Crime News

चोरी के दो मामलों में पकड़ा गया ग्रेज्युएट चोर

May be an image of 5 people, people standing, outdoors and text that says "POLICE OLICE 23"नवीन समाचार, हल्द्वानी, 22 मार्च 223 (Graduate thief caught in two theft cases)। हल्द्वानी में दो सर्राफा यानी आभूष्णों की दुकानों में पिछले पखवाड़े दिन दहाडे चोरी हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने शातिर चोर को चोरी का माल भी चोर के साथ गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि पकड़ा गया चोर ग्रेज्युएट यानी पढ़ा-लिखा चोर है। यह भी पढ़ें : आया इंटरनेट पर ‘सबसे ज्यादा-सबसे जल्दी’ ऑनलाइन रुपए कमाने का नया ऐप ‘हाफ क्लब’

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 12 मार्च को नैनीताल रोड स्थित तनिष्क ज्वैलेर्स से सोने के छुमके तथा 26 फरवरी को एमबीपीजी कॉलेज के पास संचालित बंसल ज्वैलेर्स से सोने की अंगूठी चोरी हो गई थी। इन वारदातों के बाद पुलिस ने इन्हें अंजाम देने वाले चोर की गिरफ्तारी हेतु भोटिया पड़ाव के चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रकाश पोखरियाल ने एसओजी के साथ दोनों दुकानों के आसपास लगे 5 सीसीटीवी खंगाले। यह भी पढ़ें : धनी बनना चाहते हैं तो जानें बाबा नीब करौरी द्वारा बताए धनी बनने के तीन उपाय

इसके बाद दोनों घटनाओं में संदीप कुमार पुत्र सुरेश चन्द निवासी गोल्ज्यू मंदिर के सामने आवास विकास हल्द्वानी को आवास विकास तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।बताया गया है कि आरोपित ग्रेज्युएट यानी पढ़ा-लिखा है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : हल्द्वानी: नेपालियों से कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर उड़ाया माल, नेपाली ही गिरफ्तार…

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 14 मार्च 2023। भवाली में रहने वाले एक नेपाली से हल्द्वानी के रोडवेज बस स्टेशन के पास कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर लूटने की घटना में पुलिस ने आरोपित को दबोच लिया है। मामले में पीड़ित वीर बहादुर देवकोटा पुत्र सतवीर देवकोटा निवासी ग्राम क्योरा भवाली मूल निवासी ग्राम व थाना वरदिया नेपाल द्वारा कोतवाली लालकुआं में गत 12 मार्च को तहरीर देकर बताया कि 9 मार्च को वह अपने दोस्त पुणे रावत के साथ हल्द्वानी से नेपाल जा रहा था। यह भी पढ़ें : बच्चे की मौत के बाद उसका शव लेकर जा रहे हल्द्वानी के परिवार के लोगों की कार यूपी में दुर्घटनाग्रस्त, 19 वर्षीय युवा व्यवसायी सहित 5 लोगों की मौत से छाया मातम..

इस दौरान हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन के पास ही उन दोनों को किसी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया गया और हल्दूचौड-मोटाहल्दू के आस-पास दोनों की जेब से कुल ₹13500 रुपए तथा एक मोबाइल कीपैड चोरी कर लिया गया और दोनों को नशे की हालत में हल्दूचौड क्षेत्र में छोड़ दिया गया। इस शिकायत पर पुलिस ने भारतीय दंड विधान संहिता की धारा 61/23 के तहत अभियोग पंजीकृत किया। यह भी पढ़ें : गैरसेंण में बड़ा फैसला, राज्य आंदोलनकारियों को 12 वर्षों के बाद बहाल होगा आरक्षण..

इस मामले में लालकुआं के कोतवाल डीआर वर्मा के निर्देशन में वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र नेगी की टीम ने सोमवार को 22 वर्षीय हेमराज सिंह पुत्र बल बहादुर सिंह निवासी ग्राम महावे जिला दैलेख नेपाल को लूटे गए 950 रुपए तथा कीपैड वाले मोबाइल के साथ बनभूलपुरा से रेलवे स्टेशन हल्द्वानी की ओर जाने वाले पटरी पर पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की गिरफ्तारी व माल बरामदगी तथा अभियोग के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने 2500 रुपए के इनाम की घोषणा भी की है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सोमेंद्र सिंह, आरक्षी चंद्रशेखर, आनंद पुरी, प्रदीप व अनिल शर्मा भी शामिल रहे। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : हल्द्वानी: होली पर नशे के रुपए खत्म हो गए तो 23 साल के लड़कों ने मुंहबोली दीदी के घर से कर ली लाखों के आभूषणों की चोरी…

May be an image of 4 people and people standingनवीन समाचार, हल्द्वानी, 11 मार्च 2023। नशा आखिर में तो जानलेवा साबित होता ही है, उससे पहले भी नशे की गिरफ्त में आने वाले व्यक्ति से न जाने क्या-क्या करवा लेता है। ऐसा ही कुछ हल्द्वानी के दो 23-23 साल के लड़कों के साथ हुआ है। होली पर उनके नशे की पूर्ति के लिए रखे रुपए खर्च हो गए तो उन्होंने अपनी मुंहबोली दीदी के घर में घुसकर लाखों रुपए के आभूषणों की चोरी कर ली। बहरहाल, पुलिस ने दोनों को दबोचकर चोरी किए आभूषणों को बरामद कर लिया है। यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग : नैनीताल सीएमओ कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मी ने अपने पुरुष सहकर्मी पर लगाए आरोप

नैनीताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 9 मार्च को यानी दो दिन पूर्व कोतवाली के पास ही स्थित बद्रीपुरा निवासी आकांक्षा पत्नी सूरज थापा के घर से अज्ञात चोरों ने उनके घर की अलमारी में रखे आभूषणों चोरी कर लिए। 10 मार्च को उनके द्वारा की गई इसकी शिकायत पर कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने तत्काल भारतीय दंड विधान संहिता की धारा 380 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में सामने आया देश का गर्भ में सबसे कम समय तक रहकर पैदा हुआ बच्चा, अवधि तथा वजन व लंबा दंग करने वाली…

मामले को गंभीरता से लेते हुए हल्द्वानी पुलिस ने आज इस मामले में एसएसपी पंकज भट्ट सहित अन्य उच्चाधिकारियों के निर्देशों एवं निर्देशन में दो 23 वर्षीय युवकों-पड़ोस में ही रहने वाले योगेश लोहनी पुत्र स्वर्गीय दीप चन्द्र लोहनी निवासी 604 बद्रीपुरा हल्द्वानी व सागर परमार पुत्र राजकुमार परमार निवासी गली नंबर 2 शिव विहार कठघरिया थाना मुखानी को रूपनगर को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से आकांक्षा की अलमारी से चोरी किए गए आभूषण भी बरामद किए गए। यह भी पढ़ें : महिला कर्मी ने अपने पुरुष सहकर्मियों पर लगाया छेड़़छाड़ व चरित्र हनन का आरोप

पूछने पर पकड़े गए योगेश ने बताया कि वह आकांक्षा उर्फ माही दी को काफी समय से जानता है। उसका आकांक्षा दी के घर पर आना जाना था। वह नशे का आदी है। उसे आये दिन नशा खरीदने के लिए पैसों की आवश्यकता पड़ती है। होली में उसके सारे पैसे खर्च हो गये थे। इस कारण उसने सागर के साथ 9 मार्च को माही दी के घर से अलमारी में अंदर रखे उनके सोने के जेवर चुराए। इन्हें आज वह बेचने के जा रहे थे, तभी पुलिस द्वारा पकड़ लिए गए। उनसे चोरी का माल बरामद होने पर अभियोग में धारा 411 की बढ़ोत्तरी की गयी। उन्हें पकड़ने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी हीरानगर धर्मेंद्र कुमार, महिला उप निरीक्षक बबीता तथा आरक्षी पूरन मेहरा व ललित नाथ शामिल रहे। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : नैनीताल : तल्लीताल पुलिस ने 4 वर्ष पुराने मामले में आरोपित को किया गिरफ्तार

तल्लीताल पुलिस ने 4 वर्ष पुराने मामले में आरोपित को किया गिरफ्तार -  हिन्दुस्थान समाचारनवीन समाचार, नैनीताल, 2 मार्च 2023। तल्लीताल थाना पुलिस ने गुरुवार को वर्ष 2019 के यानी करीब 4 वर्ष पुराने एक धोखाधड़ी से संबंधित मामले में न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानती वारंट के अनुपालन में आरोपित को मेरठ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। 32 वर्षीय आरोपित राहुल गर्ग पुत्र दिनेश गर्ग निवासी 437 गली नंबर 2 भोला रोड मुल्तानपुर थाना टीपी नगर मेरठ को गिरफ्तार किया गया है। उसके विरुद्ध भारतीय दंड विधान संहिता की धारा 420, 467, 468 व 471 के तहत अभियोग पंजीकृत था। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी : दुल्हन सज-धज कर बारात का इंतजार करती रह गई, बारात नहीं आई, पूछा तो बताया बारात की तिथि भूल गए, लेकिन मामला निकला कुछ और…

थाना प्रभारी रोहताश सिंह सागर ने बताया कि आरोपित काफी समय से न्यायालय के कई बार गैर जमानती वारंट जारी करने के बाद भी फरार चल रहा था, और हाथ नहीं आ रहा था। इस कारण उसके जमानतियों की जमानत राशि का अधिग्रहण करने के आदेश भी हुए हैं। इधर उसे मेरठ से गिरफ्तार किया गया। मेरठ में वह एक अधिवक्ता के पास काम कर रहा था। गिरफ्तार करने के बाद माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। उसकी गिरफ्तारी करने वाली टीम में ज्योलीकोट के चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार, आरक्षी मब्बू मियां व दिनेश कार्की शामिल रहे। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : नाबालिग का हुआ अपहरण और दुष्कर्म, पुलिस एक वर्ष से न आरोपित को पकड़ पाई न नाबालिग को कर पाई बरामद, अब पकड़ा तो मिलेगा 20 हजार का ईनाम…

आम व लीची के पेड़ों को काटकर अवैध प्लाटिंग करने के मामले में पुलिस ने पांच  लोगों पर मुकदमा दर्ज किया - devbhumisamayनवीन समाचार, रामनगर, 22 फरवरी 2023। रामनगर पुलिस नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म करने के आरोपित को एक वर्ष तक नहीं तलाश पाई। और अब उसे तलाश पाई है तो उसे पकड़ने वाले पुलिस कर्मियों की टीम को 20 हजार रुपए का ईनाम मिलने जा रहा है। यह भी पढ़ें : घर से बिन बताए भाग कर आई नाबालिग को अस्मत गंवाकर चुकानी पड़ी होटल में रात्रि बिताने की कीमत, होटल कर्मी ने किया दुष्कर्म

हुआ यह है कि रामनगर पुलिस ने एक वर्ष के बाद उस नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपित को अब तब जाकर पकड़ने में सफलता पाई है, जब उस पर 20 हजार रुपए का ईनाम घोषित हो चुका है और एसएसपी पंकज भट्ट की ओर से जनपद के ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। यह भी पढ़ें : आज फिर डोली उत्तराखंड से लेकर नेपाल व चीन तक धरती, आपने महसूस की, क्या बढ़ रहा है खतरा ?

जनपद पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रामनगर में एक नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म करने के मामले में दानिश पुत्र अजब शाह निवासी टांडा मल्लू रामनगर के विरुद्ध भारतीय दंड विधान संहिता की धारा 363, 366, 376 व 5/6 पॉक्सो अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत हुआ था। बीते एक वर्ष से न केवल आरोपित फरार चल रहा था बल्कि पुलिस नाबालिग पीड़िता को भी बरामद नहीं कर पाई थी। यह भी पढ़ें : पुलिस की 40 स्पा सेंटरों पर ताबड़तोड़ बड़ी कार्रवाई, एक दर्जन में मिलीं अनियमितताएं, लाखों का जुर्माना

इधर एसएसपी ने आरोपित पर ₹20000 के इनाम की घोषणा भी कर दी थी। इधर बुधवार का पुलिस टीम को दानिश के रामनगर क्षेत्र में देखे जाने की सूचना प्राप्त हुयी। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर दानिश की क्षेत्र में तलाश प्रारम्भ की और उसे रामनगर बस स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके कब्जे से पीडिता को भी बरामद कर लिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी, उप निरीक्षक अनीस अहमद, कश्मीर सिंह व रेनू तथा आरक्षी जगदीश गिरी शामिल रहे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : शराब के नशे में एक को बलियानाले में धक्का दे दिया, दो आरोपित जेल भेजे, एक नाबालिग भी रहा शामिल

नवीन समाचार, नैनीताल, 8 फरवरी 2023। नगर की तल्लीताल थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने शराब के नशे में एक व्यक्ति को गंभीर चोटें पहुंचाकर खतरनाक ढलान वाले बलियानाले में धक्का देकर जान से मारने का प्रयास किया था। इस मामले में थाना पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। यह भी पढ़ें : नैनीताल में प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई: ग्रीन बेल्ट में किए गए तीन मंजिला भवन पर चल रहा हथौड़ा….

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बूचड़खाना तल्लीताल निवासी समद अली निवासी ने गत 3 फरवरी को घटित घटना के संबंध में की मंगलवार को पुलिस में तहरीर दी। इसके आधार पर शाहरुख अली व अन्य दो आरोपित के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले की विवेचक उप निरीक्षक सोनू बाफिला द्वारा की गई विवेचना में पुष्टि हुई कि 3 फरवरी की रात्रि आरोपितों ने शराब पीकर पीड़ित को बलिया नाले में फेंक कर जानलेवा गंभीर चोटें पहुंचाईं। यह भी पढ़ें : फिर कोरोना ने चौंकाया, एक विद्यालय में 9 छात्र-छात्राओं सहित 16 लोग मिले कोरोना संक्रमित

साक्ष्यों के आधार पर विवेचक ने अभियोग में भारतीय दंड संहिता की धारा 34 भी बढ़ाई और तल्लीताल के बूचड़खाना के पास स्थित मस्जिद के पास रहने वाले दो आरोपितों-28 वर्षीय शाहरुख अली पुत्र माहिर अली व 30 वर्षीय मोहम्मद जुबेर पुत्र अनवर अली को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया, जबकि एक विधि विवादित किशोर को आवश्यक कार्यवाही के बाद उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। आरोपितों को दबोचने वाली टीम में चीता मोबाइल शिवराज राणा व आरक्षी राजेंद्र मेहरा भी शामिल रहे। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : तल्लीताल पुलिस ने 6 वर्ष पुराने लूट के मामले में लंबे समय से वांछित दो आरोपितों को किया गिरफ्तार…

वांछित दो आरोपितों को किया गिरफ्तार | Udaipur Kiranनवीन समाचार, नैनीताल, 7 फरवरी 2023। नैनीताल की तल्लीताल थाना पुलिस ने लूट की धाराओं में 6 वर्ष पुराने मामले में लंबे समय से वांछित चल रहे दो आरोपितों को ऊधमसिंह नगर जनपद के नानकमत्ता क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यह भी पढ़ें : महिला अधिकारी ने बच्ची को स्कूल छोड़ा और घर में फंदे से लटकती हुई मिली…

बताया गया है कि न्यायालय ने प्रतापपुर नानकमत्ता निवासी 30 वर्षीय सुखविंदर सिंह पुत्र जीत सिंह एवं 28 वर्षीय बलदेव सिंह पुत्र दत्तार सिंह के विरुद्ध वर्ष 2016 में यानी 6 वर्ष पूर्व भारतीय दंड संहिता की धारा 392 व 411 के काफी समय से फरार होने पर एनबीडब्ल्यू यानी गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। यह भी पढ़ें : भवाली में कुत्ते को जिंदा जलाया ?

इसके अनुपालन में दोनों आरोपितों को तल्लीताल के थानाध्यक्ष रोहतास सिंह सागर के दिशा-निर्देशन में ज्योलीकोट चौकी पुलिस के प्रभारी उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार एवं आरक्षी मब्बू मियां ने नानकमत्ता क्षेत्र से गिरफ्तार कर जिला मुख्यालय स्थित न्यायालय में प्रस्तुत किया। बाद में न्यायालय ने दोनो आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : लोगों की जान से खेलने वाला झोलाछाप डॉक्टर नैनीताल पुलिस की गिरफ्त में, एक किशोरी की मौत के बाद था लोगों के निशाने पर

नवीन समाचार, रामनगर, 23 जनवरी 2023। रामनगर के पीरुमदारा क्षेत्र में गलत उपचार से एक किशोरी की हुई असमय मौत के जिम्मेदार आरोपी झोलाछाप बंगाली डॉक्टर को पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा 304 के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया। यह भी पढ़ें : बच्चे के साथ सफर कर रही महिला से चलती ट्रेन में सामूहिक दुष्कर्म

बीते शनिवार को पीरुमदारा में आरोपी झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से एक किशोरी की मौत को गई। प्रकरण पर गंभीरता से कार्य कर पीरुमदारा पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश जोशी द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचकर मौत की शिकार हुई किशोरी के परिजनों को सांत्वना दी। यह भी पढ़ें : विधानसभा में 2016 से पहले भर्ती हुए कार्मिकों को भी लग सकता है झटका, महाधिवक्ता के जवाब के बाद बनी चिंता…

उत्तेजित भीड़ को कानून अपने हाथ में न लेकर सहयोग करने की भी गुहार लगाई। भीड़ को शांत करने के लिए राजेश जोशी ने तुरंत आरोपित के क्लीनिक में ताला डालकर झोलाछाप हरिशंकर सरकार को पकड़ने के लिए भागदौड़ शुरू कर दी। बंगाल भागने की फिराक में तैयार झोलाछाप, घटना के तुरंत बाद पुलिस की सक्रियता के चलते आरोपी हरि शंकर सरकार नाम का बंगाली डॉक्टर आखिर पुलिस के हत्थे चढ ही गया। नैनीताल पुलिस ने आरोपी को बीती रात गिरफ्तार कर आज न्यायालय के समक्ष पेश किया। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : नैनीताल : दिल्ली बॉर्डर से गिरफ्तार किया 10 हजार रुपए का ईमानी वांछित

नवीन समाचार, नैनीताल, 10 जनवरी 2023। नैनीताल पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली बॉर्डर से एक ईमानी वांछित को गिरफ्तार किया है। आरोपित पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था, साथ ही अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नैनीताल ने उसके विरुद्ध वारंट जारी किया था। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में 45 वर्षीय अधेड़ की पार्टी के बाद हृदयाघात से मौत…

मुक्तेश्वर के थानाध्यक्ष महेश जोशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के द्वारा थाना मुक्तेश्वर में वर्ष 2021 में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 एवं आईटी एक्ट की धारा 66 में दर्ज मामले में लगभग दो वर्ष से फरार चल रहे वांछित आरोपित आरजू पुत्र वसीरुद्दीन निवासी अभ्यापुर थाना साहिबगंज जिला मुज्जफरपुर बिहार वर्तमान निवासी सरोल सेक्टर 18 गुडगांव हरियाणा को दिल्ली गाजियाबाद की सीमा पर स्थित खोडा से गिरफ्तार किया किया है। पुलिस टीम में थाना मुक्तेश्वर के आरक्षी विपिन शर्मा व एसओजी के कुंदन कठैत शामिल रहे हैं। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : हल्द्वानी का वांछित गिरफ्तार…

नवीन समाचार, नैनीताल, 2 जनवरी 2023। नगर की तल्लीताल पुलिस ने हल्द्वानी में चेक बाउंस के आरोप में वांछित व्यक्ति को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के किलानी कंपाउंड तल्लीताल निवासी अनवर जावेद पुत्र सरदार अहमद लंबे समय से चेक बाउंस मामले में वांछित चल था। उस के विरुद्ध हल्द्वानी की अदालत से गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। यह भी पढ़ें : अंगीठी की गैस से 12वीं के किशोर छात्र की मौत, दो भाई भी हुए बेहोश….

उसे सोमवार को उसके किलानी कम्पाउंड तल्लीताल से गिरफ्तार किया गया और हल्द्वानी स्थित संबंधित न्यायायल के सामने पेश किया जा रहा है। वांछित को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक भावना बिष्ट, चीता प्रभारी हेड कांस्टेबल शिवराज राणा, आरक्षी अनूप व चालक नरेंद्र सिंह शामिल रहे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : दो करोड़ की धोखाधड़ी का आरोपित नटवरलाल गिरफ्तार, चार जिलों की पुलिस कर रही थी तलाश…

नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 9 दिसंबर 2022। अल्मोड़ा की दन्या थाना पुलिस ने चार जनपदों की पुलिस द्वारा तलाशे जा रहे, दो करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी के आरोपित, ढाई हजार रुपये के ईनामी हल्द्वानी निवासी शातिर रितेश पांडे को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी देते हुए बताया कि शातिर रितेश काफी लोगों को नौकरी लगाने के नाम से ठग चुका है। इस धोखेबाज की पुलिस को काफी समय से तलाश थी। यह भी पढ़ें : एक चौकी के प्रभारी बदले गए, कारण बताया जा रहा चौंकाने वाला

उन्होंने बताया कि सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के नेतृत्व में थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार व पुलिस बल द्वारा वांछित आरोपित रितेश पांडेय की धरपकड़ के लिए सर्विलांस टीम की मदद लेते हुए अथक प्रयासों से गुरुवार रितेश पाण्डेय को शास्त्री नगर देहरादून से गिरफ्तार किया है। जेल रोड हल्द्वानी के मूल निवासी रितेश पाण्डेय पुत्र मोहन चन्द्र पाण्डेय पर ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, अल्मोड़ा व बागेश्वर में कुल 14 मामले दर्ज हैं। यह भी पढ़ें : तीन बच्चों के पिता ने कर ली तीसरी शादी तो दोनों पत्नियां पहुंच गईं थाने, फिर हुआ जमकर हंगामा और…

उसने लोगों को नौकरी पर लगाने के नाम पर लगभग दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। उसे पुलिस पिछले पांच महीनों से तलाश रही थी। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार, आरक्षी सुरेन्द्र नेगी, प्रेम सिंह व सर्विलांस सेल के इंद्र कुमार आदि शामिल रहे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में नाबालिग छात्र पर चाकू से हमला करने में तीन आरोपित, तीनों नाबालिग, आए पुलिस की हिरासत में….!

Nainital Police Uttarakhand on Twitter: "SP Crime & Traffic Nainital  appeals to the public to use alternate routes to avoid jam situation in  Nainital Highway in Haldwani area during election days. Alsoनवीन समाचार, हल्द्वानी, 2 दिसंबर 2022। हल्द्वानी में शुक्रवार को दिनदहाड़े स्कूल के गेट पर 12वीं कक्षा के 17 वर्षीय नाबालिग छात्र को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल करने वाले तीन हमलावरों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है। बताया गया है कि हमलावर तीन थे, और तीनों हमलावर नाबालिग हैं। यह भी पढ़ें : अपडेटेड : हल्द्वानी में चाकू लगने से नाबालिग छात्र गंभीर…

पुलिस ने कुछ घंटों के अंदर ही तीनों को तहरीर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों नाबालिगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अब पुलिस उन्हें शनिवार को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश करेगी। पुलिस ने इस मामले में छात्र के परिजनों एवं विद्यालय प्रशासन की शिकायत के आधार पर 20 अन्य अज्ञात छात्रों पर भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह भी पढ़ें : 8 की छुट्टी की तिथि में हुआ बदलाव

बताया गया है कि पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से छात्र के हमलावरों की तलाश की। एसपी अपराध डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि घटना से पूर्व दो दिन पहले छात्रों के दो गुटों का आपस में झगड़ा हुआ था। इसके बाद आज समझौते के लिए दोनों गुट विद्यालय के गेट के पास जुटे थे, लेकिन समझौते के दौरान ही आपस में फिर झड़प और चाकू हो गई। इस मामले में सक्षम नाम के छात्र की हालत अस्पताल में गंभीर बताई जा रही है। यह भी पढ़ें : 10वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा ने अपने दोस्त पर लुटा दिए साढ़े छः लाख रुपए, अब….

उल्लेखनीय है कि इस मामले का वीडियो भी विद्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गया था। एसपी डॉ.जगदीश चंद्र ने बताया कि इन बच्चों की आपस में घूमने के दौरान कहासुनी हुई और बात बढ़ गई। आज दोनों पक्षों के बीच समझौते के दौरान चाकू की घटना सामने आई है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़, एक को गोली लगी, गिरएक को गोली लगी, गिरफ्तार…

नवीन समाचार, हरिद्वार, 18 नवंबर 2022। हरिद्वार जनपद के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर में बीती 25 मई की रात चेतक पुलिस कर्मियों पर हमला कर एक सिपाही की आंख फोड़ने के मामले में फरार चल रहे पारदी गैंग के एक बदमाश को शुक्रवार की सुबह पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट के बाद नैनीताल तीन अन्य मुख्यालयों को भी शिफ्ट करने की उठी मांग, आगे 9 पर्वतीय जिलों के मुख्यालयों के लिए उठ जाए यही मांग तो आश्चर्य नहीं….

बताया गया है कि बदमाश के पैर में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया। बदमाश की तलाश में जिले भर के पुलिस अभियान चलाकर चेकिंग कर रही है। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में दो वर्ष के बाद हुए पहले छात्र संघ चुनाव में ही छात्रों के सिर फूटे…

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि बीते 25 मई की रात रानीपुर कोतवाली की चेतक पर तैनात आरक्षी प्रीत पाल और विजय पाल ने शिवालिक नगर क्षेत्र में गश्त के दौरान दो संदिग्धों को पकड़ लिया। उनसे पूछताछ करने के दौरान अंधेरे में छिपे उनके दो अन्य साथियों ने पुलिसकर्मियों पर डंडे से हमला कर दिया। एक बदमाश ने गुलेल में पत्थर बांधकर हमला किया, जिससे दोनों पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। इससे पहले कि पुलिसकर्मी संभलते, चारों बदमाश भाग निकले। यह भी पढ़ें : एनसीबी द्वारा दो किलो से अधिक चरस के साथ पकड़े गए छात्रों सहित तीन आरोपित न्यायालय से बरी

इस हमले में सिपाही प्रीतपाल की आंख पर गंभीर चोट आने के चलते चिकित्सकों ने उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। जहां तीन दिन बाद सिपाही की आंख निकालनी पड़ी थी। पुलिस व एसओजी ने मिलकर उज्जैन मध्य प्रदेश निवासी खानाबदोश पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन दो लगातार फरार चल रहे थे। यह भी पढ़ें : उच्च न्यायालय के स्थानांतरण पर किसने मांगा विधायक का इस्तीफा, और विधायक ने किस पर जताई नाराजगी

शुक्रवार की सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बहादराबाद क्षेत्र में रौ नदी के पास दो बदमाश छिपे हुए हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने गोलियां दागनी शुरू कर दी। जिस पर पुलिस ने पलटवार किया और एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। लहूलुहान हालत में उसे पुलिस ने पकड़ लिया गया, जबकि उसके साथी भाग निकले। यह भी पढ़ें : तो कांग्रेस का हाथ-धर्मांतरण कराने वालों के साथ…! अध्यक्ष की आपत्ति ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’ ?

बदमाशों की तलाश में पूरे जिले में अभियान चलाकर चेकिंग की जा रही है। घायल बदमाश को अस्पताल ले जाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश 50 हजार का इनामी है, उसका एक साथी फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : शिक्षिका की आत्महत्या के मामले में प्रधानाचार्या गिरफ्तार

नवीन समाचार, नई टिहरी, 10 नवंबर 2022। जनपद के राजकीय बालिका इंटर कालेज बौराड़ी की शिक्षिका विमला गुंसाई द्वारा गत दिवस की गई आत्महत्या के मामले में पुलिस ने मृतका के विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना उनियाल को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आरोपित प्रधानाचार्या पर शिक्षिका ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में कबूतरबाजी के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, बैंक मैनेजर सहित 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज…

उल्लेखनीय है कि गत एक अक्तूबर को मोलधार नई टिहरी निवासी विमला गुंसाई ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। विमला ने सुसाइड नोट में अपने विद्यालय में प्रधानाचार्या अर्चना उनियाल पर उन्हें मानसिक रूप से परेशान करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपित प्रधानाचार्या  अर्चना के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा नई टिहरी कोतवाली में दर्ज किया था। यह भी पढ़ें : भूकंप के झटके के बीच खुद को बचाने के लिए छत से कूदी युवती…

इधर बुधवार को पुलिस ने बौराड़ी सेक्टर 8 बी निवासी अर्चना उनियाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। नई टिहरी कोतवाली निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि सिविल जज सीनियर डिवीजन रिमांड मजिस्ट्रेट रितिका सेमवाल ने आरोपित प्रधानाचार्या को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए, इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल पुलिस ने चेकिंग के दौरान 315 बोर के तमंचे व जिंदा कारतूसों के साथ पकड़ा एक युवक

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 6 नवंबर 2022। विगत दिनों हल्द्वानी शहर में गोलीबारी तथा हत्या की घटनाओं के बीच सक्रिय हुई नैनीताल पुलिस ने रविवार को एक व्यक्ति को 315 बोर के अवैध तमंचे व 2 जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। यह भी पढ़ें : नैनीताल से उच्च न्यायालय न समर्थन की मुहिम में पालिकाध्यक्ष व सभासदों का मिला समर्थन

बताया गया है कि जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में रात्रि के दौरान प्रभावी चेकिंग कर क्षेत्र में पाए जाने वाले संदिग्धों तथा अपराधी किस्म के तत्वों के विरुद्ध तत्काल कड़ी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए थे। इस आदेश के क्रम में हल्द्वानी के कोतवाल हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संजीत राठौर, हेड कांस्टेबल अशोक जोशी, आरक्षी मोहम्मद अजहर व मुजम्मिल की टीम ने तिकोनिया चौराहे पर 41 वर्षीय घनश्याम सुयाल पुत्र महेश चंद्र सुयाल निवासी पनियाली देवला आटा चक्की के पास कटघरिया थाना मुखानी को ब्रेजा कार संख्या यूके04एजे-1763 को तेज गति में लाते हुये देखकर रोका गया तो वह नशे में लगा। यह भी पढ़ें : रात्रि में हुए ध्वस्तीकरण के बाद अब बदलेगी नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र की सूरत…

इस पर उसकी जांच की गयी तो उसके कब्जे से 315 बोर का अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस तथा 65,200 रुपये की नगदी बरामद किए गए। इस पर उसे तत्काल गिरफ्तार किया गया। उसके विरुद्व कोतवाली हल्द्वानी में आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। साथ ही उसकी कार को मोटर यान अधिनियम के अंतर्गत सीज किया। पूछताछ में आरोपित घनश्याम ने बताया गया कि वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि उसके पास नगदी कहां से आयी व कहां दी जानी थी। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल : चेक बाउंस के मामले में एक वारंटी गिरफ्तार

नवीन समाचार, नैनीताल, 4 नवंबर 2022। नैनीताल की तल्लीताल थाना पुलिस ने चेक बाउंस के एक मामले में अदालत से जारी सम्मनों पर भी पेश नही हो रहे एक वारंटी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। यह भी पढ़ें : चिंताजनक : 46 वर्षीय शिक्षक कक्षा में पढ़ाते-पढ़ाते गिर पड़े, हुई हृदयाघात से मौत….

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एनआई एक्ट के एक मामले में आरोपित शेखर टम्टा पुत्र दिनेश लाल टम्टा निवासी तल्ला कृष्णापुर नैनीताल के खिलाफ कोर्ट की ओर से वारंट जारी किया था। इसके बावजूद वह न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था। इधर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और न्यााल में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : 80 वर्षीय वृद्ध महिला के गले से दो तोले सोने का गलोबंद छीन ले गया, गिरफ्तार….

नवीन समाचार, नैनीताल, 4 नवंबर 2022। जनपद के थाना मुक्तेश्वर के गांव सतबूंगा में बीती 1 अक्टूबर को एक 80 वर्षीय वृद्ध महिला के घर में घुसकर एक अज्ञात व्यक्ति सिर पर कंबल डाल दिया था और वृद्धा को मारपीट कर महिला के गले से करीब दो तोले वजन का सोने का गलोबंद छीन कर भाग गया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपित को लूटे गये गलोबंद के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इस सफलता पर एसएसपी नैनीताल ने मुक्तेश्वर थाने की पुलिस टीम को 5000 रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है। यह भी पढ़ें : 24 घंटे से पहले हल्द्वानी के कारोबारी पर गोली चलाने वालों के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश को गोली लगीयह भी पढ़ें : 80 वर्षीय वृद्ध महिला के गले से दो तोले सोने का गलोबंद छीन ले गया, गिरफ्तार….

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत एक नवंबर 2022 की दिन में 80 वर्षीय सरस्वती देवी पत्नी खड़क सिंह नयाल निवासी ग्राम सतबुंगा जिला नैनीताल अपने घर में अकेली थी और रसोई में काम कर रही थी। तभी दोपहर में लगभग 12-1 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुस कर सरस्वती देवी के मुंह में कम्बल डालकर उसे दबोच लिया तथा मारपीट कर उनके गले से लगभग 2 तोले का सोने का गलोबंद छीन कर भाग गया। यह भी पढ़ें : गजब: पति की मौत के बाद लाचारी में बैंक खाता बंद करने पहुंची मजदूरी करने को मजबूर महिला, बैंक ने थमा दिया 2 लाख का चेक

इस मामले में पीड़िता के भतीजे वीरेंद्र सिंह ने थाना मुक्तेश्वर में तहरीर दी। इस पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 394 व 452 के तहत अभियोग पंजीकृत किया। इस पर मुक्तेश्वर पुलिस ने सुरागकसी करते हुए वर्तमान में हल्द्वानी में रहने वाले मूलतः ग्राम सतबुंगा थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल निवासी टीकम सिंह गौड़ पुत्र स्वर्गीय मोहन सिंह गौड़ को सतबुंगा के पास से लूटे हुए गलोबंद के साथ गिरफ्तार कर लिया है। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में दिन दहाड़े बड़ी वारदात, पुलिस कर्मी की पत्नी की घर में घुसकर हत्या

इस सफलता पर एसएसपी पंकज भट्ट ने गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर महेश जोशी, आरक्षी त्रिलोक नाथ व विपिन शर्मा को 5000 रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : तल्लीताल पुलिस ने ढाई हजार रुपए के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

नवीन समाचार, नैनीताल, 14 अक्तूबर 2022। नैनीताल की तल्लीताल क्षेत्र से गाड़ियों की बैटरी चुराने वाला इनामी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। तल्लीताल थाना पुलिस ने गाडियों की चुरायी गयी 4 बैटीरियां तथा घटना में प्रयुक्त स्कोर्पियो के साथ आरोपित को पकड़ लिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 जुलाई की रात्रि नैनीताल जैसे शांत क्षेत्र के अयारपाटा एवं ज्योलीकोट क्षेत्र में करीब एक दर्जन वाहनों की बैटरी चोरी किए जाने की घटना प्रकाश में आई थी। 16 जुलाई को विकाश जोशी पुत्र स्वर्गीय पूरन जोशी निवासी ड्रम हाउस तल्लीताल ने इस मामले में थाना तल्लीताल में अज्ञात चोरों द्वारा वाहनों से बैट्री चोरी किए जाने के संबंध में तहरीर दी थी। इस पर एसएसपी पंकज भट्ट, एएसपी डॉ. जगदीश चंद्र व सीओ विभा दीक्षित के निर्देशन व पर्यवेक्षण में थाना पुलिस ने थाना प्रभारी रोहताश सिहं सागर के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया।

सर्विलांस एवं घटनास्थल के आस-पास लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चेक कर इस मामले में तीन अगस्त को दिल्ली से कुछ लोगों को चोरी की 10 बैट्रियों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा। जबकि इस मामले में वांछित आरोपित 41 वर्षीय मौ. आरिफ पुत्र नन्हे खाँ निवासी हाउस नंबर 96 डीडीए फ्लैट शास्त्री नगर पार्क न्यू सीलमपुर गढी मौढू उतर पूर्वी दिल्ली के विरुद्ध साक्ष्यों के आधार पर जनपद स्तर पर ढाई हजार का ईनाम घोषित किया गया था।

इधर 13 अक्टूबर को वांछित आरोपित मौ. आरिफ को तल्लीताल पुलिस ने मुरादाबाद दिल्ली हाईवे पर बाबूगढ के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि 16 जुलाई को घटना में चोरी की गयी 10 बैट्रियां व दो हजार रुपए उसने अपने साथी मौ. शगीर व चाँद मोहम्मद को बेचने के लिए दे दिए थे। 4 बैट्रियों कालाढूंगी रोड पर स्थित एक मंदिर के पास छुपा दिया था। इन 4 बैट्रियों को पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बरामद कर लिया है।

उसकी गिरफ्तारी में शामिल थानाध्यक्ष रोहताश सिंह सागर, उप निरीक्षक राम सिंह बोरा, हेड कांस्टेबल संदीप नेगी, आरक्षी राजेंद्र मेहरा, अब्बू मियां, पुष्कर रौतेला व एसओजी के भानु प्रताप तथा अनिल गिरी को एसएसपी ने ढाई हजार रुपए का नगद ईनाम देने की घोषणा की है। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन संख्या डीएल8सीबीडब्लू-5000 भी बरामद की गयी है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, आयोग के पूर्व के पूर्व चेयरमैन, सचिव व परीक्षा नियंत्रक गिरफ्तार…

नवीन समाचार, देहरादून, 8 अक्तूबर 2022। उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं में हुई धाँधलियों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जीरो टॉलरेंस के सिद्धांत का पालन करते हुए शनिवार को उत्तराखंड एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई कर दी है। यूकेएसएसएससी यानी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वर्ष 2016 में कराई गई वीपीडीओ भर्ती परीक्षा में धांधली की जांच में यूकेएसएसएससी के पूर्व चेयरमैन आरबीएस रावत, सचिव मनोहर कन्याल व पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरएस पोखरिया को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भर्ती परीक्षा के घोटाले में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है। मुख्यमंत्री धामी ने एसटीएफ की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि जाँच एजेंसिया अपना काम कर रही हैं। उत्तराखंड के युवा का हक मारने वाले किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा।

युवाओं के हितों को ध्यान में रखकर हम भविष्य की सभी भर्ती परीक्षाओं को स्वच्छ और पारदर्शी तरीके से कराने हेतु प्रतिबद्ध हैं। भ्रष्टाचार के दीमक को जड़ से समाप्त करने हेतु हमारी सरकार कृतसंकल्पित है।

मालूम हो कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा दिनांक 6 मार्च 2016 को ग्राम पंचायत विकास अधिकारी चयन परीक्षा करवाई गई थी। उक्त परीक्षा 6 मार्च 2016 को समस्त 13 जनपदों के 236 परीक्षा केंद्रों में संचालित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 87196 परीक्षार्थियों द्वारा प्रतियोगी परीक्षा में भाग लिया गया था।

30 मार्च 2016 को परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था। बाद में परीक्षा में धांधली की शिकायतें आने पर उत्तराखंड शासन द्वारा तत्कालीन अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जांच समिति वर्ष 2017 में गठित की गई थी। जांच समिति द्वारा प्रेषित आख्या के आधार पर इस परीक्षा परिणाम को निरस्त किया गया। विवेचना के दौरान अभी तक दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थी चिन्हित किए गए हैं और उनके बयान एसटीएफ द्वारा दर्ज किए गए हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नाबालिग से छेड़छाड़ करने का आरोपित दिल्ली सरकार का प्रशासनिक अधिकारी रानीखेत से पैदल भागा, हल्द्वानी से गिरफ्तार..

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 5 अक्टूबर 2022। अल्मोड़ा के रानीखेत के नजदीक मजखाली स्थित अपने संस्थान में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म और छेड़छाड़ करने के आरोपित दिल्ली सरकार के एडीएम एवी प्रेमनाथ को हल्द्वानी में वोल्वो बस में बैठने के दौरान अल्मोड़ा और रानीखेत की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बताया गया है कि अपनी गिरफ्तारी के डर से एवी प्रेमनाथ रानीखेत से हल्द्वानी होते हुए दिल्ली भागने की तैयारी में था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एडीएम एवी प्रेमनाथ रानीखेत से पहले पैदल ही भागा, रास्ते में टैक्सी के माध्यम से हल्द्वानी पहुंचा, और वहां वोल्वो बस से बैठकर दिल्ली भागने की तैयारी में था, लेकिन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिल गई। जिसके बाद अल्मोड़ा पुलिस ने हल्द्वानी पुलिस के साथ मिलकर ऐवी प्रेमनाथ को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस उसे आज कोर्ट में पेश करेगी। एवी प्रेमनाथ पर मजखाली में एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ और शारीरिक शोषण करने का प्रयास का आरोप लगा है।

पुलिस ने इस संबंध में पोक्सो एक्ट में मुकदमा भी दर्ज किया है, मुकदमा दर्ज होते ही एडीएम ऐवी प्रेमनाथ फरार होने की जुगत में था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाने के हाई प्रोफाइल मामले में महिला नैनीताल से गिरफ्तार…

नवीन समाचार, हरिद्वार , 17 सितम्बर 2022। शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पंडया के खिलाफ षड़यंत्र रचकर दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराने के मामले में पुलिस ने फरार चल रही पंजाब की एक महिला को नैनीताल से गिरफ्तार किया है। गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद पुलिस आरोपित महिला की तलाश में जुटी थी। उसे नैनीताल से गिरफ्तार कर बीती रात हरिद्वार लाया गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार साल 2020 में शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पंडया और उनकी पत्नी शैल बाला के खिलाफ छत्तीसगढ़ की एक युवती ने दिल्ली के विवेक विहार थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें शांतिकुंज के ही कुछ पूर्व सेवादारों का षड़यंत्र सामने आया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी मनमोहन के अलावा हरगोविंद, तोषण साहू और तीन दिन पहले चन्द्रकला साहू को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि श्री गुरूराम दास नगर, पटियाला पंजाब निवासी सुनीता शर्मा पत्नी संजीव शर्मा फरार चल रही थी। उसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल : चेक बाउंस के मामले में गैर जमानती वारंट पर एक गिरफ्तार

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 12 सितंबर 2022। चेक बाउंस के एक प्रकरण में न्यायालय द्वारा जारी सम्मन व वारंटो की अवहेलना करना एक आरोपित को भारी पड़ गया। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में तल्लीताल थाना पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना तल्लीताल से संबंधित एनआई एक्ट की धारा 138 के फौजदारी मामले में तल्लीताल निवासी आरोपित सुहेल सिद्दीकी पुत्र मोहम्मद एहसान सक्षम न्यायालय द्वारा जारी सम्मन एवं जमानती वारंटो की तामीली के पश्चात भी लंबे समय से न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत नहीं हो रहा था। इस पर थाना तल्लीताल पुलिस द्वारा उसकी तलाश की जा रही थी।

इधर सोमवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट नैनीताल से जारी गैर जमानती वारंट का अनुपालन करते हुए आरोपित सुहेल सिद्दीकी को आज थाना तल्लीताल पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां से न्यायालय ने अपने आदेश की अवहेलना पर उसे 14 दिन की रिमांड पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। उसकी गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक आशा बिष्ट व चीता मोबाइल आरक्षी अमित कुमार शामिल रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : कार का शीशा तोड़कर चुराये गए म्यूजिक सिस्टम के साथ पकड़ा गया डीजे चलाने वाला

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 6 अगस्त 2022। नगर में इन दिनों लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस भी सक्रिय नजर आ रही है। पहले डेढ़ दर्जन गाड़ियों की बैटरी और कल शुक्रवार को मल्लीताल के सैनिक स्कूल क्षेत्र व तल्लीताल कैलाखान में सड़क पर पार्क किए गए दो वाहनों में शीशा तोड़कर चोरी की घटनाएं हुई थीं।

कैलाखान में टाटा सफारी गाड़ी संख्या यूके02-2911 का शीशा तोड़ कर उसमें से करीब 25 हजार रुपए का म्यूजिक सिस्टम चोरी कर लिया गया था। इस बारे में सीएल कॉटेज कैंट निवासी भागीरथी जोशी पत्नी जगदीश जोशी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

इस मामले में शनिवार को तल्लीताल पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले भूमियाधार निवासी 22 वर्षीय अमित कुमार पुत्र कैलाश चंद्रा को भूमियाधार क्षेत्र से चोरी किए गए म्यूजिक सिस्टम व साउंड बॉक्स के साथ गिरफ्तार कर लिया है। युवक को मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

बताया गया है कि गिरफ्तार किया गया युवक पूर्व में सहारनपुर में रहता था और डीजे का काम करता था। वह नशे का आदी भी है। सैनिक स्कूल क्षेत्र में हुई चोरी की घटना में भी इसी युवक के लिप्त होने की आशंका जताई जा रही है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply