायत पर बहु की गुमशुदगी दर्ज की थी, जिसे अब मुकदमे में तब्दील कर दिया गया है।
प्रेमनगर थानाध्यक्ष दीपक रावत से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूनम देवी ने अपने बेटे आकाश कुमार का विवाह जान पहचान के पंडित जयपाल निवासी हेडवाली झाझरा देहरादून से बात की थी। इस पर पंडित जयपाल ने उन्हें पानीपत हरियाणा के रहने वाले अपने मित्र सुरेन्द्र के पड़ोस मे रहने वाली लडकी पिंकी के बारे में बताया। बताया कि पिंकी अकेली-गरीब लड़की है। उसके घर में केवल उसकी बहन व जीजा है। बताया कि विवाह का खर्च आपको करना होगा। क्योंकि वह गरीब होने के कारण दान दहेज नहीं देंगे। पूनम देवी इस पर भी तैयार हो गईं।
28 जून 2022 को हिन्दू रीति रिवाज से शिव मंदिर सुद्धोवाला देहरादून में शादी हो गई। अगली सुबह दस बजे शादी को कोर्ट में भी पंजीकृत कराने की सहमति बनी। पूनम देवी का कहना है कि अगली सुबह पांच बजे जब वह उठी तो देखा की उसकी बहू गायब हो गई थी। वह पूनम देवी का मोबाइल, पचास हजार रुपये, जेवर सहित अन्य सामान ले गई। उन्होंने तब गुमशुदगी दर्ज कराई। युवती का पता नहीं लगने पर मामले में पिंकी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : नैनीताल की दो कथित बहनों ने नोएडा में रात्रि एक बजे अपनी हरकतों से किया शर्मसार…
-कथित तौर पर शराब के नशे में धुत होकर सोसाइटी के गार्ड पर दिखाई रईसी, की बदतमीजी
नवीन समाचार, नोएडा, 9 अक्तूबर 2022। शराब आदि के नशे पर यदि दौलत का नशा भी चढ़ जाए तो फिर यह नशा न अपनी, न दूसरे की और न अपने माता-पिता व अपने देश-प्रदेश की इज्जत का ही खयाल रहता है। यह नशा तब और बढ़ जाता है जब दौलत खुद की मेहनत से न कमाई गई हो। नोएडा के फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर 121 स्थित अजनारा सोसाइटी में एक निजी सुरक्षा गार्ड से मारपीट करने की आरोपी तीन महिलाओं में दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से दो महिलाएं आपस में बहनें और नैनीताल की मूल निवासी बताई जा रही हैं। देखें वीडियो:
इस मामले में एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नशे में लग रही एक लड़की सोसाइटी के गॉर्ड से बदतमीजी करती हुई दिख रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शनिवार तड़के करीब एक बज, कथित तौर पर शराब के नशे में धुत, 30 साल से कम उम्र की तीन महिलाएं कार से पहुंचीं। उनकी कार पर सोसाइटी का स्टीकर नहीं लगा था। इस कारण सोसायटी के निजी सुरक्षा गार्ड उज्ज्वल शुक्ला ने उन्हें पूछताछ के लिए रोक दिया। इस पर महिलाओं और सुरक्षा गार्ड के बीच जबरदस्त बहस हुई।
बताया जा रहा है इन तीन महिलाओं में दीक्षा तिवारी और अंजली तिवारी नाम की दो सगी मूलतः नैनीताल की रहने वाली बहनें भी शामिल थीं। इनमें से घटना के बाद से दीक्षा तिवारी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जबकि दो आरोपितों अंजलि तिवारी और काकुल को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के तहत एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया गया और स्थानीय मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 504 (जानबूझकर अपमान) के तहत चालान जारी किए गए। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में चेन स्नेचिंग व लूट की घटनाओं का खुलासा, 12 व 19 वर्षीय बालिकाओं सहित 5 महिलाएं गिरफ्तार
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 6 अक्तूबर 2022। हल्द्वानी में पिछले कुछ समय से हो रही चेन स्नैचिंग एवं लूट की घटनाओं के मामले में पुलिस ने एक गिरोह की 5 महिला सदस्यों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है।
इनमें 35 वर्षीय सरिता देवी पत्नी राजेश, 30 वर्षीय सुनीता देवी पत्नी विजय कुमार, 19 वर्षीय अंतिमा देवी पत्नी गिद्धन, 25 वर्षीय मंजू देवी पत्नी अर्जुन निवासी ग्राम बंजाराह पोस्ट साउखोर थाना बडहलगंज तहसील गोला जिला-गोरखपुर उत्तर प्रदेश तथा एक 12 वर्षीय नाबालिग बालिका शामिल है। इनके पास से दो सोने की चेन व एक तनिष्क कंपनी का सोने का मंगलसूत्र बरामदा हुआ है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : अजब चोरनी, बेटे के जन्मदिन का निमंत्रण करने के बहाने करती थी चोरनी, ग्रामीणो ने पकड़कर पुलिस को सोंपा…
नवीन समाचार, लालकुआं, 4 अक्तूबर 2022। बरेली रोड़ के विभिन्न गांवों में चोरी करने वाली एक ऐसी चोरनी का खुलासा हुआ है जो आरोपों के अनुसार अपने बेटे के जन्मदिन का निमंत्रण देने के बहाने घरों में घुसती थी और चोरी कर ले जाती थी। पता चलने पर ग्रामीणों ने पकड़ कर उसे पुलिस को सौंप दिया और पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी व आरोपों के अनुसार बरेली रोड के विभिन्न गांवों में पिछले कुछ दिनों से मास्क लगाए हुए एक स्कूटी सवार युवती अपने बेटे के जन्मदिन का निमंत्रण कार्ड देने के बहाने लोगों के घरों में घुस कर चोरी कर रही थी। मामले में ग्रामीणों ने पुलिस से शिकायत कर युवती को पकड़ने की मांग की थी। पुलिस महिला की तलाश कर रही थी कि ग्रामीणों ने खड़कपुर में चोरी के प्रयास के दौरान युवती को पकड़ लिया। इसके बाद सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवती को अपनी हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में संदिग्ध युवती ने अपना नाम जसलीन कौर पुत्री मनोहर निवासी विवेकानन्द स्कूल के पास आवास विकास सुभाषनगर हल्द्वानी बताया। पाडलीपुर निवासी महिला मंजू देवी ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी, इस पर पुलिस ने आरोपित युवती को जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपित महिला के खिलाफ पूर्व में हल्द्वानी, काठगोदाम, मुखानी थोन में भी चोरी के मुकदमें दर्ज है।
बताया गया है कि इधर, शुक्रवार की देर शाम मोटाहल्दू के पाडलीपुर गांव में कैलाश आर्य के घर में स्कूटी सवार युवती पहुंची थी। उसने कैलाश की पत्नी मंजू को बताया कि वह पास ही रहती है और बेटे के जन्मदिन का निमंत्रण देने आई है। इस दौरान मंजू अपने काम में व्यस्त हो गई तो युवती उनके कमरे में मेकअप करने लगी और कैलाश के तीन साल के बच्चे को गोद में ले लिया, और मौका देखकर अलमारी खंगालने लगी। इसी बीच मंजू कमरे में पहुंच गई तो उसे आया देख युवती हड़बड़ाकर वहां से तुरंत स्कूटी लेकर भाग गई। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : गायत्री तीर्थ के प्रमुख पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला निकली झूठी, लगाए थे झूठे आरोप, खुद हुई गिरफ्तार…
नवीन समाचार, हरिद्वार, 15 सितंबर 2022। हरिद्वार में गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के प्रबंधक प्रणव पंड्या और उनकी पत्नी शैल बाला पंड्या के विरुद्ध दो वर्ष पूर्व एक महिला की तहरीर पर दुष्कर्म करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने उनके खिलाफ गलत मुकदमा दर्ज कराने के आरोप में फरार चल रही महिला को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया।
नगर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि मई 2021 के जुलाई माह में चंद्रकला साहू निवासी बी-885 एनटीपीसी थाना दरी जिला कोरबा छत्तीसगढ वर्तमान निवासी यूनीसन वर्ल्ड स्कूल मक्कावाला गांव मसूरी डायवर्जन रोड थाना राजपुर देहरादून ने शांतिकुंज प्रबंधक प्रणव पंड्या और शैल बाला पंड्या के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए दिल्ली के विवेक विहार थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें युवती ने आरोप लगाया था कि वर्ष 2010 में शांतिकुंज में रहने के दौरान प्रणव पंड्या ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उनकी पत्नी शैल बाला ने धमकी देकर उसे जुबान बंद रखने को कहा.
मामले की एफआईआर हरिद्वार स्थानांतरित होने पर पुलिस ने इस मामले की छानबीन की तो प्रणव पंड्या पर लगाए गए सभी आरोप गलत निकले। इस पर पुलिस ने अपनी फाइनल रिपोर्ट भी लगा दी। इसके बाद न्यायालय ने दोबारा इस मामले की छानबीन के आदेश दिए। इस पर पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ की तो उसने बताया कि शांतिकुंज के पूर्व सेवादार मनमोहन आदि ने उस पर दबाव बनाते हुए झूठे आरोप लगवाए थे। तब पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित मनमोहन को गिरफ्तार किया था।
कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि जांच में मनमोहन, हरगोविंद, तोषण साहू, चंद्रकला साहू, सुनीता शर्मा आदि के नाम फर्जी मुकदमा दर्ज कराने में सामने आए थे। इसमें से मनमोहन, हरगोविंद एवं तोषण साहू को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। बताया कि एसआई अशोक कश्यप की टीम ने आरोपी फरार चल रही महिला चंद्रकला साहू को गांव मक्कावाला मसूरी डायवर्जन रोड थाना राजपुर जिला देहरादून से गिरफ्तार किया है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : रुपयों के लेन-देन के लिए अपने भाई को पीटने वाली महिला व उसकी बेटी पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार…
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 6 सितंबर 2022। जनपद की प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रीतू शर्मा की अदालत ने रुपयों के लेन-देन के कारण मारपीट करने वाली आरोपित बहन परवीन जहाँ पत्नी लियाकत अली व भतीजी इकरा रहमान पुत्री अब्दुल रसीद निवासी मोहल्ला खताड़ी रामनगर का अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र मेडिकल रिपोर्ट, गवाहों के बयान व आरोपितों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट पर उनके अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र में कोई आधार ना पाते हुए खारिज कर दिया। इसके बाद आरोपित मां-बेटी पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है।
जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सुशील कुमार शर्मा ने जमानत का विरोध करते हुए तर्क रखा कि गत 20 फरवरी को आरोपित बहन परवीन जहां ने अपने भाई अब्दुल वहीद पुत्र अब्दुल हमीद के सर में भारी भरकम लोहे की चीज मारी जिससे वह गिर गया। साथ ही भतीजी इकरा द्वारा किए प्रहार से उसका एक दाँत जड़ से टूट गया। इसके अलावा भी परवीन ने उसके पेट और कमर पर डंडों व लातों से प्रहार किये। चीख पुकार सुनकर आए मोहल्ले के लोगों ने उसे बचाया। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : पति उत्पीड़न के तीन मामले एक साथ, पत्नी ने पुलिस के सामने मारा पति को थप्पड़, गुंडों से मरवाने की धमकी देती है पत्नी, लोग मिलने आते हैं तो पति के पास भेज देती है बच्चों को
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 4 सितंबर 2022। सामान्यतया पतियों के द्वारा पत्नियों के उत्पीड़न के मामले ही सुनाई देते हैं, लेकिन हल्द्वानी शहर में पत्नियों द्वारा पतियों के उत्पीड़न के तीन मामले आए हैं। इन तीनों मामलों में पतियों ने अपनी पत्नियों से खुद को बचाने की गुहार लगाई है।
पहला मामला कोतवाली क्षेत्र का है। इंद्रानगर बड़ी मस्जिद बनभूलपुरा निवासी अंजुम सदफ पुत्र मो. फुरकान ने अपनी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि शादी के तीन माह बाद से ही पत्नी परिवार से अलग रहने की जिद करने लगी थी। जिद मनवाने के लिए दहेज व तीन तलाक में फसाने और आत्महत्या करने की धमकी देती रही। मामला महिला समाधान केंद्र पहुंचा तो यहां काउंसिलिगं के दौरान पत्नी ने पुलिस के सामने ही पति को दो-तीन थप्पड़ जड़ दिए।
दूसरा मामला भी बनभूलपुरा थाने का है। यहां चौधरी कालोनी बरेली रोड निवासी रमन कनौजिया का कहना है कि उनका 10 वर्षीय बेटा हार्दिक तीन सितंबर की शाम से लापता हैं। बेटे के गायब होने के पीछे पति ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा है कि पत्नी के मिलने वाले लोग आते है तो वह पुत्र को पति के पास भेज देती है। ऐसा क्या है कि लोगों के मिलने आने पर उसे अपने बेटे को अलग भेज देती है, और अब बेटा गायब है। पति ने इसके लिए पत्नी को ही जिम्मेदार ठहराया हैं
वहीं तीसरा मामला मुखानी थाना क्षेत्र का है। यहां ग्राम धूनी, जय पंच केदार गली नंबर एक कठघरिया निवासी नवीन सनवाल अपनी दो बेटियों के साथ रहते हैं। नवीन का कहना है कि पत्नी केशवी पिछले 5-6 वर्षों से कहाँ रहती है, नही पता। पर वह उनकी प्रॉपर्टी को हथियाना चाहती है। जब भी वह घर आती है तो कृष्णा व बच्चों के साथ मारपीट करती है, व जान से मारने की धमकी देती है। पत्नी सारी प्रौपर्टी अपने नाम कराने को भी कहती है, और ऐसा न करने पर गुंडो से मरवाने की धमकी देती है। नवीन का कहना है कि जब भी पत्नी आती है तो उसे अपने बच्चों के साथ अन्य जगह शरण लेनी पड़ती है। पुलिस ने उसकी शिकायत पर पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : हद हो गई, बेटी की मदद से जीवित पति को कागजों में मारकर 9 वर्षों से विधवा पेंशन प्राप्त कर रही है महिला….
नवीन समाचार, काशीपुर, 28 अगस्त 2022। एक व्यक्ति ने एक सधवा महिला पर अपने जिंदा पति को मृत दिखाकर, कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर विधवा पेंशन हासिल करने का आरोप लगाया है। पहले पुलिस ने इस मामले को नहीं सुना, लेकिन अब न्यायालय के आदेश पर आरोपित महिला व उसकी बेटी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। बताया गया है कि पिछले 9 वर्षों से महिला के द्वारा गलत तरीके से विधवा पेंशन हासिल की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला काजीबाग निवासी उबेदुर्रहमान अंसारी पुत्र स्व. शमशाद हुसैन ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि खैरुलनिशा पत्नी मोहम्मद इकबाल निवासी मोहल्ला कटोराताल ने नाजायज तरीके से सरकारी लाभ प्राप्त करने के लिए स्वयं को विधवा दिखाकर अपने पति मोहम्मद इकबाल को जीते जी मरा दिखाकर विधवा पेंशन का फार्म भरा, जो विभाग कर्मचारियो की मिली भगत से एक षडयन्त्र के तहत स्वीकार भी हो गया। आरोप है खैरुलनिशा की पुत्री अंजुम इकबाल कम्प्यूटर की अच्छी जानकार है।
उसने ही अपनी मां के फर्जी दस्तावेज तैयार किये और विधवा पेंशन स्वीकृत करायी है। जबकि खैरुलनिशा का पति मौहम्मद इकबाल आज भी जीवित है। खैरुलनिशा वर्ष 2013 से विधवा पेंशन ले रही है। इधर 17 जुलाई को उसकी विधवा पेंशन का पुनः सत्यापन भी किया गया है। यह कृत्य एक अपराधिक कृत्य है और जानबूझकर करके पात्र लोगो का हक मारा है। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसने इसकी शिकायत कटोराताल पुलिस चौकी, थानाध्यक्ष काशीपुर तथा एसएसपी ऊधमसिंह नगर से भी की थी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : उम्र में बड़ी लड़की ने नाबालिग लड़के को प्रेमजाल में फंसकर जबरन शादी की, सुहागरात की रात ही दुल्हन नगदी-जेवर लेकर फरार..
नवीन समाचार, हरिद्वार, 8 अगस्त 2022। सामान्यतया नाबालिग लड़कियों का जबरन विवाह कराने की खबरें आती हैं, लेकिन इस मामले में कुछ लोगों ने एक नाबालिग लड़के से उससे बड़ी उम्र की लड़की से जबरन निकाह करा दिया। हद तो तब हो गई जब निकाह के बाद दुल्हन घर से नकदी और जेवर लेकर भाग गई। शिकायत करने पर आरोपितों ने ग्रामीणों के साथ मारपीट भी की। पुलिस ने भी पीड़ितों की नहीं सुनी। इस पर पीड़ित को न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। आखिर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने युवती सहित आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के लक्सर निवासी दिलशाद की ओर से एसीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि भारापुर भौरी निवासी 19 वर्षीय युवती ने उसके नाबालिग बेटे को अपने परिजनों के साथ योजना बनाकर अपने प्रेमजाल में फंसाया। इसके बाद उन्हें अपने गांव बुलाया। वहां युवती के परिजन उसे बाइक पर लक्सर के बहादरपुर गांव में छोड़ देने की बात कहकर ले गए। इस बीच कुछ लोगों ने उसके बेटे को पकड़ लिया और मारपीट करते हुए डरा-धमकाकर मौके पर ही उसका लड़की के साथ जबरन निकाह करा दिया।
ग्रामीण का आरोप है कि निकाह के बाद उसके बेटे ने घर पहुंचकर जबरन निकाह कराए जाने की जानकारी दी। उसने आरोपितों से शिकायत की तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट की। आरोप है कि निकाह की रात को ही युवती उनके घर से 95 हजार रुपये की नकदी और जेवरात लेकर गायब हो गई। पुलिस को शिकायत करने पर कार्रवाई ना होने पर न्यायालय का सहारा लिया। पुलिस के अनुसार कोर्ट के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है और जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : कभी इस-कभी उस के साथ रहने वाली युवती तीन माह के बच्चे को लेकर फरार
नवीन समाचार, किच्छा, 3 अगस्त 2022। कभी इस-कभी उस के साथ लिव इन में रह रही महिला के अपने लिव-इन साथी के छोटे भाई के तीन माह के बच्चे को लेकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बच्चे की तलाश में तीन टीमें लगा दी हैं। पुलिस की टीमें महिला के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊधमसिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाना सतुइया निवासी उमेश पुत्र वीरेंद्र पाल ने कलकत्ता निवासी ज्योति उर्फ नैना के साथ पिछले करीब दो माह से अपने घर पर लिव-इन में रखा था। उमेश का भाई प्रेमचंद्र भी उसके साथ ही रहता था। इस दौरान प्रेम चंद्र का तीन माह का एक बेटा प्रतीक भी नैना से घुल मिल गया था। मंगलवार दोपहर नैना प्रतीक को कुछ खिलाने के बहाने अपने साथ लेकर गई, तब से दोनों का कुछ भी पता नहीं चला। इस पर परिजनों ने पुलिस में दोनों की गुमशुदगी की सूचना दी।
एसओ पुलभट्टा विद्यादत्त जोशी तुरंत ही हरकत में आ गए और उन्होंने तत्काल मुकदमा दर्ज कर दो टीमें गठित कर बच्चे की तालाश शुरू कर दी। पुलिस ने उसके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया तो वह स्विच ऑफ मिला। पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाल नैना की तालाश में दबिश शुरु कर दी है। श्री जोशी ने कहा कि पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही बच्चे का पता लगा लिया जाएगा।
इधर, पता चला है कि नैना पिछले 15 वर्षों से क्षेत्र के कई लोगों के साथ लिव इन में ही रह कर अपना गुजारा कर रही है। इससे पहले उसने ग्राम भंगा निवासी एक व्यक्ति से शादी भी की थी। बाद में यह शादी टूट गई थी। इसके बाद दो माह पूर्व उमेश उसे अपने साथ लेकर आ गया। वह खुद को बंडिया किच्छा का निवासी बताती थी। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : सुहागरात की रात ही सुहाग के जेवहरात लेकर ‘पिंकी’ फरार, शादी कराने वाला पंडित भी गायब…
नवीन समाचार, देहरादून, 2 जुलाई 2022। पिछले दिनों उत्तराखंड के पिथौरागढ़ व हल्द्वानी में शूट हुई एक बॉलीवुड फिल्म आई थी, ‘संदीप और पिंकी फरार’। लेकिन यहां सुहागरात की रात ही आकाश नाम के दूल्हे की पिंकी नाम की दुल्हन सुहाग के जेवहरातों के साथ फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। राजधानी देहरादून के इस मामले में शादी कराने वाला पंडित भी गायब बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झाझरा क्षेत्र के मजदूरी करने वाले आकाश कुमार ने अपनी बहन पूनम के कहने पर एक पंडित के माध्यम से पिंकी नाम की लडकी से रिश्ता करवाया था। इधर बीते सोमवार को पिंकी और उसके कथित बहन व जीजा आदि उनके घर आए। इस दौरान आकाश ने पिंकी और पिंकी ने आकाश को पसंद कर लिया।
इसके अगले दिन ही यानी मंगलवार को सुद्धोवाला स्थित शिव मंदिर में दोनों की परिवारों की मौजूदगी में दोनों की शादी हो गई और शाम को पार्टी भी हुई। आकाश के परिवार ने बहू पिंकी को चांदी का गले का सेट, पायल, कान के झुमके आदि भेंट किए। रात में सब खाना खाकर सो गए। सुबह जब आंख खुली तो दुल्हन कहीं नहीं मिली। उसके साथ ही घर का सारा सामाना भी गायब था।
इस पर आकाश की बहन पूनम ने झाझरा चौकी में घटना की शिकायत की। इस पर चौकी प्रभारी ने पंडित को ढूंढने और उस पर सामान लौटाने का दबाव बनाने की सलाह दी, लेकिन अब पंडित का भी पता नहीं चल रहा है। अब पुलिस लुटेरी दुल्हन और पंडित की तलाश करते हुए मामले की जांच में जुटी है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : अजीब मामला: 6 माह पूर्व शादी कर आई देवरानी 10 वर्षीय भतीजे का नहलाते हुए करती है उत्पीड़न
नवीन समाचार, देहरादून, 8 जून 2022। एक मां ने अपने 10 वर्षीय बेटे के साथ नवविवाहिता देवरानी द्वारा बाथरूम में नहाते वक्त अश्लील हरकतें का आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस ने मां की शिकायत पर मासूम बच्चे की चाची के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
महिला ने राजपुर थाने में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी देवरानी उसके 10 वर्षीय बेटे यानी अपने भतीजे के साथ अश्लील हरकतें करती है। थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि मसूरी रोड स्थित एक लग्जरी अपार्टमेंट में रहने वाले परिवार में बड़े भाई का दस साल का बेटा है। जबकि छोटे भाई की करीब छह महीने पहले शादी हुई है। आरोप है शादी के कुछ समय बाद से चाची बाथरूम में भतीजे को नहलाने के नाम पर उसके साथ अश्लील हरकतें करती है।
एक दिन जब बच्चे के दादा-दादी घर पर नहीं थे। तब मां ने बच्चे से परेशान होने का कारण पूछा तो बच्चे ने बताया कि चाची परेशान करती है। किसी को बताने पर बहन को जान से मारने की धमकी देती है। इस पर बच्चे की मां ने अपनी देवरानी के खिलाफ शारीरिक-मानसिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए राजपुर थाने में शिकायत की। इस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : उफ इतनी शातिर महिलाएं ! तीन साल के बच्चे को भी शामिल कर लिया स्मैक की तस्करी में
नवीन समाचार, चंपावत, 15 मई 2022। शातिर कानून की आंखों में धूल झोंकने के लिए कैसे-कैसे तरीके निकाल लेते हैं। उत्तराखंड की चंपावत पुलिस ने स्मैक की तस्करी के आरोप में उत्तर प्रदेश की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। उनके साथ तीन साल का एक मासूम बच्चा भी साथ था। सामान्यतया ऐसी महिलाओं पर कोई शक नहीं करता, लेकिन पुलिस ने उनकी जांच की तो उनके पास से करीब सात लाख रुपये की जानलेवा स्मैक बरामद की गयी।
चंपावत के पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के अनुसार चंपावत में उप चुनाव के दृष्टिगत मादक द्रव्य निरोधक बल (एडीटीएफ), पुलिस, विशेष अभियान समूह (एसओजी) व अन्य एंजेसियों को तस्करों पर सख्त नजर रखने के निर्देश दिए गए थे। इसी के तहत पुलिस व एसओजी ने बनबसा के स्ट्रांग फार्म क्षेत्र में संदिग्ध लगने वाली दो महिलाओं की तलाशी ली तो उनके पास से सात लाख रुपये कीमत की 352 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
उनकी पहचान मिथिलेश शर्मा व शबाना के रूप में हई है। पुलिस के अनुसार वह लंबे समय से स्मैक की तस्करी में लिप्त थीं, इसीलिए पुलिस की इन पर लंबे समय से नजर थी। पुलिस को उन पर शक न हो, इस कोशिश में पुलिस की नजरों में धूल झोंकने के लिए वह तीन साल के बच्चे को भी साथ लेकर चल रही थीं। अब चंपावत पुलिस उत्तर प्रदेश पुलिस से मिल कर दोनों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।
पुलिस का दावा कि आरोपित महिलाओं ने बरामद स्मैक को उत्तर प्रदेश के मीरगंज से खरीद कर लाने और और बनबसा, टनकपुर व पहाड़ी इलाकों में बेचने के लिए ले जाने की बात स्वीकारी है। पुलिस ने उनके खिलाफ बनबसा थाने में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : बुजुर्ग मां ने साथ रहने वाली बेटी पर लगाया बेहोश कर सोने के जेवहरात चोरी करने का आरोप
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 7 मई 2022। शहर के वनभूलपुरा थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपनी ही बेटी पर घर में रखे जेवरात चोरी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लाइन नम्बर 15 आजाद नगर निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला मुन्नी बेगम में अपनी तलाकशुदा बेटी रुमा नाज के साथ रहती हैं। आरोप है कि गत 3 मई की रात बेटी ने मां को शुगर आदि बिमारियों की ओवरडोज दवा दी, जिसके बाद वह सो गई। सुबह देर से नींद खुली तो उसने बेटी से दवा के बारे में पूछा, क्योंकि कभी दवा खाकर ऐसी बेहोशी वाली नींद नहीं आई। बेटी मामले में सही जवाब नहीं दे पाई।
दोपहर में उन्होंने देखा कि घर में रखा एक बक्सा खुला हुआ था। उसमें रखे एक जोड़ी कुंडल व अंगूठी आदि सोने के जेवरात और जरुरी कागजात गायब थे। इस पर महिला ने बेटी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है, इसके आधार पर पुलिस ने बेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : उफ ऐसी महिलाएं ! पति द्वारा बनाई गई प्रेमिका की अश्लील वीडियो को ब्लैकमेल करने के लिए वायरल किया
-जांच कर रही महिला पुलिस कर्मी से भी मारपीट की-वर्दी फाड़ी…
नवीन समाचार, सितारगंज, 15 अप्रैल 2022। उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के सितारगंज में एक महिला की अश्लील वीडियो वायरल करने की आरोपित महिला और उसकी दो बहनों द्वारा कोतवाली में महिला पुलिस कर्मी से हाथापाई करने व उसकी वर्दी फाड़ने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। महिला पुलिस कर्मी को गुम चोटें भी आई हैं। जबकि आरोपित महिलाएं कोतवाली से फरार भी हो गई हैं। महिला पुलिस कर्मी की तहरीर पर कोतवाली में तीनों महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली की महिला दरोगा सोनिका जोशी ने बताया कि नगर में किराये पर रहने वाली युवती का एक शादीशुदा व्यक्ति से प्रेम प्रसंग था। इसी दौरान प्रेमी ने वीडियो कॉल के दौरान उसका अश्लील वीडियो बना लिया। उसकी पत्नी ने यह अश्लील वीडियो देख लिया और अपनी बहनों के साथ मिलकर अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पति की प्रेमिका को ब्लैकमेल करने लगीं। उसके कुछ परिजनों को भेजकर बदनाम भी किया गया।
युवती ने बुधवार को इसकी शिकायत पुलिस में की। इस पर आरोपित महिला को कोतवाली बुलाया गया। महिला दरोगा सोनिका जोशी ने दोनों पक्षों को सुना। इस दौरान आरोपित महिला से मोबाइल दिखाने को कहा तो महिला, और उसकी दो बहनें उत्तेजित होकर उनसे मोबाइल लेने का प्रयास कर रही महिला पुलिस कर्मी ज्योति से मारपीट पर उतारू हो गईं। उन्होंने हंगामा कर ज्योति शर्मा से हाथापाई कर दी।
हाथापाई के दौरान ज्योति की वर्दी फट गई और उसे गुम चोटें भी आईं। घटना के बाद आरोपित महिला सहित तीनों बहनें कोतवाली से भाग गईं। पुलिस कर्मी ज्योति की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने तीनों महिलाओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 186, 332, 353, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोप में भी तीनों बहनों और वीडियो बनाने के आरोपित, इन्हीं में से एक महिला के पति के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है। महिला के पति को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया गया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : नैनीताल: साहब मुझे मेरी पत्नी से बचाओ, पुराने पति से पिटवाने की धमकी दे रही…
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 8 अप्रैल 2022। मल्लीताल कोतवाली पुलिस में बृहस्पतिवार रात्रि अजब मामला आया है। यहां नगर के मल्लीताल पॉपुलर कंपाउंड निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस से अपनी पत्नी से बचाने की गुहार लगाई है। मोहम्मद सईम नाम के व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसकी पत्नी शाजिया उससे आए दिन मारपीट करती है। उसे अपने पिछले पति से पिटवाने की धमकी भी देती है।
यह भी बताया है कि कुछ दिन पूर्व पत्नी ने हल्द्वानी में भी उससे मारपीट की थी। इस पर उसने बनभूलपुरा थाने में शिकायत की थी। तब पुलिस ने दोनों को बुलाया था और पत्नी को समझाया था। लेकिन वह फिर से अपनी पुरानी हरकतों पर लौट आई है। मल्लीताल कोतवाली के उप निरीक्षक हरीश सिंह ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है। जांच में आरोपों पर तथ्य व साक्ष्य प्रकाश में आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल महिला को समझाकर भेजा गया है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : 15 वर्षीय नाबालिग भतीजे से शारीरिक संबंध बनाने वाली एचआईवी संक्रमित विधवा महिला गिरफ्तार, जेल भेजी

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 5 अप्रैल 2022। ऊधमसिंह नगर जनपद के रुद्रपुर में 15 वर्षीय नाबालिग भतीजे के साथ बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने वाली एचआइवी संक्रमित आरोपित महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके विरुद्ध पॉक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। साथ ही उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। दूसरी ओर पीड़ित किशोर की एचआइवी जांच की प्रक्रिया चल रही है। यह भी पढ़ें : सनसनीखेज मामला: एड्स पीड़ित महिला ने खुद से 15 साल छोटे नाबालिग से बनाए शारीरिक संबंध
मामले के अनुसार रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप निवासी महिला स्वयं एचआईवी संक्रमित है, जबकि उसके पति का एचआईवी की वजह से निधन हो चुका है। इधर वह अपने गांव पीलीभीत, पूरनपुर गई थी। जहां उसने अपने 15 वर्षीय भतीजे को अपने झांसे में लेकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। इसके जब कुछ दिन बाद भी जब किशोर परिजनों के साथ ट्रांजिट कैंप आया तो महिला ने फिर उसके साथ संबंध बनाए। बाद में किशोर को जब चाची के एचआइवी संक्रमित होने का पता चला तो उसने परिजनों से पूरी बात बताई। इस पर परिवार में हड़कंप मच गया।
इधर, थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा ने बताया कि एचआइवी पीड़ित महिला के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। दूसरी ओर पीड़ित किशोर की एचआइवी जांच की प्रक्रिया चल रही है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : महिला ने व्यापारी को लगायार ढाई करोड़ का चूना

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 3 अप्रैल 2022। मुंबई की महिला ने जालसाजी कर देहरादून के व्यापारी और एक अन्य महिला से 2.50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। रायपुर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। व्यापारी का आरोप है कि महिला ने सरकार भूमि और पूर्व में बेची भूमि का फर्जी अनुभव पत्र तैयार कर धोखाधड़ी की है।
एसओ अमरजीत रावत के मुताबिक लाडपुर रायपुर निवासी संजय नेगी पुत्र डीएस नेगी ने शिकायत कर बताया कि वह पेशे से व्यापारी है। कुछ सालों पहले उनकी मुलाकात कुमुद डी वैध पत्नी दीपक वैध निवासी आरबी लक्ष्मी रोड देहरादून वर्तमान निवासी सूरज बाल केश्वर रोड मुंबई से हुई। आरोप है कि महिला कुमुद ने संजय नेगी और उनकी पार्टनर मनु मित्तल से संपर्क किया और लाड़पर रायपुर की 36 बीघा जमीन खरीदने का प्रस्ताव रखा। जिसे संजय नेगी और मनु ने स्वीकार किया। 21 सितंबर वर्ष 2017 को कुमुद डी वैध को एक करोड़ रुपये दिए। 4 सितंबर और 9 सितंबर को भी एक करोड़ से अधिक रुपये दिए। दोनों के बीच अनुबंध हुआ और मुंबई निवासी महिला ने बताया कि जमीन पूर्णता वाद विवाद से मुक्त है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में युवती ने दोस्त के साथ मिलकर कर दी युवक की हत्या

नवीन समाचार, देहरादून, 27 मार्च 2022। राजधानी में एक युवती द्वारा प्रेम प्रसंग में अपने साथी के साथ मिलकर एक युवक की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने युवती की निशानदेही पर युवक का शव तपोवन के जंगल से बरामद कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेंद्र नाम का एक युवक गत 20 मार्च से लापता था। इस पर उसके परिजनों ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। इसी दिन डालनवाला कोतवाली में रायपुर क्षेत्र निवासी शीतल नाम की एक युवती की गुमशुदगी भी दर्ज हुई थी। लेकिन वह दूसरे दिन ही अपने घर पहुंच गई थी।
अलबत्ता, रायपुर पुलिस की जांच में पता चला कि युवती के साथ नरेंद्र का संपर्क था। इसलिए पुलिस ने जब शीतल से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने पुलिस के समक्ष स्वीकार कर लिया कि उसने अपने दोस्त आकाश के साथ मिलकर उसने नरेंद्र की हत्या की और शव तपोवन के जंगल में छिपा दिया है। रविवार को पुलिस ने शीतल की निशानदेही पर नरेंद्र का शव बरामद कर लिया है। अब पुलिस शीतल व आकाश से पूछताछ कर रही है। मामला त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : एक बच्चे की मां का 80 हजार में कर दिया था सौदा, तस्करों के साथ शादी के लिए आए लोग लपेटे में
नवीन समाचार, बाजपुर, 17 मार्च 2022। शहर में एक शादीशुदा एवं एक बच्चे की मां को 80 हजार रुपए में बेचने का मामला प्रकाश में आया है। उल्लेखनीय है कि ‘नवीन समाचार’ में हमने 15 मार्च को बाजपुर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के द्वारा चार महिलाओं सहित 7 लोगों को पकड़े जाने का समाचार प्रकाशित किया था।
इस मामले में ही अब खुलासा हुआ है कि हरियाणा में पुरुषों के अनुपात में लड़कियों की जनसंख्या कम होने की वजह से अपना वंश बढ़ाने के लिए हरियाणा के युवक के साथ शादी के लिए बाजपुर से एक बच्चे की मां को 80 हजार रुपए में खरीदकर ले जाया जा रहा था। लेकिन महिला अपनी सूझ-बूझ से व पुलिस को सूचना देकर खुद को बचा लिया है।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रभारी बसंती आर्य ने बताया कि सोनम नाम की पीड़िता को लक्ष्मी नाम की महिला ने फोन पर बताया कि हरियाणा से लड़के वाले उसकी शादी के लिए आ रहे हैं। यदि मना किया तो बच्चे सहित जान से मार देंगे। उसे यह भी बताया गया कि उन लोगों ने उसे 80 हजार रुपये में खरीदा-बेचा है। वे उसे जबरदस्ती हरियाणा लेकर जा रहे थे। पुलिस ने उसे उनके चंगुल से बचा लिया है। अलबत्ता अभी भी पीड़िता ने अपनी जान माल का खतरा बताया है। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
उधर, हरियाणा से बाजपुर अपने भाई का घर बसाने आए दिनेश ने बताया कि उसके भाई नरेश की शादी हरियाणा में लड़कियां नहीं मिल पाने के कारण नहीं हो पा रही थी। इधर उन्हें पता चला कि कुंवर पाल नाम के व्यक्ति की उत्तराखंड में अच्छी पकड़ है। वह उत्तराखंड से लड़कियां दिलाता है। बात करने पर वह आज उन्हें 80 हजार रुपये में लड़की दिलाने लाया था जिसका पैसा भी दे दिया गया है।
कुंवरपाल ने बताया कि लड़कियों का सौदा वह राजबाला, राजीव चौहान, बिजेंद्र सिंह व गुरवचन के साथ मिलकर करता है। उनके साथ जमुना उर्फ सुनीता, लक्ष्मी व राजा सिंह भी है। उनका गिरोह कई ऐसी शादियां करा चुका है। वह लोग अंधेरे में शाम के समय या रात में ही लड़कियों का सौदा कर हरियाणा ले जाते हैं। इधर, पुलिस के अनुसार पकड़ी गई महिलाओं में लक्ष्मी पर पहले से रुद्रपुर थाने में भारतीय दंड संहिता की 279, 337, 353 व 370 के तहत भी मामला चल रहा है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : नैनीताल विजीलेंस ने न्यायाधीश के खिलाफ आपराधिक शडयंत्र रचने के आरोप में किया एक महिला को गिरफ्तार
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 24 फरवरी 2022। विजिलेंस की टीम ने अपने मामले की सुनवाई कर रहे एक न्यायाधीश के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र रचने के मामले में वांछित एक महिला कुसुम यादव पत्नी पारस नाथ यादव निवासी 748 गली नंबर 25 मेन मार्केट, संतनगर बुराड़ी, उत्तरी दिल्ली को हल्द्वानी से गिरफ्तार किया है। बाद में उसे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
इस मामले में दो अन्य आरोपितों दिल्ली सचिवालय में ज्वाइंट सचिव के पद पर तैनात व बग्वालीपोखर रोड पर डांडा कांडा नामक स्थान पर अपनी पत्नी आशा यादव प्रेमनाथ के माध्यम से ‘प्लीजेंट वैली फाउंडेशन’ के जरिए स्कूल चलाने वाले एबी प्रेमनाथ को गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट से स्थगनादेश मिल गया है। उसके खिलाफ दिल्ली एंटी करप्शन विभाग में पहले से ही मामला दर्ज है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2013 में अल्मोड़ा कोतवाली में धोखाधड़ी के एक मामले में आशा यादव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ था। इस मामले की सुनवाई सिविल जज सीनियर डिवीजन अभिषेक कुमार श्रीवास्तव की अदालत में चली। 15 जनवरी 2021 को एक सह आरोपित चंद्र मोहन सेठी के कनाडा जाने के कारण उनका नाम पत्रावली से अलग करने के आदेश दिए गए और आरोपित आशा यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया।
गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपित आशा यादव ने अपने पति एबी प्रेमनाथ व कुसुम यादव के साथ मिलकर सिविल जज सीनियर डिविजन अभिषेक कुमार श्रीवास्वत के खिलाफ नैनीताल उच्च न्यायालय में शपथ पत्र दाखिल कर कहा कि न्यायाधीश श्रीवास्तव व उनके परिजनों को आरोपित चंद्र मोहन सेठी दिल्ली आदि स्थानों में ले गए। इस कारण उनका नाम फाइल से हटा दिया गया और उनके यानी आशा यादव के खिलाफ वारंट जारी किया गया।
उच्च न्यायालय ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए सिविल जज सीनियर डिविजन अभिषेक कुमार श्रीवास्तव को अल्मोड़ा से निलंबित कर देहरादून संबद्ध कर दिया और मामले की पूरी जांच विजिलेंस को सौंप दी। इधर विजीलेंस के जांच अधिकारी मनोहर सिंह दसौनी ने जांच में पाया कि आशा यादव ने न्यायिक अधिकारी पर पूरी तरह से झूठे पाए गए। आशा यादव, एबी प्रेमनाथ व कुसुम चौधरी ने मिलकर षडयंत्र रचा और उच्च न्यायालय में झूठी शिकायत की। इसके बाद उच्च न्यायालय ने विजिलेंस को आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए।
इस पर विजिलेंस ने आरोपितों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 468, 469, 471, 120बी तथा आइटी एक्ट की धारा 66सी व डी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। इस पर आरोपित आशा यादव व एबी प्रेमनाथ को हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर स्थगनादेश मिल गया, जबकि कुसुम यादव उर्फ चौधरी को स्थगनादेश नहीं मिला। इस पर विजिलेंस की टीम ने कुसुम यादव को बुधवार 23 फरवरी को हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस नैनीताल के जांच अधिकारी मनोहर सिंह दसौनी ने पत्रकारों को बताया कि आरोपित को सीजेएम की अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : उफ ! ऐसी पत्नी किसी को न मिले, 7 जन्म तक साथ निभाने का वादा था, आठ साल बाद ही दूसरे पुरुष से 5 वर्ष से अवैध संबंधों के लिए कर दी हत्या
नवीन समाचार, रुद्रपुर, 19 फरवरी 2022। जिस पत्नी ने सात जन्म तक साथ निभाने की कसम खाई थी उसने आठ वर्ष के विवाहित जीवन में पांच वर्ष से दूसरे पुरुष से अवैध संबंध बनाते हुए अपने पति की हत्या कर दी। यही नहीं पति की हत्या के बाद उसे अधमरे ही नाले के किनारे एक खेत में दफन कर दिया। घटना के सात दिन बाद मृतक के भाई ने नाले किनारे मिले फावड़े और ताजा खुदे गड्ढे को देखकर पुलिस को सूचना दी। तब जाकर कलयुगी पत्नी द्वारा किए गए मानवता को शर्मसार करने वाले इस हत्याकांड का खुलासा हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंआखेड़ा निवासी 30 वर्षीय भागीरथ राणा पुत्र रमेश सिंह राणा का विवाह अमाऊं निवासी राजनंदनी से 2013 में हुआ था। इधर 13 फरवरी से भगीरथ घर से लापता था। भगीरथ के परिजन 13 फरवरी से उसकी तलाश कर रहे थे। हरतरफ से निराशा मिलने पर 17 फरवरी को भगीरथ की मां रामश्री की तहरीर पर पुलिस ने कोतवाली में भगीरथ की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इधर शनिवार को भगीरथ का भाई शुभम राणा नाले की ओर गया था। यहां उसे एक फावड़ा नजर आया और सुग्रीव सिंह के खेत में एक ताजा खुदा हुआ गड्ढा मिला। शक होने पर शुभम ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने गड्ढा खोदकर शव बाहर निकाला। घटनास्थल से फावड़ा, जिस ईंट से हत्या की गई वह ईंट पुलिस ने बरामद कर ली। इसके बाद शुभम ने पुलिस को तहरीर सौंपकर अपनी भाभी राजनंदनी पर उसके प्रेमी संकेत सिंह निवासी कुंवाखेड़ा से अवैध संबंधों के चलते उसके भाई की हत्या करने का आरोप लगाया। इस पर पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
पांच साल से चल रहा था दोनों हत्यारोपियों के बीच अवैध संबंध
घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ममता बोहरा ने बताया कि आरोपित संकेत और राजनंदनी के बीच बीते पांच वर्षों से अवैध संबंध थे। राजनंदनी अपने प्रेमी संकेत पर पति भगीरथ को रास्ते से हटाने के बाद उसके साथ रहने के लिए दबाव बना रही थी। मौका पाकर 13 फरवरी की शाम साढ़े आठ बजे राजनंदनी अपने पति भगीरथ को अपने घर के पीछे लेकर गई।
यहां दोनों आरोपितों ने भगीरथ को दबोच लिया और उसका गला दबा दिया। आरोपित संकेत ने अधमरे भगीरथ को कंधे पर लादा और नाले के किनारे सुग्रीव के खेत में दफन कर दिया। इससे पहले आरोपित ने राजनंदनी से फावड़ा मंगाकर गड्ढा खोदा और यहां रखी ईंट से भगीरथ के सिर पर वार कर उसकी जान ले ली। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : प्रॉपर्टी डीलर की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की आरोपित महिला साथियों सहित गिरफ्तार
नवीन समाचार, हरिद्वार, 3 फरवरी 2022। प्रॉपर्टी डीलर को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ अश्लील हरकत करने का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने आरोपित महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उनके कब्जे से डेढ़ लाख रुपये तथा मोबाइल फोन आदि भी बरामद किए गए हैं।
विदित हो कि तीन दिन पूर्व मुंडलाना क्षेत्र के प्रॉपर्टी डीलर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि एक महिला ने प्लॉट दिखाने के नाम पर मंगलौर के एक मकान में बुलाया और उसे कोल्ड ड्रिंक पीने को दी। कोल्ड ड्रिंक में संभवतया नशीला पदार्थ था। इसे पिलाकर वह उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगी और उसके कुछ साथियों ने उसकी महिला के साथ अश्लील वीडियो क्लिप बना ली।
बाद में महिला ने फोन कर उससे 16 लाख रुपये मांगे और नहीं देने पर उसकी वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इस मामले में उसके तीन साथी भी शामिल थे। उन्होंने भी उसे जान से मारने और झूठे मामले में जेल भिजवाने की धमकी दी। इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने बताया कि शिकायत पर बबीता उर्फ बृजेश निवासी इंदिरा कॉलोनी पेपर मिल सहारनपुर तथा रुड़की निवासी अमित, विजेंद्र चौहान तथा यशपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।
पीड़ित ने बताया कि लाखों रुपये वह अपनी इज्जत की खातिर दे चुका था। उसके बाद भी वह लगातार उससे रुपयों की मांग कर रहे थे। जब उसने रुपये देने से इनकार कर दिया तो उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस पर सीओ पंकज गैरोला ने एक टीम का गठन किया। इस बीच पुलिस को पता चला कि देवबंद क्षेत्र में भी गिरोह इसी प्रकार की कई घटनाएं अंजाम दे चुका है। गिरोह के लोग देवबंद में ही मौजूद हैं। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : अधिकारी पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज
नवीन समाचार, देहरादून, 26 जनवरी 2022। गत दिवस जनपद के एक आबकारी अधिकारी पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला के खिलाफ अब आरोपित अधिकारी ने भी डालनवाला कोतवाली में ब्लैकमेल करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
शिकायतकर्ता कालीदास रोड देहरादून निवासी सहायक आबकारी आयुक्त के मनोज कुमार उपाध्याय ने शिकायत में कहा है कि 2016-17 में इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उसकी खुद को मूल रूप से बनारस और शादी के बाद गुरुग्राम में रहने वाली बताने वाली आरोपित महिला के साथ बातचीत हुई थी। महिला ने कहा कि वह बेसहारा व तलाकशुदा है। उसके दो बच्चे हैं, जो कि देहरादून स्थित एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते हैं।
महिला ने खुद को एक इंश्योरेंस कंपनी की एजेंट बताकर उससे कुछ इंश्योरेंस पालिसी करवाने का अनुरोध किया, इस पर उसने महिला से कुछ पालिसियां करवा दीं। पीड़ित के अनुसार धीरे-धीरे महिला का लालच बढ़ने लगा और वह और पालिसियां कराने का दबाव बनाने लगी। महिला ने धमकी दी कि यदि उसका टारगेट पूरा नहीं हुआ तो वह उसे फंसा देगी। ऐसे में उन्होंने महिला से बातचीत करनी बंद कर दी। साजिश के तहत महिला ने गुरुग्राम में उनके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करवा उनके खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवा दिया।
आबकारी अधिकारी ने कहा कि वह अपना ब्रेन मेपिंग व पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने को भी तैयार हैं। उधर पुलिस ने आबकारी अधिकारी पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला के बयान दर्ज करवा दिए हैं। इंस्पेक्टर एनके भट्ट ने बताया कि महिला का मेडिकल करवाया जाएगा। इसके अलावा महिला की ओर से जिस जगह दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं, वहां के दस्तावेज भी जुटाए जाएंगे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : मुस्लिम समुदाय की महिलाओं की बोली लगाने वाले ‘बुल्ली बाई’ ऐप के मामले में उत्तराखंड से एक और युवक गिरफ्तार…
नवीन समाचार, कोटद्वार, 5 जनवरी 2022। देश में मुस्लिम महिलाओं की कथित तौर पर बोली लगाकर ‘नीलामी’ करने वाल ‘बुल्ली बाई’ ऐप मामले में मुंबई से उत्तराखंड पहुंची पुलिस टीम ने एक युवती के बाद अब एक और युवक को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत नींबूचौर निवासी मयंक रावत को गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक जगमोहन रमोला ने बताया कि मयंक 2019 से दिल्ली विश्वविद्यालय में बीएससी आनर्स की पढ़ाई कर रहा है। इधर लॉकडाउन के कारण वह पिछले लंबे समय से घर पर ही है। पूछताछ में मयंक ने बताया कि वह बुल्ली बाई एप संचालित करने वाले लोगों से वर्चुअली जुड़ा हुआ था। आज तक उसकी उनसे मुलाकात नहीं हुई है। रमोला ने बताया कि मुंबई की टीम देहरादून की एसटीएफ के साथ मध्य रात्रि के बाद कोटद्वार पहुंची और मयंक को उसके घर से गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि बुली बाई ऐप गिटहब नाम के प्लेटफॉर्म पर मुस्लिम समुदाय की इंटरनेट मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाले महिलाओं को उनकी अनुमति के बिना उनके चेहरे का फोटो दिखा कर उस पर कीमत का टैग लगाकर बोली लगवाता था। लोग इन फोओ को एक-दूसरे को साझा करते थे। केंद्र सरकार के कहने पर इस एप को हटा दिया गया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : देश का सबसे बड़ा सनसनीखेज खुलासा: देश भर की नामचीन मुस्लिम महिलाओं के चित्र और विवरण वाले ऐप की सरगना उत्तराखंड की महिला ! हिरासत में…
नवीन समाचार, मुंबई, 4 जनवरी 2022। बीते कुछ दिनों से ‘बुली बाई’ नामक मोबाइल ऐप पर देश की सैकड़ों नामचीन मुस्लिम महिलाओं के छेड़छाड़ किये हुए चित्र और विवरण डालकर नीलामी करने का मामला देश भर की मीडिया की सुर्खियों में है। इससे पहले पिछले साल ‘सुल्ली डील्स’ नामक ऐप पर इसी प्रकार की सामग्री डाली गई थी। अब इस मामले का जो खुलासा हुआ है वह उत्तराखंड के लिए शर्मसार करने वाला हो सकता है। बताया गया है कि इस मामले में रुद्रपुर के आदर्श कॉलोनी से एक 18 वर्षीय युवती को गिरफ्तार किया गया है। युवती से रुद्रपुर कोतवाली में मुम्बई पुलिस पूछताछ की जा रही है।
समाचार एजेंसी भाषा के हवाले से मुंबई साइबर पुलिस ने मंगलवार को ‘बुली बाई’ ऐप मामले में उत्तराखंड से एक महिला को हिरासत में लिया है और बेंगलुरु से इंजीनियरिंग के एक छात्र को गिरफ्तार किया है। उसी की निसानदेही पर आदर्श कॉलोनी रुद्रपुर निवासी श्वेता सिंह पुत्री अनंतपाल को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है कि श्वेता ने पुलिस को बुल्ली एप में संलिप्तता की बात कबूल कर ली है। पुलिस ने उससे दो मोबाइल भी बरामद किए हैं। बाद में पुलिस उसे जिला कोर्ट में पेश किया। जहां पर कोर्ट ने रिमांड दे दी है। बताया जा रहा है कि युवती बुली बाई एप में मुख्य आरोपित है। सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि युवती से पूछताछ कर कुछ अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।
इससे पहले पुलिस ने अमेरिका के सेंस फ्रांसिसको के गिट हब प्लेटफार्म के जरिये मुस्लिम महिलाओं को नीलामी की पेशकश करने वाले ‘बुली बाई’ ऐप पर मुस्लिम महिलाओं के चित्र डाले जाने की शिकायत प्राप्त होने के बाद अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी। एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मुंबई साइबर पुलिस के एक दल ने उत्तराखंड से एक महिला को हिरासत में लिया है जो मुख्य आरोपित है। अधिकारी ने इससे अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया।
बताया गया है कि मामले के संबंध में साइबर पुलिस ने बेंगलुरु से इंजीनियरिंग के 21 वर्षीय एक छात्र को भी गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान विशाल कुमार के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपी एक दूसरे को जानते हैं और इस मामले में आगे की जांच जारी है। मुंबई साइबर पुलिस थाने ने ऐप के डेवलपर और उसका प्रचार-प्रसार करने वाले ट्विटर हैंडल के विरुद्ध भी एक मामला दर्ज किया है। बताया गया है कि श्वेता के पिता अनंतराम, सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत थे, उनकी मौत 22 मई, 2021 को कोविड के चलते हो गई थी। जबकि मां की मौत पहले ही हो चुकी है। उसने बारहवीं की परीक्षा वर्ष 2021 में पास करने के बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से बीए आनर्स की प्रवेश परीक्षा भी पास कर ली थी, लेकिन प्रवेश नहीं लिया था। उसके द्वारा जट खालसा 7 (ZATTkhalsa7) नाम से ट्विटर हैंडलर चला रही थी। इसी अकाउंट के जरिए बुली बाई के माध्यम से मुस्लिम महिलाओं की बोली की कार्रवाई की गई। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : महिला ने दो बेटियों के बाद पति को छोड़ा, दूसरी शादी की, दूसरे से हुई बेटी उसी को सोंपी और रच दी ऐसी झूठी कहानी कि अब खुद ही कार्रवाई की जद में…
नवीन समाचार, गदरपुर, 20 दिसंबर 2021। पुलिस ने गत दिवस एक महिला की गोद से अज्ञात व्यक्ति के उसकी ढाई माह की बच्ची को छीनकर फरार हो जाने का रोचक खुलासा किया है। पुलिस का महिला के ही हवाले से कहना है कि उसने अपने पति को उसके बीमार पड़ने पर छोड़कर दूसरी शादी कर ली थी। अपहृत की गई बच्ची उसके दूसरे पति से पैदा हुई थी और वह ही अपनी बच्ची को ले गया था। इस प्रकार यह कहानी न केवल झूठी निकली वरन आज के दौर की महिला का एक अलग चरित्र भी उजागर कर गई। बहरहाल पुलिस ने 48 घंटे के भीतर मामले का खुलासा करने के साथ ही अपहृत बच्ची को राजस्थान से सकुशल बराबद कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सरनजीत कौर नाम की महिला, जिसने अपनी ढाई माह की बच्ची परी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा छीनकर अपने साथ ले जाने की सूचना दी थी, का विवाह ड्राईवरी का कार्य करने वाले ग्राम मुबारिकपुर थाना नौगांव, जिला अलवर, राजस्थान निवासी सतविन्दर सिंह के साथ वर्ष 2015 में हुआ था तथा दोनों की दो पुत्रियां 5 वर्षीय पुशप्रीत कौर व 3 वर्षीय जसप्रीत कौर हैं। वर्ष 2017-18 में सतविन्दर सिंह की बीमारी के बाद सरनजीत पति को छोड़ अपनी दोनों बेटियों के साथ अपने मायके में ही रहने लगी। जबकि सतविन्दर सिंह रजपुरा नं. एक थाना गदरपुर में आकर रहने लगा।
इसी दौरान सरनजीत का अपने गांव में ही रहने वाले टीटू पुत्र फकीर चन्द्र के साथ प्रेम प्रसंग चलने लगा तथा उसने मंदिर में टीटू से शादी कर ली ओर वह टीटू के साथ गणेश बिहार थाना शिवजी पार्क जिला अलवर में रहने लगी। दोनों की ढाई माह की बेटी परी भी है। इधर पारिवारिक सदस्यों की मध्यस्थता व बच्चों के भविष्य की बातों को लेकर इधर नवम्बर 2021 में सरनजीत अपनी तीनों पुत्रियों के साथ अपने पति सतविंदर के साथ गदरपुर आकर रहने लगी। इस दौरान टीटू सरनजीत पर अपनी पुत्री परी को वापस लेने का दबाव बनाने लगा।
इसी कारण 17 दिसंबर को टीटू अपनी पुत्री परी को लेने गदरपुर आया। सरनजीत कौर अपनी पुत्री परी के साथ टीटू से गदरपुर में मिली तथा सहमति से परी को लालन पालन हेतु टीटू के सुपुर्द कर दिया ओर टीटू परी को लेकर अपने घर गणेश बिहार, थाना शिवाजी पार्क, अलवर राजस्थान चला गया। लेकिन सरनजीत ने लोक-लाज के भय व पारिवार के सदस्यों को सच न बता पाने की मजबूरी के चलते किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बच्ची को छीनकर ले जाने की झूठी कहानी गढ़ दी।
हालांकि अब उसने खुद मान लिया है कि उसने अपनी मर्जी से लालन पालन हेतु बच्ची अपने दूसरे पति टीटू को दी थी। अलबत्ता पुलिस उसके द्वारा झूठी सूचना देने के कारण सरनजीत के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। एसएसपी ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : सौंदर्य प्रसाधन की ऐसी शौकीन महिलाएं ! गोदाम से चोरी कर ली 45 हजार की सौंदर्य प्रसाधन सामग्री
नवीन समाचार, देहरादून, 17 दिसंबर 2021। सौंदर्य प्रसाधन का सामान महिलाओं की कमजोरी माना जाता है। पर कोई महिलाएं सौंदर्य प्रसाधन के लिए 45 हजार का सामान चोरी कर लें, शायद ऐसी घटना अनूठी ही होगी। शहर कोतवाली पुलिस ने ब्यूटी पार्लर के पास स्थित गोदाम से कास्मेटिक का सामान चोरी करने वाली दो युवतियों को पुलिस ने चोरी किये गए 45 हजार रुपये के सामान के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नई बस्ती पटेलनगर निवासी काशीराम ठाकुर ने शिकायत कर बताया कि उनकी खुडबुडा चौकी के झंडा बाजार में स्थित स्वाति ब्यूटी पार्लर के पास स्थित गोदाम से गत 11 दिसंबर की रात तीन महिलाओं ने ताला तोड़कर कॉस्मेटिक का सामान चोरी कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर दो युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है। महिलाओं ने पूछताछ में अपना नाम-पता मूल रूप से दरभंगा बिहार की रहने वाली खुडबुडा मोहल्ला निवासी आरती और पूनम बताया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर युवकों को फंसाती थी युवती, संबंध बनाने को भी कहती थी, फिर करती थी ब्लैकमेल, गिरफ्तार
नवीन समाचार, रामनगर, 3 दिसंबर 2021। नैनीताल की रामनगर पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि वह काफी समय से सोशल मीडिया पर लोगों से दोस्ती कर उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी। इधर वह दो युवकों को ब्लैकमेल कर वह उनमें से एक युवक से सात लाख और दूसरे से 20 हजार रुपये मांग रही थी। इस युवक से वह 90 हजार रुपए पहले ले चुकी थी। पीड़ित युवकों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एसएसआई मुनव्वर हुसैन ने बताया कि ग्राम गर्जिया क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय युवती लंबे समय से सोशल मीडिया पर युवकों से दोस्ती कर उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी। इनमें से एक युवक ने बताया कि युवती ने पहले उससे सोशल मीडिया पर दोस्ती की और बाद में उसके घर आकर सात लाख रुपये मांगे। मना करने पर उसने हंगामा किया और मारने की धमकी भी दी।
इसके अलावा क्षेत्र के ही एक अन्य गांव निवासी युवक ने भी बताया कि उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। मना करने पर उसने उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और उससे 90 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद 20 हजार रुपये की मांग की। दोनों युवक ने कोतवाली में युवती के खिलाफ तहरीर दी। इस पर मामले की विवेचक एसआई प्रीति ने आरोपित युवती को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।
एसआई प्रीति ने बताया कि युवती पिछले चार-पांच साल से यहीं काम कर रही थी। अब तक वह भवानीगंज, गूलरघट्टी, कानिया, चोरपानी, लखनपुर और पीरूमदारा क्षेत्र के कई युवकों को अपना निशाना बना चुकी है। अधिकतर युवक बदनामी के डर से खुलकर सामने नहीं आए। जिन दो युवकों ने तहरीर दी वह इससे काफी परेशान हो चुके थेे। आरोपित युवती ने कई युवकों को फंसाने की बात कबूल की है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : शादीशुदा लुटेरी दुल्हन, शादी किए बिना ही लाखों का माल लेकर चंपत, पुलिस ने भी नहीं सुनी
नवीन समाचार, रुद्रपुर, 26 नवंबर 2021। मेहनत-मजदूरी करने वाले युवक ने बमुश्किल शादी करने की ठानी तो ठग शादीशुदा महिला को कुंवारी दिखाकर युवक से 51 हजार की नकदी, दो तोला सोने की चेन, 200 ग्राम चांदी के पायल ठग ले गए। शादी भी नहीं की गई। युवक ने शिकायत की तो पुलिस ने भी नहीं सुनी। मजबूर होकर पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। अब न्यायालय के आदेशों पर पुलिस ने शादी के लिए दिखाई गई महिला सहित चार आरोपित के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रांजिट कैंप, आजादनगर निवासी वेदप्रकाश ने न्यायालय को सौंपे शिकायती पत्र में कहा था कि वह मेहनत मजदूरी करता है। मूलरूप से वह बरेली, शीशगढ़ का रहने वाला है और अविवाहित है। 23 जून 2021 को ग्राम सैजना, मीरगंज, बरेली निवासी बेचेलाल, ग्राम कोहनी, विशारतगंज, बरेली निवासी गंगादीन, ग्राम बल्ली, शीशगढ़, बरेली निवासी मोतीराम और एक महिला कृष्णा देवी उसके घर आए और उसकी शादी कृष्णा देवी से अगले सप्ताह कराना तय कर चढ़ावे के नाम पर उससे 51 हजार की नकदी, दो तोला सोने की चेन, 200 ग्राम चांदी के पायल लेकर कृष्णा देवी को दे दिए।
लेकिन समय बीतने के बाद जब उसने चारों से संपर्क किया तो वह नहीं मिले। अलबत्ता यह पता चला कि कृष्णा देवी ट्रांजिट कैंप, आजादनगर निवासी छत्रपाल की पत्नी है। बेचेलाल, गंगादीन, मोतीराम और कृष्णा देवी गैंग बनाकर ठगी करते हैं। उसनी तहरीर पर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर चारों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : उफ, देवभूमि के शांत पहाड़ों में भी ऐसी वारदात, पत्नी ने पति को चाकू से मार डाला, फिर अपराध छुपाने को दीवार से नीचे फेंका
नवीन समाचार, पिथौरागढ़, 12 नवंबर 2021। देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड के अपराधमुक्त माने जाने वाले पर्वतीय क्षेत्र में भी एक महिला द्वारा अपने पति की चाकू मारकर हत्या किए जाने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने महिला को पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
मामला कोतवाली डीडीहाट क्षेत्र का है। यहां गत 17 अक्टूबर को पुलिस को फोन के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुंदन सिंह धामी पुत्र दीवान सिंह धामी निवासी ग्राम छनपट्टा डीडीहाट की दीवार से गिरने के कारण मृत्यु हो गई है। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर मृतक कुंदन के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ भेजा।
इधर बृहस्पतिवार को मृतक के भाई धन सिंह धामी ने कोतवाली डीडीहाट में तहरीर दी कि मृतक कुंदन का अपनी पत्नी के साथ अकसर लड़ाई-झगड़ा होते रहता था। उसे संदेह है कि शायद उसके भाई कुंदन की हत्या उसकी पत्नी नीमा देवी के द्वारा की गई है। तहरीर के आधार पर थाना डीडीहाट में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
इसकी विवेचना करते हुए प्रभारी निरीक्षक हिमांशु पंत ने गवाहों के बयान लिये और मृतक की पत्नी से पूछताछ की तो उसने स्वीकार कर लिया कि आपसी लड़ाई-झगड़े में ही उसने अपने पति पर चाकू से वार किया था, जिससे गले में चोट लगने से उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद पत्नी ने डर के मारे अपने पति को घर के पास की दीवार से नीचे फेंक दिया था।
पूछताछ के बाद आरोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू और खून साफ किये हुए कपड़े, बोरा आदि भी बरामद कर लिये गये और आरोपित पत्नी नीमा को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आगे उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : धनतेरस पर आभूषण देखते दुकान से चांदी की चार पायलें चुराती पकड़ी गयीं महिलाएं…
नवीन समाचार, देहरादून, 3 नवंबर 2021। राजधानी में एक ज्वेलर की दुकान में गहने देखने आई दो महिलाओं ने मौका पाकर चार जोड़ी चांदी की पायल चोरी कर लीं और फरार हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद आरोपित महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है।
एसओ कुलदीप पंत ने बताया कि सोमवार को दो महिलाएं प्रेमनगर स्थित गायत्री ज्वेलर्स में गहने देखने के लिए आई थीं। काफी देर तक वह गहने देखती रहीं, और भीड़ का फायदा उठाकर चार जोड़ी पायल चोरी कर चुपके से वहां से निकल गईं। दुकान स्वामी चंदन कुमार ने जब गहनों का मिलान किया तो चार जोड़ी चांदी की पायल कम मिलीं। उन्होंने इस मामले की शिकायत प्रेमनगर थाना पुलिस की।
पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी की फुटेज जांची। जिसमें दोनों महिलाओं की ओर से पायल चोरी किए जाने की पुष्टि हुई। आसपास के अन्य सीसीटीवी की फुटेज में महिलाएं टी इस्टेट की ओर जाती दिखाई दी। पुलिस ने उन्हें टी-इस्टेट से गिरफ्तार कर लिया। महिलाओं की पहचान चंपा देवी और कमला निवासी दुर्गेश नगर, कटघर, मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : लुटेरी दुल्हन कई दूल्हों को लगा चुकी है लाखों का चूना, एक साथी गिरफ्तार
नवीन समाचार, विकासनगर देहरादून, 2 अक्टूबर 2021। विकासनगर की प्रीति नाम की एक महिला पर कई शादियां करके दूल्हों को लूटने का आरोप लगा है। इस बार हरियाणा के यमुनानगर स्थित छछरौली में एक व्यक्ति से इस लुटेरी दुल्हन प्रीति तथा उसके साथियों के खिलाफ हरियाणा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस पर शनिवार को उसके एक साथी इलियास को हरियाणा पुलिस ने विकासनगर के नवाबगढ़ से गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ ले गई। विकासनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने इसकी पुष्टि की है।
बताया गया है कि छछरौली के गांव शाहजहांपुर पिपली माजरा निवासी मंगा राम ने यमुनानगर थाने में अपनी दूसरी पत्नी प्रीति सहित 10 आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज करवाया है। आरोप लगाया कि प्रीति ने बिना तलाक लिए कई व्यक्तियों से शादी कर रखी है। उसने कुछ व्यक्तियों के साथ मिलकर गिरोह बना रखा है, जो भोले-भाले व्यक्तियों से उसकी शादी करवाता है। कुछ दिन के बाद वह घर से रुपये व गहने लेकर फरार हो जाती है।
मंगा राम के अनुसार उसकी पहली पत्नी की मौत वर्ष 2019 में हो गई थी। पिछले माह सितंबर में उसका संपर्क प्रेमनगर की अफसाना उर्फ रुकसाना से हुआ। अफसाना ने डेढ़ लाख रुपये लेकर उसकी शादी विकासनगर की प्रीति से 19 सितंबर को गुरुद्वारा निर्मल कुटिया गांव कुन्जा कुलाल विकासनगर में करवाई थी। शादी के चार-पांच दिन बाद उसने प्रीति के मोबाइल में कई कांटेक्ट नंबर और शादी की फोटो देखी। उन्हें देख पता चला कि प्रीति की शादी उससे पहले कई व्यक्तियों से हो चुकी है।
इस काम में प्रीति के साथ प्रियंका, सहसपुर निवासी प्रदीप व उसकी पत्नी दीपा, अंबाला के गांव तेपला निवासी अमरजीत सिंह, गांव कोड़वा खुर्द का शेरा गुर्जर, विकासनगर नवाबगढ़ निवासी इलियास, पांवटा साहिब का सरफराज, विकास नगर निवासी हाजी गुलशेर, अफसाना भी मिले हुए हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : सुहागरात के बाद ही ससुराल से नगदी-जेवर ले फरार हुई तलाकशुदा दुल्हन…
नवीन समाचार, हरिद्वार, 24 सितंबर 2021। मुजफ्फरनगर यूपी निवासी एक युवक को उत्तराखंड के हरिद्वार निवासीय युवती से शादी करना भारी पड़ गया। नई-नवेली दुल्हन शादी की अगले दिन ही लाखों रुपये के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई।
लुटेरी दुल्हन का शिकार बने मुजफ्फरनगर के परिवार वालों ने ज्वालापुर कोतवाली में शिकायत दर्ज की है और शादी करवाने वाली महिला को भी पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। पुलिस ने शादी करवाने वाली महिला से पूछताछ शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर यूपी निवासी पीड़ित परिवार वालों का कहना है कि वह अपने बेटे की अधिक उम्र तक शादी न होने के कारण काफी परेशान चल रहे थे। इधर कुछ दिन पहले ज्वालापुर निवासी एक महिला ने एक पहले से ही तलाकशुदा महिला के साथ उनके बेटे की शादी तय की, और गत 13 सितंबर को महिला से उनके बेटे की शादी हो गई।
लेकिन सुहागरात के बाद अगली ही दिन महिला उनके घर से जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गई। इसके बाद परिजन हरिद्वार पहुंचे और शादी कराने वाली बिचौलिया महिला को पकड़ लिया, और उसे पुलिस के पास ले आए। महिला ने दुल्हन को पकड़वाने का आश्वासन दिया है। कोतवाली प्रभारी सीसी नैथानी ने बताया कि रिश्ता तय कराने वाली महिला से पूछताछ की जा रही है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : मुझे मेरी पत्नी से बचाओ, आए दिन उत्पीड़न व मारपीट करती है…

डॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 6 सितंबर 2021। महिला उत्पीड़न की घटनाएं तो आम रहती हैं, पर पुरुष या पति उत्पीड़न की घटनाएं उजागर नहीं हो पाती हैं। सोमवार को नगर के मल्लीताल क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर मारपीट का आरोप लगाया है, और उनसे जान का खतरा बताते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
नगर के मार्शल कॉटेज निवासी प्रेम प्रकाश का कहना है कि उसकी पत्नी आए दिन उससे अभद्रता और मारपीट करती हैं। इससे वह मानसिक रूप से परेशान है। उसका कहना है कि पत्नी द्वारा की जाने वाली मारपीट के वीडियो भी उसके पास मौजूद हैं। एसआई कश्मीर सिंह ने कहा कि शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : व्यापारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली राजनीतिक नेत्री सहित चार लोगों पर रंगदारी का मुकदमा दर्ज
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 8 अगस्त 2021। शहर के एक व्यापारी पर पूर्व में छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली एक राजनीतिक दल से जुड़ी महिला सहित दो अन्य महिलाओं व एक पुरुष पर ब्लैकमेल कर अब व्यापारी की तहरीर पर रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि पुराने मामले में समझौता कराने के नाम पर रंगदारी मांगी जा रही है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर रोड गली नंबर 2 निवासी व्यापारी जसविंदर सिंह पुत्र चरनजीत सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपित महिलाओं ने खुद अपने कुछ वीडियो बनाकर बीती 3 मई को उनके मित्र राजीव और सुजीत को व्हाट्सएप पर भेजे और उन वीडियो को वायरल कर जसविंदर को बदमाश करने की धमकी दी थी। ऐसा नहीं करने की एवज में उनसे आठ लाख रुपये मांगे गए थे।
व्यापारी के अनुसार आरोपित उनके खिलाफ कई बार कोतवाली पुलिस में झूठी शिकायत कर चुके हैं और कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के बाद ब्लैकमेल करने की नीयत से एसएमएस भेजते थे ओर फेसबुक पर भी गलत पोस्ट कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश करते थे। सीओ शांतनु पाराशर ने बताया कि जांच के बाद व्यापारी के खिलाफ पूर्व में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला तथा तीन अन्य महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : कोरोना से पति को खोने वाली विधवा ने अपनी ननद के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 24 जुलाई 2021। नगर के मल्लीताल रुकुट कंपाउंड निवासी एक विधवा महिला रीना ठाकुर ने अपनी ननद उमा ठाकुर के खिलाफ पुलिस में मारपीट व गालीगलौज जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। इस पर पुलिस ने आरोपित ननद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रुकुट कंपाउंड निवासी रीना ठाकुर ने तहरीर में कहा है कि उसकी ननद अपने पति से तलाक के बाद मायके में ही रह रही है। इधर रीना के पति की कोविड की वजह से हुई मौत के बाद वह उसकी संपत्ति व जीवन बीमा की धनराशि पर कब्जा करना चाहती है, इसलिए उसे घर से बेदखल करना चाहती है। इस कारण आए दिन उससे गालीगलौज तथा मारपीट करती है। कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपित उमा ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : पति-पत्नी ने साथ पी शराब, विवाद में पत्नी ने नशे में पति को मार दिया बल्ला, मौत
नवीन समाचार, पिथौरागढ़, 13 जुलाई 2021। नशा जब चढ़ जाए तो मनुष्य, मनुष्य नहीं रहता, हैवान हो जाता है। पिथौरागढ़ में एक महिला पर शराब का ऐसा नशा चढ़ा कि उसने अपने पति पर बल्ले से वार कर दिया। पति बल्ले की चोट से गर्म पानी के भगोने में गिरा और कुछ देर में तड़प कर मर गया। पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर दिया है। उसके खिलाफ मुरौबत बरतते हुए हत्या की जगह गैर इरादतन हत्या करने के अभियोग में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला 10 दिन पूर्व तीन जुलाई का है। नगर के नया बाजार स्थित धर्मशाला के पास रहने वाली महिला ने 9 जुलाई को कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि उसका पुत्र अजय उर्फ बबलू नया बाजार में अपनी पत्नी अनीता उर्फ सपना के साथ रहता था। बहू अनीता ने अजय की हत्या कर दी है। तहरीर में कहा गया था कि दोनों के बीच मारपीट होती रहती है। जिसके चलते उनके दोनों बच्चे उसके साथ रहते हैं। इस तहरीर पर पुलिस ने अनीता उर्फ सपना के खिलाफ भादवि धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सुखवीर सिंह ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली प्रभात कुमार को इस प्रकरण की जांच सौंपी।
जांच के दौरान पुलिस ने अनीता से जब पूछताछ की तो उसने बताया कि यह सब शराब के नशे में हुआ। अनीता के अनुसार वह और उसका पति अजय शराब के आदी थे। शराब पीकर एक दूसरे को मारते-पीटते थे। पत्नी अनीता ने बताया कि तीन जु्रलाई को दस से ग्यारह बजे के बीच उसकी और पति बब्लू के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस दौरान उसके हाथ में बल्ला आ गया और उसने किचन में अपने पति पर बल्ला मारा। बल्ले के धक्केे से अत्यधिक नशे में होने के कारण अजय उर्फ बबलू किचन में रखे गरम पानी के भगौने पर औधे मुंह छाती के बल गिर गया और गरम पानी से जल गया। इस पर वह कराहते हुए वहीं लेट गया और उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने विवेचना में कहा है कि नामजद आरोपी अनीता उर्फ सपना ने अपने पति बबलू को जान से मारने की नीयत से बल्ला नहीं मारा। बल्ले के धक्के और गरम पानी के भगौने में गिरने से उसकी मौत हो गई। इसलिए उसके खिलाफ हत्या नहीं बल्कि गैरइरादतन हत्या का मामलाा बनता है। इसलिए उसके खिलाफ अभियोग भारतीय दंड संहिता की धारा 302 की जगह 304 में तरमीम कर दिया गया है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : युवती द्वारा शादी की वेबसाइट पर उम्र कम बताई, पति की शिकायत पर मुकदमा हुआ दर्ज
नवीन समाचार, देहरादून, 11 जुलाई 2021। जीवनसाथी डॉट कॉम पर एक युवती को अपनी उम्र कम बताना भारी पड़ गया। डालनवाला कोतवाली पुलिस ने पति की शिकायत पर युवती सहित उसके माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वे आफ इंडिया में तैनात सोनू शर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई कि निधि पांडे निवासी बिजनौर ने जीवनसाथी डॉट कॉम पर अपनी आइडी बनाई थी, जिसमें उसने अपनी उम्र 28 वर्ष बताई थी, जबकि असल में उसकी उम्र 38 साल थी। शादी से पहले सोनू शर्मा ने निधि से जन्म संबंधी दस्तावेज मांगे, लेकिन उन्होंने नहीं दिखाए। शादी के बाद जब सोनू शर्मा ने निधि के दस्तावेज चेक किए तो पता चला कि उसकी उम्र 38 साल है। इससे वह ठगा सा महसूस कर रहा है। उसकी शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप मंे पीड़ित की पत्नी निधि और उसके माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में 22 साल की ऐसी लुटेरी दुल्हन, जो कर चुकी है पांच शादियां और लगा चुकी है लाखों का चूना…
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 16 जून 2021। हल्द्वानी में एक ऐसी 22 साल की लुटेरी दुल्हन का खुलासा हुआ है जिसने इतनी छोटी उम्र में पांच शादियां कर डाली हैं। सभी जगहों से वह रुपए और नकदी लेकर फरार हो जाती है। पांचवीं शादी के बाद पीड़ित युवक ने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर देकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के गोरा पड़ाव के निकट ग्राम हैड़ागज्जर अर्जुनपुर निवासी मजदूरी और ट्रक चालक का काम करने वाले वेद प्रकाश पुत्र उग्रसेन ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी शादी गत 7 मार्च को रुद्रपुर निवासी 22 वर्षीय मुस्कान नाम की युवती से क्षेत्र के कालिका मंदिर में हुआ था। लड़की का कन्यादान उसकी मुंहबोली मां शीला निवासी भदईपुरा रुद्रपुर ने किया था। इधर गत छह जून को दोपहर लगभग ढाई बजे उसकी कथित सास शीला मौर्य उसके घर आई और कहने लगी कि मुस्कान को टीबी का इलाज कराने के लिए ले जाना है। आरोप है कि इस दौरान मुस्कान व शीला उसके घर में रखे करीब एक लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर, 48000 रुपए नगद व मोबाइल फोन ले गए। घर से सामान गायब देखकर जब युवक ने अपनी पत्नी को फोन किया तो उसने कहा कि अब वह नहीं आएगी। अगर वह ज्यादा पीछे पड़ेगा तो उसे झूठे केस में जेल भिजवा देगी।
पत्नी के मुंह से ऐसी बात सुनकर युवक भौंचक रह गया। बाद में घरवालों व रिश्तेदारों की मदद से उसने दोनों का बारे में छानबीन की ता पता चला कि मां-बेटी दोनों मिलकर इसी तरह से और लोगों को भी बेवकूफ बना चुकी हैं। इससे पहले भी उन्होंने चार शादियां की हैं। जहां से जेवर व पैसे लेकर फरार हो चुकी हैं। युवक ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा है कि लुटेरी दुल्हन से उसे जान माल का भी खतरा है। लिहाजा उसे सुरक्षा भी प्रदान की जाए। पीड़ित ने बताया लंबे समय से शादी नहीं होने के कारण उसके मामा रूपचंद ने उसके लिए यह रिश्ता अपने साढ़ू की भाभी व मुस्कान की मुहबोली मां के जरिये करवाया था। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : संबंधों का खुलासा होने पर पत्नी ने जिम ट्रेनर प्रेमी के साथ मिलकर अपने प्रॉपर्टी डीलर पति को सुला दिया मौत की नींद…
नवीन समाचार, देहरादूऩ, 30 मई 2021। देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने जिम ट्रेनर प्रेमी के साथ मिलकर अपने प्रॉपर्टी डीलर पति को नींद की गोलियां खिलाकर मौत की नींद सुला दिया। पुलिस ने घटना के बाद आरोपी पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व 28 मई को 43 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर पंकज भट्ट निवासी राज राजेश्वरी एन्क्लेव नथुवाला को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण संदिग्ध आया। इसके बाद पंकज की मां पुष्पा भट्ट ने रायपुर थाने में उसकी हत्या के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया। शुरूआत में पुष्पा ने शक जताया कि विजयलक्ष्मी और उसके प्रेमी ने ही पंकज को कुछ जहरीला पदार्थ दिया है। पुष्पा भट्ट ने बताया कि उसका बड़ा बेटा पंकज पत्नी विजयलक्ष्मी और आठ साल की बेटी के साथ निचले तल पर रहते थे। जबकि छोटा बेटा परिवार संग ऊपर की मंजिल पर रहते थे। पंकज और विजयलक्ष्मी की शादी 2006 में हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही दोनों में झगड़े रहते थे। इसके बाद पता चला कि विजयलक्ष्मी उर्फ विजया का किसी दीपक नाम के जिम ट्रेनर लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीते दिनों पंकज ने विजयलक्ष्मी के पास दो मोबाइल देख लिए थे, जिसमें दीपक और विजयलक्ष्मी की तस्वीरें भी थीं। इस पर विजयलक्ष्मी से पूछताछ की गई तो उसने इन आरोपों से इनकार किया। उसने बताया कि उसने घटना की रात यानी 27 व 28 मई की रात एक बजे पंकज को बेहोश अवस्था में देखा था। उसने यह बात घरवालों को बताई और उसे अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी वहां मौत हो गई। उसकी बातों में कई तरह के विरोधाभास नजर आए। इस पर पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल खंगाली और दीपक को थाने बुलाया। दीपक ने थाने में पुलिस के सामने सारा राज उगल दिया। उसने बताया कि वह घटना की रात विजयलक्ष्मी के बुलाने पर उसके घर गया था। इससे पहले ही उसने अपने एक दोस्त के माध्यम से नींद की गोलियां मंगा ली थी। इसके बाद उसने रात के खाने में मिलाकर गोलियां दे दी। वह बेहोश हुआ तो उसने अपनी सास को यह बात बताई। इस पर उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दोनों के जुर्म कबूल करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया है कि दोनों के बीच 2018 से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों की मुलाकात एक जिम में हुई थी। वहां पर दीपक ट्रेनर के रूप में काम करता था। बीते दिनों विजया ने दीपक को बताया कि उसके पति को उनके अफेयर के बारे में पता चल गया है। विजया बार-बार दीपक से मिलना चाहती थी। उसने कहा कि वह उसके बिना नहीं रह सकती। पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि दीपक काफी आशिक मिजाज है। केवल 25 वर्ष की उम्र में उसकी कई महिला मित्र हैं। (डॉ.नवीन जोशी)
यह भी पढ़ें : पति को संपत्ति अपने नाम कराने की धमकी देकर पत्नी ने करा दिया गर्भपात, पत्नी सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
नवीन समाचार, देहरादून, 14 अप्रैल 2021। पति की संपत्ति को अपने नाम कराने को लेकर एक महिला ने धमकी देते हुए गर्भपात कराने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पति की शिकायत पर दून पुलिस ने पत्नी सहित छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी एवं आरोपों के अनुसार राजधानी के प्रगति नगर डालनवाला निवासी जितेंद्र सिंह की शादी अक्षी बिष्ट के साथ आठ मार्च 2020 को हुई थी। शादी के बाद से ही अक्षी अपने पति जितेंद्र सिंह पर दबाव बना रही थी कि वह जमीन उसके नाम पर करवा दे। शादी के कुछ समय बाद जब वह गर्भवती हो गई, तब से वह और उसके मायके वाले पति जितेंद्र सिंह को धमकाने लगे कि जब तक वह संपत्ति अक्षी के नाम नहीं करेगा, वह बच्चे को जन्म नहीं देगी। इसी कड़ी में 5 जुलाई 2020 को अक्षी अपना सामान व गहने लेकर मायके चली गई और फोन पर धमकी दी कि 10 दिन में संपत्ति उसके नाम नहीं की तो वह बच्चे को जन्म नहीं देगी। इसी बीच अक्षी ने महिला हेल्प लाइन में पति के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवा दी। 8 अगस्त को जितेंद्र सिंह को महिला हेल्प लाइन से काउंसलिंग के लिए सूचित किया गया। 1 सितंबर को पहली काउंसलिंग थी, जिसमें पता चला कि अक्षी ने गर्भपात करवा लिया है। लेकिन वह झूठ बोलती रही है कि 30 जुलाई 2020 को वह सीढ़ी से गिर गई। इसके बाद काउंसिलिंग से बाहर आकर अक्षी व उसके स्वजनों ने धमकी दी कि यदि अब भी प्रापर्टी उनके नाम नहीं की तो वह उसके वंश का नाश कर देगी। डालनवाला के इंस्पेक्टर मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि जितेंद्र सिंह की पत्नी अक्षी, मौसी मीना, अमित, शीला, मौसा प्रवीण व मामा मंजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें : पति को दो सालियों संग छोड़ विवाहिता प्रेमी संग फरार…
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 19 फरवरी 2021। शहर के भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र से एक विवाहिता के घर से एक लाख की नकदी और छह तोला सोने के जेवर समेत प्रेमी के साथ फरार होने का समाचार है। बताया गया है कि वह अपने पीछे पांच साल के बच्चे को भी रोता-बिलखता छोड़ गई है। उसके पीड़ित पति ने पुलिस से पत्नी की बरामदगी और आरोपी प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पीड़ित युवक के अनुसार वह आवास विकास में किराए पर रहता है। साथ में दो सालियां भी रहती हैं। उसकी पत्नी का किच्छा निवासी एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। 15 फरवरी को आरोपी युवक बहाने से उसके घर आया और 17 फरवरी की तड़के उसकी पत्नी को बहला-फुसला कर भगा ले गया। उनकी खोजबीन शुरू की तो दोनों रोडवेज बस अड्डे के पास मिले। विवाहिता की छोटी बहनों के दबाव में आरोपी युवक ऑटो से विवाहिता को घर छोड़ने पहुंचा। लेकिन नैनीताल रोड के पास पहुंचने के बाद दोबारा भाग गया। साली ने पीछा करने की कोशिश की तो उसने ऑटो से टक्कर मारकर गिरा दिया। इससे साली चोटिल हो गई। चौकी पुलिस ने बताया कि विवाहिता के साथ ही आरोपी ऑटो चालक की तलाश भी की जा रही है।
यह भी पढ़ें : लड़की निकली चोर, उसने ही चुराया था लड़के का सामान…
नवीन समाचार, नैनीताल, 11 फरवरी 2021। मल्लीताल चार्टन लॉज क्षेत्र में किराये के कमरे से एक युवती युवक का सामान लेकर फरार हो गई। युवक के कोतवाली में शिकायत करने के बाद पुलिस ने युवती से सामान बरामद कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खटीमा निवासी मेडिकल छात्र ने नैनीताल में किराये पर कमरा लेने के लिए कुछ दिन पहले एक परिचित युवती से संपर्क किया। युवती ने कहा कि वह अपने कमरे को छोड़ रही है। वह उसे किराये पर ले सकता है। इस पर युवक अपना सामान लेकर नैनीताल पहुंच गया। युवती ने कमरा खाली करने के लिए दो दिन का समय मांगा। युवती की बात मानते हुए युवक ने अपना सामान उसी के कमरे में रख दिया और हल्द्वानी चला गया। इधरयुवती ने दो दिनों में अपना सारा सामान शिफ्ट कर दिया। लेकिन, दो दिन बाद युवक जब कमरे में पहुंचा तो वहां रखा हुआ इंडक्शन, बर्तन और एक बैग नहीं था। युवक ने इस बाबत फोन कर जानकारी मांगी तो युवती अनजान बन गई। इसके बाद युवक ने कोतवाली में शिकायत दर्ज करा दी। बृहस्पतिवार को शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने युवती को बुलाकर पूछताछ की तो युवती ने चोरी से इनकार कर दिया। लेकिन, जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने चोरी की बात कबूल ली। वहीं उसके एक परिचित युवक के पास चोरी का सामान भी बरामद हो गया। एसएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि सामान युवक के सुपुर्द कर दिया है। युवक के कार्रवाई से मना करने पर युवती को छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें : उफ ऐसी महिला ! मायके में रह रही विवाहिता ने अपनी मां को चाकू मारकर किया लहूलुहान, पुलिस कर्मियों को भी दांत काट डाले, मायके में आग लगा दी…
नवीन समाचार, काशीपुर, 03 फरवरी 2021। शहर की एक महिला ने बीती रात्रि पुराने विवाद में आपा खोते हुए अपनी मां को चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया। साथ ही सूचना मिलने पर पहुंचे तीन पुलिस कर्मियों व दो होमगार्डों को दांत से काट लिया। यही नहीं अपने घर में आग भी लगा दी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर की सैनिक कालोनी में ललिता बघेल नाम की महिला अपने पति से अलग होकर कुछ दिनों से मायके में रह रही है। उसका अपने भाइयों से भी संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। इसी मामले में मंगलवार की देर रात विवाद इतना बढ़ा कि उसके भाइयों को रात्रि लगभग तीन बजे 112 पर सूचना देनी पड़ी कि उसने अपनी मां को चाकू मार दिया है और टीवी सहित काफी सामान तोड़ डाला है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि महिला की मां को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो वह पुलिस कर्मियों से ही उलझ गई। इस दौरान उसने एसआइ राकेश कठायत, चालक प्रदीप और एसआइ नीलम के साथ ही दो होमगार्ड प्रदीप व मोहम्मद हसन को दांत से काट लिया। किसी तरह महिला पुलिस ने उस पर काबू पाया। महिला के खिलाफ मां पर चाकुओं से हमला करने व पुलिस से अभद्रता करने का केस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें : उफ ऐसी महिलाएं ! 70 वर्षीय बुजुर्ग से झगड़ रही थीं, रोकने पहुंची पुलिस को ही देने लगीं फंसाने की धमकी, मोबाइल भी छीना…
नवीन समाचार, काशीपुर (ऊधमसिंह नगर), 06 जनवरी 2020। अब पुरुष तो पुरुष महिलाओं की दबंगई के समाचार भी आने लगे हैं। 70 वर्षीय बुजुर्ग के साथ झगड़ रही महिलाओं को रोकने पहुंचे पुलिस कर्मियों से भी महिलाओं द्वारा अभद्रता और हाथापाई करने का मामला प्रकाश में आया है। यहां झगड़ रही महिलाएं उल्टा पुलिस को ही अपनी ऊंची पहुंच बता कर झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगीं, और गाली-गलौज व मारपीट करने लगीं। एक महिला स्वयं को वकील बता कर पुलिसकर्मियों को रौब में लेने की कोशिश करने लगी। एक पुलिस कर्मी इसका वीडियो बनाने लगा तो महिलाओं ने उसका मोबाइल छीन लिया। इसके बाद महिला पुलिस को मौके पर बुलाया गया और पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वीडियो में महिलाएं गाली-गलौज करते हुए साफ दिखाई दे रही हैं। पुलिस ने कार्रवाई की चेतावनी दी जिसके बाद मोबाइल वापस किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम आइटीआइ थाना पुलिस को सूचना मिली कि मल्टीवाल फैक्ट्री के पास रहने वाले लोकेश के 70 वर्षीय पिता अतर सिंह के साथ कुछ महिलाएं मारपीट कर रही हैं। सूचना पाकर थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। झगड़ा रोकने का प्रयास किया तो महिलाएं पुलिस से ही उलझ गईं। पुलिस के साथ भी गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। एक पुलिसकर्मी का मोबाइल भी महिलाओं ने छीन लिया। इसके बाद महिला पुलिस को बुला करके एक नाबालिग सहित दो महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उन्हें थाने लाया गया। थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी ने स्थानीय पत्रकारों को बताया कि मामले में मल्टीवाल फैक्ट्री के पास रहने वाली मोनी उर्फ माही व राजेश्वरी तथा एक अन्य नाबालिग के खिलाफ मारपीट गाली-गलौज और सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में मोनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। घटना में शामिल नाबालिग व एक अन्य महिला की तलाश की जा रही है। एसओ ने बताया कि महिलाओं ने अतर सिंह के साथ भी मारपीट व गाली-गलौज की थी। उस मामले में भी लोकेश की तहरीर पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मोनी को दोनों केसों में जेल भेजा गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तीनों महिलाएं बहुत ही झगड़ालू किस्म की हैं। इससे पहले भी वह कई लोगों को धमकी दे चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : शादी के तीसरे दिन ससुरालियों को जहर पिला लाखों लूट भागी दुल्हन, पुलिस तलाश में दौड़ रही
नवीन समाचार, काशीपुर (ऊधमसिंह नगर), 26 दिसम्बर 2020। गत दिवस हमने ‘नवीन समाचार’ में हरियाणा के पानीपत जनपद के नौल्था गांव का एक मामला प्रकाशित किया था। जिसमें पीड़ित पक्ष का आरोप था कि शादी के तीन दिन बाद ही उत्तराखंड से आई नई नवेली दुल्हन ने पत्नी, बुजुर्ग सास व ससुर को जहरीला दूध पिला दिया। इसके बाद वह 80 हजार रुपये और करीब सवा दो लाख रुपये के जेवर, कपड़े और अन्य सामान लेकर फरार हो गई। इस मामले में इसराना थाना पुलिस ने आरोपित दुल्हन, उसकी बहन और चार बिचौलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। इधर शनिवार को हरियाणा के थाना इशराना के एएसआइ सचिन कुमार पुलिस टीम के साथ काशीपुर पहुंचे और दिन भर युवती की तलाश करते रहे। उनका कहना था कि दुल्हन ने अपना पता लड़की ने अपना पता अल्मोड़ा निकट काशीपुर बताया था। उसे काशीपुर से ही ले गए थे। इसलिए वह काशीपुर पहुंचे हैं। आज उन्होंने काशीपुर में कई जगह छापे मारे, लेकिन युवती का कुछ पता नहीं चला। शाम तक पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी रही।
यह भी पढ़ें : शादी की तीसरी रात ही पति, सास-ससुर को जहर पिलाकर जेवरात-नगदी सहित भाग गई उत्तराखंडी दुल्हन…
बताया गया है कि नौल्था गांव के अशिक्षित 26 वर्षीय किसान दिनेश पुत्र रामभज की हरियाणा से शादी नहीं हो पा रही थी। इसलिए गुहांड के पलड़ी गांव के कृष्ण पंडित ने दो महीने पहले पिता को बताया था कि जालपहाड़ गांव की कृष्णा नामक महिला उसकी उत्तराखंड के जिला अल्मोड़ा के पावा गांव की सुनीता से शादी करा देगी। सुनीता के स्वजन गरीब है। शादी का खर्च उन्हें ही वहन करना होगा। एक दिसंबर को वह, पिता, कृष्ण, कृष्णा का बेटा दिनेश और दिनेश की पत्नी पावा गांव पहुंचे। 2 दिसंबर को काशीपुर तहसील में उसकी व सुनीता की शादी हो गई। इस मौके पर सुनीता की बहन बिमलेश भी थी। उन्होंने सुनीता के स्वजनों से कोई दान नहीं लिया था। बल्कि सुनीता को उन्होंने सोने का मंगलसूत्र, दो सोने की अंगूठी, एक जोड़ी सोने के टॉप्स, एक चांदी का हथफूल, चांदी की चुटकी और चांदी का टिक्का सोने का पानी चढ़ा हुआ, चार चांदी की चूड़ी, दो जोड़ी पाजेब और 20 हजार रुपये के कपड़े और अन्य सामान दिलाया था। 80 हजार रुपये खान-पान पर भी उन्होंने ही खर्च किए थे। 4 दिसंबर की रात को वह सुनीता को साथ ले कर घर लौट आया। 4 दिसंबर की रात साढे़ आठ बजे सुनीता ने पहले उनके पिता रामभज और फिर मां को जहरीला दूध पिला दिया। इसके बाद उसे भी दूध पिलाया। 5 दिसंबर की सुबह चचेरे भाई की बहू व बुआ उनके घर आई वे तीनों बेसुध थे। स्वजनों ने उन्हें सामान्य अस्पताल में दाखिल कराया। उन्हें सात दिसंबर की शाम को होश आया। डाक्टर ने उन्हें बताया कि मारने की नीयत से तीनों को दूध में जहर मिलाकर पिलाया गया था। उसकी पत्नी सुनीता घर से 80 हजार रुपये की नकदी, जेवरात और अन्य सामान चुराकर भाग गई। इस साजिश में सुनीता व उक्त पांच लोग भी शामिल हैं।
ऋषिकेश में मिली महिला हो सकती है गिरोह की सदस्य
धोखाधड़ी का शिकार हुए दूल्हे के स्वजनों ने बताया कि दिनेश के रिश्ते के भाई से उन्हें इस लड़की के बारे में पता चला था। दिनेश का भाई ऋषिकेश की एक धर्मशाला में महिला से मिला था। यह बात उसने दिनेश के स्वजनों को बताई तो वह भी दिनेश की शादी के लिए काशीपुर आ गए। यहां आने पर दिनेश को लड़की पसंद आ गई, जिसके बाद शादी हुई। काशीपुर में भी एक युवती लड़की के साथ थी, लेकिन किसी ने अपना सही पता नहीं बताया। जबकि दूसरी लड़की ने स्वयं को काशीपुर का ही बताया। इस पूरे मामले में पांच संदिग्ध लोग सामने आए, लेकिन अब उनके पास न तो किसी का फोटो है और न ही कोई अन्य दस्तावेज, जिस कारण आरोपितों तक पहुंचने में परेशानी आ रही है।
नियमित रूप से नैनीताल, कुमाऊं, उत्तराखंड के समाचार अपने फोन पर प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप में इस लिंक https://t.me/joinchat/NgtSoxbnPOLCH8bVufyiGQ से एवं ह्वाट्सएप ग्रुप से इस लिंक https://chat.whatsapp.com/ECouFBsgQEl5z5oH7FVYCO पर क्लिक करके जुड़ें।